आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ऐसी कुछ ब्यूटी से नेचुरल डाइ उपलब्ध हैं, जिन्हें आप सीधे रेगुलर फेब्रिक डाइ के साथ में नहीं पा सकते हैं। भले ही इनसे मिलने वाले रिजल्ट्स स्टोर से खरीदे डाइ के जितने पक्के तो नहीं रहते, लेकिन ये अपने आप में ही हटके होते हैं। ये प्रोसेस बहुत सिम्पल है और एक बार आप इसे करने का तरीका जान लें, फिर आप रेड कैबेज के जैसे किसी दूसरे नेचुरल प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करके या हल्दी के साथ भी इसे ट्राई कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

डाइ और फेब्रिक को तैयार करना (Preparing the Dye and Fabric)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 3 से 4 चुकंदर को छीलें , फिर उन्हें बड़े पीस में काट लें: इन पीस के साइज से कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन 1 से 2 इंच या 2.5 से 5 cm के बीच का साइज काफी रहेगा। पूरे एक बीट का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इनसे भरपूर डाइ नहीं रिलीज होगी। [१]
    • आपको बीट्स को बहुत ज्यादा भी छोटे पीस में नहीं काटना है। अगर आप ऐसा करते हैं, तो इन पीस को बाद में निकालना मुश्किल होगा।
  2. Watermark wikiHow to चुकंदर से कपड़े डाइ करें (Dye Fabric with Beets)
    बीट को एक बर्तन में रखें, फिर बर्तन में पानी भरें: आप कितना पानी यूज कर रहे हैं, ये आपके बर्तन के साइज पर निर्भर करेगा। रिम से करीब से 2 इंच या 2.5 से 5 cm तक बर्तन को भरने के लायक पानी का इस्तेमाल करें। [२]
    • आप बाद में पानी को उबालेंगे, इसलिए इसका टेम्परेचर मायने नहीं रखता है।
  3. Watermark wikiHow to चुकंदर से कपड़े डाइ करें (Dye Fabric with Beets)
    बर्तन को इतना बड़ा होना चाहिए कि फेब्रिक उसमें आराम से कहीं भी मूव हो पाए। बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, व्हाइट कॉटन या लिनेन से बनी किसी चीज का इस्तेमाल करें। [३]
    • अच्छा होगा कि आप फेब्रिक को पहले से ही धो लें और सुखा लें। इससे उसमें मौजूद वो केमिकल्स निकल जाएंगे, जो शायद डाइ को कपड़े पर चिपकने से रोक देते।
    • नेचुरल डाइ सिंथेटिक्स पर अच्छी तरह से नहीं चिपकती हैं, इसलिए कॉटन या लिनेन के जैसे नेचुरल फाइबर्स का इस्तेमाल करें।
    • इस तरीके को आप कपड़ों के आर्टिकल्स को भी डाइ करने के लिए यूज कर सकते हैं, बशर्ते इन्हें व्हाइट कॉटन या लिनेन का बना रहना चाहिए।
  4. Watermark wikiHow to चुकंदर से कपड़े डाइ करें (Dye Fabric with Beets)
    कपड़े के बर्तन में 1 से 4 के रेशो में विनेगर और पानी एड करें: बर्तन को पहले करीब एक चौथाई विनेगर से भरें। फेब्रिक को विनेगर में दबाकर सुनिश्चित कर लें कि ये अच्छी तरह से सोख चुका है, फिर बर्तन के बाकी के तीन चौथाई भाग को पानी से भरें। [४]
    • आप ऐसा केवल उस बर्तन के लिए कर रहे हैं, जिसमें फेब्रिक रखा है। बीट्स वाले बर्तन में कुछ भी मत एड करें।
    • विनेगर एक फिक्सेटिव की तरह काम करता है और डाइ फेब्रिक पर बेहतर तरीके से चिपकेगा।
    • वैकल्पिक रूप से, हर 8 कप या 2 लीटर पानी के लिए आधा कप (150 ग्राम) नमक का इस्तेमाल करें। [५]
विधि 2
विधि 2 का 3:

फेब्रिक को डाइ करना (Dyeing the Fabric)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to चुकंदर से कपड़े डाइ करें (Dye Fabric with Beets)
    दोनों बर्तनों को अलग-अलग बर्नर पर सेट करें। हीट को मीडियम या मीडियम-हाइ पर कर दें, फिर पानी में उबाल आ जाने दें। इसमें कुछ और मिनट लग जाएंगे। [६]
    • अगले स्टेप पर जाने के पहले दोनों बर्तनों में उबाल आ जाने दें।
  2. हीट को धीमा कर दें, फिर दोनों ही बर्तनों को डेढ़ से ढाई घंटे के लिए गरम होने दें: फिर से, आपको दोनों बर्तनों के लिए ऐसा एक-साथ करते जाना है। दोनों ही बर्नर के लिए नोब को धीमा कर दें, फिर पानी को हल्का उबाल पर आने का इंतज़ार करें। टाइमर को 1.5 और 2.5 घंटे के बीच में सेट कर दें। [७]
    • आप पानी को जितनी ज्यादा देर के लिए सिमर होने देंगे, कलर उतना ही ज्यादा ब्राइट होगा।
  3. एक लकड़ी की चम्मच का या इसी तरह की किसी दूसरी चीज का इस्तेमाल करके विनेगर को बाहर निकालते समय, फेब्रिक को उसकी जगह पर रखें। अगर पॉट में थोड़ा लिक्विड रह भी जाए, तो परेशान न हों। [८]
    • डाइ पॉट से पानी को खाली न करें।
  4. Watermark wikiHow to चुकंदर से कपड़े डाइ करें (Dye Fabric with Beets)
    इसे करने के लिए आप एक रेगुलर स्पून यूज कर सकते हैं, लेकिन स्लॉटटेड स्पून ज्यादा बेहतर तरीके से काम करेगी। बीट्स को हटा दें या फिर उन्हें किसी रेसिपी में इस्तेमाल करने के लिए बचाकर रखें। [९]
    • बीट्स से बची रेड डाइ को सेव करके रखें। इसे फेंके नहीं।
  5. Watermark wikiHow to चुकंदर से कपड़े डाइ करें (Dye Fabric with Beets)
    डाइ को आराम से डालने का ध्यान रखें, ताकि ये बाहर न उछले। फिर, सभी चीज के अच्छी तरह से डूबे होने की पुष्टि के लिए पॉट को चलाएं; हो सकता है कि फेब्रिक को नीचे रखने के लिए आपको फेब्रिक के फोल्ड्स को पोक करने की जरूरत पड़ेगी। [१०]
    • आप फेब्रिक के पॉट को पूरा नहीं भरना पड़ेगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि बीट का थोड़ा पानी पकाने के साथ भाप बनकर उड़ गया होगा।
  6. इसे इससे ज्यादा समय के लिए सोखने की जरूरत नहीं है। सुनिश्चित करें कि फेब्रिक पूरी तरह से डूबा है, नहीं तो ये एक-समान रूप से डाइ नहीं हो पाएगा। अगर आपको जरूरत पड़े, तो फेब्रिक पर प्लेट, बाउल या जार से वजन डालें। [११]
    • इसके लिए पॉट को स्टोव से नीचे उतार लें। डाइ बाथ को इन 12 से 24 घंटे के लिए हीट पर सिमर न होने दें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

डाइ को धोना और सेट करना (Rinsing and Setting the Dye)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to चुकंदर से कपड़े डाइ करें (Dye Fabric with Beets)
    कपड़े को धोएँ नहीं, नहीं तो आप थोड़े ब्युटीफूल, वाइब्रेंट कलर को खो देंगे। बस फेब्रिक को बाहर निकालें और उसमें से एक्सट्रा डाइ को आराम से दबाकर निकाल दें। [१२]
    • अच्छा होगा कि आप इस स्टेप के लिए प्लास्टिक ग्लव्स पहन लें। बीट वॉटर से कुछ दिनों के लिए आपके हाथों पर निशान पड़ सकते हैं। [१३]
    • अगर आपको पिंक के हल्के शेड से कोई परेशानी नहीं, तो आप फेब्रिक को ठंडे पानी में धो सकते हैं।
  2. हीट, डाइ को फेब्रिक में सेट करने की अहम कड़ी होती है। अगर आप गरम, धूप वाले क्लाइमेट में रहते हैं, फेब्रिक को बाहर सुखाना शायद ठीक काम करेगा। नहीं तो, फेब्रिक को ड्रायर में डालें और उसे लो-हीट सेटिंग पर सुखाएँ। [१४]
    • अगर आप फेब्रिक को बाहर सुखा रहे हैं, तो डाइ की बूंदों को रोकने के लिए इसके नीचे एक पॉट या बाल्टी रखें। [१५]
  3. डाइ को सेट करने के लिए फेब्रिक को 5 मिनट के लिए आयरन करें: आपके आयरन को नो-स्टीम, लो-हीट सेटिंग पर रखें। फेब्रिक को आयरनिंग बोर्ड पर रखें, फिर उसे करीब 5 मिनट के लिए आयरन करें। न केवल ये डाइ को फेब्रिक में ज्यादा समय के लिए सेट होने में मदद करेगा, बल्कि ये सिकुड़न को भी स्मूद कर देगा। [१६]
    • चाहे आपका फेब्रिक कॉटन या लिनेन से बना है, आपको अभी भी आपके आयरन पर लो-हीट या वार्म सेटिंग का इस्तेमाल करना चाहिए। कॉटन या लिनेन सेटिंग का इस्तेमाल न करें।
    • ऐसा भी हो सकता है कि डाइ शायद कुछ डाइ आयरनिंग बोर्ड पर भी ट्रांसफर हो सकता है। बोर्ड को पहले एक पुराने, साफ कपड़े से कवर करने के बारे में विचार करें।
  4. केवल जब जरूरत हो, तब ही फेब्रिक को ठंडे पानी से हाथों से धोएँ: यहाँ तक कि एडेड विनेगर के साथ भी, ये एक नेचुरल डाइ होता है। ये रेगुलर डाइ के मुक़ाबले माहौल के लिए ज्यादा सेफ होता है, लेकिन ये परमानेंट नहीं होता है। कलर को प्रिजर्व करने में मदद के लिए, केवल जरूरत पड़ने पर ही फेब्रिक को ठंडे पानी से हाथों से धोएँ; अगर हो सके, तो वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करने से बचें। [१७]
    • अगर आप वॉशिंग मशीन यूज करने का सोच रहे हैं, तो ठंडे पानी की सेटिंग का यूज करें। कलर को ट्रांसफर होने से रोकने के लिए डाइ किए कपड़े को अलग से धोएँ। [१८]

सलाह

  • पिंक के ब्राइट शेड के लिए ज्यादा बीट्स का इस्तेमाल करें।
  • अगर आप पिंक के लाइट शेड को पाना चाहते हैं, फ़ाइनल डाइ बाथ को फेब्रिक पॉट में डालने के पहले उसमें और ज्यादा पानी एड करें।
  • लकड़ी की चम्मच इस काम के लिए अच्छा काम करती है, लेकिन इसमें डाइ से उन पर निशान पड़ने के चांस ज्यादा होते हैं।
  • यूनिक इफेक्ट के लिए, टाई-डाइ इफेक्ट के लिए पहले फेब्रिक के चारों तरफ रबर बैंड बांध लें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • 2 पॉट
  • बड़ा चम्मच
  • स्लटेड स्पून
  • व्हाइट कॉटन या लिनेन फेब्रिक
  • विनेगर
  • 3 से 4 बीट्स
  • आयरन
  • रबर या प्लास्टिक ग्लव्स (ऑप्शनल, लेकिन रिकमेंडेड)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२५९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?