PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि कैसे पता करें की आपके कंप्यूटर या नेटवर्क पर कोई स्पेसिफिक (specific) पोर्ट खुला हुआ है। (Check if a Port Is Opened)

विधि 1
विधि 1 का 5:

एक्सटर्नल पोर्ट को चेक करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to चेक करें की क्या कोई पोर्ट खुला है
    वेब ब्राउज़र में, http://www.canyouseeme.org पर जाएँ: इसे आप यह जानने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं कि क्या आपके कंप्यूटर या नेटवर्क का कोई पोर्ट इंटरनेट पर उपलब्ध है। वैबसाइट अपने आप आपका आईपी एड्रेस पता कर लेगी और "Your IP" बॉक्स में दिखाएगी।
    • ऐसी कई विभिन्न साइट्स हैं, जिनका उपयोग, आप एक खुले हुए पोर्ट के बारे में चेक करने के लिए, कर सकते हैं। अगर आप चाहें, तो विकल्प पता करने के लिए, अपने पसंदीदा सर्च इंजिन में, "open port check tool" के लिए सर्च कर के, कर सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to चेक करें की क्या कोई पोर्ट खुला है
    "Port to Check" बॉक्स में उस पोर्ट को (जैसे, 22 for SSH) टाइप करें, जिसको आप चेक करना चाहते हैं:
  3. Watermark wikiHow to चेक करें की क्या कोई पोर्ट खुला है
    पर क्लिक करें: अगर पोर्ट खुला है और उपलब्ध है, तो आपको एक कन्फर्मेशन (confirmation) मेसेज दिखाई पड़ेगा। अगर नहीं, तो आपको एक मेसेज दिखाई पड़ेगा जो कहेगा "Error: I could not see your service on (your IP address) on port (the port number)"।
विधि 2
विधि 2 का 5:

यह चेक करना कि क्या किसी एप को, विंडोज फायरवाल के माध्यम से, प्रयोग करने की अनुमति है

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to चेक करें की क्या कोई पोर्ट खुला है
    अगर सर्च बार पहले से खुला हुआ नहीं है, तो उसे खोलने के लिए, स्टार्ट मेन्यू के दाहिनी तरफ, सर्कल या मेग्नीफ़ाईंग ग्लास पर क्लिक करें।
    • इस तरीके का तब इस्तेमाल करें जब आप यह देखना चाहते हैं की क्या विंडोज इस प्रकार से सेटअप है की आप द्वारा इन्स्टाल करी हुई एप को, फायरवाल के जरिये, कम्युनिकेट (communicate) करने की अनुमति मिलती है।
    • विंडोज की फायरवाल डिफ़ाल्ट में एनेबल्ड होती है। अगर अपने अपना फायरवाल सॉफ्टवेयर इन्स्टाल किया है, तो उस सॉफ्टवेयर का प्रयोग, यह चेक करने के लिए करें, कि क्या किसी एप के प्रयोग की अनुमति है।
  2. Watermark wikiHow to चेक करें की क्या कोई पोर्ट खुला है
    पर क्लिक करें: इससे आपकी फायरवाल और नेटवर्क प्रोटेक्शन (Firewall and Network Protection) सेटिंग्स खुल जाती हैं।
  3. Watermark wikiHow to चेक करें की क्या कोई पोर्ट खुला है
    पर क्लिक करें: यह विंडो में नीचे की तरफ टेक्स्ट लिंक में एक है। फायरवाल के मध्य से स्वीकार्य एप्स की एक लिस्ट दिखाई पड़ेगी।
    • यदि फायरवाल के मध्य से एप की अनुमति केवल तभी है जब आप एक ऐसे नेटवर्क से जुड़ें हों, जिसे आपने “private” नामित किया है (जैसे जब आप आपने घर के नेटवर्क पर हैं), तो एप के समक्ष, “Private” कॉलम में, एक सही का निशान दिखाई पड़ेगा।
    • अगर एप की अनुमति तब भी है जब आप पब्लिक नेटवर्क से जुड़े हुए हों, तो “Public” कॉलम में सही का निशान दिखाई पड़ेगा।
  4. Watermark wikiHow to चेक करें की क्या कोई पोर्ट खुला है
    एक बिना लिस्ट की हुई एप या पोर्ट को फायरवाल के मध्य से अनुमति देना: अगर एप आपको "Allowed apps and features" लिस्ट में दिखाई ना पड़े, तो ऊपरी-दाहिने कोने में, Change Settings बटन पर क्लिक करें, और फिर इन स्टेप्स का पालन करें:
    • नीचे की तरफ, अन्य एप के लिए, Allow पर क्लिक करें।
    • Browse पर क्लिक करें, एप सिलैक्ट करें, और फिर Open पर क्लिक करें।
    • नीचे-बाएँ कोने में, Network Types पर क्लिक करें, एक प्राइवसी प्रेफेरेंस सिलैक्ट करें, और फिर OK पर क्लिक करें।
    • Add to add the app पर क्लिक करें, और फिर OK पर क्लिक करें।
विधि 3
विधि 3 का 5:

चेक करना की क्या किसी एप को, मैक फायरवाल के मध्य से, अनुमति है

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to चेक करें की क्या कोई पोर्ट खुला है
    मेन्यू पर क्लिक करें और System Preferences सिलैक्ट करें: मैक की फायरवाल, डिफ़ाल्ट में एनेबल्ड नहीं होती है। [१]
  2. Watermark wikiHow to चेक करें की क्या कोई पोर्ट खुला है
    पर क्लिक करें: यह ऊपरी लाइन में, घर वाला आइकॉन है।
  3. Watermark wikiHow to चेक करें की क्या कोई पोर्ट खुला है
    टैब पर क्लिक करें: यह विंडो के ऊपरी-मध्य भाग के निकट है।
    • अगर आपको टैब के ऊपर की तरफ "Firewall:On" मेसेज दिखाई पड़े, तो इसका मतलब है की आपकी फायरवाल एक्टिव है।
    • अगर फायरवाल एक्टिव नहीं है लेकिन आप चाहते हैं की वह हो, तो विंडो के निचली-बाएँ तरफ, पैडलॉक आइकॉन पर क्लिक करें, अपना एड्मिनिस्ट्रेटर का पासवर्ड एंटर करें, और फिर Turn On Firewall पर क्लिक करें।
  4. Watermark wikiHow to चेक करें की क्या कोई पोर्ट खुला है
    पर क्लिक करें: इससे आपकी सेटिंग्स खुल जाएगी, जिसमे वह एप्स और सर्विसेस भी होंगी, जिन्हें इनकमिंग कनैक्शन्स को स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए सेट किया गया है।
    • अगर किसी एप या सर्विस पर एक हरी डॉट है और "Allow incoming connections" टेक्स्ट है, तो इसका मतलब है कि पोर्ट खुला हुआ है।
    • अगर आपको लाल डॉट दिखाई पड़ता है जो कहता है "Block incoming connections", तो पोर्ट बंद है।
    • एप के वर्तमान स्टेटस के समक्ष, डबल-एरो आइकॉन पर क्लिक करके, आप किसी पोर्ट के स्वीकार या अस्वीकार के बीच टॉगल कर सकते हैं, और एक ऑप्शन चुन सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 5:

यह चेक करना की क्या लोकल राउटर पोर्ट (विंडोज) खुला है

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to चेक करें की क्या कोई पोर्ट खुला है
    आप टेलनेट का प्रयोग, यह पता करने के लिए कर सकते हैं, कि आपके लोकल राउटर या एक्सैस पॉइंट पर, कोई निर्दिष्ट पोर्ट खुला हुआ है। उसको कैसे एनेबल करें, यह यहाँ जाने:
    • सर्च बार में windows features टाइप करें। अगर आपको सर्च बार दिखाई नहीं देता है, तो स्टार्ट मेन्यू के दाहिनी तरफ, सर्कल या मेग्नीफ़ाईंग ग्लास पर, क्लिक करें।
    • Turn Windows features on or off पर क्लिक करें।
    • टेलनेट क्लाईंट के समक्ष बॉक्स में सही करें और OK पर क्लिक करें।
    • जब एप इन्स्टाल होना पूर्ण हो जाए, तो Close पर क्लिक करें।
  2. Watermark wikiHow to चेक करें की क्या कोई पोर्ट खुला है
    इस प्रकार से:
    • विंडोज सर्च बार पर cmd टाइप करें।
    • सर्च परिणामों में Command prompt पर क्लिक करें।
  3. Watermark wikiHow to चेक करें की क्या कोई पोर्ट खुला है
    इससे नेटवर्क जानकारी एक साथ दिखाई पड़ेगी।
  4. Watermark wikiHow to चेक करें की क्या कोई पोर्ट खुला है
    ipconfig परिणामों में, "Default Gateway" के समक्ष दिखने वाला एड्रेस ही आपके राउटर का लोकल एड्रेस है।
  5. Watermark wikiHow to चेक करें की क्या कोई पोर्ट खुला है
    इससे माइक्रोसॉफ़्ट टेलनेट प्रॉम्प्ट खुलेगा।
  6. Watermark wikiHow to चेक करें की क्या कोई पोर्ट खुला है
    टाइप करें: उदाहरण के लिए, अगर आप यह देखना चाहते हैं की आपके राउटर में क्या पोर्ट 25 खुला है, और आपके राउटर का आईपी एड्रेस 10.0.0.1 है, तो आप टाइप करेंगे open 10.0.0.1 25
  7. Watermark wikiHow to चेक करें की क्या कोई पोर्ट खुला है
    को प्रेस करें: टेलनेट पोर्ट से कनैक्ट करने का प्रयास करेगा।
    • अगर आपको "Please press Enter" या "Press any key to continue" दर्शाता हुआ कोई मेसेज दिखाई पड़ता है, तो इसका मतलब है की पोर्ट खुला है।
    • अगर आपको मेसेज दिखता है जो कहता है "Could not open connection" तो इसका मतलब है की पोर्ट खुला नहीं है।
विधि 5
विधि 5 का 5:

यह चेक करना की क्या लोकल राउटर पोर्ट (मैक) खुला है

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to चेक करें की क्या कोई पोर्ट खुला है
    ऐसा करने के लिए, स्क्रीन के ऊपरी-दाहिने कोने में मेग्नीफ़ाईंग ग्लास पर क्लिक करके, स्पॉटलाइट खोलें, terminal टाइप करें, और फिर सर्च परिणामों में, Terminal पर क्लिक करें।
    • इस तरीके को यह देखने के लिए करें की क्या आपके लोकल राउटर या एक्सैस पॉइंट पर पोर्ट खुला है।
  2. Watermark wikiHow to चेक करें की क्या कोई पोर्ट खुला है
    प्रॉम्प्ट पर netstat –nr &# 124; grep default टाइप करें और Return प्रेस करें: परिणामों में ऊपर, “default” के बगल में, आपके राउटर का आईपी एड्रेस दिखाई पड़ेगा।
  3. Watermark wikiHow to चेक करें की क्या कोई पोर्ट खुला है
    टाइप करें: उदाहरण के लिए, अगर आप यह देखना चाहते हैं की आपके राउटर पर, जिसका आईपी एड्रेस 10.0.0.1 है, क्या पोर्ट 25 खुला है, आप टाइप करेंगे netcat 10.0.0.1 25 [२]
  4. Watermark wikiHow to चेक करें की क्या कोई पोर्ट खुला है
    प्रेस करें: परिणामों को इस प्रकार व्याख्या करें: [३]
    • अगर पोर्ट खुला है, आपको एक मेसेज दिखाई पड़ेगा की कनैक्शन सफल रहा है।
    • अगर पोर्ट बंद है, आपको एक मेसेज दिखाई पड़ेगा जो कहेगा की कनैक्शन अस्वीकार किया गया है या टाइम आउट हो गया है।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,६६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?