आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप कुछ समय से किसी को डेट कर रहे हैं, तो हो सकता है कि आप अपनी उम्र के लोगों की अपरिपक्वता (immaturity) से थक गए हों। अपने लिए एक बड़ी उम्र के व्यक्ति की तलाश करना आपको एक अगले लॉजिकल स्टेप की तरह लग सकता है, लेकिन जरूरी है कि आप उम्र के फर्क वाले रिश्ते में जाने से पहले, उससे जुड़े फायदे और नुकसान के बारे में विचार कर लें। अपने लिए और अपनी लव लाइफ के लिए एक सही फैसला करने के लिए, इस गाइड में, एक उम्र में बड़े व्यक्ति को डेट करने के बारे में दिए लाभ और कमियों को पढ़ें। (Things to Consider Before Dating an Older Man in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 12:

लाभ: उम्र में बड़े व्यक्ति आमतौर पर अधिक मेच्योर होते हैं (Pro: They’re usually more mature)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके बराबर उम्र के लोगों को जीवन का ज्यादा अनुभव नहीं रहता है: यदि आपके मन में अक्सर ऐसे विचार आते हैं कि आप जिन लोगों को डेट करते हैं, वो हर समय केवल पार्टी करना चाहते हैं, तो शायद किसी बड़े आदमी को डेट करना आपके लिए सही है। यदि आपको अक्सर "बूढ़े व्यक्ति" कहा जाता है, फिर संभावना है कि आप अपने से बड़े लोगों के साथ बहुत कुछ समान हैं। [१]
    • ध्यान रखें कि ऐसा आमतौर पर होता है, लेकिन हमेशा नहीं। यहां तक ​​कि वृद्ध पुरुष भी कभी-कभी अपरिपक्व हो सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 12:

नुकसान: ये थोड़े अधिकारपूर्ण हो सकते हैं (Con: They can be a little possessive)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बड़ी उम्र के पुरुष आपके धोखा देने के बारे में अधिक चिंतित हो सकते हैं: यह विशेष रूप से तब और भी सच साबित होता है जब आप अपनी उम्र के लोगों के साथ घूमने के लिए और क्लब में जाते रहते हैं। यदि वो एक ईर्ष्यालु व्यक्ति हैं तो उनका ऐसा स्वामित्व वाला स्वभाव आपके रिश्ते में एक समस्या हो सकता है। [२]
    • ईर्ष्यालु व्यवहार किसी भी उम्र में हो सकता है। यदि आपका साथी नियंत्रित करता है कि आप कहाँ जाते हैं, आप किससे बात करते हैं, और आप कब डेट कर सकते हैं, तो यह रिश्ता खत्म करने का समय हो सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 12:

लाभ: ये आमतौर पर आर्थिक रूप से स्थिर होते हैं (Pro: They’re usually financially stable)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उनके पास में काम करने और अपने पैसे की बचत करने के लिए काफी समय होता है: जबकि आपकी उम्र के लोग शायद अपना गुजारा करने के लिए अभी भी काम कर रहे होंगे या क्लास कर रहे होंगे, संभावना है कि बड़ी उम्र के पुरुष के पास बैंक में पैसे सेव होंगे। आमतौर पर ये किसी नौजवान पुरुष के मुक़ाबले आपको अधिक आराम और लाइफ कंफर्ट दे पाएंगे। [३]
    • यह एक और स्टीरियोटाइप है जो हमेशा वास्तविकता से मेल नहीं खाता। अधिक उम्र के पुरुषों पर कर्ज जमा हो सकता है और क्योंकि इनकी उम्र अधिक है, इसका मतलब ये नहीं हो जाता कि वो हमेशा अमीर ही होते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 12:

नुकसान: वो शायद अक्सर आपको बाहर नहीं ले जा पाएंगे (Con: They might not want to take you out very often)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अधिक उम्र के पुरुष पहले ही अपने पार्टी वाले दिनों को बिता चुके हैं: अगर आपको सुबह होने तक पार्टी करना पसंद है, तो जरूरी नहीं है कि वो हमेशा इसमें आपका साथ देगा। एक संभावना है कि यह चर्चा का विषय बन जाएगा यदि वह लगातार आपके साथ के अपने प्लान को पूरा नहीं करता है या घर पर रहना और टीवी देखना पसंद करता है। [४]
    • हो सकता है कि आपको भी हमेशा एक ही जगह पर जाना पसंद न हो। यदि आपको क्लब वाला माहौल अच्छा लगता है और उसे शांत, केंडललाइट डिनर, तो शायद ये आपके बीच में एक मुद्दा बन सकता है।
विधि 5
विधि 5 का 12:

लाभ: अक्सर इनके पास में अधिक सेक्सुअल एक्सपीरियंस होता है (Pro: They often have more sexual experience)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उनके पास में कई वर्षों का अनुभव होगा, जो आपके पास नहीं हो सकता है: सामान्य तौर पर, अधिक उम्र के पुरुष जानते हैं कि उन्हें बिस्तर में क्या पसंद है (और वो ये भी जान सकते हैं कि आपको क्या पसंद है)। जबकि आपकी उम्र के लड़के अभी भी सीख रहे हैं, एक बड़ी उम्र के व्यक्ति ने पहले ही यह जानने के लिए पर्याप्त प्रयोग किए हैं कि क्या काम करता है और क्या नहीं। [५]
    • वहीं दूसरी ओर, हो सकता है कि वह आपके साथ नई चीजों को आजमाने के लिए उतना खुला न हो। अधिक उम्र का व्यक्ति, केवल उन्हें क्या पसंद है और क्या नहीं, बस इसी के बीच में उलझा रह सकता है।
विधि 6
विधि 6 का 12:

नुकसान: शायद वो अकेले नहीं होंगे (Con: He might come with a lot of baggage)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि वो पहले से ही शादीशुदा है, तो एक पूर्व पत्नी (और शायद बच्चे भी) उसके जीवन का हिस्सा होंगे: ये संभावना भी है कि फैमिली इवैंट के दौरान या फिर बच्चों को लाने या ले जाने के दौरान आपको उसकी एक्स से मिलना पड़ेगा। यदि आपके बॉयफ्रेंड के पास में उसके बच्चे होंगे, तो उसे शायद बच्चे के सपोर्ट के लिए भी खर्च करना होगा या फिर अपने बच्चे की कस्टडी शेयर करना होगी। ये केवल अपने से बड़े आदमी के साथ डेटिंग करने के बारे में सोचते समय ध्यान में रखने योग्य एक और बात है। [६]
    • जरूरी नहीं कि उसका एक्स एक बुरा व्यक्ति ही हो या वह आपके साथ बुरा व्यवहार करता हो, भले ही उनके बीच तलाक में मुश्किल आई थी। हालाँकि, ये भी एक संभावना है।
विधि 7
विधि 7 का 12:

लाभ: आमतौर पर वो रिश्ते में बंधने के लिए तैयार होते हैं (Pro: They’re usually ready to commit)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बड़ी उम्र के पुरुष अक्सर जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए: आपको शायद अस्पष्ट "हम क्या हैं" बातचीत से निपटने की ज़रूरत नहीं है—एक बड़ी उम्र का व्यक्ति आपको ये बता देगा कि आपके बीच में रिश्ता गंभीर है या नहीं। यदि आप यही चाहते हैं, तो किसी बड़े व्यक्ति के साथ संबंध बनाना एक अच्छा विचार हो सकता है। [७]
    • दूसरी ओर, वे आप पर ऐसे कदम उठाने के लिए दबाव डाल सकते हैं जिनके लिए आप अभी तैयार नहीं हैं (उदाहरण के लिए, शादी करना)। यदि आप रिश्ते में जाने के लिए तैयार नहीं हैं, तो यह आपके लिए सही संबंध नहीं हो सकता है।
विधि 8
विधि 8 का 12:

नुकसान: आपको आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है (Con: You might have to deal with criticism)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके फ्रेंड और परिवार के सदस्य निश्चित रूप से बड़ी उम्र के व्यक्ति से रिश्ता करने के बारे में आप से कुछ बोलेंगे: यदि आपका रिश्ता उस पॉइंट पर पहुंच रहा है जहां आप इसे अपने जीवन में लोगों के सामने पेश कर रहे हैं, तो आपको आवश्यक होने पर उनकी उम्र के अंतर का बचाव करने के लिए तैयार रहना चाहिए। अच्छे लोग भी आमतौर पर रिश्ते में उम्र के अंतर को लेकर सावधान रहते हैं।
    • आप लोगों को यह बताकर कि आपके बीच कितना गहरा संबंध है और उन्हें यह दिखाकर कि रिश्ता प्यार और सम्मानजनक है, आपके बारे में परवाह करने से रोक सकते हैं।
विधि 9
विधि 9 का 12:

फायदा: शायद आपके पैरेंट्स के साथ में उसकी अच्छी बनेगी (Pro: He’ll probably get along with your parents)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि वो पैरेंट्स की उम्र का होगा, तो शायद उनके बीच में बहुत अच्छी बातें होंगी: जब आप पहली बार उनके साथ में उसका परिचय कराएंगे, तब ये शायद थोड़ा फनी लगेगा, लेकिन उनके बीच में कुछ समय के लिए बातें होने के बाद, शायद उनकी एक-दूसरे के साथ में अच्छी बनने लग जाएगी। अगर आप उस पॉइंट तक पहुँच गए हैं, जहां आप उसे अपने घर अपने पैरेंट्स से मिलाने के लिए लाते हैं, तो आप अपने माँ और पापा को पहले ही बता सकते हैं कि उसकी उम्र थोड़ी ज्यादा है। [८]
विधि 10
विधि 10 का 12:

नुकसान: आप दोनों के बीच में ज्यादा कुछ कॉमन नहीं होगा (Con: You two might not have a ton in common)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हो सकता है कि उन्हें पुरानी मूवी देखना पसंद हो, जबकि आपको रिएलिटी टीवी शो देखना अच्छा लगता है। या फिर हो सकता है कि आपको बाहर जाना और प्रकृति में खेलना पसंद हो, जबकि उसे घर में ही रहना अच्छा लगता है। रिश्ते आपके सामान्य इन्टरेस्ट के इर्द-गिर्द बने होते हैं, और इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि कुछ चीजें ऐसी हों जो आप दोनों को एक साथ करना पसंद हों। [9]
    • बेशक, अलग-अलग रुचियां होना कोई बुरी बात नहीं है - यह आप दोनों के लिए कुछ नया और अपनी पसंद के बारे में सीखने का अवसर है।
    • एक रिश्ते में, कई मूल्यों का होना जो आपको एकजुट करता है, पॉप संस्कृति के संदर्भों को जानने से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है, इसलिए, यदि आप वास्तव में एक-दूसरे की परवाह करते हैं, तो ऐसी चीजों की वजह से खुद को पीछे न करें।
विधि 11
विधि 11 का 12:

लाभ: संभावित रूप से उसके पास में एक स्थिर जॉब होगी (Pro: He most likely has a stable job)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बड़ी उम्र के व्यक्ति के साथ आपको नौकरी की स्थिरता के बारे में चिंता नहीं करना होगी: यदि उसकी उम्र 30 के ऊपर है, तो शायद वो जानता है कि उसे जीवन में क्या करना है और वो उस काम में जुट गया होगा। बशर्ते आपका सामना उससे उसके जीवन के मुश्किल समय में नहीं हुआ है, तो उसका करियर सेट मिलेगा। [10]
    • बेशक, कुछ बड़ी उम्र के पुरुष ऐसे भी हैं, जिन्हें एक ही नौकरी को लंबे समय तक बनाए रखना या एक विशिष्ट कैरियर चुनना मुश्किल लगता है। हालाँकि, ये ज्यादा कॉमन नहीं है।
विधि 12
विधि 12 का 12:

हानि: आपके जीवन में शायद कुछ और लक्ष्य रह सकते हैं (Con: You might have different goals in life)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हो सकता है कि आपने अभी-अभी जीवन की शुरुआत की हो और वो रिटायर होने वाला हो: यदि आप दुनिया की सैर करना चाहते हैं या अपने करियर को बेहतर करना चाहते हैं, जबकि वो अब कहीं दूर जंगली की ओर, सबसे अलग दुनिया बसाना चाहता है, तो आपका रिश्ता शायद ऐसे में चल नहीं पाएगा। दोनों तरफ से सहमति पाने के लिए जरूरी है कि आप पहले ही अपने आने वाले जीवन के लक्ष्यों के बारे में चर्चा कर लें। [11]
    • इसी तरह, वह एक परिवार शुरू करने के लिए घर बसाने के लिए तैयार हो सकता है, जबकि आप वर्तमान में केवल बाहर जाने और पार्टी करने के बारे में सोच रहे हैं।

सलाह

  • अगर आपकी उम्र 18 से कम है, तो इस उम्र में अपने से बड़े उम्र के व्यक्ति को डेट करना गैर-कानूनी होगा। अपने से बड़े व्यक्ति को डेट करने के लिए पहले एक वयस्क होने का इंतज़ार करें।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,६४५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?