आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

तो अभी आपकी मुलाक़ात किसी जापानी भाषा-भाषी से हुई है, और आप उस जापानी भाषा-भाषी से उनकी मातृ भाषा में फ़ॉर्मलिटीज़ करके उनके प्रति अपना सम्मान दिखाना चाहते हैं। इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि वह कोई सहकर्मी है, एक्सचेंज छात्र है, पड़ोसी है, या कोई म्यूचुअल मित्र है; और इसका भी फ़र्क नहीं पड़ता कि वह व्यक्ति अंग्रेज़ी बोलता है अथवा नहीं। यहाँ पर कुछ ऐसे सामान्य नियम दिये जा रहे जिनसे आपको एक अच्छा पहला इम्प्रेशन डालने में सहायता मिल सकती है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

प्रारम्भिक ग्रीटिंग्स

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कहिए: इसका अनुवाद होगा "आपसे मिल कर अच्छा लगा," या ऐसा कुछ "चलो दोस्ती शुरू करें।" इसका उच्चारण होगा (हा-शी)। साधारणतया, "Hajimemashite" एक्सचेंज करना जापानी भाषा में अपना परिचय देने का पहला कदम होता है। "Hajimemashite," "hajimeru" का कंजूगेशन होता है, जो कि एक वर्ब (verb) है, जिसका अर्थ होता है "शुरू करना"। [१]
  2. हालांकि यह कम कॉमन होता है, तब भी "Hajimemashite" की जगह इन ग्रीटिंग्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। जापानी भाषा में हेलो कहने के तीन बेसिक तरीके होते हैं: ohayou , konnichiwa , और konbanwa । यह बहुत कुछ उसी तरह का होता है जैसे कि अंग्रेज़ी बोलने वाले कहते हैं, "गुड मॉर्निंग," "गुड डे," और "गुड ईवनिंग," उसी तरह जापानी भी ग्रीटिंग्स का इस्तेमाल दिन के समय के अनुसार अलग-अलग करते हैं।
    • "Ohayou" (जिसका उच्चारण "ओहायो" की तरह होता है) का अर्थ होता है "गुड मॉर्निंग" और इसका इस्तेमाल दोपहर से पहले किसी भी समय किया जा सकता है। इसे और अधिक पोलाइट बनाने के लिए, कह सकते हैं, "ohayou gozaimasu" (गो-ज़ाह-ई-माःस)।
    • "Konnichiwa" (को-नी-ची-वाः) जिसका अर्थ होता है "गुड आफ्टरनून" और यह स्टैंडर्ड हेलो भी होता है। इसका इस्तेमाल दोपहर से शाम 5 बजे तक किया जा सकता है। [२]
    • "Konbanwa" (कोन-बाह्न-वाः) का अर्थ होता है "गुड ईवनिंग," और इसका इस्तेमाल शाम 5 बजे से अर्द्धरात्रि तक किया जा सकता है। अगर आप चीज़ों को मिला जुला कर कहना चाहते हैं, तब आप "ग्रीटिंग्स" के जापानी समकक्ष का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि होता है aisatsu (आः-ई-साह्त-सू)।
  3. जापानी भाषा में अपना परिचय देने का सबसे कॉमन तथा सीधा तरीका होता है कि आप इस जापानी फ़्रेज़ का इस्तेमाल करके अपना परिचय दें "Watashi no namae wa ___ desu." (वाः-ताह-शी नो नाः-माः-एह वाह________ डेस)। इसका अर्थ होता है "मेरा नाम________ है।" अगर आप अपने पूरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हों, तब पहले अपने सरनेम का इस्तेमाल करिए। [३]
    • उदाहरण के लिए: "Watashi no namae wa Miyazaki Hayao desu," जिसका अर्थ होता है "मेरा नाम हायाओ मियाज़ाकी है।"
    • यह ध्यान रखिएगा कि जापानी लोग बातचीत में शायद ही कभी "watashi" का इस्तेमाल करते हैं। जब आप अपना परिचय दे रहे हों, तब अगर आप स्थानीय व्यक्ति की तरह लगना चाहते हैं, आप "watashi wa" को छोड़ सकते हैं। "Anata," जिसका अर्थ होता है "तुम/आप," भी उसी प्रकार से अवॉइड किया जाता है। [४] तब, किसी को यह बताने के लिए कि आपका नाम जो है, आप सीधे-सीधे "Joe desu" कह सकते हैं।
  4. अपने शुरुआती परिचय के समापन के लिए आप "Yoroshiku onegaishimasu" कह सकते हैं: आप इसे (योर-ओह-शी-कू-ओह-ने-गाई-ई-शी-मास) कह सकते हैं। इसका सामान्य अनुवाद होगा "प्लीज़ मेरे साथ शिष्ट रहिए।" अंग्रेज़ी में ऐसी बात कहना बहुत कॉमन नहीं होता है, मगर जब आप अपना परिचय किसी नेटिव जापानी व्यक्ति को दे रहे हों, तब याद रखने के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण फ़्रेज़ होता है। आम तौर पर जब जापानी व्यक्ति अपना परिचय खुद ही दे रहे होते हैं, तब यह अंतिम फ़्रेज़ होता है। [५]
    • और भी अधिक कैजुयल फ़ॉर्म के लिए आप केवल "Yoroshiku" कह सकते हैं। हालांकि, लगभग सभी मामलों में, आपको सुरक्षित रास्ता ही चुनना चाहिए तथा जब भी संभव हो, तब अधिक फ़ॉर्मल, तथा पोलाइट फ़ॉर्म का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
    • अगर आप अपना परिचय, कैजुयल तरीके से समान सामाजिक स्टैंडिंग वाले किसी नौजवान व्यक्ति को दे रहे हों, तब आप लगभग सभी अतिरिक्त शब्दों को छोड़ सकते हैं। आप केवल "Joe desu. Yoroshiku," कहिए, जिसका अर्थ होता है, "मैं जो हूँ। आपसे मिल कर अच्छा लगा।" [६]
विधि 2
विधि 2 का 2:

बातचीत शुरू करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उम्र, राष्ट्रीयता, या प्रोफ़ेशन जैसी अन्य क्वालिटीज़ को शेयर करने के लिए आप "Watashi wa ___ desu" फ़ॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। "Watashi wa Amerikajin desu," (वाः-ताह-शी वाह आ-मेर-इ-काः शिन ड्रेस) जिसका अर्थ होगा "मैं अमेरिकन हूँ।" "Watashi wa juugosai desu," (वाः-ताः-शी वाह जु-उ-गो-साई ड्रेस) जिसका अर्थ होगा "मैं पंद्रह वर्ष का हूँ।"
  2. "आप कैसे हैं?" का जापानी समकक्ष है "Ogenki desu ka?" (ओह-जेन-की डेस्स काः)। हालांकि, यह किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य के संबंध में वास्तविक इन्क्वायरी है। अगर आप जवाब पाना अवॉइड करना चाहते हैं, तब कह सकते हैं "Otenki wa ii desu ne?" (ओह-टेन-की वाह ई डेस्स नेह), जिसका अर्थ होता है "मौसम अच्छा है, है न?"
  3. अगर आपने कहा हो " Ogenki desu ka, " तब उनके जवाब देने पर रेस्पोंड करने को तैयार रहिए। जब आप यह सवाल पूछेंगे, तब अधिक संभावना यही है कि आपको जवाब में "Genki desu," (जेन-की डेस्स) या "Maamaa desu" (माः-माः डेस्स) सुनने को मिलेगा। पहले का मतलब होता है "मैं ठीक हूँ," और बाद वाले का मतलब होता है "मैं ठीक ही हूँ।" किसी भी परिस्थिति में: तब वे आपसे पूछेंगे "Anata wa?" (आः-नाः-ताह वाह), जिसका अर्थ होता है "और तुम?" जब वे ऐसा कहेंगे, तब आप यह कह कर रेस्पोंड कर सकते हैं, "Genki desu, arigatou," (जेन-की डेस्स, आः-री गाह-तो), जिसका अर्थ होता है "मैं ठीक हूँ, धन्यवाद।"
    • आप " arigatou " की जगह "okagesama de" (ओह-काः-गेह-साह-माः डेह) भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका बेसिकली वही मतलब होता है।
  4. जब कभी ऐसा अवसर आए, जब आपको समझ में न आए कि क्या कहना चाहिए (या आपको समझ में नहीं आया हो कि व्यक्ति ने अभी क्या कहा था) तब क्षमा मांगने में और ऐसा कह देने में हिचकिचाइएगा नहीं। अगर ज़रूरी हो, तब आप यह अंग्रेज़ी में भी कर सकते हैं, मगर जापानी में सॉरी कहना सीख लेने में कुछ नुकसान नहीं होगा। अगर ज़रूरी हो, तब कहिए " gomen nasai "(ごめんなさい)(गोह-मेहन नाः-साः-ई), जिसका अर्थ होगा "मुझे अफ़सोस है।"

सलाह

  • अगर आपसे उच्चारण में ग़लती हो जाती है तो उसकी चिंता मत करिए। जब विदेशी लोग उनकी भाषा में गड़बड़ी करते हैं तब जापानी लोगों को वह प्यारा लगता है। इसके अलावा वे अंग्रेज़ी के बारे में उसी तरह सोचते हैं जैसे कि अंग्रेज़ी बोलने वाले जापानी के संबंध में सोचते हैं; कूल, लुभावनी, तथा यहाँ तक कि रहस्यात्मक भी; इसलिए शर्मिंदा मत होइए!

चेतावनी

  • अगर कोई ऐसा अवसर आए जब आपको पोलाइट और कैजुयल में से किसी एक को चुनना हो, तब पोलाइट ही चुनिये चाहे वह परिस्थिति कैजुयल ही क्यों न लगती हो।
  • अपने ख़ुद के नाम के आगे ऑनरिफ़िक टाइटल (-सान, -चान, -कुन, आदि) कभी नहीं लगाइए। यह इगोटिस्टिकल तथा रूड माना जाता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १५,२९९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?