आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब अचानक सब बनते काम बिगड़ने शुरू हो जाएँ, अच्छे-खासे खुशहाल जीवन पर गमों के बादल छा जाएँ, हर जगह केवल नेगेटिविटी का सामना हो रहा हो, तब मन में इस बात का शक होना स्वाभाविक है कि कहीं किसी ने आप पर काला जादू तो नहीं कर दिया। कुछ लोग मानते हैं कि ब्लैक मैजिक, टोना, टोटका, किसी की बुरी नजर लगना, श्राप और बाकी के सभी प्रकार के काले जादू, वास्तविक और गंभीर खतरे हैं, जो उनकी मानसिक और शारीरिक खुशहाली पर नकारात्मक रूप से प्रभाव डालते हैं। हालांकि, जादू टोना के अस्तित्व के लिए कोई यकीन करने लायक सबूत नहीं है, फिर भी मन में इसका विचार आना भी बहुत डरावना अनुभव है—खासकर अगर आपको शक है कि किसी ने आप पर काला जादू कर दिया है। इन विचारों से जुड़ी आपकी चिंताओं को दूर करने में मदद के लिए, हमने लोगों के द्वारा बताए गए, काले जादू-टोटका के कुछ संकेतों को, और साथ में उन संकेतों की कुछ वैकल्पिक व्याख्याओं को इस गाइड में तैयार किया है। यहां अपनी सुरक्षा करने और अपनी ऊर्जा को साफ़ करने और सुरक्षित रखने के कुछ तरीके भी दिए गए हैं जिससे आपको थोड़ा सुकून मिल सके।

बातें, जिन्हें जानने की आवश्यकता होगी

  • शारीरिक संकेतों में सिरदर्द, शरीर में दर्द या सुस्ती शामिल हो सकती है। हालांकि, इन लक्षणों के दिखने के पीछे कई और दूसरे चिकित्सकीय कारण (medical reasons) भी हो सकते हैं।
  • मानसिक या भावनात्मक संकेत में: निष्ठा में परिवर्तन, दुर्भाग्य और बुरे सपने (nightmares) आना शामिल हो सकता है। वैसे केवल जादू टोना ही इन लक्षणों के सामने आने का एकमात्र कारण नहीं है।
  • अगर आपको लगता है कि आप जादू टोने के शिकार हैं, तो किसी उच्च शक्ति (higher power) से प्रार्थना करके मदद लें या नमक, पानी और सफेद मोमबत्तियों से खुद को शुद्ध करें।
विधि 1
विधि 1 का 3:

काले जादू के लक्षण (Signs of Black Magic)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जादू टोने के शिकार कई लोग बताते हैं कि उन्होने दिन भर में अचानक, किसी भी समय पर, बेवजह सिरदर्द का अनुभव किया। उन्होंने मान लिया कि ये सिरदर्द इसलिए हुआ क्योंकि किसी ने उन पर जादू कर दिया था।
    • अन्य कारण: सिरदर्द कई बीमारियों और स्वास्थ्य स्थितियों से जुड़ा एक बहुत सामान्य लक्षण है। ऐसे कई कारक हैं जो सिरदर्द का कारण बनते हैं, जिनमें तनाव (stress) , नींद या आहार में कुछ बदलाव, मौसम में बदलाव, बहुत ज्यादा शोर और खराब पोश्चर शामिल हैं। [१]
  2. कुछ लोगों का मानना ​​है कि जादू-टोना की वजह से लोगों को बहुत ज्यादा भयानक सपने आते हैं। इन बुरे सपनों में आप काले रंग के कुत्तों, सांपों, बिच्छुओं और अन्य जानवरों को अपने पीछे आते हुए देख सकते हैं। [२]
    • अन्य कारण: बुरे सपने अक्सर तब आते हैं जब आप बहुत अधिक तनाव या चिंता का अनुभव कर रहे होते हैं। इसके साथ ही भयानक सपने, कुछ दर्दनाक घटनाओं, सोने के समय में गड़बड़ी, कुछ दवाओं और यहाँ तक कि अन्य स्वास्थ्य स्थितियों की वजह से भी आ सकते हैं। कुछ लोगों को सोने से ठीक पहले हॉरर फिल्म देखने या रोंगटे खड़े करने वाली कोई डरावनी किताब पढ़ने के बाद भी डरावने सपने आते हैं। [३]
    • ऐसा भी हो सकता है कि आपके सपनों में अजीब और रैनडम सिंबल्स आपके जीवन के किसी अन्य पहलू से संबंधित हों न कि काले जादू से! आपके सपनों में आने वाले इन प्रतीकों के अर्थ को बेहतर ढंग से समझने के लिए आपको सपनों की व्याख्या करने का अभ्यास करना चाहिए। [४]
  3. आध्यात्मिकता में रुचि रखने वाले कुछ लोगों का मानना ​​है कि अस्पष्ट शारीरिक दर्द काले जादू के प्रभाव से जुड़ा होता है। [५] उनके अनुसार, कोई भी डॉक्टर आपमें कोई समस्या नहीं पायेगा और यहाँ तक कि दर्द महसूस होने के बावजूद भी आपको बताएगा कि आप पूरी तरह स्वस्थ हैं। [६]
    • अन्य कारण: शरीर में दर्द होना बहुत आम है और किसी भी प्रकार की बीमारी या आदत से जुड़ा हो सकता है। उदाहरण के लिए, पेट में दर्द होना अपच, दस्त, फूड पॉइजनिंग , पीरियड्स टाइम में ऐंठन (enstrual cramps), या फिर UTI का संकेत हो सकता है। [७] जबकि, अचानक पीठ दर्द होना, गठिया (arthritis), स्लिप डिस्क, लिगामेंट या मांसपेशियों में खिंचाव या ऑस्टियोपोरोसिस (osteoporosis) के कारण हो सकता है। [८] देखा जाए तो, आप जो भी लक्षण अनुभव कर रहे हैं, उन सभी के पीछे कोई न कोई मेडिकल कंडीशन होने की एक संभावना है।
  4. कुछ लोगों के अनुसार, काला जादू आपको काफी नींद का एहसास करा सकता है और साथ ही किसी भी समय सोने के लिए तैयार महसूस करा सकता है। साथ ही आपको चक्कर जैसा भी महसूस हो सकता है। [९]
    • अन्य कारण: थकान किसी भी बीमारी या मेडिकल कंडीशन का एक साइड इफेक्ट हो सकती है-एनीमिया, क्रोनिक फटीग सिंड्रोम (chronic fatigue syndrome), डायबिटीज़, IBD, स्लीप एपनिया और तनाव, ये सभी एक लंबी लिस्ट में से केवल कुछ ही संभावनाएं हैं। नींद महसूस करना कुछ दूसरे लाइफ़स्टाइल फैक्टर से भी जुड़ा हुआ है, जैसे जैट लैग (jet leg), अस्वास्थ्यकर खाने की आदतें, कुछ दवाएं, और शरीर के लिए जरूरत के अनुसार भरपूर एक्सरसाइज न करना। [१०]
  5. कुछ संस्कृतियों में, काले जादू के शिकार लोगों में अपने जीवनसाथी या साथी के प्रति नकारात्मक भावनाएँ बनना शुरू हो सकती हैं। इसके अलावा, ये लोग अपने जीवन में किसी खास व्यक्ति (जो उनका जीवनसाथी हो सकता है या शायद कोई और) के प्रति आज्ञाकारिता या भक्ति प्रदर्शित कर सकते हैं। [११]
    • अन्य कारण: रिश्ते में कई अलग-अलग कारणों से खटाश आ सकती है, जिनका जादू-टोने से कोई लेना-देना नहीं है। संचार समस्याएं, साथ ही भरोसे के मुद्दे, प्राथमिकताओं में अंतर, और कंपेटेबिलिटी भी ऐसे दो लोगों के बीच बड़ी दरार पैदा कर सकती हैं, जो कभी एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। [१२] गंभीर रिश्तों में बेवफाई भी काफी आम समस्या है, पांच में से दो विवाहित लोग अपने जीवनसाथी को धोखा देते हैं। [१३]
    • धोखा आज की दुनिया में एक दुर्भाग्यपूर्ण वास्तविकता है, लेकिन यह लगभग हमेशा एक अपूर्ण आवश्यकता या मौजूदा रिश्ते में किसी तरह की समस्या का एक संकेत होता है। अलौकिक शक्तियों (Supernatural forces) का इससे कोई लेना-देना नहीं है। [१४]
  6. कुछ लोगों का मानना ​​है कि चिंता, अवसाद और आत्महत्या के विचार जैसे लक्षण जादू टोने से जुड़े हो सकते हैं। उनके अनुसार, आप अपने दोस्तों और प्रियजनों से अलग हो सकते हैं और बहुत तेजी से खुद को अलग-थलग महसूस कर सकते हैं। [१५]
    • अन्य कारण: इसके पीछे मानसिक बीमारी का सबसे बड़ा हाथ हो सकता है। एक देश में, पाँच में से एक व्यक्ति को किसी न किसी प्रकार की मानसिक बीमारी का निदान किया जाता है—चिंता और अवसाद तो इन बीमारी की एक लंबी सूची में केवल कुछ संभावनाएं हैं। [१६] यदि आप चिंता, अवसाद या फिर मानसिक बीमारियों के किसी अन्य लक्षण से पीड़ित हैं, तो तुरंत मनोचिकित्सक (psychiatric professional) से मिलें।
    • यदि आपके मन में किसी भी प्रकार के आत्मघाती या आत्महत्या जैसे विचार आ रहे हैं, तो तुरंत सहायता प्राप्त करें।
  7. आध्यात्मिकता में रुचि रखने वाले कुछ लोगों का मानना ​​है कि जादू टोना किसी के भाग्य और दिन-प्रतिदिन की उपलब्धियों में हस्तक्षेप कर सकता है। आप शायद महसूस कर सकते हैं कि आप कुछ ज्यादा ही बदकिस्मत हैं या फिर चाहे आप कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन आप अपने लक्ष्य तक कभी नहीं पहुंच पाएंगे।
    • अन्य कारण: हो सकता है कि आप एक ऐसी मानसिकता में फंस गए हैं, जहां आप हर चीज के लिए भाग्य को दोषी ठहराने लगे हैं—ये एक ऐसा माइंडसेट है, जिसमें आपने ये तय करने के लिए कुछ पैरामीटर बनाए हैं कि क्या भाग्यशाली है और क्या नहीं। यह मानसिकता आपको सोचने पर मजबूर कर देती है कि आपका दुर्भाग्य चल रहा है जबकि वास्तव में, आपके पास स्थिति के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। [१७]
  8. ऐसे लोग हैं जो मानते हैं कि जादू टोना किसी व्यक्ति की खाने की आदतों को अचानक बदल सकता है। कुछ मामलों में, आपको हर समय इस तरह से भूख लग सकती है या आपका पेट आपके भोजन को तुरंत पचा रहा है। [१८]
    • अन्य कारण: भूख में बदलाव कई अलग-अलग कारणों से होता है, जिनमें तनाव, मानसिक बीमारी, मासिक धर्म, कुछ दवाएं और आपके आहार की गुणवत्ता शामिल है। [१९] ऐसा हो सकता है कि आपकी जीवनशैली का कोई पहलू आपकी भूख या परिपूर्णता की भावनाओं को प्रभावित कर रहा हो, लेकिन जरूरी नहीं कि ये जादू ही है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

खुद को बचाने के तरीके (Ways to Protect Yourself)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप किसी विशिष्ट धर्म का पालन करते हैं या किसी महान शक्ति में विश्वास करते हैं, तो अपने आप से कहें कि आपका ईश्वर, आप पर हुए किसी भी प्रकार के काले जादू से कहीं अधिक शक्तिशाली है। आपको बस प्रार्थना करने और मदद के लिए इस उच्च शक्ति को बुलाने की जरूरत है, और विश्वास करें कि भगवान, आपको आपके जीवन में छाई अंधेरी ताकतों से लड़ने में मदद करेंगे।
    • यदि आप एक ईसाई हैं, तो प्रार्थना करें और अपने आप से कहें कि यीशु आपको सभी प्रकार के जादू टोने से बचाएंगे। आप इस प्रकार प्रार्थना कर सकते हैं, “यीशु के नाम पर, मैं उन सभी दुष्ट मंत्रों और नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करता हूँ जो मुझे भेजी गई हैं।” [२०] अपने भगवान की प्रार्थना भी करें। [२१]
    • यदि आप एक मुसलमान हैं, तो अल्लाह पर विश्वास करें और अपने आप से कहें कि वह आपको शुद्ध करेगा और आप पर फेंके गए किसी भी काले जादू से आपकी रक्षा करेगा। [२२] आप सुरक्षा की दुआ भी पढ़ सकते हैं, जैसे “Allaahummak-fineehim bimaa shi’ta,” या “हे अल्लाह, मुझे उनसे जिस तरह से उचित लगे, उससे मेरी रक्षा करें।” [२३]
    • आप अपनी सहायता के लिए महादूत माइकल का आह्वान भी कर सकते हैं। [२४]
  2. नमक से खुद को साफ करें और सफेद मोमबत्तियों को जलाएँ: आपकी तरफ फेंकी गई किसी भी बुरी ऊर्जा या किसी तरह के बुरे इरादों को दूर करने के लिए नमक के पानी में भीगें। कुछ आध्यात्मिक रुचि रखने वाले लोग सफेद मोमबत्ती को जलाने की सलाह देते हैं और साथ में जोर से ये पुष्टि करने के लिए कहते हैं कि यह शुद्ध सफेद रोशनी सभी नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगा रही है। [२५]
    • आप किसी भी श्राप या टोने को दूर करने के लिए घर के चारों ओर सेज (sage) या धूप अगरबत्ती भी जला सकते हैं।
  3. हो सके, तो जादू-टोने पर विश्वास न करने का फैसला करें: कुछ आध्यात्मिक विशेषज्ञों के अनुसार, जादू टोने में तभी शक्ति होती है जब आप इसके होने पर विश्वास करते हैं। यदि आप चिंतित हैं कि कोई आपके खिलाफ जादू टोना का उपयोग कर रहा है, तो अपने आप में बार-बार आत्मविश्वास और हौसला देने वाली पुष्टि को दोहराएं जैसे:
    • “काले जादू, टोने जैसा कुछ होता ही नहीं, इसलिए ये मुझे नुकसान नहीं पहुंचा सकता।”
    • “टोना-टोटका मुझ पर तभी असर करता है जब मैं इसकी इजाज़त देता हूँ।”
    • “जादू-टोना होता ही नहीं है, इसलिए मुझे चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।”
विधि 3
विधि 3 का 3:

मुझे कैसे पता चलेगा कि कोई टोना करता है? (How do I know if someone is a witch?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप खुद नहीं पूछते, तो यह जानने का कोई तरीका नहीं है कि कोई जादू करता है: विक्का (Wicca), किसी भी अन्य आध्यात्मिक प्रणाली या धर्म की तरह, कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे आप सिर्फ किसी को देखकर पहचान सकते हैं। आपको उस व्यक्ति से पूछना होगा या उसे अपने आध्यात्मिक विश्वासों के बारे में स्वयं बात करने देना होगा। धारणा बनाने की तुलना में सीधे सामने से पता कर लेना हमेशा बेहतर होता है!
    • जो लोग विक्का का अभ्यास करते हैं उनके घर में कई क्रिस्टल, मोमबत्तियाँ, जड़ी-बूटियाँ और/या एक वेदी हो सकती है। [२६] ये लोग अलग-अलग छुट्टियां भी मना सकते हैं, जैसे वसंत विषुव (Ostara), शरदकालीन विषुव (Mabon), शीतकालीन संक्रांति (Yule), और ग्रीष्म संक्रांति (Litha) [२७] फिर भी, किसी के आस्था के बारे में सीधे उसी से पूछना, ये सुनिश्चित करने का एकमात्र तरीका है।

सलाह

  • आध्यात्मिकता में रुचि रखने वाले कुछ लोग दही वाले डेयरी प्रॉडक्ट या जलती हुई गंध को जादू टोने से जोड़ते हैं। यहाँ पर जादू-टोना का मामला हो सकता है, लेकिन ये भी संभव है कि आपके घर में कोई डेयरी प्रॉडक्ट खराब हो गया हो या आपके किचन में कुछ बनने या घर में किसी उपकरण की वजह से कुछ जलने की गंध आ रही हो।

संबंधित लेखों

हाथ की रेखायें पढें
दाहिनी हथेली में खुजली का क्या मतलब है
हाथ की रेखाएँ पढ़ें
न्यूमेरोलोजी में अपने नाम का नंबर जानें (Name Number in Numerology, Kaise Jaane)
क्या होते हैं एंजेल नंबर? अंकज्योतिष में 1111 नंबर का दिलचस्प अर्थ
जानें अंकज्योतिष में 555 नंबर का क्या मतलब है
बुरी आत्मा या पिशाच से छुटकारा पाएँ (Pretatma, Pishach, Buri Aatma Se Chutkara Payen)
जानें अंकज्योतिष के अनुसार क्या हैं एंजेल नंबर 1212 के दिलचस्प अर्थ?
किसी मृत व्यक्ति से बात करें
हाथ पढ़ने की कला सीखें (Read Palms, Hast Rekha Vigyan, Palmistry Knowledge)
गहराई से ध्यान लगायें
पामिस्ट्री का इस्तेमाल कर किसी की आयु की गणना करें
अपने आत्मिक चक्रों को खोलें
अपने सपने साकार करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६३,९७८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?