आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चेसिस नंबर आपकी कार के वेहिकल आइडेंटिफ़िकेशन नंबर की अंतिम छह डिजिट्स होता है, इसलिए आपको चेसिस नंबर जानने के लिए वीआईएन/विन जानने की आवश्यकता होगी। कारों और मोटरसाइकिलों में विन अलग अलग जगहों पर लिस्ट किए होते हैं, तो यह आपकी वेहिकल के प्रकार पर निर्भर करेगा कि आप उसे कहाँ ढूँढेंगे। इंजन नंबर वह नंबर होता है जिसकी छाप वेहिकल के इंजन पर होती है। अगर आपको अपनी वेहिकल का विन या इंजन नंबर ढूँढने में कठिनाई हो रही है तब बहुत सारी जगहें हैं जहां आप उसे देख सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

कार में विन खोजना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप अपनी वेहिकल के पास न पहुँच सकते हों या अपनी वेहिकल में विन की खोज न करना चाहते हों, तब अनेक ऐसे पेपरवर्क हो सकते हैं जिनमें विन होना चाहिए। आप निम्न कुछ डॉक्युमेंट्स में इसे पा सकते हैं: [१]
    • टाइटल
    • रजिस्ट्रेशन कार्ड
    • ओनर्स मैनुअल
    • इन्श्युरेंस डॉक्युमेंट्स
    • बॉडी शॉप मरम्मत के रिकॉर्ड
    • पुलिस रिपोर्ट्स
    • वेहिकल इतिहास रिपोर्ट्स
  2. अपनी वेहिकल में विन देखने की सबसे आसान जगह है डैशबोर्ड के बाएँ (बाएँ हाथ से ड्राइव होने वाली गाड़ियों के लिए) निचले कोने पर। ड्राइवर की ओर से विंडशील्ड में से देखने पर आप यह नंबर पढ़ सकते हैं। [२]
  3. ड्राइवर की ओर के डोरजाम्ब या डोरपोस्ट पर भी विन लोकेटेड (located) हो सकता है। ड्राइवर की ओर का दरवाज़ा खोलिए और डोरजाम्ब के किनारों को देखिये जहां एक छोटा सफ़ेद स्टिकर हो सकता है। [३]
    • अगर विन डोर जाम्ब पर है, तब तब इसे रियरव्यू मिरर के ठीक नीचे वाले डोरजाम्ब के क्षेत्र में होना चाहिए।
    • विन नंबर ड्राइवर की ओर के डोरजाम्ब पर विपरीत दिशा में वहाँ भी हो सकता है जहां ड्राइवर के ओर की सीटबेल्ट लैच होती है। [४]
  4. अगर आप उसे कहीं और न ढूंढ पाएँ तब आप अपना हुड खोल कर इंजन ब्लॉक के सामने देख सकते हैं। विन नंबर इंजन ब्लॉक के सामने के हिस्से पर लिखा हो सकता है। [५]
  5. कभी कभी विन वेहिकल के फ़्रेम पर सामने की ओर, विंडशील्ड वाशर फ़्लूइड कंटेनर के निकट कहीं लिखा होता है। कार के सामने की ओर जाइए, हुड खोलिए, विंडो वाशर फ़्लूइड कंटेनर खोजिए, हुड बंद करिए, और फिर विन के लिए इस क्षेत्र के पास वेहिकल का फ़्रेम देखिये। [६]
  6. अगर आपके पास पीछे ट्रंक में स्पेयर टायर हो और आपको विन कहीं और नहीं मिला हो, तब शायद वह वहाँ पीछे होगा। अपना ट्रंक खोलिए, स्पेयर टायर निकालिए, और उस जगह को देखिये जहां वह स्पेयर टायर आम तौर पर रखा जाता है। विन शायद इस क्षेत्र में कहीं लिखा हो। [७]
  7. एक और जगह जहां आप देख सकते हैं वह है पिछले पहिये का व्हील वेल। अपनी गाड़ी में पीछे की तरफ जाइए, नीचे लेट जाइए, और ऊपर व्हील वेल को देखिये। [८]
    • अगर विन यहाँ लिखा होगा तब शायद आपको फ़्लैशलाइट की ज़रूरत पड़ेगी।
  8. जब आपको विन मिल जाये, तब सुनिश्चित करिए कि आप उसे लिख लें और एक फाइल में रखें ताकि अगली बार ज़रूरत पड़ने पर वह आसानी से मिल सके। विन नंबर को फ़िजिकल फाइल में रखिए, अपने कंप्यूटर पर एक फ़ाइल में उसे सेव कर लीजिये, या खुद को ईमेल कर दीजिये।
  9. याद रखिए कि चेसिस नंबर विन की अंतिम छह डिजिट्स से बना होता है। [९] आपने जो विन नंबर लिखा है उसकी अंतिम छह डिजिट्स को घेर दीजिये और वही आपका चेसिस नंबर होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मोटरसाइकिल, स्कूटर या एटीवी का विन खोजना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मोटरसाइकिल में विन खोजने के लिए स्टीयरिंग नेक सबसे सामान्य जगह होती है। आप हैंडल को एक ओर घुमा कर स्टीयरिंग नेक में, जो कि एक मेटल का सिलिन्डर होता है जो हैंडलों से नीचे को जाता है, देख कर विन का पता लगा सकते हैं। विन को मेटल पर एच (etch) किया होना चाहिए। [१०]
    • विन खोजने के लिए आपको स्टीयरिंग नेक के दोनों ओर देखना पड़ सकता है।
  2. कभी कभी मोटरसाइकिल के लिए विन मोटर पर स्थित होता है। अगर आपको स्टीयरिंग नेक पर विन न मिले तब, मोटर की जांच करिए। विन को मोटर के सिलिन्डर के नीचे की ओर होना चाहिए। [११]
  3. एटीवी और कुछ मोटरसाइकिलों के लिए, विन फ़्रेम पर हो सकता है, मगर उसे ढूँढना आसान नहीं होगा। आपको विन की खोज करने के लिए, जो बाइक के अंदरूनी फ़्रेम पर प्रिंटेड (printed) होता है, शायद इधर उधर देखने और फ़्लैशलाइट का इस्तेमाल करने की ज़रूरत पड़ सकती है।
    • पहले फ़्रेम के बाहर की ओर देखिये। हो सकता है, कि विन बाइक के बाईं ओर, बाइक के शिफ्टर के नीचे लिखा हो। अगर वह बाइक के बाहर की ओर नहीं मिलता है, तब फ़्रेम के अंदर की ओर देखना शुरू करिए। [१२]
    • कुछ निर्माता विन को फ़्रेम के ख़ास क्षेत्रों में ही स्टांप करते हैं। जैसे कि, होंडा विन को स्टीयरिंग हेड के दाहिनी ओर तथा बाइक के बाईं ओर फ़्रेम के उस क्षेत्र पर स्टांप करता है, जो मोटर के ठीक ऊपर होता है। [१३] अपनी मोटरसाइकिल के निर्माता से पूछिये कि क्या कोई ऐसे क्षेत्र हैं जहां आपको पहले देखना चाहिए।
  4. आपकी मोटरसाइकिल के विन नंबर की अंतिम छह डिजिट्स से आपकी मोटरसाइकिल का चेसिस नंबर बनता है। चेसिस नंबर की पहचान करने के लिए अंतिम छह डिजिट्स को घेर दीजिये।
विधि 3
विधि 3 का 3:

इंजन नंबर खोजना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी वेहिकल का इंजन नंबर इंजन पर स्टांप किया हुआ होना चाहिए। [१४] अपनी वेहिकल का हुड खोलिए या एक ओर से मोटरसाइकिल का इंजन देखिये। आपको एक स्टिकर दिखना चाहिए जिस पर आपका इंजन नंबर स्पष्ट लिखा होगा।
  2. अगर आपको अपने इंजन पर वह स्टिकर नहीं मिलता है जिस पर इंजन नंबर लिखा हो, तब जानकारी के लिए अपनी ओनर्स मैनुअल देखिये। पह बुकलेट के पहले कुछ पृष्ठों पर ही स्थित होगा। [१५]
    • आपकी ओनर्स मैनुअल में वह चित्र भी शामिल हो सकता है कि इंजन ब्लॉक पर इंजन नंबर कहाँ ढूंढा जाये। [१६]
  3. इंजन नंबर एक छह डिजिट का नंबर होता है जिसके पहले तीन डिजिट का इंजन कोड होता है। आप ध्यान देंगे कि इंजन नंबर में पहले तीन डिजिट्स होती हैं जिसके बाद छह और डिजिट्स होती हैं। पहली तीन डिजिट आपकी वेहिकल का इंजन कोड होती हैं और अंतिम छह डिजिट्स आपके इंजन का नंबर होती हैं। [१७]

संबंधित लेखों

मोटरसाइकल चलाएं (नौसिखिये)
चेक इंजन लाइट को रीसेट करें (Check Engine Light ko reset karne ka tarika)
अपनी कार के एयर कंडीशन के नहीं काम करने की वजह पता करें
कार की ख़त्म हुई बैटरी को चार्ज करें (Car Ki Dead Battery Ko Kaise Charge Kare)
कार से स्क्रैच निकालें (Remove scratches from car)
गियर रेशियो (ratio) पता करें
हेडलाइट क्लीनर से धुंधली पड़ चुकी हेडलाइट साफ़ करें
कार चलाएं (Drive a Car)
रेडिएटर (radiator) को फ्लश करें
कार का टायर बदलें (Change a Tire)
लीक (leak) करने वाले रेडिएटर को सील (seal) करें
स्प्रे पेंट से कार पेंट करें (Paint a Car with a Spray Can)
कार पर लगे स्प्रे पेंट के दाग को निकालें (Get Spray Paint off a Car)
किसी अल्टरनेटर को चेक करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९२,२१५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?