आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आप कॉस्टयूम को परफेक्ट बना रहे हैं या फिर आप बस एक पेल लुक (pale look) पाना चाहते हैं, व्हाइट फेस मेकअप लगाना बहुत आसान है। आप चाहें तो दुकानों पर उपलब्ध विकल्पों में से चुन सकते हैं या फिर आप अपने घर पर अपना खुद का होममेड व्हाइट मेकअप तैयार कर सकते हैं। चीजों को और भी आसान बनाने के लिए, इस गाइड में सफेद चेहरे के मेकअप के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों के जवाब दिए हैं ताकि आप अपने लिए सबसे अच्छा हल चुन सकें। (How to Apply White Makeup, Face Paint, Clown Makeup, & Foundation in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 6:

अपने चेहरे को सफेद करने के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहिए? (What do you use to make your face white?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप ऐसे बेस कलर की तलाश कर रहे हैं, जो पेल स्किन कलर का नहीं, बल्कि पूरी तरह से व्हाइट है, तो व्हाइट फेस पेंट आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। प्रभावों की बात करें तो आपको कॉस्टयूम के लिए तैयार किए व्हाइट हैलोवीन फेस पेंट को खरीदना चाहिए। इसका इस्तेमाल करने के लिए जरूरी नहीं कि आपको त्योहारों के मौसम का इंतज़ार ही करना चाहिए! [१]
    • जैसे, आप Mehron’s Face & Body Paint, Ben Nye Master Creme Palette, या Silly Cheeks के जैसे एक हाइपोएलर्जेनिक, वीगन ऑप्शन चुन सकते हैं।
    • कॉस्टयूम-क्वालिटी व्हाइट फेस पेंट के लिए आपको किसी भी अतिरिक्त मेकअप की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
    • अपने लोकल ब्यूटी सप्लाई स्टोर में व्हाइट फेस पेंट की तलाश करें। आप इसे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 6:

क्लाउन की तरह सफेद मेकअप कैसे करें? (How do you apply white clown makeup?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to चेहरे पर व्हाइट मेकअप करें (White Makeup, Face Paint, Clown Makeup, Kaise Karen)
    मेकअप लगाने के लिए मेकअप स्पंज या ब्रश का इस्तेमाल करें: चाहे आप एक क्रीमी पेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर सूखे क्लाउन मेकअप का, एक मेकअप स्पंज या मेकअप ब्रश आपको अपने पूरे चेहरे को, साथ ही आपकी नाक के आसपास के छोटे एरिया और आपकी जॉलाइन के जैसी छोटी डिटेल को भी कवर करने की सुविधा देता है। अपने स्पंज या ब्रश पर व्हाइट क्लाउन मेकअप की जरा सी मात्रा लें और उसे अपने पूरे चेहरे पर स्मूदली और एक-समान रूप से फैलाएँ। [२]
  2. 2
    मेकअप को खराब होने से बचाने के लिए मेकअप पाउडर से सेट करें: व्हाइट क्लाउन मेकअप पर आसानी से धारी बन जाती है और इसे लगाने के दौरान यदि आपको पसीना आ जाए, तो ये बहना शुरू हो जाता है और ये लगाने के बाद थोड़ा चिकना या चमकीला भी लग सकता है। शुक्र है कि आप अपने क्लाउन मेकअप को सेट करने और एक अच्छा मैट फिनिश पाने के लिए मेकअप पर हल्का मेकअप पाउडर, जिसे सेटिंग पाउडर के नाम से भी जाना जाता है, लगाकर बड़ी आसानी से इस परेशानी को हल कर सकते हैं। [३]
विधि 3
विधि 3 का 6:

सफेद मेकअप के बजाय और क्या इस्तेमाल किया जा सकता है? (What can I use instead of white face paint?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to चेहरे पर व्हाइट मेकअप करें (White Makeup, Face Paint, Clown Makeup, Kaise Karen)
    आप व्हाइट फाउंडेशन या कंसीलर का इस्तेमाल कर सकते हैं: अपने चेहरे को ज्यादा सफेद कॉम्प्लेक्सन देने के लिए, आप एक ऐसे फाउंडेशन या कंसीलर चुन सकते हैं जो आपकी त्वचा की टोन से कम से कम 3-4 शेड हल्का हो। फाउंडेशन की परत को एक समान और स्मूदली फैलाने के लिए ब्रश का उपयोग करें। यदि आप कंसीलर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपने पूरे चेहरे पर उसकी एक-समान मात्रा को लगाने के लिए एप्लीकेटर का इस्तेमाल करें। [४]
    • अधिकांश कंसीलर एक ऐसे एप्लीकेटर के साथ में आते हैं, जिसे आप यूज कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास में ये नहीं है, तो परेशान न हों। आप कंसीलर को आराम से ब्लेन्ड करने के लिए मेकअप स्पंज यूज कर सकते हैं, ताकि ये स्मूद और एक-समान दिखे।
विधि 4
विधि 4 का 6:

अपने फ़ाउंडेशन को कैसे सफेद बनाएँ? (How do I make my foundation white?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपने फ़ाउंडेशन में एक व्हाइट कलर करेक्टर मिक्स कर सकते हैं: कलर करेक्टर एक लिक्विड मेकअप प्रॉडक्ट है, जिसे आप अपने फ़ाउंडेशन के कलर को बदलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने फ़ाउंडेशन की जरा सी मात्रा को अपने हाथ पर पीछे लगाएँ, व्हाइट कलर करेक्टर की कुछ बूंदें लगाएँ और दोनों को एक-साथ मिक्स करें, ताकि आपको एक समान कलर मिल जाए। फिर आप इस हल्के रंग के फ़ाउंडेशन को लगा सकते हैं। [५]
    • यदि आप फ़ाउंडेशन को और भी हल्का बनाना चाहते हैं, तो उसमें बाद थोड़ा और कलर करेक्टर मिक्स कर दें!
    • Manic Panic Dreamtone Flawless Foundation & Color Correction एक पॉपुलर व्हाइट कलर करेक्टर है।
विधि 5
विधि 5 का 6:

घर पर कैसे व्हाइट फेस पेंट तैयार करें (How can I make white face paint at home?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to चेहरे पर व्हाइट मेकअप करें (White Makeup, Face Paint, Clown Makeup, Kaise Karen)
    कॉर्नस्टार्च और फेस लोशन की एक-समान मात्रा और बहुत जरा सा ऑयल एक-साथ मिलाएँ: एक साफ कटोरे में आधा कप (120 मिली) बॉडी लोशन या फेस लोशन लें। फिर एक चिकना, लेकिन क्रीमी स्थिरता का पेस्ट बनाने के लिए उसमें आधा कप (120 मिली) कॉर्नस्टार्च मिलाएं। इसके बाद इसमें 1⁄4 छोटा चम्मच (1.2 mL) चम्मच वेजीटेबल ऑयल या बेबी ऑयल मिलाएँ और इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाएँ ताकि फेस पेंट को अच्छी तरह से फैलने योग्य बनाने में मदद मिले और इसे जमने से रोका जा सके। [६]
    • आप चाहें तो उस मिश्रण को पतला करने के लिए थोड़ा पानी डालकर या मिश्रण को गाढ़ा करने के लिए कॉर्नस्टार्च डालकर आसानी से इसकी स्थिरता को एडजस्ट कर सकते हैं
  2. 2
    आसानी से निकलने योग्य विकल्प तैयार करने के लिए दूध और कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल करें: अगर आप कॉर्नस्टार्च और लोशन के मिश्रण की तुलना में आसानी से निकलने वाला होममेड व्हाइट फेस पेंट बनाना चाहते हैं, तो 1 बड़ा चम्मच (15 मिली) कॉर्नस्टार्च, आधा बड़ा चम्मच (7.5 मिली) दूध और एक-चौथाई चम्मच (3,5 मिली) पानी मिलाएं। मिश्रण को बहुत अच्छी तरह मिला लें और आपका तुरंत इस्तेमाल करने योग्य सफेद फेसपेंट तैयार है। [७]
विधि 6
विधि 6 का 6:

बेबी पाउडर से कैसे व्हाइट मेकअप बनाएँ? (How do you make white makeup with baby powder?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to चेहरे पर व्हाइट मेकअप करें (White Makeup, Face Paint, Clown Makeup, Kaise Karen)
    बेबी पाउडर, फेशियल लोशन और एक-चौथाई चम्मच वेजीटेबल ऑयल यूज करें: एक साफ कटोरे का इस्तेमाल करें और उसमें एक समान मात्रा में व्हाइट कोल्ड क्रीम या चेहरे का लोशन और बेबी पाउडर मिलाकर पेंट के जैसी स्थिरता तैयार करें। फिर, फिर इसमें 1⁄4 छोटा चम्मच (1.2 mL) वेजीटेबल ऑयल या बेबी ऑयल मिलाएँ और अच्छी तरह से मिलाएँ, ताकि मेकअप को लगाना आसान बन जाए और ये जमे नहीं। [८]
    • उदाहरण के लिए, आप चाहें तो एक समान स्थिरता पाने के लिए 1⁄4 छोटा चम्मच (1.2 mL) बेबी पाउडर को 1⁄4 छोटा चम्मच (1.2 mL) फेस लोशन के साथ मिला सकते हैं।

सलाह

  • यदि आप केवल लाइट मेकअप लुक की तलाश में हैं, तो अपने गालों पर फोकस करें। एक पीला ग्लो पैदा करने के लिए गालों पर पाउडर को हल्के से ब्रश करें। [९]

संबंधित लेखों

परफेक्ट ब्राइडल मेकअप करें (Do Wedding Makeup, Bridal Makeup Tips in Hindi)
मेकअप सेटिंग स्प्रे यूज करें (Use Makeup Setting Spray)
फ़ाउंडेशन प्राइमर लगाएँ (Apply Foundation Primer)
अपने आँखों का आकार निर्धारित करें (Determine Eye Shape)
कंसीलर (concealer) लगाएँ
हर दिन के लिए सिम्पल मेकअप करना सीखें (Apply Simple Everyday Makeup, Daily Makeup Tips)
अपने लिए बेस्ट फाउंडेशन कलर शेड की तलाश करें
फाउंडेशन लगाएँ (Apply Foundation)
रूखी त्वचा पर मेकअप करें (Apply Makeup to Dry Skin)
अपनी आँखों को बड़ा दिखाएँ
सांवली त्वचा पर मेकअप करें (Dark Skin Par Makeup Kaise Karen, Makeup Guide)
घर पर ही लूज फेस पाउडर से कॉम्पैक्ट बनायें (Loose Face Powder Se Compact Banaye)
मेकअप यूज करने से पहले अपने चेहरे को इसके लिए तैयार करें
नकली आइलैशेज लगाएँ (Apply False Eyelashes)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५९९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?