आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जुँए की तरह माइट्स भी परजीवी होते हैं जो हमारी सूखी और संक्रमित त्वचा को खाते हैं जिसके कारण त्वचा में तेज खुजली और दर्द तो हो ही सकता है साथ ही हमें शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ सकता है और परिवार तथा मित्रों द्वारा हमारा सामाजिक बहिष्कार भी किया जा सकता है। स्केबीज़ (Scabies), जो त्वचा की एक बदनाम और दर्दनाक स्थिति है, अक्सर सीधे माइट्स के कारण ही होता है। अन्य माइट्स जैसे कि डस्ट माइट्स (dust mites) अपने द्वारा पैदा किए जाने वाले एलर्जी के लिए कुख्यात हैं, कुछ माइट्स आपके पालतू जानवरों से चिपक जाते है और कुछ अन्य आपके बागीचे और यार्ड में अतिक्रमण करते हैं। प्रत्येक तरह के माइट्स को नष्ट करने के लिये आपको अलग-अलग तरीके अपनाने की ज़रूरत होती है। आपके घर के आस-पास रसायन का प्रयोग किया जा सकता है, परंतु यदि आप अपने पालतू जानवरों या पौधों पर रसायन का प्रयोग करेंगे तो तो यह उनके लिए अत्यंत हानिकारक हो सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

डस्ट माइट्स (dust mites) से छुटकारा पाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डस्ट माइट्स, जो घर में रहेने वालों में सबसे ज्यादा पायी जाने वाली प्रजाति है, को वैक्यूम क्लीनर की सहायता से बेहद आसानी से निकाला जा सकता है। डस्ट माइट्स ज्यादातर कालीन, फर्निचर और कभी-कभी कपड़ो में घुस कर चिपक जाते हैं। नियमित रूप से वैक्यूम क्लीनिंग करने से या कपड़ों की धुलाई करने से इस समस्या को हल किया जा सकता है और इस मामूली सिर-दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है।
  2. आपके पूरे घर में जिस जगह डस्ट-माइट्स सबसे अधिक हो सकते हैं वह है आपका बेड; ये छोटे बगर्स आपके गद्दे और तकियों में फंस जाते हैं और जाने से पहले गंदगी पैदा कर जाते हैं। गद्दों और तकियों पर डस्ट-प्रूफ कवर चढ़ा कर उनकी सुरक्षा करें। ऐसा करने से डस्ट-माइट्स का रास्ता बंद हो जाता है और परिणामस्वरूप उनके द्वारा गंदगी भी नहीं पैदा होने पाती है।
  3. वैसे तो डस्ट-माइट्स के पाये जाने की संभावना सबसे अधिक बिस्तर में होती है परंतु अधिकांश कपड़ों में उनकी बहुतायत में उपस्थिति होती है। घरेलू कपड़ों (बेडिंग, तकियों के कवर्स, पर्दे, कंबल आदि) को हर 1-2 सप्ताह में कम से कम एक बार अवश्य धुलवायें। कपड़ों में उपस्थित डस्ट-माइट्स को मारने के लिए कपड़ों को, वे जितना गरम पानी सह सकते हैं, उतने गरम पानी से धुलें।
  4. डस्ट-माइट्स धूल में ही ज्यादा एकत्रित होते हैं इसलिए अपने घर को यथासंभव धूल से मुक्त रखने का प्रयास करें और इसके लिए स्टेशनरी के सामान को अक्सर झाड़-पोछ करके साफ करते रहें। गीले डस्टर या कपड़े का प्रयोग करें ताकि माइट्स द्वारा पैदा की गई गंदगी और एलर्जेन्स घूम-फिर के वहीं न रह जाएँ। यदि डस्ट-माइट्स से आपको एलर्जी हो तो सफाई करते समय मास्क पहनें ताकि आप जलन पैदा करने वाले पदार्थों से बचे रह सकें।
  5. ऐसा वातावरण बनाएँ जिससे डस्ट-माइट्स का पनपना ही मुश्किल हो जाये। अधिक आर्द्रता और हल्का गरम वातावरण इन बग्स को बहुत सुहाता है। किसी अन-आर्द्रक (dehumidifier) का प्रयोग करके घर के अंदर के आर्द्रता के स्तर को 50% या उससे नीचे रखें। डस्ट-माइट्स के एक अन्य निवारक के रूप में अतिरिक्त रूप से एयर-कंडीशनर द्वारा घर को ठंडा रख सकते हैं।
  6. यदि डस्ट-माइट्स वास्तव में आपके घर में एक समस्या हैं और उसके निवारण के लिए पैसा खर्च करना आपके लिए कोई समस्या नहीं है तो घर में इस तरह के परिवर्तन करवाएँ जो घर को डस्ट-माइट्स के रहने के लिए अनुपयुक्त कर दे। लकड़ी सहित कार्पेट फ्लोरिंग या टाइल फ्लोर्स को बदल दें और यथासंभव कपड़ों को भी बदल दें। साधारण रुई के गद्दों के स्थान पर सिंथेटिक रुई भरे गद्दों का प्रयोग करें और पर्दे भी उतार दें।
  7. वैक्युम क्लीनर और वेंट का प्रयोग करके आप घर से स्थाई रूप से हटाये गए डस्ट-माइट्स अलग कर लें। एच ई पी ए (HEPA) फिल्टर्स अपने में से होकर गुजरने वाले माइट्स और उनके द्वारा उत्पन्न किए गए गंदगी को अपने अंदर रोक लेते हैं और उन्हें वापस आपके घर में प्रवेश नहीं करने देते हैं। [१]
  8. यदि आपके पास कुछ ऐसे सामान हैं जिन्हें आप धुल नहीं सकते हैं परंतु उनमें माइट्स या उनके द्वारा उत्पन्न की गई गंदगी भरी पड़ी हो तो उन्हें 24 घंटे के लिए फ्रीजर में डाल दीजिये। इससे माइट्स मर जाएँगे और उसके बाद उन सामानों को साफ करना आसान हो जाएगा। [२]
  9. अंतिम उपाय के रूप में आप घर के अंदर किसी इन्सेक्टिसाइड का प्रयोग कर सकते हैं ताकि जो भी डस्ट-माइट्स हों वो मर जाएँ। किसी ऐसे इन्सेक्टिसाइड को चुनें जो मुख्य रूप से माइट्स को मारने के लिए ही बने हों या वैकल्पिक रूप से किसी बग्स मारने के लिए की सेवा प्राप्त करें। यहाँ इस बात को ध्यान में रखें कि बग-किलर स्प्रे के प्रयोग से आपके घर में बदबू फैल सकती है या किसी अन्य बाधा का श्रोत उत्पन्न हो सकता है। [३]
विधि 2
विधि 2 का 2:

अन्य प्रकार के माइट्स से छुटकारा पाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ईयर-माइट्स के लिए मिनरल आयल से भरा हुआ ईयर-ड्रापर प्रयोग करें। ईयर-माइट्स बेहद घृणित पेस्ट्स होते हैं जो अक्सर मनुष्यों की तुलना में कुत्तों और बिल्लियों के कानों में ज्यादा निवास करते हैं। अपने निकट के फार्मेसी से एक सामान्य ईयरवैक्स-ड्रापर खरीदें और उसे मिनरल आयल से भर लें। अब उसे अपने पालतू के पूरे कान पर अंदर की ओर तथा अंदरूनी मांसल हिस्से पर लगाएँ।
    • इस दौरान अपने पालतू को बाहर रखें ताकि वह अपने कानों में लगे तेल को फर्नीचर या कार्पेट पर न छिड़क सके।
  2. यदि आपको स्केबीज (itch mites) हो तो अपने पूरे शरीर पर सल्फर लोशन लगाएँ। अधिकांश एक्सपर्ट्स बिना प्रेसक्रिप्शन के मिलने वाले लिंडेन (Lindane), जो काफी हद तक नान-टाक्सिक पदार्थ है, का सुझाव देते हैं। शुद्ध सल्फर भी कारगर होता है परंतु उसका मिलना कठिन होता है और उसमें दुर्गंध भी बहुत होती है। इसे लगाने से पहले अच्छे से शावर ले लें। इस्तेमाल करने से पूर्व डाक्टर या फार्मेसिस्ट से सलाह कर लें क्योंकि स्केबीज की कुछ दवाएं बहुत ही टाक्सिक होती हैं और उनके लिए प्रेसक्रिप्शन की जरूरत होती है।
  3. यदि आपके बागीचे में स्पाइडर माइट्स हों तो वहाँ प्रीडेटर माइट्स को लाएँ। स्पाइडर माइट्स बागीचे और लॉन में उपस्थित पेड़-पौधों को खाते हैं और उनके समूह को नष्ट कर देते हैं। आप प्रीडेटर माइट्स के एक छोटे कालोनी को खरीद सकते हैं जो वास्तव में आपके बागीचे में बसे हुए पेड़-पौधों के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं। आप चाहें तो केमिकल ट्रीटमेंट का प्रयोग भी चुन सकते हैं परंतु उसमें आपके पेड़-पौधों के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है इसलिए प्रीडेटर माइट्स एक आसान और नान-टाक्सिक विकल्प माने जाते हैं।
  4. ये घर के अंदर या बाहर कहीं भी पाये जा सकते हैं और पक्षियों द्वारा वहन (carry) किए जाते हैं। इनसे छुटकारा पाने का एकमात्र उपाय इन्सेक्टिसाइड का प्रयोग ही है। अपने घर के समीप स्थित किसी भी घोंसले को हटा दें और बृक्षों की वो शाखाएँ जो आपके घर के निकट आ गई हों उन्हें काट दें। यदि माइट्स आपके फार्म-बर्ड्स जैसे कि चिकेन्स (chickens) में उपस्थित हों तो घोंसले की समस्त सामाग्री को बदल दें और उनके पीने के पानी में ताज़े लहसुन डालें। [४]
  5. क्लोवर माइट्स भूरे-लाल रंग के होते हैं जो मनुष्यों या जानवरों के लिए ज्यादा खतरनाक नहीं होते हैं। फिर भी यदि वे आपके परेशानी का कारण हों तो आप उन्हें मारने के लिए बोरैक्स को गरम पानी में मिलाकर, विलयन का छिड़काव उन जगहों पर करें जहां वे दिखाई दे रहे हों। इससे न केवल वे मर जाएँगे बल्कि अन्य माइट्स का बाहर से आना भी रुक जाएगा। [५]
  6. आम तौर पर लोग अपनी इच्छा से स्पाइडर्स को अपने घर या बागीचे में नहीं लाना चाहते हैं। तथापि स्पाइडर्स, माइट्स के प्रकृतिक शत्रु होते हैं और उन्हें खाकर आप ही का कार्य करते हैं। स्पाइडर्स को अपने आस-पास रखने से आपके यहाँ किसी भी समय उपस्थित माइट्स की कुल संख्या कम होती है और उसी तरह बनी रहती है। इसलिए जब भी आप स्पाइडर्स को अपने घर में या आस-पास देखें तो उन्हें मारें मत।

सलाह

  • इन्सेक्टिसाइड्स किसी भी (और सभी) प्रकार के माइट्स को मार सकते हैं परंतु साथ ही आपके घर को भी हानि पहुंचा सकते हैं। इसलिए इनको अंतिम विकल्प के रूप में आजमायें।
  • भविष्य में हो सकने वाले माइट्स के संक्रमण को रोकने के लिए अपने घर के चारो ओर इन्सेक्टिसाइड के बैरियर्स (barriers) बनाएँ।

संबंधित लेखों

एक कंडोम का प्रयोग करें
सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
काम वासना पर विजय पायें
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
मेडीटेशन करें (Meditate, Kaise Meditation Kare, Dhyaan Lagaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,१५३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?