आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

वो आप से कह सकता है कि वो आपसे प्यार करता है, लेकिन आप कैसे मान लेंगी कि ये सच है? क्या होगा, अगर वो कभी खुल के इजहार ही न करे, तो? कोई लड़का सच में आप से प्यार करता है या नहीं, इसका पता लगाना थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है, लेकिन इसका पता लगाया जरूर जा सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ कुछ संकेतों या इशारों की ओर नजर रखना होगी, जैसे कि वो आपके साथ में कितना टाइम स्पेंड करता है या फिर वो रिश्ते में अपनी तरफ से कितनी मेहनत करता है। एक बात का ख्याल रखें कि हर एक लड़का अलग होता है, इसलिए जरूरी नहीं है कि इस विकिहाउ आर्टिकल में दी हुई सारी टिप्स हर किसी के ऊपर अप्लाई हो।

विधि 1
विधि 1 का 3:

उसके एक्शन पर ध्यान देना (Observing His Actions)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपका बॉयफ्रेंड आप से प्यार करता है, तो वो आपको रिस्पेक्ट के साथ ट्रीट करेगा। इसका मतलब कि वो आपकी लाइफ में जो भी कुछ चल रहा है, उसे सुनता है और उसकी केयर भी करता है। वो आपकी पसंद की छोटी से छोटी चीजों को पसंद करता है और उन्हें आप तक पहुंचाने के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश भी करता है। वो एक इंसान होने के नाते आपकी वैल्यू करता है और साथ ही आपकी राय या आपके विचारों को भी पूरे दिल से सुनता है। ये सभी चीजें करना, उसके आपके ऑनेस्टी के साथ केयर करने की ओर इशारा करता है।
  2. देखें, आप उसकी फीलिंग्स के बारे में कितना सवाल करती हैं: अगर कोई लड़का आपको सच में प्यार करता है, तो ऐसे में शायद ही है कि आपको उसके बारे में सवाल करना पड़े। मतलब कि, वो आपको दिखाकर और आप से कहकर कि वो कैसा फील करता है, आपको किसी न किसी तरीके से अपने प्यार का एहसास करा ही देगा। [१]
    • वहीं दूसरी तरफ, आपको इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि आप कहीं गलती से आपकी इनसिक्योरिटीज को किसी ऐसे इंसान की भावनाओं पर हावी नहीं होने दे रही हैं, जो स्पष्ट रूप से आपसे प्यार करता है। दूसरे शब्दों में, आपको शायद ऐसा न महसूस हो कि वो आप से प्यार करता है, लेकिन शायद ऐसा आपकी चिंताओं की वजह से हो रहा है। अगर आपके किसी पहले के पार्टनर से आपको कभी क्लिंगी या चिपकू टाइप का इंसान कहा है, तो ये शायद इस बात का एक संकेत हो सकता है कि आप इनसिक्योर हैं। आप शायद खुद को उसका प्यार जीतने के लिए उसके साथ में एक्सट्रा नाइस होता हुआ भी नोटिस कर सकती हैं या फिर अपनी जरूरतों के बारे में सोचे बिना, उसकी सारी जरूरतों को पूरा करती रहेंगी। [२]
    • इस तरह की इनसिक्योरिटी का सामना करने का एक तरीका ये है कि आप हमेशा दूसरों के ऊपर फोकस करने की बजाय, हमेशा केवल अपनी फीलिंग के ऊपर ध्यान दें; हर एक इमोशन को पहचानने का पूरा समय लें। जब आप इमोशन्स को पहचानें, तब नोटिस करें कि ये किस तरह से आपके बिहेवियर पर असर डालता है। अगर आप उदास फील कर रही हैं और आप इस बात की चिंता करना शुरू कर देती हैं कि आपका बॉयफ्रेंड आप से प्यार नहीं करता, तो फिर आप शायद खुद को, उसे और ज्यादा खुश करने की कोशिश करता हुआ पाएँगी। अक्सर, इस तरह की चिंताओं को पकड़ा नहीं जा सकता, खासतौर पर अगर वो हमेशा उसके प्यार को दिखाने के तरीके तलाश लेता है। [३]
    • साथ में, अपनी इनसिक्योरिटी के सोर्स की पहचान करना भी जरूरी होता है। हो सकता है कि आपने आपके किसी पेरेंट की आवाज को अपने अंदर दबा लिया हो या फिर आपका मन शायद आपके पिछले ऐसे किसी रिश्ते से खराब हो गया हो, जिसमें आपका पार्टनर आपके साथ में गलत व्यवहार करता हो। आपके अंदर की इस आवाज को आपके ऊपर हावी न होने दें। बल्कि, इसके बारे में बात करें। जब आप खुद को दूसरे इंसान पर या फिर आपके ऊपर शक करता हुआ पाएँ, तब उसे पलटने की कोशिश करें। उदाहरण के लिए, अगर आप खुद को ऐसा कहते हुए पाएँ, "उसने मुझे वापस कॉल नहीं किया, इसलिए अब वो मुझसे बिलकुल भी प्यार नहीं करता है," तब इस विचार को रोकने की कोशिश करें। कहें, "नहीं, ऐसा सही नहीं है। वो मुझे हर रोज कहता है कि वो मुझे प्यार करता है। शायद वो बिजी हो गया होगा।" [४]
  3. ध्यान देकर पता लगाएँ कि वो आपके साथ में कितना टाइम स्पेंड करता है: एक लड़का, जो आप से प्यार करता है, वो आपके साथ में टाइम स्पेंड करना चाहेगा। अगर वो रेगुलर बेसिस पर आपके लिए टाइम निकालता है और आप से मिलने की अपनी हर एक कोशिश करता है, तो उम्मीद है कि वो आप से प्यार करता है। [५]
    • ध्यान से देखें, अगर वो आप से मिलना टालता है। अगर आपका बॉयफ्रेंड आपके बारे में असल में केयर नहीं करता है, तो ऐसे में मुमकिन है कि वो आपके साथ में ज्यादा टाइम स्पेंड नहीं करना चाहेगा। इसका मतलब कि वो शायद आपके लिए अक्सर उतना टाइम नहीं निकाल पाएगा, जितना आप चाहती हैं और जब वो ऐसा करता है, तब वो लास्ट मिनट पर इसे कैन्सल कर देता है। अगर वो लगातार आपके लिए टाइम नहीं निकाल पा रहा है, तो शायद वो आपसे प्यार नहीं करता है। [६]
    • बेशक, कभी-कभी, किसी लड़के के पास में आपके साथ टाइम स्पेंड करना कैन्सल करने के पीछे कोई सही वजह हो। हालांकि, उसे समय रहते आपको पहले से ही इसके बारे में जरूर बता देना चाहिए। उसे इसे दोबारा शेड्यूल करने में भी इंट्रेस्टेड रहना चाहिए। अगर वो नहीं है, तो इसका मतलब कि उसे आप से ज्यादा प्यार नहीं है।
  4. देखें, अगर वो आपके काम में हिस्सा लेने की इच्छा रखता हो: मतलब कि, केवल आपको ही नहीं, बल्कि उसे भी आपके साथ प्लान्स और डेट्स बनाना चाहिए। ऐसा नहीं है कि हर एक चीज को केवल आप ही को शेड्यूल करना चाहिए। अगर वो कभी न कभी उसकी ओर से इस तरफ कदम बढ़ाता है, तो मुमकिन है कि वो प से प्यार करता है। [७]
    • कोई भी चीज प्लान नहीं करना, उसके ऐसा करने की इच्छा करने की पुष्टि करने का एक तरीका है। अपने बॉयफ्रेंड को आपके लिए डेट्स प्लान करने का मौका दें। अगर वो आपकी केयर करता होगा, तो उसे खुद भी इस दिशा में आगे बढ़ने की कोशिश करना चाहिए। [८]
  5. सुनिश्चित कर लें कि वो भी समझौता करने को तैयार है: रिश्ते में रहने का मतलब कभी-कभी दूसरे इंसान के साथ में समझौता करके सेक्रिफ़ाइस करना होता है। इसका मतलब, कभी-कभी वो शायद कुछ ज्यादा दे देता है और कभी-कभी आपकी तरफ से थोड़ा ज्यादा हो जाता है। उदाहरण के लिए, इसका मतलब ऐसी किसी मूवी को देखने जाने के लिए तैयार हो जाना, जो उसे पता है कि उसे पसंद नहीं आएगी, जबकि आप भी कभी-कभी उसके साथ स्पोर्ट्स के लिए जा सकती हैं, भले ही इसमें आपको कोई इंट्रेस्ट भी न ही। अगर वो भी कुछ इसी तरह के लेन-देन में शामिल होने की इच्छा रखता है, तो शायद उसने आप से प्यार करना शुरू कर दिया है।
  6. नोटिस करें, अगर वो आपके लिए छोटी-छोटी चीजें करता है: उदाहरण के लिए, जब वो किचन में जाता है, तब क्या वो आप पूछता है कि आपको पानी तो नहीं चाहिए? क्या वो आपके फोन की बैटरी कम होता देखकर, उसे चार्जर से कनैक्ट कर देता है? अगर वो आपकी जरूरतों को पहचान लेता है और आपकी लाइफ को बेहतर बनाने के लिए छोटी-छोटी चीजें करता है, तो शायद वो आप से प्यार करता है। [९]
  7. इतना सुनिश्चित कर लें, कि उसे आपकी वजह से शर्मिंदगी नहीं हो रही है: अगर कोई लड़का आप से प्यार करता है और आपके साथ में रहना चाहता है, तो उसे आप की वजह से शर्मिंदा तो नहीं होना चाहिए। इसका मतलब, उसे आपको उसकी फैमिली और फ्रेंड्स से मिलाने में जरा भी नहीं हिचकिचाना चाहिए। अगर वो आपको इंट्रोड्यूस नहीं कराना चाहता है, इसका मतलब कि वो अभी तक आपको लेकर श्योर नहीं है। हालांकि उसके पास में आपको इंट्रोड्यूस नहीं कराने के पीछे की कोई और दूसरी वजह भी हो सकती है (जैसे आपके बीच के धर्म का अंतर), शर्मिंदगी का अहसास होना एक खतरे की निशानी है।
  8. ये स्टेप भी पिछले स्टेप से ही मिलता-जुलता है। अगर वो आपको लेकर शर्मिंदा है, तो वो पब्लिक में आपके करीब नहीं आएगा। दूसरे शब्दों में कहें, ध्यान से देखें, अगर डबल्यूपी पब्लिक में आपके साथ आता है या फिर वो सबके सामने आपसे प्यार जाहिर करने में, जैसे कि आपका हाथ पकड़ने से हिचकिचाता है। अगर वो ऐसा नहीं करता है, तो इसका मतलब कि शायद उसे आप से प्यार नहीं, हालांकि इसके पीछे उसका पब्लिक में शर्मीला होना भी जिम्मेदार हो सकता है। [१०]
विधि 2
विधि 2 का 3:

उसके कम्यूनिकेशन को समझना (Interpreting His Communications)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर वो हफ्ते में केवल एक ही बार कॉल करता है और उसके पास में मुश्किल से कहने के लिए कुछ रहता है, तो ये शायद एक अच्छा संकेत नहीं है। हालांकि, अगर वो लगातार रेगुलर बेसिस पर टेक्स्ट, ईमेल और कॉल करता है, तो शायद वो उसके मन से आपको बाहर ही नहीं पाता है, जिसका मतलब कि वो आप से प्यार करता है। [११]
    • हालांकि, हर एक लड़का अलग होता है। शायद वो थोड़ा सा इंट्रोवर्ट (अंतर्मुखी) टाइप का हो और और उसे अपना हर एक पल किसी दूसरे इंसान के साथ में स्पेंड करना पसंद न हो, फिर चाहे ये दूसरा इंसान उसके लिए सबसे प्यारा भी क्यों न हो। किसी भी निष्कर्ष पर जाने के पहले, एक बार ध्यान से ये जरूर पता कर लें कि वो किस टाइप का इंसान है।
  2. जब कभी भी आप-दोनों साथ में हों, तब क्या वो आपके और आपके दिन के बारे में सवाल करता है? क्या वो आपकी लाइफ में जो भी चल रहा है, उसके लिए पूरे दिल से केयर करता हुआ नजर आता है? अगर वो सच्चे दिल से आप में इन्टरेस्टेड होगा, तो फिर उम्मीद है कि उसे आपके बारे में भी केयर होगी। [१२]
  3. बेशक, लड़के (और लोग) आमतौर पर चीजें भूल जाते हैं, जिनमें इंपोर्टेंट डेट्स और पिछली कन्वर्जेशन शामिल हैं। लेकिन अगर वो इंपोर्टेंट डेट्स याद रखने की कोशिश करता है और वो अगर वो आपके द्वारा की हुई किसी बात को बाद के कन्वर्जेशन में लेकर आता है, तो उम्मीद है कि वो आप से प्यार करता है। [१३]
  4. नोटिस करें, अगर वो सच में आपके लिए लड़ने को भी तैयार रहता है: सच में किसी से लड़ने के लिए, पहले आपको उस इंसान की केयर करना होगी और बाद में होने वाली परेशानी को भी संभालना होगा। अगर वो लड़ने की इच्छा ही नहीं रखता है या फिर किसी भी बहस को बस यूं ही छोड़ देता है, तो शायद वो आपके बारे में ज्यादा केयर नहीं करता है।
    • ऐसा नहीं है कि इसके लिए आपको कोई नॉक-आउट राउंड ही शुरू कर देना है। लेकिन आप दोनों को ही अपने विचारों और अपनी राय को सामने लेकर आना है, फिर चाहे इसकी वजह से कोई बहस ही क्यों न छिड़ जाए। अगर वो आपके साथ में शामिल होता हुआ नहीं दिख रहा है, तो शायद वो आप से प्यार नहीं करता है।
  5. जैसे कि अगर उसने केवल "मैं" कहने की बजाय अब रेगुलर बेसिस पर "हम" बोलना शुरू कर दिया है, तो ये भी इस बात का संकेत है कि वो आप से प्यार करता है। "हम" इस ओर इशारा करता है कि उसने अब आपके बारे में एक यूनिट, एक कपल की तरह सोचना शुरू कर दिया है, जिसका मतलब, अब उसने आपको, उसके साथ में एक-साथ समझना शुरू कर दिया है। [१४]
  6. अगर आपकी अपनी एक लेंग्वेज या भाषा है, जिसमें पैट नेम्स और इनसाइड जोक्स शामिल हैं, तो ये एक अच्छा संकेत है। इसका मतलब कि वो आपके इतनी केयर करता है कि वो आपके साथ में रिश्ते में पूरी तरह से इंगेज हो सकता है। अगर उसके पास में आपके लिए एक पैट नेम है (और ये केवल आप ही के लिए है), तो इसका मतलब कि वो आप से सच में प्यार करता है।
  7. अगर आप एक हेल्दी रिलेशनशिप में हैं, तो आप आराम से आपकी फीलिंग्स के बारे में बात कर सकते हैं। बात करें कि आपको उसके बारे में क्या पसंद है और उसे बताएं कि आप क्या फील कर रही हैं। इसके बाद, उससे पूछें कि क्या उसके मन में भी आपके लिए ऐसी ही फीलिंग्स हैं।
    • उदाहरण के लिए, आप ऐसा कह सकती हैं, "मुझे लगता है कि मैं तुमसे प्यार करने लगी हूँ। मुझे नहीं मालूम कि तुम भी ऐसा ही फील करते हो या नहीं, इसलिए मैं जरा सा इनसिक्योर फील कर रही हूँ।"
विधि 3
विधि 3 का 3:

उसके "आई लव यू" नहीं कहने के पीछे की वजह को समझना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी से "आई लव यू" कहना, मतलब कि हो सकता है कि सामने वाला भी आप ही की जैसी फीलिंग्स को शेयर न करता हो, इस वजह से ये आपको थोड़ा सा कमजोर बना देता है। उस शायद इस बात का डर हो कि आप शायद उसके प्यार को रिजेक्ट कर देंगी, फिर भले आपने खुद भी उसकी ओर प्यारा दिखाया हो, आप भी उसे प्यार ही क्यों न करती हैं। [१५]
  2. समझें कि, अतीत किस तरह से हमारे आज को प्रभावित करता है: अगर वो पहले किसी बुरे रिश्ते में था, तो फिर शायद वो अभी इमोशनली इस रिश्ते में नहीं शामिल होना चाहेगा। इसलिए, अगर उसने अभी तक कुछ भी नहीं बोला है, तो इसके लिए खुद ही मत सोच लें कि कुछ गड़बड़ है; हो सकता है कि वो आपके साथ में अपने कमिटमेंट करने के लिए पूरी तरह से रेडी होने का इंतज़ार कर रहा हो। [१६]
  3. इस बात को भी समझें कि कुछ लड़कों को उनकी दिल की बात को जुबां पर लाने में बहुत मुश्किल होती है: ऐसा भी हो सकता है कि शायद वो उसके इमोशन्स के बारे में बात ही न करना चाहता हो। बल्कि, वो अपनी फीलिंग्स को आप तक जुबां के जरिए नहीं, बल्कि उसे दिखाकर, आपको उसकी लाइफ की प्रायोरिटी बनाकर बताना चाहता हो।

एक्सपर्ट की सलाह

वो आप से प्यार करता है या नहीं, ये जानने के लिए खुद से ये सवाल करें:

  • क्या वो आपके लिए ऐसी छोटी-छोटी चीजें करता है, जो आपको पसंद आती हैं?
  • क्या वो उसकी खुद की लाइफ को उसी दिशा में लेकर जा रहा है, जहां आप चाहती हैं?
  • क्या वो आपके बारे में सोचता और आपकी फिक्र करता है?
  • क्या वो जरूरत पड़ने पर हमेशा आपके पास होता है?
  • क्या वो आपकी लाइफ में हेल्दी तरीके से नजर आता है?

सलाह

  • जब वो आप पर इतना भरोसा करना शुरू कर दे कि वो अपनी मुश्किलों या परेशानियों को आपके साथ शेयर करना शुरू कर दे और आप से सलाह मिलने की उम्मीद रखता है, इसका मतलब कि आप जो सोचती हैं, वो उसके लिए बहुत मायने रखता है।
  • उससे बात करें और उसे बताएं कि आप कैसा फील करती हैं।
  • अगर आप पूछने की हिम्मत नहीं रखती हैं, तो ऐसा मत सोच लें कि वो आप से प्यार नहीं करता।
  • अपनी परिस्थिति को गलत तरीके से न समझ बैठें। किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले सुनिश्चित कर लें कि वो आपको पसंद करता है।
  • बस इसलिए, क्योंकि वो हमेशा "आई लव यू" नहीं कहता है, इससे ये मतलब नहीं निकल आता कि वो आप से प्यार ही नहीं करता। कभी-कभी वो सिर्फ इसे कहने को लेकर नर्वस फील कर सकता है, फिर चाहे उसे मालूम ही क्यों न ही कि आप भी वापस उससे यही कहने वाली हैं।
  • आप दोनों मिलकर अपने फ्यूचर में क्या चाहते हैं, इसके बारे में एक स्ट्रॉंग कन्वर्जेशन करें। अगर वो हमेशा इससे दूर भागता है, तो इसका मतलब शायद वो आप से प्यार नहीं करता या फिर ये उसके लिए एक सॉफ्ट टॉपिक है। अगर ऐसा है, तो आपको उसे बताना होगा कि ठीक है, लेकिन वो जब भी आप से इस बारे में बात करना चाहे, तब कर सकता है। हो सकता है कि वो खुले, अगर वो ऐसा नहीं करता है, तो उसे बताएं कि हेल्दी रिलेशनशिप के लिए कन्वर्जेशन स्किल्स का होना बहुत जरूरी होता है।
  • अफवाहों को नजरअंदाज करें और केवल उसी के ऊपर फोकस करें, जो आपको और आपके पार्टनर को खुश करता है।
  • अगर वो आप से फ्यूचर के बारे में बात करता है और आप से सवाल करता है, तो शायद वो आप से प्यार करता है। अगर वो ऐसा नहीं करता, तो हो सकता है कि वो शर्मीला हो। ऐसे में अगर आप चाहें तो उसके आप से प्यार करने की पुष्टि करने के लिए खुद ही अपने फ्यूचर के बारे में उससे बात कर सकती हैं।
  • अगर आपका बॉयफ्रेंड कहता है कि वो आप से प्यार करता है, लेकिन आपको उस पर भरोसा नहीं, तो सिर्फ उसकी बॉडी लेंग्वेज को और उसके आपके सामने बर्ताव करने के तरीके को ध्यान से देखें।

संबंधित लेखों

अपनी किसी फ्रेंड को अपनी गर्लफ्रेंड बनाएँ (Turn a Girl Friend Into a Girlfriend)
किसी को प्यार करें
पता करें कि आपका बॉयफ्रेंड आपसे सच में प्यार करता है या नहीं
ओमेगले (Omegle) पर लड़कियों से मिलें और चैट करें
बॉयफ्रेंड को किस करें (Boyfriend ko Kiss Kaise Kare)
अपना प्यार अपने प्रेमी को दिखाएँ
किस करें (Kaise Kiss Kare)
किसी आदमी को आपसे प्यार करने पर विवश करें
पता लगाएं कि आपका बैस्ट फ्रैंड आपको प्यार करने लगा है
अपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज करें
क़िस करें (Kiss Passionately)
जानें कि आप किसी को पसंद करते हैं
समझें शब्दों से...कि लड़की आपको पसंद करती है
जानें कि आप किसी के प्यार में हैं

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,०९० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?