आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ड्रेडलॉक्स (Dreadlocks) एक बहुत फ़ैशनेबल और मीनिंगफुल हेयरस्टाइल है, जिसे दुनियाभर में अलग-अलग कल्चर के लोगों के द्वारा अपनाया जाता है। अगर आप अपने छोटे बालों में ही ड्रेड्स बनाना शुरू कर देते हैं, तो इससे आगे जाकर उनके लिए एक पूरे लॉक में बढ़ना आसान बन जाएगा। आप चाहें तो एक ब्रश से ड्रेड्स बनाना शुरू कर सकते हैं या फिर एक कंघी से ट्विस्ट करके ड्रेड्स बना सकते हैं। प्रोपर टेक्निक फॉलो करके और सही मटेरियल यूज करके, आप अपने बालों के एक इंच तक लंबे होने से पहले भी अपने ड्रेड्स बनाना शुरू कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

ब्रशिंग मेथड यूज करना (Using the Brushing Method)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बालों के एक छोटे, एक इंच के बराबर सर्कल को क्लॉकवाइज़ मोशन में तब तक ब्रश करें, जब तक कि उसके बालों में एक बॉल बनना शुरू न हो जाए। इसमें केवल एक या दो मिनट का ही टाइम लगना चाहिए। जैसे ही बालों की एक बॉल बन जाए, फिर अपने पूरे बालों में ड्रेडलॉक्स बनाने के लिए, बालों के दूसरे सेक्शन पर पहुँच जाएँ। [१]
    • ब्रशिंग मेथड ऐसे मोटे बालों के लिए अच्छी तरह से काम करती है, जिनकी लंबाई 3/4" से 2.5" (लगभग 2 cm - 6.5 cm) तक हो।
    • आप चाहें तो एक स्पंज ब्रश भी यूज कर सकते हैं, जिसे खासतौर से किसी के बालों में ड्रेड्स तैयार करने के लिए और कर्ल्स करने के लिए बनाया गया हो।
    • छोटे बालों पर स्पंज ब्रश यूज करना अक्सर ब्रिसल ब्रश यूज करने के मुक़ाबले ज्यादा बेहतर होता है।
  2. जैसे ही सारे बाल छोटे बॉल में बंध जाएँ, फिर आपको उन्हें मॉइश्चराइज करने के लिए और उन्हें अपनी जगह पर बनाए रखने के लिए उन पर ड्रेड वेक्स या क्रीम लगा लेना चाहिए। अपने हाथ पर क्रीम का एक डैब लें और उसे अपने हर एक ड्रेड पर लगाएँ। [२]
    • ड्रेड वेक्स के पॉपुलर ब्रांड में Jamaican Mango & Lime, Doo Gro, और Africa's Best नाम शामिल हैं। [३]
  3. ड्रेड्स को एक हेयर क्लिप से या इलास्टिक बैंड से सिक्योर करें: आप चाहें तो अपने ड्रेड्स को बंधे रहने के लिए इलास्टिक बैंड या छोटे हेयर क्लिप्स यूज कर सकते हैं। इलास्टिक बैंड को बॉल के नीचे, बालों की जड़ों के करीब लगाएँ। ध्यान से बैंड को बहुत ज्यादा भी टाइट न लगाएँ, नहीं तो इनसे ड्रेड्स बढ़ाने वाले के सिर पर डिस्कम्फ़र्ट या असहूलियत महसूस होगी। [४]
    • अगर आपके बालों का टेक्सचर मीडियम से मोटा है, तो आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं। टाइट कॉइल किए बाल खुलेंगे नहीं।
  4. लॉक्स को सुखाएँ और उन्हें कम से कम तीन घंटे के लिए ऐसे ही रहने दें: अपने लॉक्स को पूरी तरह से सुखाने के लिए एक हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें। उन्हें टच करें और सुनिश्चित करें कि वो अब गीले तो नहीं, लेकिन आपकी वेक्स से मॉइश्चराइज जरूर लग रहे हैं। जैसे ही इन्हें सूखने और सेट होने का टाइम मिल जाए, फिर आप अपनी हेयर क्लिप्स या इलास्टिक बैंड को निकाल सकते हैं। [५]
    • अगर आपके पास में एक हुडेड ड्रायर है, तो फिर हेयर ड्रायर की जगह उसे ही यूज करें, क्योंकि ये ज्यादा प्रभावी ढंग से काम करेगा।
    • तीन घंटे तक अपने बालों के साथ खेलें या सोएँ नहीं, ऐसा करने से ड्रेड्स खुल सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

ट्विस्टिंग ड्रेडलॉक्स ( Twisting Dreadlocks)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बालों को एक इंच साइज (2.5 cm) के स्क्वेर में सेपरेट करें: बालों के एक छोटे पोर्शन को पकड़ें और उन्हें सुलझाएँ। ऐसे अपने पूरे सिर पर 1x1 इंच (2.54 cm x 2.54 cm) के स्क्वेर बनाते हुए बढ़ते रहना जारी रखें। बालों के हर एक सेक्शन में एक अलग ड्रेडलॉक बनेगा। [६]
    • अगर आप चाहें तो आप बालों के सिरों को एक रबर बैंड से या छोटे हेयर क्लिप से भी सिक्योर कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा करने की वैसे कोई जरूरत नहीं होती है।
    • ट्विस्टिंग ड्रेडलॉक्स आमतौर पर लगभग 2 इंच (लगभग 5 cm) छोटे, घने बालों के लिए अच्छा होते हैं। [७]
    • आपको बालों में नॉट बनाने में मदद के लिए बालों को थोड़ा गीला करना होगा।
  2. बालों के पोर्शन को कंघी करें और फिर एक एलओसी क्रीम (loc cream) लगाएँ: अपने बालों के हर उस सेक्शन पर एलओसी क्रीम लगाएँ, जिसे आपने अपने हाथों से सेपरेट किया है। सुनिश्चित करें कि सेपरेट किए बालों के अगले सेक्शन पर जाने से पहले, पहले वाले सेक्शन में क्रीम को अच्छी तरह से रगड़ा जा चुका है। [८]
  3. जड़ों में एक कंघी इन्सर्ट करें और उसे ट्विस्ट करें: एक रेट टैल कोम्ब यूज करें और उसे बालों की जड़ों में इन्सर्ट करें। जब तक कि आप अपने बालों के सिरों तक नहीं पहुँच जाते, तब तक खींचते हुए कंघी को ट्विस्ट करें। ट्विस्ट करते समय बालों को कंघी में ही रखें। बालों के एक पोर्शन के पूरे होने के बाद में उस पोर्शन को एक छोटे ड्रेड में ट्विस्ट हो जाना चाहिए। [९]
    • ये तरीका छोटे बालों के लिए आइडियल होता है, क्योंकि आपको अपने बालों के एक लंबे भाग को ट्विस्ट करके ड्रेड्स बनाने की जरूरत नहीं पड़ती।
    • अगर आपने भरपूर एलओसी क्रीम लगाई है, तो आपको अपने ड्रेड्स को रबर बैंड से सिक्योर नहीं करना पड़ेगा।
  4. साफ और ओर्गेनाइज़ रो या लाइन में ड्रेड्स बनाना जारी रखें: अपने पूरे सिर पर हॉरिजॉन्टली, एक-दूसरे से एक इंच या 2.5 cm की स्पेस पर ड्रेड्स बनाते रहना जारी रखें। जैसे ही आप एक रो को बना लें, फिर सारे बालों में ड्रेड्स बनने तक, अपने बालों के अगले पोर्शन पर बनाना शुरू कर दें। [१०]
  5. अपने ड्रेड्स किए बालों के साथ में सोने जाने या उन्हें टच करने के पहले, उन्हें कम से कम तीन घंटे के लिए सूखने दें। आप चाहें तो अपने ड्रेड्स से एक्सट्रा नमी को सोखने के लिए एक हैंड हेल्ड ड्रायर यूज कर सकते हैं।
    • अगर आप कर सकें, तो हेयर ड्रायर यूज करने की बजाय एक हुडेड ड्रायर के नीचे बैठ जाएँ। इससे क्योंकि एक-समान हवा फैलती है, इसलिए ये ज्यादा बेहतर तरीके से काम करता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • सॉफ्ट ब्रिसल ब्रश
  • रेट टैल कोम्ब
  • ड्रेड वेक्स या क्रीम
  • हेयर क्लिप्स या इलास्टिक बैंड (ऑप्शनल)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१६८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?