आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

शायद आपने आजकल पत्ती वाली इमोजी को काफी यूज होते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपको मालूम है असल में उनका मतलब होता क्या है? असल में 4 तरह की अलग-अलग पत्ती इमोजी उपलब्ध हैं, जो 🍃 (हवा में उड़ती हुई पत्तियाँ) इमोजी, 🍁 (मेपल लीफ) इमोजी, 🌿 (हर्ब) इमोजी और 🍂 (गिरी हुई पत्तियाँ) इमोजी हैं। हर एक का मतलब अलग हो सकता है, जो कि मौके पर निर्भर करता है। इन सभी के बारे में जानने में आपकी मदद के लिए, हमने हर एक पत्ती इमोजी की सभी संभावित मीनिंग को समझ लिया है (जिसमें ऑनलाइन इस्तेमाल होने वाली रहस्यमयी 🍃 इमोजी का मतलब भी शामिल है)। लीफ इमोजी और उसकी मीनिंग के बारे में जानने लायक सभी जरूरी बातें पता करने के लिए पढ़ते जाएँ। (What Does the 🍃🍁🌿🍂 Leaf Emoji Mean?)

विधि 1
विधि 1 का 6:

🍃 (हवा में तैरती हुई पत्ती) इमोजी की मीनिंग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्या आप गार्डन में कुछ ग्रीन, बढ़ती हुई बेलों को निहार रहे हैं? क्या आपने अभी-अभी अपने आँगन में नए पेड़ लगाए हैं? क्या एक बहुत यूनिक पौधा आपको "सेल पर" मिल गया है? ये चाहे जो भी हो, अगर ये पौधे से संबन्धित कुछ हैं, तो फिर 🍃 इमोजी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
    • “इस समय मेरे सामने मेरे गार्डन का जो नजारा है, वो बहुत खूबसूरत है 🍃🪴🌸”
    • “हमारे नए फैमिली मेम्बर को हेलो बोलो। ये ईस्टर्न रेड केदार है 🍃🌳”
    • “प्लांट शॉप में आज मुझे ये सेल पर मिला, मुझे अपनी किस्मत पर यकीन नहीं! 🍃”
  2. 🍃 इमोजी अच्छे मौसम की फील देने के लिए सबसे अच्छी होती है: स्प्रिंग या गर्मियों के दौरान, शायद आप टेक्स्ट और सोशल मीडिया पर 🍃 इमोजी को ज्यादा इस्तेमाल होते हुए देखेंगे। ये ग्रीन, भरी हुई, हवादार इमोजी गर्मियों के दिनों में महसूस होने वाली उस आसान, हवा वाली फीलिंग को बहुत अच्छी तरह से पकड़ती है। आप पार्क में अपनी खुद की एक पिक्चर शेयर करते समय, हाइक पर जाते समय या फिर फ्रेंड्स के साथ पूल में एंजॉय करते समय इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। [१]
    • “बहुत खुश हूँ, आखिर स्प्रिंग सीजन आ ही गया 🍃☀️”
    • “अपने सभी फेवरिट लोगों के साथ पार्क में गर्मी के इस अमेजिंग दिन को एंजॉय कर रहा हूँ ❤️🍃”
    • “तो ये ऑफिशियली शॉर्ट्स और टी-शर्ट का मौसम है, चलो ऐसा ही करते हैं! 🍃🌞🩳”
  3. आखिर इस इमोजी को हवा में उड़ता हुआ एक पत्ता कहा जाता है। तो, यह इमोजी मौसम के हवादार होने पर उपयोग के लिए एकदम सही है।
    • “आज बहुत अच्छी हवा चल रही है! 🍃”
    • “हवा: एक मैं और मेरा छाता : 0 🍃☂️”
    • “मुझे हवा में चारों ओर पत्ते गिरते हुए देखना अच्छा लगता है 🍃🍂❤️”
  4. धूम्रपान या नशे के संबंध में भी 🍃 इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है: इसलिए अगर कोई ऐसा कुछ कर रहा है, जिसमें इस तरह की गतिविधि शामिल है, जैसे कि स्मोक करना या फिर और कोई नशा करना, तो वो इसके बारे में बताने या टेक्स्ट करने के लिए पोस्ट में 🍃 इमोजी का इस्तेमाल कर सकता है।
    • “इतना अच्छा मौसम और साथ में एक अच्छी बुक से ज्यादा और क्या चाहिए 🍃📖”
    • “पहली बार कुछ ट्राई कर रहा हूँ…मुझे गुड लक विश करो! 🍃👩‍🍳”
    • “बस कुछ और घंटे का इंतज़ार है और फिर मैं कुछ करने वाला हूँ 🍃🍺”
विधि 2
विधि 2 का 6:

इन्टरनेट पर (हवा में फड़फड़ाते हुए पत्ते) इमोजी का मतलब क्या है?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आमतौर पर 🍃 इमोजी का मतलब इन्टरनेट पर नशीले पदार्थ (weed) होता है: इन्टरनेट पर मौजूद पॉपुलर एप्स यूजर्स को सीधे तौर पर नशीले पदार्थ या फिर इस तरह की सामग्री के संबंध में कुछ भी पोस्ट करने की अनुमति नहीं होती है, लेकिन लोगों ने 🍃 इमोजी के जरिए ऐसा करने का एक तरीका निकाल लिया है। अगर आप इन्टरनेट पर मौजूद पॉपुलर एप्स में 🍃 इमोजी को देखते हैं, खासतौर से अगर इसे 💨 इमोजी (स्मोक के लिए यूज किए जाने वाले सिंबल) के साथ में यूज किया गया है, तो इस बात की अच्छी संभावना है कि इसका संबंध इसी तरह के नशीले पदार्थ से है।
    • “#🍃💨”
    • “5 reasons you should date a st0ner 💚🍃”
    • “संकेत कि आप एक स्मोकर हैं 🍃💨”
विधि 3
विधि 3 का 6:

🍁 (मेपल लीफ) इमोजी की मीनिंग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 🍁 इमोजी मेपल के पेड़ से जुड़ी हर चीज का प्रतीक है: चाहे वह पेड़ हो, मेपल सिरप हो, या मेपल का पत्ता हो—मेपल ट्री से जुड़ी हर चीज को इस इमोजी से दर्शाया जा सकता है।
    • “जब मैंने एक घर खरीदा, मैं अपने सामने के आँगन में एक मेपल का पेड़ लगाना चाहता था 🍁🌳”
    • “मैं तब तक पेनकेक नहीं खाता, जब तक कि ये पूरे सिरप में न डूब जाते 🍁”
    • “मुझे लगता है कि इस मौसम 😊 मैं थोड़ा 🍁 बनाने वाला हूँ।”
  2. 🍁 इमोजी का इस्तेमाल अक्सर शरद ऋतु के दौरान किया जाता है: इस लीफ इमोजी का लाल-नारंगी रंग इस इमोजी को शरद ऋतु की सभी चीज़ों के लिए लोकप्रिय बनाता है। क्या आप पत्ते गिरते देख रहे हैं और पीले पत्तों के ढेर में डूबते हुए खुद का वीडियो बना रहे हैं? क्या आप रास्ते में रंग बदलते पत्तों की तस्वीर ले रहे हैं? अगर आप पोस्ट या मैसेज फॉल रिलेटेड पोस्ट या टेक्स्ट करते हैं तो उसमें 🍁 इमोजी शामिल करें।
    • “ये मेरा साल का फेवरिट टाइम है! 🍁🥧🧦”
    • “आज काम पर जाने के रास्ते पर पत्तों का रंग बदलने का मनमोहक नज़ारा देखा 🍁🌳”
    • “जब आप कई घंटे तक पत्तियों को समेटते हैं और आपका डॉग डिसाइड करता है कि अब उसकी बारी है 🍁🐶🙃”
  3. 🍁 इमोजी कनाडा देश से जुड़ी सभी चीजों का भी प्रतिनिधित्व करती है: मेपल का पत्ता कनाडा का एक महत्वपूर्ण प्रतीक है (यह राष्ट्रीय ध्वज पर भी है!), इसलिए, 🍁 इमोजी का उपयोग कनाडा के गर्व, लोगों, छुट्टियों और कनाडा से संबंधित सभी चीजों का वर्णन करने के लिए भी किया जाता है। [२]
    • “Happy Canada Day!! 🍁🇨🇦”
    • “पक्का बहुत जल्द कनाडा की ट्रिप प्लान करना है। मैंने सुना है, वो बहुत खूबसूरत जगह हैं 🍁🍁🍁”
    • “कनाडा का होने पर गर्व है 🇨🇦🍁❤️”
विधि 4
विधि 4 का 6:

🌿 (हर्ब) इमोजी मीनिंग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 🌿 इमोजी का इस्तेमाल अक्सर खाना पकाने के बारे में पोस्ट और मैसेज में किया जाता है: बिना हर्ब और मसालों के घर का बना व्यंजन कैसे हो सकता है? यदि आप आपकी आजमाई हुई किसी बढ़िया रेसिपी को शेयर कर रहे हैं, एक अमेजिंग हाउस पार्टी के बारे में पोस्ट कर रहे हैं या फिर किसी रेस्तरां के बारे में जानकारी चाहते हैं जिसे किसी फ्रेंड ने अभी पोस्ट किया है, तो पोस्ट में थोड़ा और एक्साइटमेंट एड करने के लिए 🌿 इमोजी का उपयोग करें।
    • “ये वीगन आर्टिचोक डिप रेसिपी बहुत अमेजिंग है 🌿🍲”
    • “ओह, शायद मैंने गलती से अपने पास्ता में बहुत ज्यादा इटैलियन सीजनिंग डाल दी होगी 💁‍♂️🌿”
    • “ये अमेजिंग दिख रहा है…मुझे जल्दी से इस रेस्तरां के बारे में पता लगाना होगा 🌿😋”
  2. क्या आप फ्लू से छुटकारा पाने के लिए हर्बल स्मूदी पीते हैं? या आप सिरदर्द के लिए प्राकृतिक उपचार की तलाश में हैं? स्थिति जो भी हो, अगर इसका संबंध प्राकृतिक चिकित्सा से है, तो 🌿 इमोजी को इस्तेमाल करने का समय आ गया है। [३]
    • “मुझे मालूम है कि इस स्मूदी पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल लगता है, लेकिन मैं बता रहा हूँ कि ये बस 2 घंटे में बुखार गायब कर देती है 🌿”
    • “जब भी प्राकृतिक उपचार की बात आती है, उस मामले में मेरी माँ जैसा अनुभव और किसी को नहीं 🌿”
    • “ओवर-द-काउंटर दवाएं मेरे पेट को सूट नहीं करती—मैं आजमाने के लिए कुछ प्राकृतिक चीज की तलाश कर रहा हूँ 🌿”
  3. जब प्राकृतिक दुनिया की सुंदरता की बात आती है तो हरी पत्ती उसके लिए एक परफेक्ट सिंबल है। आप इस प्रतीक का उपयोग हाइक के बारे में बताने के लिए, सड़क पर एक सुंदर परिदृश्य, घूमने वाले हिरणों के झुंड, या पिकनिक के दौरान एक पहाड़ी झील के बारे में मैसेज में कर सकते हैं।
    • “इतना अच्छा एक्सपीरियंस था वो जब हिरणों का एक झुंड हमारे कैंप के पास से गुजरा। 🦌🌿”
    • “बाहर प्रकृति का आनंद लेने से अपनी सभी परेशानियों को भूलने में मदद मिलती है 🌿”
    • “अभी तक उस दिन हाइक के रास्ते में दिखे खूबसूरत दृश्यों को भूलना मुश्किल है। प्रकृति अद्भुत है 🌿⛰️”
विधि 5
विधि 5 का 6:

🍂 (गिरे पत्तों वाली) इमोजी की मीनिंग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 🍂 इमोजी पत्तियों से संबंधित हर चीज का प्रतिनिधित्व करती है: गिरे हुए पत्तों का ढेर, जमीन पर पड़े गीले पत्ते, हवा में पेड़ों पर सरसराहट करते हुए पत्ते—पत्तियों से संबंधित किसी भी चीज को 🍂 इमोजी के द्वारा संदर्भित किया जा सकता है।
    • “पत्ते बाहर गिरने लगे हैं! 🍂”
    • “मेरे पौधों पर 🍂 पत्तियाँ अभी तक पीली हैं—कोई बता सकता है, ऐसा क्यों है?”
    • “अपने टेलिस्कोप से पत्तियों को देख रहे हैं और सच में ये बहुत अमेजिंग है 🍂”
  2. 🍁 इमोजी की तरह, 🍂 इमोजी को अक्सर शरद ऋतु में बदलते रंगों और पत्तियों के गिरने, ठंड के मौसम और हैलोवीन के डरावने माहौल का वर्णन करने के लिए उपयोग किया जाता है।
    • “मौसम इस गर्म चाय और स्वेटर के लिए एकदम सही है 🍂😎 ☕”
    • “हेलोवीन के लिए अपने पुराने कपड़ों को 🍂 के साथ में भर के एक डरावना पत्तियों का व्यक्ति बना रहे हैं 😈”
    • “काश की हमेशा यही मौसम रहता 🍂🍂”
विधि 6
विधि 6 का 6:

पत्ती इमोजी के मजेदार कोंबिनेशन (Fun Leaf Emoji Pairings)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पत्ती इमोजी को उनके अर्थ को उजागर करने के लिए अन्य प्रतीकों के साथ जोड़कर देखें: यहां कुछ दिलचस्प कोंबिनेशन (साथ में उनके मतलब भी) दिए गए हैं जिन्हें आप आजमा सकते हैं:
    • ​❄️️​☀️️​🍃​🍂​ = चार ऋतुएं
    • ​🌱​🍃​🌞​ = वसंत
    • ​🍃​🍁​🗑​ = पत्तों को समेटना
    • ​🍁​🥅​🏑​ = हॉकी सीजन
    • 🍁🥓 = केनेडियन बेकन
    • 🌿🍫 = मिंट चॉकलेट
    • ​🍕​🍅​🧀​🌿​ = मार्गरीटा पिज्जा
    • ​😷​🍂​ = बीमारी की छुट्टी
    • ​🍂🧣🧦🍁 = फॉल फैशन

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,९०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?