आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

फॉक्स लेदर एक सिंथेटिक मटेरियल है जिसे एक सस्ते फैब्रिक की बेस और एक पॉलीयुरेथेन कोटिंग से बनाया जाता है। कुछ समय बाद जब आप उसे काफी यूज़ कर लेते हैं तो वह छिलने लगता है और उसकी परतें निकलने लगती हैं। ऐसे फॉक्स लेदर की मरम्मत करना आसान नहीं है और कई एक्सपर्ट्स ये करने की राय नहीं देते हैं। लेकिन अगर आप आपने हाथ के कौशल को आजमाने के लिए उत्साहित हैं और यदि आपके जूतों व असबाब का लेदर थोड़ा सा बिगड़ जाता है तो आपको कोई फर्क नहीं पड़ता है तो आप छिले हुए फॉक्स लेदर की मरम्मत करने या उसे बदलने के लिए कुछ तरीके अपना सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

जूतों के फॉक्स लेदर को बदलें (Replacing Faux Leather on Shoes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फॉक्स लेदर के छिले हुए हिस्से को 180 ग्रिट वाले सैंडपेपर (sandpaper) से रब करें: सबसे पहले आपको जूतों पर से सारी छिली हुई परतें हटानी होंगी। जूतों के ऊपर और साइड्स में जहाँ भी आपको परतें दिखाई दें वहां पर आप सैंडपेपर से रब करें। आपको जूते पर काफी दबाव डालकर अपने हाथ को उसके ऊपर कसके गोल-गोल घुमाकर रब करना चाहिए। [१]
    • आपको एक हार्डवेयर स्टोर में सैंडपेपर मिल जायेगा। इस प्रोजेक्ट की खातिर आप उसकी कम से कम चार शीट्स खरीदें।
  2. जूतों के रंग से मैच करने वाले रंग के मार्कर से बदरंग दरारों को भरें: छिले हुए फॉक्स लेदर को हटाने के बाद आप एक मोटा परमानेंट मार्कर लें। उसकी टिप को जूते के उन हिस्सों पर फेरें जिनका रंग फीका पड़ गया है या जो बदरंग हो गए हैं। इससे जूता देखने में बेहतर लगेगा। [२]
    • अगर आप भूरे जूतों की मरम्मत कर रहे हैं तो भूरे रंग का परमानेंट मार्कर यूज़ करें। जूते जिस रंग के हैं आप उसी रंग का मार्कर खोजने का पूरा प्रयास करें। आपको काले जूतों के लिए एकदम सही रंग मिल सकता है लेकिन और रंगों के लिए हो सकता है कि आपको बिल्कुल मैचिंग रंग न मिले।
    • आप किसी स्टेशनरी शॉप (stationery shop) या सुपरमार्केट से परमानेंट मार्कर ले सकते हैं।
  3. एक पुराने कपड़े से जूतों की सतह पर शू पॉलिश रब करें: पुराने कपड़े के टुकड़े को शू पॉलिश के टिन में डुबोएं और जिस जूते को आप सैंडपेपर से रब कर चुके हैं उस पर लगायें। आपको पॉलिश को जूते के ऊपर और साइड्स में लम्बे और बराबर के स्ट्रोक्स यूज़ करके फैलाना चाहिए। ध्यान रखें कि पॉलिश जूते पर बराबर से लगी हो ताकि उसकी सब सतहों का एकसा रंग हो। [३]
    • मार्कर के समान, शू पॉलिश को भी जूते के रंग से मैचिंग होना चाहिए। लगभग सभी जूतों के लिए सामान्य भूरी या काली पॉलिश चलेगी।
    • डिपार्टमेंट स्टोर्स, बड़े रिटेल स्टोर्स, और कुछ किराना स्टोर्स में शू पॉलिश बिकती है, आप वहां से उसे खरीदें।
  4. शू गो के ट्यूब को दबाकर जूते के ऊपर थोड़ा सा गो निकालें। फिर पेंट ब्रश से उसे जूते पर फैलाएं। जूते की पूरी सतह को नीचे फैब्रिक और जूते के तल्ले के मिलने के सीवन तक गो से ढकें। इससे जूता सील हो जायेगा और फॉक्स लेदर का समग्र फैब्रिक सुरक्षित रहेगा। [४]
    • शू सप्लाई स्टोर और बहुत से बड़े डिपार्टमेंट स्टोर्स में शू गो मिलता है, आप उसे वहां से खरीदें।
  5. गाढ़ा गो सूख गया है या नहीं, यह चेक करने के लिए आप उसे अपनी उंगली से टैप करें। अगर गो छूने में गीला नहीं लगता है और आपकी उंगली में नहीं चिपकता है तो वह बिल्कुल सूख गया है। [५] यदि उसे छूने के बाद आपकी उंगली में थोड़ा सा गो लग जाता है तो आप उसे 12 घंटे तक फिर से सूखने के लिए छोड़ दें।
    • सूखने के बाद आप जूतों को जितना जल्दी पहनना चाहें पहन सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

फॉक्स लेदर के फर्नीचर की लेदर पेंट से मरम्मत करें (Repairing Faux Leather Furniture with Leather Paint)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फॉक्स लेदर के ढीले टुकड़ों को हटाकर सतह को मरम्मत करने की खातिर साफ करें: सोफे या कुर्सी के पीछे या सीट के हिस्से में जो फॉक्स लेदर के आधे निकले हुए छोटे-छोटे टुकड़े हों उनको उंगलियों से खींचकर निकालें। लेकिन ज़रूरत से ज्यादा टुकड़ों को न निकालें वरना आपका फर्नीचर पहले से ज्यादा बिगड़ जायेगा। [६]
    • लेदर के छोटे टुकड़ों को निकालने के बाद ज़रूर से कूड़ेदान में डालें, नहीं तो आपका घर गंदा हो जायेगा।
  2. आप किसी लेदर सप्लाई स्टोर या बड़े आर्ट स्टोर से लेदर पेंट खरीद सकते हैं। एक 1/2" (1.3 cm) के पेंट ब्रश को पेंट के डिब्बे में डुबोएं। फिर उससे, आपने अभी जहाँ पर से फॉक्स लेदर के टुकड़े हटायें हैं वहां पर पेंट की एक बराबर परत लगायें। [७] पेंट करने के लिए लम्बे आड़े (horizontal ) स्ट्रोक्स यूज़ करें ताकि पूरा छिला हुआ हिस्सा ठीक से ढक जाये।
    • आपको किसी भी लेदर का सामान बेचने वाली दुकान में लेदर पेंट मिल जायेगा। कुछ बड़े आर्ट सप्लाई स्टोर्स भी लेदर पेंट रखते हैं।
    • अगर आपको अपनी कुर्सी या सोफे से मैच करने वाले रंग का लेदर पेंट न मिले तो आप इस स्टेप को छोड़ दें। आप सीधे बढ़िया चमकदार परिष्कार करने वाला या हाई ग्लॉस फिनिश (high-gloss finish) लेदर पेंट यूज़ करें।
  3. पेंट की पहली परत को पूरी तरह से सूख जाने दें उसके बाद ही दूसरी कोटिंग लगायें वरना दोनों परतें इधर-उधर फैल जाएँगी। ये पता करने की खातिर कि पेंट ठीक से सूखा है या नहीं, आप उसे अपनी उंगली से हल्के से टैप करें। यदि आपकी उंगली में पेंट नहीं लगता है और छूने में चिपचिपा नहीं लगता है तो वह सूख गया है।
  4. सादे पेंट की कोटिंग के सूखने के बाद आप उसके ऊपर हाई ग्लॉस फिनिश पेंट लगा सकते हैं। जिस तरह से आपने सादे पेंट को लगाया था उसी तरह इसे भी लगायें। पहले 1/2" (1.3 cm) के पेंट ब्रश को हाई ग्लॉस फिनिश में डुबोएं। फिर फॉक्स लेदर के छिले हुए हिस्से पर उससे पेंट की एक कोटिंग लगायें। [८] फिनिश को 30 मिनट तक सूखने दें।
    • फिनिश लेदर पेंट बेरंग होता है। आप जिस कुर्सी या सोफे की मरम्मत कर रहे हैं, ये उसके पेंट करे हुए हिस्से को सील कर देगा।
  5. अगर आप फिनिश की कई परतें लगायेंगे तो कुर्सी या सोफे के उस हिस्से का फैब्रिक जुड़ा रहेगा और दोबारा नहीं छिलेगा। आपको हर बार एक काफी मोटी परत लगानी चाहिए। जब आप फिनिश को लगायेंगे तो वह शुरू में सफेद और अपारदर्शी नज़र आयेगी लेकिन जैसे-जैसे वह सूखेगी उसका रंग गायब हो जायेगा। [९]
    • हर परत को कम से कम 30 मिनट तक सूखने दें, उसके बाद अगली परत लगायें।
    • जब सारी परतें सूख जायेगीं तो मरम्मत किये हुए हिस्से को काफी कुछ बाकी बिना छिले हुए हिस्सों जैसा दिखना चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

फॉक्स लेदर के फर्नीचर को सॉफ्ट फिलर से ठीक करें (Fixing Faux Leather Furniture with Soft Filler)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सबसे पहले आपको फॉक्स लेदर के सारे छिले हुए टुकड़ों को हटाना चाहिए। आप एक रेज़र ब्लेड की मदद से और अपनी उंगलियों से आपने सोफे या कुर्सी पर से लेदर के छिले हुए हिस्सों को खुरचकर, छीलकर, या काटकर हटायें। फॉक्स लेदर को ज़रूरत से ज्यादा न काटें। केवल जो ढीले और छिले हुए टुकड़े हों उनको हटायें। [१०]
    • लगभग सभी हार्डवेयर स्टोर्स में ब्लेड्स मिलते हैं, आप वहां से रेज़र ब्लेड्स के 5-पैक्स खरीदें।
    • रेज़र ब्लेड को सावधानी से इस्तेमाल करें और उससे कभी अपनी ओर न काटें।
  2. छिले हुए हिस्से पर एक छोटे चाकू (putty knife) से लेदर सॉफ्ट फिलर (Leather soft filler) लगायें: आप एक छोटे चाकू से नरम भराव या सॉफ्ट फिलर का करीब 1" (2.5 cm) चौड़ा गोला निकालें और लेदर फर्नीचर का जो छिला हुआ हिस्सा है उस पर लगायें। फिलर को दबाकर बराबर करें ताकि पूरे हिस्से में एक समान परत लग जाये। कोशिश करें कि फॉक्स लेदर का जो हिस्सा छिला नहीं है वहां फिलर न लगे। [११]
    • सॉफ्ट फिलर फॉक्स लेदर के बेस फैब्रिक के साथ जुड़कर एक विनाइल जैसी (vinyl-like) सतह बनाएगा। ये आपको किसी भी लेदर स्टोर और बहुत से क्राफ्ट सप्लाई स्टोर्स में मिल जायेगा।
  3. सॉफ्ट फिलर को फर्नीचर के सीवन और स्मूद सतहों पर से हटायें: अगर आपने गलती से थोड़ा सा फिलर फर्नीचर के सीवन पर लगा दिया हो तो एक कड़े कागज़ से उसे रब करके हटायें। एक बिज़नस या इंडेक्स कार्ड के किनारे से फिलर को सीवन में से धक्का देकर निकालें। फिर आप जिस फैब्रिक की मरम्मत कर रहे हैं उसके ऊपर कार्ड के लम्बे किनारे को फेरकर फिलर की परत को स्मूद बनायें। [१२]
    • सीवन को साफ करने और सॉफ्ट फिलर के किनारों को स्मूथ बनाने से मरम्मत करने के काम में एक प्रोफेशनल लुक आ जायेगा।
  4. फिलर काफी जल्दी सेट हो जाता है। जब वह सेट हो रहा हो तो किसी को भी उसे नहीं छूना चाहिए। इसलिए अगर आपके घर में पेट्स या छोटे बच्चे हों तो आप उस समय उनको उस कमरे में न जाने दें। [१३]
    • अगर आप किसी छोटी कुर्सी के लेदर को ठीक कर रहे हैं और मौसम अच्छा है तो आप उसे बाहर धूप में रख सकते हैं। इससे फिलर जल्दी सेट होगा।
  5. आप जिस हिस्से की मरम्मत कर रहे हैं वहां सॉफ्ट फिलर की एक और परत लगायें: जब पहली परत सूख जाये तो आप लेदर पर छोटे चाकू से फिलर की दूसरी मोटी परत लगायें। पहले की तरह, फॉक्स लेदर के जो सही सलामत हिस्से हैं उनके ऊपर फिलर न लगने दें। [१४]
  6. मरम्मत करी हुई जगह को टेक्सचर (texture) प्रदान करने के लिए उसके ऊपर एक प्लास्टिक रैप (plastic wrap) दबाएँ: एक 12" (30 cm) का प्लास्टिक रैप लें और उसे अपने हाथ के चारोंओर लपेटें। जब सॉफ्ट फिलर की दूसरी परत हल्का सा सूख जाये तो आप अपनी प्लास्टिक से ढकी हुई हथेली को उसके ऊपर दबाएं। जब आप अपना हाथ वहां से उठाएंगे तो वहां पर थोड़ा सा टेक्सचर आ गया होगा। इस प्रक्रिया को दोहराते रहें जब तक आप जिस हिस्से की मरम्मत कर रहे हैं उस पूरे हिस्से में हल्का सा टेक्सचर आ जाये। टेक्सचर प्रदान करने से मरम्मत करा हुआ हिस्सा बाकी फॉक्स लेदर के साथ ठीक से मैच करेगा। [१५]
    • आपको सॉफ्ट फिलर को कोई टेक्सचर देने की ज़रूरत नहीं होगी यदि आपके फॉक्स लेदर के फर्नीचर की सतह बिल्कुल स्मूद है। तब आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं।
  7. एक नम स्पंज से मरम्मत करे हुए हिस्से पर लेदर पेंट लगायें: एक नम स्पंज पर काफी सारा लेदर पेंट डालें। आपको उसके ऊपर पेंट का लगभग 2" (5.1 cm) चौड़ा गोला डालना चाहिए। फिर उस स्पंज से लेदर पेंट को पूरे मरम्मत करे हुए हिस्से पर फैलाएं। लम्बे स्मूद स्ट्रोक्स यूज़ करके उस पूरे हिस्से में एक बराबर की पतली परत लगायें। पेंट को फॉक्स लेदर का जो बिना छिला हुआ हिस्सा है उस पर भी 1/2" (1.3 cm) तक ले जाएँ ताकि दोनों हिस्से एक दूसरे के साथ ठीक से ब्लेंड हो जाएँ। [१६]
    • आप कई बड़ी हॉबी शॉप्स (hobby shops) या किसी भी लेदर का सामान बेचने वाली दुकान से लेदर पेंट खरीद सकते हैं। वहां पर जो भी रंग उपलब्ध हों आप उन सबको देखें और वह रंग चुनें जो आपके फर्नीचर से मैच करता हो।
    • यदि आपको अपनी कुर्सी या सोफे से मैच करने वाला रंग न मिले तो आप एक ऐसा रंग लें जो आपके फर्नीचर के रंग से थोड़ा हल्का हो और दूसरा ऐसा रंग लें जो आपके फर्नीचर से थोड़ा ज्यादा गहरा हो। फिर दोनों को मिलाकर यूज़ करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

जूतों के फॉक्स लेदर को बदलें

  • 180 ग्रिट सैंडपेपर (180 grit sandpaper)
  • काली शू पॉलिश
  • पुराने कपड़े का टुकड़ा
  • काला परमानेंट मार्कर (permanent marker)
  • शू गो (Shoe goo)
  • 1/2" (1.3 cm) पेंट ब्रश

फॉक्स लेदर के फर्नीचर की लेदर पेंट से मरम्मत करें

  • 1/2" (1.3 cm) पेंट ब्रश
  • आपके फर्नीचर से मैच करने वाला लेदर पेंट
  • हाई ग्लॉस फिनिश लेदर पेंट (High-gloss finish leather paint)

फॉक्स लेदर के फर्नीचर को सॉफ्ट फिलर से ठीक करें

  • रेज़र ब्लेड
  • लेदर सॉफ्ट फिलर (Leather soft filler)
  • छोटा चाकू (Putty knife)
  • इंडेक्स कार्ड (Index card)
  • प्लास्टिक या सरन रैप (Saran wrap)
  • लेदर पेंट
  • नम स्पंज

सलाह

  • भविष्य में आप ज्यादा अच्छी क्वालिटी के लेदर से बनी हुई चीजें खरीदें ताकि आपके जैकेट्स, सोफे, और कुर्सियां छिलें नहीं।

चेतावनी

  • याद रखें कि आप छिले हुए फॉक्स लेदर पर जो मटेरियल लगा रहे हैं वह भी कुछ समय बाद छिलेगा और हट जायेगा।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?