PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

कमर्शियल रैट पॉइज़न अर्थात बाजार में मिलने वाली चूहे मारने की दवा प्रभावकारी होती तो है, लेकिन साथ-साथ अत्यंत टॉक्सिक अर्थात जहरीले केमिकल्स से भरपूर होती है, जो आपके घर में रहने वाले लोगों और पेट्स के लिए हानिकारक होते हैं। इसलिए कमर्शियल रैट पॉइज़न के बदले आप घर पर मौजूद वस्तुएं जैसे मक्की का आटा, प्लास्टर ऑफ पेरिस, या साधारण आटे का इस्तेमाल करके घर पर ही चूहे मारने की दवा बना सकते हैं। भले ही यह दवा कम टॉक्सिक या जहरीले होते हैं, फिर भी जहाँ तक संभव हो इसे बच्चों और पेट्स की पहुँच से दूर रखें क्योंकि आपके घर में मौजूद चूहों को भगाने के लिए जब आप इन्हें किसी "पॉइज़न" से मिलाते हैं, तो इसको निगलना खतरे से खाली नहीं है।

विधि 1
विधि 1 का 5:

प्लास्टर ऑफ पेरिस, मक्की का आटा, और दूध से चूहों के लिए जहर बनाना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक बड़े बाउल में 110 ग्राम प्लास्टर ऑफ पेरिस और 110 ग्राम मक्की का आटा मिलाएं: एक बड़े बाउल में दोनों सामग्री को समान वज़न में मिलाएं। प्लास्टर ऑफ पेरिस (plaster of Paris) को आप क्रॉफ्ट स्टोर या हार्ड वेयर स्टोर से खरीद सकते हैं, और मक्की का आटा (cornmeal) आपको किसी ग्रोसरी स्टोर से खरीदने की आवश्यकता होगी। [१]
    • यदि आपके पास सामग्री मापने का कोई जरिया नहीं है, तो हर सामग्री का लगभग 2/3 कप (110 ग्राम) लें।
    • यदि आपके पास मक्की का आटा उपलब्ध नहीं है, तो मक्की के आटे के बदले साधारण आटे को उसी अनुपात में इस्तेमाल करने का विचार करें। [२]
    • प्लास्टर ऑफ पेरिस चूहे के पेट में जाते ही सख्त हो जाता है, और उसे मार देता है।
  2. दवा को अधिक ललचाने वाला बनाने के लिए मिश्रण में 1/3 कप (55 ग्राम) चीनी मिलाएं: यह स्टेप ऑप्शनल है, लेकिन मिश्रण में चीनी मिलाने से चूहों को अधिक मिश्रण खाने के लिए ललचाएंगे। समान माप में प्लास्टर ऑफ पेरिस और मक्की का आटा मिलाने के बाद, इसके आधे माप में चीनी मिलाएं। [३]
  3. पाउडर मिश्रण में दूध डालें। शायद बाद में और दूध की आवश्यकता हो सकती है, लेकिन शुरूआत में इतने ही दूध से शुरूआत करें ताकि मिश्रण पतला न बन जाएं। [४]
    • यदि घर में दूध उपलब्ध नहीं है, तो आप पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन मिश्रण में दूध मिलाने से मिश्रण में अधिक स्वाद आएगा जिससे चूहे अधिक आकर्षित हो जाएंगे, वैसे चूहों को मक्की का आटा या केवल आटा खाना भी पसंद होता है। [५]
  4. यह मिश्रण मनुष्यों के लिए जहरीला नहीं है, इसलिए इसे गूंधने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल करना हानिकारक नहीं है। यदि आप नहीं चाहते हैं कि आपके हाथ चिपचिपे और गंदे हो जाएं, तो आप हाथों में ग्लोव्ज़ पहन सकते हैं। [६]
    • यदि मिश्रण ठीक से गूंधा नहीं जा रहा है और उसमें अभी भी सूखा आटा दिखाई दे रहा है, तो मिश्रण में और थोड़ा पानी या दूध मिलाएं, लेकिन एक बार में केवल एक चम्मच दूध या पानी ही डालें।
    • आपको मिश्रण को गूंधकर आटे का डो बनाना है ताकि उससे छोटे गोले बनाए जा सकें। यदि डो थोड़ा पतला हो जाएं, तो मिश्रण में प्लास्टर ऑफ पेरिस और मक्की का आटा को समान मात्रा में मिलाएं। आपको सही कंसिस्टेंसी का डो प्राप्त करने के लिए मिश्रण में एक बार में केवल एक चम्मच आटा ही मिलाएं। [७]
  5. गूंधे आटे से छोटा हिस्सा लें और अपने हाथों के बीच उसे रखकर गोल घुमाते हुए उसको बॉल का आकार दें। यदि आप चाहे तो आटे के गोले को गोल्फ बॉल से भी छोटे आकार में बना सकते हैं। किसी भी आकार के गोले बनाएं, चूहे उसे खाएंगे ही। जहाँ भी चूहे आने का सुराग आपको मिला है उस जगह पर इन गोलों को रखें (लेकिन बच्चों और अपने पेट एनिमल की पहुँच से दूर) और एक या 2 दिन में जाँच कर यह सुनिश्चित कर लें कि चूहे आटे के गोले को खा रहे हैं। [८]
    • यदि चूहों ने बॉल नहीं खाएं हैं, तो आपको बॉल्स को हटाने की आवश्यकता होगी। यदि इन बॉल्स को खाने में चूहों को कोई दिलचस्पी नहीं है, तो आपको फिर से नए तरीके से इन्हें बनाना होगा।
विधि 2
विधि 2 का 5:

चूहे मारने की दवा में बेकिंग सोडा मिलाना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक छोटे बाउल में समान मात्रा में आटा और चीनी मिलाएं; शुरूआत में 2/3 कप (135 ग्राम) चीनी और 2/3 (85 ग्राम) आटा लें। मिश्रण में बेकिंग सोडा मिलाने से चूहे आकर्षित हो जाएंगे। चीनी और आटे के मिश्रण में समान मात्रा में बेकिंग सोडा मिलाएं और मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें। [९]
    • आप केवल चीनी और बेकिंग सोडा को भी एक साथ मिला सकते हैं।
    • आप आटे की जगह मक्की का आटा और चीनी के बदले हॉट चॉकलेट मिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • होमोजेनोस मिश्रण प्राप्त करने के लिए सारी सामग्री को ब्लेंडर में पल्स करें, ताकि वह एक दूसरे से अच्छी तरह घुल-मिल जाएं।
    • आप चाहे तो 1 भाग बेकिंग सोडा में 2 भाग पीनट बटर भी मिला सकते हैं।
  2. अच्छे नतीजों के लिए, इस कार्य के लिए आप डिस्पोजेबल बाउल्स या रियूजेबल फूड कंटेनर्स के ढक्कन का इस्तेमाल करें; क्योंकि चूहों द्वारा मुंह लगाने के बाद आप उन वस्तुओं को फिर से इस्तेमाल करना नहीं चाहेंगे! हर बाउल में थोड़ा-थोड़ा मिश्रण डालें। [१०]
  3. जहाँ-जहाँ चूहों के आने की संभावना होती है वहाँ इन बाउल्स को रखें: उदाहरण के लिए, यदि आपने चूहों को स्टोव के आस-पास या गैरेज में देखा है, तो चूहों के आने-जाने की जगह पर बाउल को रखें। यदि आप ऐसी जगह देखते हैं जहाँ चूहों ने बिल बनाया है, तो बिल के पास बाउल को रखें ताकि चूहे वह मिश्रण खा सकें। [११]
    • चूहों का मल या विष्ठा (feces - छोटी, अंडे की आकार की विष्ठा) के लिए देखें, क्योंकि उसके आस-पास ही चूहों का निवास होता है।
    • बेकिंग सोडा चूहों के पेट में मौजूद अम्ल या एसिड के साथ मिल जाते हैं और कॉर्बन डायऑक्साइड तैयार होता है, जिससे चूहे मर जाते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 5:

इंस्टेंट मैश्ड पोटैटो का इस्तेमाल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक बाउल में इंस्टेंट मैश्ड पोटैटो डालें और बाउल को चूहों के आने-जाने के रास्ते में रखें: मैश्ड पोटैटो को रखने के लिए कम गहरे बाउल का या डिस्पोजेबल कंटेनर के ढक्कन का इस्तेमाल करें। ऐसे बाउल या ढक्कन का इस्तेमाल करें जिसे फेंकने पर आपको दुख नहीं होगा। बाउल या ढक्कन में इंस्टेंट मैश्ड पोटैटो फ्लेक्स रखें। बाउल को ऐसी जगह पर रखें जहाँ आपने चूहों के होने का सुराग आपको मिला है ताकि चूहों को आसानी से पोटैटो फ्लेक्स खाने के लिए मिल सकें। [१२]
    • हर बाउल में कम से कम 1/2 कप (50 ग्राम) पोटैटो फ्लेक्स होना चाहिए ताकि चूहे उसे ललचाकर खा लें।
  2. यह नुस्खा असर दिखाएं इसलिए पोटैटो फ्लेक्स खाने के बाद चूहों को पानी पीने की आवश्यकता होगी। वैसे तो, चूहे अपने आप पानी ढूँढने में समर्थ होते हैं, लेकिन आप पोटैटो फ्लेक्स के बाउल के साथ एक छोटे बाउल पानी रख सकते हैं। [१३]
    • चूहे खाने की तरफ आकर्षित हो जाएंगे, और सूखे पोटैटो फ्लेक्स को ललचाकर खा लेंगे। फिर, जब वह पानी पीएंगे, तब उनके पेट में ही पोटैटो फ्लेक्स फूल जाएंगे और आखिरकार चूहे मर जाएंगे।
  3. दिन में कम से कम एक बार मैश्ड पोटैटो फ्लेक्स रखे बाउल को देखें। यदि चूहों ने फ्लेक्स नहीं खाएं हैं, तो आपको बाउल को किसी अन्य जगह पर रखने की आवश्यकता होगी।
    • खाने को और ललचाने वाला बनाने के लिए आप चाहे तो इंस्टेंट मैश्ड पोटैटो में 1 से 2 चम्मच चीनी मिला सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 5:

ब्लीच पॉइज़न (Bleach Poison)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक कटोरे में 1 बड़ा चम्मच (15 mL) ब्लीच और 2 बड़े चम्मच (32 g) पीनट बटर डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। [१४] सुनिश्चित करें कि लिक्विड पूरी तरह से पीनट बटर के साथ मिला हुआ है।
    • इस विधि के लिए सिरेमिक, ग्लास या प्लास्टिक के कटोरे का उपयोग करें। धातु (मेटल) के कटोरे ब्लीच के संपर्क में आने पर प्रतिक्रिया करते हैं।
  2. पीनट बटर के मिश्रण को छोटे, डिस्पोजेबल कंटेनरों में रखें, जैसे टेकआउट (takeout) कंटेनर के ढक्कन। यह पता लगाने के लिए कि वे कहाँ से आ रहे हैं, चूहों की बीट पर नज़र रखें, फिर उनके रास्ते में ज़हर डाल दें।
  3. जहर खाया जा रहा है या नहीं यह देखने के लिए कटोरे की जांच करें और जब जहर कम हो जाए तो उन्हें फिर से भर दें।
विधि 5
विधि 5 का 5:

नेचुरल रिपेलेंट्स (Repellents) का इस्तेमाल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पेपरमेंट ऑयल की 15 से 20 बूँदें पानी में मिलाएं या 1 कप पानी में पेपरमिंट एक्स्ट्रैक्ट मिलाएं और फिर उसे स्प्रे बॉटल में भरें। उसे ऐसी जगह पर स्प्रे करें जहाँ आप चूहों को आने से रोकना चाहते हैं क्योंकि चूहों को पेपरमिंट की गंध पसंद नहीं होती है। [१५]
    • समय-समय पर आपको उस जगह पर पेपरमिंट ऑयल स्प्रे करने की आवश्यकता होगी जहाँ आप चूहों को आने से रोकना चाहते हैं; कम से कम सप्ताह में एक बार इस स्प्रे का इस्तेमाल करने का विचार करें
    • पेपरमिंट से न केवल चूहों से बल्कि मकड़ियों से भी छुटकारा मिलेगा।
    • आप चाहे तो, कॉटन बॉल्स को पेपरमिंट ऑयल में डुबोकर चूहों की आने-जाने वाली जगह में रख सकते हैं।
  2. चूहों को तेज पत्ते की गंध पसंद नहीं आती है। इसके अलावा, यदि चूहे इन पत्तियों को खा लेते हैं, तो यह पत्तियाँ चूहों के लिए जहरीले साबित होती है और वह मर जाते हैं। साबुत, सूखे तेज पत्तों को घर में जगह-जगह पर रखें या यदि आपने घर पर ही तेज पत्ते का पौधा लगाया है, तो आप ताजी तेज पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। [१६]
  3. चूहों को दूर भगाने के लिए अरंडी के तेल (Castor Oil) को एक कंटीन्यूअस लाइन में छिड़कें: अरंडी के तेल की मदद से चूहों को घर से दूर रखने में मदद मिलेगी क्योंकि चूहों को अरंडी के तेल (Castor Oil) की गंध पसंद नहीं आती है। यह तेल वैसे ही कार्य करेगा जैसे सिट्रोनेला रिपेलेंट मच्छर भगाने में मदद करता है। ऑयल से कंटीन्यूअस लाइन खिंचने का प्रयास करें ताकि बीच में कोई जगह न छूटें जहाँ से चूहे अंदर प्रवेश कर सकें। [१८]
    • यदि आप घर के बाहर अरंडी के तेल से लाइन बना रहे हैं, तो बारिश होने पर आपको दोबारा लाइन खिंचने की आवश्यकता होगी।
  4. चूहों को अमोनिया की गंध बिलकुल नहीं भाती हैं। 1 बड़े चम्मच (15 मिलीलीटर) अमोनिया को 4 कप (1 लीटर) पानी में मिलाएं। और लिक्विड को हर उस जगह पर छिड़कें जहाँ चूहे आते-जाते हैं। आप चाहे तो ग्लास क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें अमोनिया मौजूद होता है। [१९]
    • अमोनिया और ब्लीच को एक साथ न मिलाएं, क्योंकि ऐसा करने पर रासायनिक प्रक्रिया के कारण जहरीला धुआं निकलने लगेगा।

सलाह

  • चूहों को मारने के लिए तैयार किए गए जहर के ऊपर थोड़ा पीनट बटर डालें ताकि चूहे शीघ्रता से खाने की तरफ आकर्षित हो सकें। [२०]

चेतावनी

  • मरे चूहों को ढूँढना और ठिकाने लगाना अत्यंत आवश्यक है; क्योंकि मरे हुए पशुओं के सड़ने से जो बदबू आती है वह महीना भर घर से नहीं जाती है और यह सेहत के लिए भी हानिकारक है। [२१]
  • चूहों के लिए बनाए जहर को बच्चों और पेट्स की पहुँच से दूर रखें। भले ही बाजार में मिलने वाले चूहे मारने की दवा के मुकाबले घर पर बनाया चूहों का जहर कम जहरीला होता है, फिर भी यह घातक ही होता है। [२२]
  • बची हुई दवा को साफ़ करने के लिए अपने हाथों में ग्लोव्ज पहने, और ध्यान रखें कि आपकी त्वचा चूहे मारने की दवा के कॉन्टैक्ट में न आएं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

प्लास्टर ऑफ पेरिस, मक्की का आटा, और दूध से चूहों के लिए जहर बनाने के लिए

  • प्लास्टर ऑफ पेरिस
  • मक्की का आटा या साधारण आटा
  • चीनी
  • पानी या दूध
  • बाउल

चूहे मारने की दवा में बेकिंग सोडा मिलाने के लिए

  • बेकिंग सोडा
  • चीनी
  • आटा
  • बाउल
  • डिस्पोजेबल कंटेनर या ढक्कन

इंस्टेंट मैश्ड पोटैटो का इस्तेमाल करने के लिए

  • इंस्टेंट मैश्ड पोटैटो फ्लेक्स
  • बाउल्स

रिपेलेंट्स का इस्तेमाल करने के लिए

  • पेपरमिंट ऑयल (Peppermint oil)
  • तेज पत्ता (Bay leaves)
  • अरंडी का तेल (Castor oil)
  • अमोनिया या ग्लास क्लीनर
  • स्प्रे बॉटल
  • कॉटन बॉल्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३९,६४८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?