आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

इसका अर्थ केवल जापान में 1-10 की संख्यात्मक प्रणाली ही नहीं, बल्कि इसे सुनाना मज़ेदार है और यह बिलकुल किसी कविता की तरह लगता है। इसे याद करना आसान है, और आप लोगों से कह सकते हैं कि आपको थोड़ी बहुत जापानी आती है!

विधि 1
विधि 1 का 2:

1-10 संख्याएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें

यह अभ्यास करिए:

  1. Ichi का अर्थ है एक। (一)
    • ”I” की ध्वनि ”ईच” के “ई” जैसी और “ची” की “चीक” जैसी होती है।
    • जल्दी से बोलने पर “ई” भाग नहीं या बहुत कम उच्चारित किया जाता है और पूरा शब्द “ईच” की तरह सुनाई पड़ता है।
    • इसकी ध्वनि “नी” की तरह होती है।
    • इसकी ध्वनि “साह्न” की तरह होती है।
    • यह “शी” की तरह सुनाई पड़ता है।
    • वैकल्पिक रूप से इसे “योन” कहा जा सकता है (जिसकी ध्वनि “योन” होगी न कि “यौन”)।
    • अंग्रेज़ी बोलने वाले शब्द “गो” को ऐसे बोलत्ते हैं जैसे उसकी वर्तनी “गोह्व” हो। जब आप जापानी में “गो” कहते हैं, शब्द पूरा करने के बाद आपको अपना मुंह गोल ही छोड़ देना चाहिए ताकि “व” की ध्वनि फिसल कर भी न निकल जाये।
    • र का उच्चारण र और ल के मिश्रण जैसा होता है, तो जब आप उसे कहेंगे तो वह “लोः-कू” जैसा सुनाई पड़ेगा। जबकि अंग्रेज़ी का र ज़बान के बीच से निकलता है, और अंग्रेज़ी का ल ज़बान की नोक के चौथाई इंच अंदर से उच्चारित होता है, मगर जापानी र केवल ज़बान की नोक के इस्तेमाल से उच्चारित किया जाता है।
    • यह “शी-ची” की तरह सुनाई पड़ता है, जिसमें “ची” में ट्च का संकेत होता है।
    • इसका उच्चारण “नाना” की तरह भी हो सकता है (आ का उच्चारण “आह” की तरह होता है)।
    • यह पहले “हा!” और फिर “त्ची” की तरह सुनाई पड़ता है।
    • यह अंग्रेज़ी के अक्षर क्यू की तरह सुनाई पड़ता है। जैसा कि “गो” में होता है, अंग्रेज़ी बोलने वाले इसे भी “क्यूव” कह देते हैं – सुनिश्चित करिए कि अपना मुंह गोल बनाए रखिए और “ऊ” की ध्वनिन को “व” की ओर मत फिसलने दीजिये।
    • इसका उच्चारण होता है “जू”, जिसमें कि ज के साथ थोड़ा सा ज़्ह भी होता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

चीजों को गिनना

आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपकी जापानी बोलने की योजना है या आप जापानी पढ़ रहे हैं, तब यह जानना आवश्यक है कि वस्तुओं को गिनने के लिए वैकल्पिक गिनती व्यवस्था है। जैसा कि नीचे बताया गया है, भिन्न वस्तुओं की गिनती में संकोन के बाद भिन्न सफ़िक्स लगते हैं। पेंसिल जैसी लंबी, पतली वस्तुओं को गिनने के लिए सान-बोन (3本) लगाते हैं, और बिल्लियों के लिए सान-बिकी (3匹)। वैसे कुछ चीज़ों में या तो सफ़िक्स लगते नहीं हैं, या आप उन्हें जानते नहीं है। इन मामलों में आप नीचे दी गई प्रणाली का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    • इसका उच्चारण होता है “ही” (जैसे कि वह आदमी में) “टो” “ट्सु” (यह शायद निकालने के लिए सबसे कटीं ध्वनि होगी चूंकि यह अंग्रेज़ी में ही ही नहीं। दाँतों से शुरू करके अपने मुंह के अंदर “स्यु” कहने का प्रयास करें।
    • ध्यान दीजिये कि काँजी केवल ईची (一) और हिरगना ट्सु (つ)है। इस प्रणाली में यही पैटर्न सभी संख्याओं के लिए चलेगा।
    • इसकी ध्वनि में होता हाओ “फ़ू” (जहाँ फ़ थोड़ा शांत होता है और अंग्रेज़ी की तरह बहुत स्पष्ट नहीं होता) “टॉ” (जैसे कि टॉक में) और “ट्सु” (वही पेचीदा ट्सु फिर से)।
    • इसकी ध्वनि होती है “मी” [ फिर एक ताल की खामोशी] “ट्सु”।
    • जापानी एक लयात्मक भाषा है। प्रत्येक अक्षर या खामोशी एक ताल के लिए होती है। टो यदि आप उसको मेट्रोनोम के साथ बोलेंगे, टो आपकी खामोशी और अंतराल उतने ही महत्वपूर्ण होंगे जितने कि बोले गए शब्द। यदि आप इस शब्द के ध्वन्यात्मक संकेतों को देखेंगे, तो पाएंगे कि "みっつ" में दो नहीं बल्कि तीन ध्वनियाँ है; बीच का नन्हा सा ट्सु वाणी में एक खामोशी का प्रतिनिधित्व कर रहा है। जब जापानी को लैटिन अक्षरों में लिखते हैं (कहते हैं ローマ字 "रोमाजी"), आप दो व्यंजनों को एक साथ देख कर बता सकते हैं कि कहाँ खामोशी होगी – इस केस में, दो टी (mi’’’tt’’’su)। यह थोड़ा पेचीदा है, मगर अगर आप इसे सुनेंगे, तो समझने लगेंगे।
    • इसकी ध्वनि होती है “यो” [ख़ामोशी] “ट्सु।“
    • इसकी ध्वनि होती है “ई” (जैसे ईक में) “ट्सु” “ट्सु” (दोहरा ट्सु!)।
    • इसकी ध्वनि होती है “मू” (जिसमें छोटी सी “ऊ” की ध्वनि होती है – उसे खींचिए मत) [ख़ामोशी] “ट्सु”।
    • "नाना" "ट्सु"।
    • इसकी ध्वनि होती है "याह" "ट्सु"।
    • इसकी ध्वनि होती है "कोको" "नो" "ट्सु"।
    • यह सुनने में “टो” जैसा है, मगर, फिर से, ध्यान रखिएगा कि “ओ” को “व” की ध्वनि की ओर फिसलने मत दीजिएगा।
    • यह इस प्रणाली के एकमात्र संख्या है जिसके अंत में つ नहीं है।
    • यह जटिल लग सकता है, मगर अगर आप इसे याद रखेंगे, टो आप किसी भी चीज़ की गिनती कर सकते हैं और जापानी लोग समझ लेंगे। अलग अलग प्रकार की गिनतियों को सीखने से यह कहीं आसान है।
    • जापानियों की दो गिनती प्रणालियाँ क्यों हैं? संक्षेप में, पहली प्रणाली में उच्चारण चीनी पर आधारित है (音読み ऑनयोमी "चीनी पठन"), चूंकि जापानियों ने अपनी “कांजी” (आइडियोग्राफ़िक, या आइडिया प्रस्तुतिकरण के संकेत) सदियों पहले चीनी भाषा से ली थी। दूसरी प्रणाली अंकों के लिए मूल जापानी शब्दों से व्युत्पन्न है (訓読み कुनयोमी "जापानी पठन")। आधुनिक जापानी में, अधिकांश “कांजी” में “ऑनयोमी” और “कुनयोमी” दोनों ही हैं – और अक्सर एक से अधिक – और (व्याकरण की) परिस्थिति के अनुसार दोनों पठन प्रयोग में लाये जाते हैं।

सलाह

  • क्रम दिखाने के लिए, हितोट्सु-फुटट्सु संख्या प्रणाली में, आप目”मेह” (उच्चारण “मेह”) लगा सकते हैं। टो हितोट्सुमे है पहला, फुटट्सुमे है दूसरा, मिटसुमे है तीसरा, वगैरह। “नानाट्सुमे नो ईनू” का अर्थ होगा “वह सातवाँ कुत्ता” जैसे कि, “वह सातवाँ कुत्ता है जिसे मैंने अपने घर के यार्ड में आज देखा है”। वैसे, अगर आप कहना चाहेंगे कि “वहाँ सात कुत्ते थे” आप नाना-हिकी इस्तेमाल करेंगे।
  • 11 से 99 तक की संख्याएँ केवल 1-10 तक का संयोजन होता है। जैसे कि, 11 है जू ईची (10+1), 19 है जू क्यू (10+9)। 20 के लिए मोंकेट्स होते हैं; 25 होगा नी जू गो (2*10+5)।
  • चार और सात दोनों में “शी” की ध्वनि होती है, जिसका मतलब मृत्यु भी होता है इसलिए उसके लिए अलग समय पर अलग उच्चारण होते हैं। जब दस तक गिनते हैं तब सामान्य “शी” सम्मिलित नाम लिए जाते हैं, मगर अन्य संख्याओं के वैकल्पिक उच्चारण हो सकते हैं। जैसे कि, 40 होगा योन जू, 41 होगा योन जू ईची। बार अभ्यास से याद हो जाएगा कि कौन सा कौन है।
  • भिन्न वस्तुओं की गिनती के लिए जापानियों की विस्तृत प्रणाली है, जिसे याद ही करना पड़ता है क्योंकि उसमें नियमों का कुछ खास पालन नहीं होता। जैसे कि, “-पीकी” जानवरों की गिनती में आता है। “एक कुत्ते” के लिए “ईची इनू” की जगह पर होगा “ई-पीकी”। तीन पेंसिलें होंगी “साह्न-बोन” (साह्न+बोन)।
  • जापानी ऑनलाइन पर जा कर बातचीत से शिक्षण कार्यक्रम का इस्तेमाल कर सीखिये कि इनका और अन्य शब्दों का उच्चारण कैसे करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,४४० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?