आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

हज़ारों कार्स हर साल चोरी होती हैं, और अक्सर इस आशय से कि उनको वापस बेच दिया जाये। अगर आप बाज़ार में पुरानी यूज्ड कार ख़रीदने गए हैं, तब यह देखने के लिए कि कहीं कार चोरी की तो नहीं है, VIN चेक परफ़ॉर्म करिए। आपको अपनी इन्श्युरेंस कंपनी को भी कॉल करना चाहिए, और वेहिकल के टाइटल और सर्विस हिस्टरी को ध्यान से एनालाइज़ करना चाहिए। आप चोरी की कार ख़रीद रहे हैं, इस संबंध में अनेक रेड फ्लैग्स हैं जिनके बारे में आपको पता रहना चाहिए।

विधि 1
विधि 1 का 3:

VIN चेक परफ़ॉर्म करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्रत्येक कार का VIN होता है, जिसे आपको चेक करना चाहिए ताकि आप सर्च परफ़ॉर्म कर सकें। VIN में 17 कैरेक्टर्स होते हैं तथा वह कार के सोशल सिक्यूरिटी नंबर की तरह होता है। विक्रेता आपको जो भी VIN नंबर दे, उसे यूं ही स्वीकार मत कर लीजिएगा। वेहिकल का अपने आप बारीक निरीक्षण कीजिये और VIN पता लगाइए। आपको VIN निम्न जगहों पर मिल सकता है:
    • स्टीयरिंग व्हील में सामने की ओर डैशबोर्ड के निचले बाएँ कोने पर
    • ड्राइवर की ओर वाले डोरजैम्ब में अंदर की ओर
    • पिछले व्हील वेल में पहिये के ठीक ऊपर
    • कार फ्रेम में सामने की ओर, उस कंटेनर के निकट जिसमें विंडशील्ड वॉशर फ्लुइड होता है
    • इंजन ब्लॉक के सामने की ओर
    • स्पेयर टायर के नीचे
  2. चेक कर लीजिये कि VIN के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है: [१] पूरे VIN लेबल को वेहिकल पर सिक्यूरली लगा होना चाहिए और उसका कोई भी कोना उखड़ा हुआ नहीं होना चाहिए। इसके अलावा देखिये कि उसमें कोई स्क्रैचेज़, फाड़ने के निशान, या निकालने के निशान न हों।
    • इसके अलावा VIN लेबल पर अपनी उँगलियाँ फिराइए। छूने पर उसे बिलकुल स्मूथ होना चाहिए। [२] अगर वह स्क्रैची होगा, तब इसका मतलब है कि उसके साथ छेड़छाड़ की गई है।
    • VIN लेबल को किसी स्क्रू या प्लग से छुपा नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा हो, तब इसका मतलब है कि मालिक शायद VIN को छुपाने की कोशिश कर रहा है।
  3. नेशनल इन्श्युरेंस क्राइम ब्यूरो (NICB) का एक VINCheck डेटाबेस है जो उन सभी वेहिकल्स का VIN एकत्रित करके रखता जिनकी चोरी होने की सूचना मिली होती है। [३] NICB वेबसाइट पर वीआईएन एंटर करिए। आप 24 घंटों के अंदर पाँच सर्चेज कर सकते हैं।
  4. अगर वेहिकल चोरी की है तब पुलिस को कॉल करिए, और वेहिकल के बारे में रिपोर्ट करिए। यूएसए में आपको 800-835-6422 पर NICB को खबर देनी चाहिए या TIP411 पर गुमनाम टिप देनी चाहिए।
    • आप अपनी स्थानीय पुलिस को भी कॉल कर सकते हैं। विक्रेता के बारे में जितनी हो सके, उतनी जानकारी शेयर करिए: नाम, पता, एपीयरेंस।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अन्य तरीकों का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके इन्श्युरर के पास अपना डेटाबेस होता है जिसे आप संभावित क्लोन्स की उपस्थिति के लिए चेक कर सकते हैं। कार क्लोनिंग तब होती है जबकि चोर किसी चुराई हुई कार की VIN प्लेट की जगह कोई दूसरी लगा देता है। नई VIN आम तौर पर किसी अन्य कार से चुराई गई होती है। [४]
  2. अपनी स्टेट के मोटर वेहिकल विभाग (DMV) या उसी जैसे किसी अन्य विभाग से कार के VIN को दे कर आप टाइटल सर्च कर सकते हैं। रिपोर्ट में यह लिस्ट किया होना चाहिए कि क्या कभी कार को किसी इन्श्युरेंस कंपनी द्वारा साल्वेज किया गया था या टोटल लॉस घोषित किया गया था। [५]
    • टाइटल सर्च कराने में खर्च होता है, इसलिए दाम और पेमेंट का स्वीकार्य तरीका जानने के लिए पहले ही DMV से बात कर लीजिये।
    • यह सुनिश्चित कर लीजिये कि विक्रेता की जानकारी टाइटल पर दी गई जानकारी से मैच करती हो। [६] अगर दोनों में कोई अंतर है, तब इसका मतलब कि कार शायद चुराई गई थी।
  3. अगर VIN के साथ छेड़छाड़ की गई होगी तब आपका मेकेनिक शायद उसे स्पॉट कर सकेगा। [७] इसके अतिरिक्त, आपका मेकेनिक कार की ओवरऑल कंडीशन भी चेक कर सकेगा ताकि आप कोई कबाड़ न खरीद लें। कभी भी बिना अपने मेकेनिक को दिखाये यूज्ड कार न खरीदें।
  4. कार के VIN का उल्लेख उसके उस सर्विस के रिकॉर्ड में भी होना चाहिए, जो कि शायद ओनर आपके साथ शेयर करेगा। यह सुनिश्चित कर लीजिये कि सर्विस के रिकॉर्ड में दिया गया VIN कार में दिखते हुये VIN से मैच करता हो। अगर नहीं करता है, तब शायद कार चोरी की होगी।
    • इसमें तो कोई संदेह नहीं कि यह छुपाने के लिए कि कार चुराई गई है, कार का ओनर सर्विस रिकॉर्ड में हेरा फेरी करेगा ही। इसलिए आप शायद सर्विस एजेंसी से खुद ही यह जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर सकते हैं। आपको VIN की ज़रूरत तो पड़ेगी ही। [८] जब आपको रिपोर्ट मिले तब सर्विस के रिकॉर्ड में दिये गए कार के विवरण का मिलान उस कार से करिए जो आप खरीदना चाह रहे हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

रेड फ्लैग्स को पहचानिए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर यूज़र सेल फोन का इस्तेमाल करता है, तब सावधानी से आगे बढ़िए: चोर बहुत इधर उधर घूमते हैं, इसलिए वे अपना बिजनेस सेल फ़ोन से ही करना पसंद करते हैं। या यह भी हो सकता है कि उनके पास शायद फिक्स्ड लाइन फ़ोन हो ही नहीं। [९] जब आप कार को देखें, तब यूज़र से पूछिये कि वो कहाँ रहते और काम करते हैं। अगर वे हिचकिचाते हैं, तब शायद आप चोरी की कार खरीद रहे हैं।
  2. जिन कार्स के संबंध में अखबारों में या ऑनलाइन विज्ञापन आते हैं, उनसे सावधान रहिए: [१०] हालांकि बहुत सारी वैध सेल्स भी इस तरह होती हैं, मगर अधिकांश चोरी की कारों का विज्ञापन भी ऑनलाइन या अखबारों में दिया जाता है। हमेशा ही किसी विख्यात डीलर या परिचित से ही खरीदना बेहतर होता है।
    • इन्टरनेट या किसी भी अन्य सोर्स से डीलर की ख्याति का पता लगा लीजिये।
  3. आप बेशक किसी न किसी प्रकार का डॉक्युमेंट चाहेंगे जिससे यह साबित हो सके कि आपने कार खरीदी है। अगर विक्रेट उसे देने में आनाकानी करता है, तब वहाँ से चले जाइए। आम तौर पर आपको बिक्री का एक बिल चाहिए होगा, जिसमें निम्न जानकारी दी गई हो:
    • कार का मेक, मॉडेल और वर्ष
    • VIN
    • विक्रेता का नाम और पता
    • आपका नाम और पता
    • बिक्री की राशि
    • विक्रेता के सिग्नेचर और तारीख
  4. कोई भी डील जो इतनी अच्छी हो कि विश्वास करने का मन नहीं करता हो, उससे सावधान रहिए: [११] अगर आप चकित हों कि इतनी बढ़िया डील आपको कैसे मिल रही है, तब कुछ तो गड़बड़ है। सवाल पूछिये कि विक्रेता इतने कम दाम में क्यों बेचने की कोशिश कर रहा है। अगर बात समझ में न आए तब वहाँ से चले जाइए।

संबंधित लेखों

चेसिस तथा इंजन नंबर खोजें
मोटरसाइकल चलाएं (नौसिखिये)
चेक इंजन लाइट को रीसेट करें (Check Engine Light ko reset karne ka tarika)
कार की ख़त्म हुई बैटरी को चार्ज करें (Car Ki Dead Battery Ko Kaise Charge Kare)
अपनी कार के एयर कंडीशन के नहीं काम करने की वजह पता करें
कार से स्क्रैच निकालें (Remove scratches from car)
गियर रेशियो (ratio) पता करें
कार चलाएं (Drive a Car)
हेडलाइट क्लीनर से धुंधली पड़ चुकी हेडलाइट साफ़ करें
कार के विंडशील्ड से फॉग (fog) हटाएँ
कार का टायर बदलें (Change a Tire)
कार पर लगे स्प्रे पेंट के दाग को निकालें (Get Spray Paint off a Car)
स्प्रे पेंट से कार पेंट करें (Paint a Car with a Spray Can)
रेडिएटर (radiator) को फ्लश करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,६५९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?