आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चूहे छोटे गर्म रक्त वाले रोडेंट्स (rodents) होते हैं जो दुनिया में लगभग कहीं भी पाए जा सकते हैं। उनके सामने के बड़े दांत उन्हें लगभग किसी भी चीज को कुतरने में सक्षम बनाते हैं और क्योंकि ये बीमारियों और परजीवियों को फैला सकते हैं, इसलिए आपके घर में इनका बसना खतरनाक हो सकता है। अधिकांश चूहे एटिक्स या अटारी, बेसमेंट, पोर्च, कंक्रीट के नीचे या दीवारों में अपना घर या बिल बनाएंगे और इनकी मात्रा बड़ी तेजी से बढ़ती जाएगी। एक प्रोफेशनल एक्सटर्मिनेटर (professional exterminator) को काम पर रखें या स्वयं जाल लगाकर चूहों से छुटकारा पाएं। चूहे के संक्रमण को रोकने के लिए यदि आप प्रभावी सावधानी बरतते हैं तो यह और भी बेहतर है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

चूहों को मानवीय तरीके से हटाना (Removing Rats Humanely)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चूहों के खाने और अपना बिल बनाने की जगहों की पहचान करें: इन एरिया की पहचान करने के लिए इस बात पर ध्यान दें कि आपको कहाँ पर चूहे की ड्रॉपलिंग्स या मल बगैरह दिखता है या फिर वो जगह जहाँ कोई चीज़ कुतरी मिली हो। यदि चूहे किसी स्थान पर पहले सक्रिय थे, तो मुमकिन है कि वो वहां वापिस भी आ जाएंगे। यदि वो आपके अटारी में रहते हैं, तो उनके प्रवेश द्वार खोजने की कोशिश करें और वहां जाल लगाएं।
  2. यदि आप चूहों को मारना नहीं चाहते हैं तो एक वायर जाल का प्रयोग करें: एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि चूहों से छुटकारा पाने का यह सबसे मानवीय तरीका है। [१] जाल के अंदर खाने की किसी चीज के टुकड़े को रखकर, उसे सेट करें। चूहे के पिंजरे में अंदर आते ही दरवाजे का स्प्रिंग मैकेनिज्म दरवाजे को बंद कर देता है। इसके बाद में आपको बस इतना करना है कि पिंजरे को दूर ले जाना है और चूहे को कहीं छोड़ देना है।
  3. उन्हें कहीं दूर जंगल में, आपके घर से काफी दूरी पर ले जाएँ। अब आपको उनके लौटकर आपके घर वापस आने की और दोबारा संक्रमण फैलाने चिंता नहीं करनी चाहिए। वो कहीं अपने लिए और कोई घर ढूंढ लेंगे, उम्मीद है कि ऐसी जगह न हो जहां लोग पहले से ही रहते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

चूहों को मारना (Removing Rats Lethally)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये चूहों की एक बहुत उत्कृष्ट शिकारी है चूहों की प्राकृतिक शत्रु हैं। इस तरह आप चूहों को इंडाइरैक्टली मार देंगे, लेकिन इससे उन्हें ज्यादा कष्ट नहीं होगा। ये बस प्राकृतिक चक्र (natural cycle) को बहाल करने का एक तरीका है। एक अच्छी बिल्ली आपको कुछ ही हफ्तों में चूहों के संक्रमण से मुक्त कर सकती है। हालांकि, याद रखें कि अगर वे अटारी में या दीवारों के पीछे छिपे हैं तो वह शायद बिल्ली उन्हें नहीं पकड़ पाएगी। [२]
  2. उन जगहों की पहचान करें जहां वे खाते हैं और अपना घर बनाते हैं: आप अपने घर में जिन जगहों पर चूहे की ड्रॉपलिंग्स को देखते या दीवारों, खाने के पैकेज, इन्सुलेशन, और अन्य सामग्रियों में चबाकर किए गए छेद पाते हैं, आपको पता चल जाएगा कि चूहे की परेशानी कहां हैं। ये ही वो एरिया हैं जहां आपको जाल लगाना चाहिए।
  3. संक्रमित क्षेत्रों में चूहों का जहर (rat poison) या विशिष्ट स्नैप ट्रैप लगाएं: यदि आप उन्हें मारने का निर्णय लेते हैं, तो आप हार्डवेयर स्टोर या अन्य रिटेलर से इन दोनों चीजों को खरीद सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि जहर उन्हें तुरंत नहीं मारता - इसे प्रभावी होने में लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा। इस दौरान चूहा बेहद दर्द में रहेगा, इसलिए इस तरीके को चुनते समय इस बात का ध्यान रखें।
    • निर्देशों और चेतावनियों को बहुत ध्यान से पढ़ें। अधिकांश चूहे के जहर में वारफेरिन (warfarin) होता है, जो आंतरिक रक्तस्राव का कारण बनता है, और अन्य प्रकार की दवाएं जो चूहों को मारती हैं, लेकिन ये लोगों और पालतू जानवरों के लिए खतरनाक हो सकती हैं।
    • नियमित रूप से जाल की जाँच करें। यदि आप मरे हुए चूहे को तुरंत नहीं हटाते हैं, तो चूहे के शरीर से बहुत बेकार बदबू का उत्सर्जन होगा। पारंपरिक स्नैप ट्रैप ज़हर की तुलना में बहुत कम क्रूर होते हैं और इनसे चूहे को तुरंत मर जाना चाहिए। हालाँकि, कभी-कभी ये केवल उन्हें गंभीर चोट पहुँचाते हैं और इस मामले में आपको उनकी पीड़ा को समाप्त करने के लिए आपको कदम उठाना चाहिए।
  4. चूहों से छुटकारा पाने के लिए ग्लू बोर्ड (glue boards) का इस्तेमाल करें: ये लकड़ी के चपटे, चिपचिपे किनारों वाले टुकड़े होते हैं जो चूहों को तब तक फंसाए रखते हैं जब तक आप उन्हें हटा नहीं देते। फिर से, ग्लू बोर्ड्स को तभी इस्तेमाल करना केवल तभी सुनिश्चित करें जब आप जानवरों को मारने का इरादा रखते हैं। क्योंकि इस जाल में फंसे चूहे बचने में असमर्थ होंगे और उन्हें बोर्ड से बाहर निकालने का कोई दूसरा तरीका नहीं है। कुछ चूहे बचकर भागने के लिए अपने पंजों को कुतर लेते हैं और कुछ चूहों का सिर ग्लू में फंस जाते हैं और फिर उनका दम घुटने लगता है। यह निश्चित रूप से इससे छुटकारा पाने का सबसे क्रूर तरीका नहीं है, लेकिन यह काम करता है। यदि आपको ग्लू में फंसा हुआ एक चूहा मिलता है जो अभी तक मरा नहीं है, तो आपको उसकी पीड़ा को समाप्त करने के लिए उसे बूट से मार देना चाहिए। इसे या तो ऐसे मारें या फिर उसके सिर पर बैट जैसी किसी ठोस चीज से मारें। जैसा आपको ठीक लगे, वैसा करें और फिर चूहे को बाहर रखे कचरे के डिब्बे में डाल दें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

प्रोफेशनल तरीके से चूहों को हटाना (Getting Rid of Rats Professionally)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप एक भरोसेमंद कीट नियंत्रण कंपनी को ऑनलाइन, लोकल फोन बुक में या फिर दोस्तों और पड़ोसियों से सिफारिश के जरिए पा सकते हैं।
  2. प्रोफेशनल एक्सटर्मिनेटर को अपने चूहे की समस्या के बारे में बताएं: वो आपके सामने कुछ तरीके पेश करेगा, जिसमें चूहों को जहर देना या जाल लगाना शामिल हो सकता है। [३] सुनिश्चित करें कि आप अपनी चूहे की समस्या को पूरी तरह से समझाते हैं ताकि आपको उन्हें हटाने की उचित सलाह मिल सके।
  3. उन सभी विषाक्त पदार्थों और केमिकल्स पर ध्यान से विचार करें जो कि एक्सटर्मिनेटर उपयोग करना चाहते हैं: कुछ आपके पालतू जानवरों के लिए या घर में रहने वाले आपके परिवार के सभी सदस्यों के लिए भी हानिकारक हो सकते हैं, खासकर छोटे बच्चों के लिए। अगर कोई बच्चा या पालतू जानवर चूहे के जहर के संपर्क में आता है, तो इससे गंभीर बीमारी या मौत भी हो सकती है।
  4. एक्सटर्मिनेटर को अपने घर से जहर खाकर मरे किसी भी चूहे को निकालने के लिए कहें: दीवारों में या अटारी में छोड़े जाने पर वे एक भयानक बदबू दे सकते हैं। अधिकांश एक्सटर्मिनेटर इसके लिए कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लेते हैं, लेकिन अगर आप मरे हुए चूहे के शरीर को देखने में कम्फ़र्टेबल नहीं हैं, तो उनसे ऐसा करने के लिए कहना अच्छा होगा। उम्मीद है कि एक्सटर्मिनेटर इस पूरी प्रोसेस को शुरुआत से आखिरी तक संभालेगा।
  5. कंपनी के द्वारा बताए गए चार्जेस या 2 या 3 एक्सटर्मिनेटर को कंपेयर करें: फिर उसे चुनें जो आपको सबसे ज्यादा सही लगे। प्राइज़ कोट्स कंपनी के लिए अलग हो सकते हैं, इसलिए एक अच्छी डील पाने की कोशिश करें और एक ऐसे एक्सटर्मिनेटर को पाएँ, जो आपको कम्फ़र्टेबल लगे। ये प्रोसेस को ज्यादा आसान बना देगा।
  6. अगर चूहे वापिस लौट आते हैं या फिर आपको लगता है कि आपकी प्रॉपर्टी से चूहे पूरी तरह से बाहर नहीं गए हैं, तो आपको एक या दो महीने में दोबारा एक्सटर्मिनेटर को बुलाना होगा। एक ऐसी कंपनी की तलाश करने की कोशिश करें, जहां पर आपकी संतुष्टि की गारंटी दी जाती है, ताकि अगर चूहों को पूरी तरह से न निकाला गया हो, तो आपको अपने पैसे वापिस मिल जाएँ। कम से कम, एक्सटर्मिनेटर अपने काम को पूरा करने के लिए बिना पैसे लिए फिर से तो लौट आएगा।
विधि 4
विधि 4 का 4:

चूहों के संक्रमण को रोकना (Preventing Rat Infestations)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कचरे को हमेशा ढका हुआ रखें और जब भी आप खाना फेंकें, तब उसे बाहर निकालें: चूहों को अपने घर में आने का कोई कारण न दें। सुनिश्चित करें कि आप कूड़ेदानों का उपयोग करें और अपने कूड़ेदान को बैग में इधर-उधर न रखें। जब आप अपने घर का कूड़ा-करकट बाहर निकालते हैं, तो उसे हटाने के लिए कूड़ेदान में या बाहर रखे कचरे के डिब्बे में फेंक दें ताकि वो कचरे के साथ में जा सके। अगर कचरा आपके घर के बाहर एक बैग में रखा है, तो चूहों के लिए उसमें पहुंचना आसान हो जाता है।
  2. अपने घर में सभी खाद्य पदार्थों को सील करें और लॉक करने योग्य कंटेनरों में स्टोर करें: यदि घर के आसपास भोजन खुला छोड़ दिया जाता है, तो यह चूहों या अन्य कीटों को आकर्षित कर सकता है। अपने घर को आमतौर पर साफ रखने की कोशिश करें और इस बात पर पूरा ध्यान दें कि आप अपना खाना कहाँ पर रखते हैं। यदि आप ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहां चूहे की समस्या है, जैसे कि शहर, तो अतिरिक्त सावधानी बरतें।
  3. अपने घर की दीवारों, दरवाजे और स्क्रीन या जाली में मौजूद हर एक छेद को सील करके चूहों को अपने घर के अंदर आने से रोकें: सभी चीजों के सही तरह से सील होने की पुष्टि करने के लिए अपने गैरेज डोर, चिमनी, ड्रायर और एयर कन्डीशनिंग वेंट और रेंगकर अंदर आने लायक सभी स्तनों को चेक करें। यदि कोई चूहा आपके घर में घुस जाता है, तो वो अंदर अपना बिल बना सकता है और वहाँ और चूहों को जन्म दे सकता है। ऐसा होने से रोकना ही वो सबसे अच्छा काम है जो आप कर सकते हैं।
  4. पाइप या छोटे छेदों से घिरे उन सभी एरिया को ब्रोंज या स्टील वूल से भर दें, जहां से चूहे आपके घर में प्रवेश कर सकते हैं: ये चूहों को इन आसानी से प्रवेश करने लायक छेदों में से आपके घर के अंदर आने से रोके रखेगा। अगर पाइप या एण्ट्रेंस से कोई काम नहीं हो रहा है, तो आप एण्ट्रेंस को हमेशा के लिए बंद भी कर सकते हैं।
  5. "rat repellents" के नाम से बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट का इस्तेमाल न करें: ये अक्सर किसी काम के नहीं होती हैं और चूहों और रोडेंट्स को बाहर करने का दावा करने वाली साउंड मशीन या आवाज करने वाली मशीन असल में एक धोखेबाज़ी से ज्यादा और कुछ नहीं होती हैं।

सलाह

  • सर्दियों में चूहे ज्यादा पैदा होते हैं और मौसम के अंत में, चूहों के माता-पिता अपने बेबी को घर से बाहर फेंक देते। यदि आप सर्दियों के बीच में या अंत में जाल लगाते हैं, तो आप सबसे पहले चूहे की समस्याओं को दूर कर सकते हैं।
  • यदि आप चूहों को मारना चुनते हैं, तो उनके मृत शरीर को जल्दी से हटा दें।
  • बच्चों और पालतू जानवरों को हमेशा चूहे के जहर से दूर रखें।
  • समय पर उपाय करके अपने घर या अपार्टमेंट में चूहे के संक्रमण को रोकने की कोशिश करें।
  • एक ऐसे माऊस ट्रेप पाने का प्रयास करें जो चूहे के फंसने पर अलार्म बजाए।
  • पटाखों पर बोरिक एसिड पाउडर और पीनट बटर का मिश्रण या जार लिड चूहे और रोडेंट्स को जल्दी और किफ़ायती रूप से मार सकते हैं। ऐसा करने के लिए, पीनट बटर में एक ड्राई बॉल बनने लायक पर्याप्त बोरिक एसिड पाउडर मिलाएँ। पीनट बटर कृन्तकों को आकर्षित करता है और एसिड उन्हें डिहाइड्रेट करता है। डिहाइड्रेशन की वजह से आपको इनकी महक नहीं आएगी। बोरिक एसिड पाउडर से कॉकरोच भी खत्म हो जाएंगे। पाउडर को केबिनेट, स्टोव और फ्रिज के चारों ओर - जहां पर भी संक्रमण हो सकता है, वहाँ पर फैलाएँ। कॉकरोच सूखी बॉल को अपने साथ दीवार के पीछे अपने घर में ले जाएंगे और मर जाएंगे।
  • यदि आप अपने आस-पड़ोस में चूहे का संक्रमण देखते हैं, तो आपको अपने लोकल हैल्थ डिपार्टमेन्ट को इस बारे में सूचित करना चाहिए।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६०,८१९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?