आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक अच्छी तरह से पका हुआ सख्त अंडा बनाना, जितना लगता है उससे थोड़ा ज्यादा कठिन है। सख्त अंडा उबालने के लिए, आपको कच्चे अंडे को 10 से 15 मिनट तक उबालना होगा। उसके पकने के बाद, आप उसे काटकर या फिर एक इंस्टेंट-रीड थर्मामीटर इस्तेमाल करके चेक कर सकते हैं कि वो पका है या नहीं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अंडे को काटना (Cutting Into the Egg)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने अंडे को सख्त उबालें : अपने अंडों को सख्त उबालने के लिए, एक बड़े बर्तन में पानी लेकर, उसे स्टोव के ऊपर रखकर उसमें उबाल ले आएँ। फिर, अंडों को आराम से पानी में डाल दें और उन्हें 8 से 14 मिनट के लिए उबलने दें। आप अंडों को ठंडे पानी से भरे बर्तन में रखकर, फिर पानी में उबाल लाकर, उसके बाद बर्तन को हीट पर से उतारकर और पानी को 9 से 15 मिनट के लिए ठंडा होने देकर, भी अंडों को सख्त उबाल सकते हैं।
    • अगर आप आपके अंडों को 8 मिनट के लिए उबालते हैं, तो आपको एक ठोस एग-व्हाइट और एक गोल्डन योल्क मिलेगा।
    • अंडों को 12 मिनट तक उबालने पर आपको एक फ़्लफ़ी हार्ड-बॉइल एग मिलेगा।
    • अपने अंडों को 14 मिनट के लिए या उससे ज्यादा देर तक उबालने से आपको एक भुरभुरा या जल्दी बिखरने वाला योल्क मिलेगा। [१]
  2. अगर आप एक से ज्यादा अंडे उबाल रहे हैं, तो फिर आपको उन सभी को अलग-अलग से चेक करने की जरूरत नहीं है। उबलते पानी से केवल एक अंडे को निकालें और फिर उसे जाँचें। अगर वो पक गया होगा, तो इसका मतलब कि पानी में मौजूद बाकी के अंडे भी पक चुके हैं। [२]
  3. अंडे को ठंडा करने के लिए उसे ठंडे पानी के नीचे ले जाएँ: हार्ड-बॉइल अंडे पानी से निकालने के तुरंत बाद, छूने के हिसाब से बहुत ज्यादा गरम होंगे। उन्हें ठंडा करने के लिए, एक मिनट के लिए नल के नीचे रखकर, उन पर ठंडा पानी चलाएं, ताकि आप फिर उनकी शैल को आसानी से निकाल सकें। [३]
  4. अंडे की शैल निकालें: आप अंडे को एक फ्लेट सर्फ़ेस पर ले जा सकते हैं और फिर अपनी उँगलियों से अंडे की शैल को निकाल सकते हैं। आप चाहें तो एक चम्मच के पीछे के हिस्से से अंडे में दरार कर सकते हैं, फिर चम्मच को शैल के अंदर डालकर, उसे निकाल सकते हैं। [४]
  5. अंडे को सीधे सेंटर से काटें। आपको अंडे का पीला योल्क, सफेद अंडे से घिरा हुआ दिखना चाहिए। [५]
  6. जब आप अंडे को काटें, तब उसके योल्क को पीला और सॉलिड होना चाहिए। अगर योल्क के चारों तरफ एक ग्रीन रिंग नजर आएगी, तो इसका मतलब कि अंडा शायद जरूरत से ज्यादा पक गया है। अगर उसके अंदर का हिस्सा अभी भी थोड़ा गीला या टपकता है, तो इसका मतलब अंडा अच्छे से नहीं पक पाया है। एग व्हाइट को रबर जैसा नहीं, बल्कि ठोस होना चाहिए। [६]
    • अगर अंडा थोड़ा ज्यादा पक गया है, तो बाकी के अंडों को और 30 से 60 सेकंड के लिए उबाल लें।
    • अगर अंडा ज्यादा पक गया है, तो बाकी के अंडों को और ज्यादा पकने से रोकने के लिए, उन्हें तुरंत गरम पानी से बाहर निकाल लें।
  7. अगर आपके अंडे, आप जैसा चाहते थे, उस तरह से पक गए हैं, तो आप उन्हें तुरंत एक आइस बाथ या बर्फ के साथ रखकर, उन्हें जरूरत से ज्यादा पकने से रोक सकते हैं। एक बाउल में कुछ आइस क्यूब्स निकाल लें और फिर उसे आधा पानी से भर लें। फिर, एक स्लॉटेड स्पून की मदद से अंडों को सावधानी के साथ पॉट से बाउल में डाल दें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

एक थर्मामीटर इस्तेमाल करना (Using a Thermometer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप कई सारे अंडे उबाल रहे हैं, तो उस बैच में से एक अंडे को ऊपर उठाएँ। अंडे को और चम्मच में से पानी निकालने के लिए, चम्मच को सावधानी के साथ ऊपर उठाएँ। [७]
  2. अंडे हैंडल करने के लिए अवन मिट्स (oven mitts) इस्तेमाल करें: अंडा पानी से निकालने के बाद बहुत गरम होगा, लेकिन आपको थर्मामीटर से उसकी एकदम सटीक रीडिंग लेने के लिए, उसे ठंडा भी नहीं होने देना है। इसकी बजाय, उसे हैंडल करने के लिए एक मोटे अवन मिट्स का इस्तेमाल करें। [८]
  3. एक इंस्टेंट-रीड थर्मामीटर को अंडे के सेंटर में डालें: थर्मामीटर के नुकीले सिरे को शैल में धकेलें और उसे अंडे के सेंटर तक ले जाएँ। जब तक थर्मामीटर आपको एक रीडिंग नहीं दे देता, कुछ सेकंड के लिए उसे वहीं रहने दें। [९]
    • इंस्टेंट थर्मामीटर को आप ऑनलाइन या फिर किसी किचन और डिपार्टमेन्ट स्टोर से खरीद सकते हैं।
  4. योल्क को 158–170 °F (70–77 °C) के बीच होना चाहिए। अगर टेम्परेचर इस रेंज से कम होता है, तो आपको अंडे को और पकाने के लिए, उसे वापस पानी में डाल देना चाहिए। अगर ये इससे ज्यादा है, तो इसका मतलब अंडा जरूरत से ज्यादा पक गया है। [१०]
    • एक जरूरत से ज्यादा पका योल्क बहुत ज्यादा रूखा या भुरभुरा हो सकता है, लेकिन उसे तब भी खाया जा सकता है।

सलाह

  • अगर आप अंडे के कच्चे या सख्त पके होने के बीच में कंफ्यूज हैं, तो एक कच्चा भी अंडा लें, और उन दोनों एक ठोस सतह पर घुमाएँ। अगर वो दोनों एक ही रेट से घूमते हैं, तो इसका मतलब वो दोनों कच्चे हैं। अगर एक अंडा, दूसरे से तेज घूमता है, तो इसका मतलब वो सख्त उबल चुका है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

अंडे को काटना

  • ठंडा पानी
  • चाकू

एक थर्मामीटर इस्तेमाल करना

  • अवन मिट्स
  • इंस्टेंट-रीड थर्मामीटर

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

अंडे को काटकर देखना, उनके हार्ड या अच्छे से उबले होने का पता लगाने का सबसे अच्छा तरीका होता है। चम्मच की मदद से सावधानी के साथ एक अंडे को उबलते पानी से बाहर निकाल लें। अंडे को एक मिनट के लिए ठंडे पानी के नीचे रखें। फिर, अंडे की शैल या छिलके को छील लें और अंडे को रख लें। एक तेज धार के चाकू की मदद से अंडे को आधे में काट लें। अगर योल्क या ज़र्दी पतली है, तो बाकी के अंडों को कुछ और मिनट के लिए उबालें और फिर एक और दूसरे अंडे को चेक करें। अगर अंडे का योल्क सॉलिड और यलो हो गया है, तो अंडे अच्छी तरह से उबल चुके हैं। फिर आप अंडों को ठंडा करने के लिए बर्फ के पानी में रख सकते हैं। परोसें और अंडे का स्वाद लें।

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४७६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?