आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जीन्स टिकाऊ डेनिम कपड़े से बने होते हैं, जिसकी वजह से ज़्यादातर पहली बार पहनने पर वे सख्त और असुविधाजनक होते हैं। यदि आपकी जींस बहुत अधिक कड़क है, तो उसे फेब्रिक सॉफ्टनर की मदद से धोएँ और फिर ड्रायर बॉल की मदद से सुखाकर नरम करें। जींस को बिना धोए जल्दी से नरम करने के लिए, जितना हो सके उसे पहनें, उसे पहनकर एक साइकिल को चलाएँ या कुछ डीप ब्रीदिंग एक्सर्साइज़ करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

जींस को बिना धोए सुविधाजनक बनाना (Breaking in Jeans Without Washing)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जीन्स को नरम करने का सबसे पुराना और सही तरीका है, कि बस उसे पहनें, ताकि फाइबर खिंचकर नरम हो जाएँ। जब आप पहली बार जीन्स को खरीदते हैं, तो उन्हें हर दिन या कम से कम जितनी बार आप पहन सकते हैं, पहनें। अपनी जींस को एक सप्ताह तक रोज पहनने पर, वह सप्ताह में एक बार पहनने की तुलना में तेजी से नरम हो जाएगी। [१]
  2. हालांकि, आपकी जीन्स नॉर्मल तरीके से पहनने पर भी नरम हो जाएगी, लेकिन साइकिल को चलाने पर अधिक अच्छा प्रभाव पड़ता है। साइकिल को चलाने के लिए जरूरी और लगातार होने वाले झुकाव और स्ट्रेचिंग मोशन की वजह से, जींस को अतिरिक्त खिंचाव मिलता है जिससे, आपकी जींस जल्दी से नरम हो जाती है। [२]
    • अपनी जींस को जल्दी नरम करने में अतिरिक्त मदद के लिए, उसे पहनकर आधे घंटे या उससे अधिक देर तक साइकिल को चलाएं।
  3. जींस को पहनें और अपने एक पैर को अपने सामने की तरफ, जितना हो सके उतना आगे तक फैलाएं। फिर अपने दूसरे घुटने को जमीन पर टिका दें। वापस से सीधे खड़े हो जाएँ और फिर, अपने दूसरे पैर के साथ ऐसा ही करें। जीन्स को जल्दी नरम करने के लिए, इस प्रोसेस को कम से कम कुछ बार दोहराएं। [३]
  4. डेनिम की धुलाई उन फाइबर्स को टाइट कर सकती है, जिन्हें आप पहनकर ढीला करते हैं। उस मामले में, जबकि आपको अपनी जींस गंदी नहीं दिखाई देती है, तो उसे 5-10 बार पहनने के बाद धोना पर्याप्त होता है। यदि वह असल में गंदी है और धोए जाने के लिए तैयार है, तो फिर आपको खुद से निर्णय लेना होगा। [४]
विधि 2
विधि 2 का 3:

नई जींस को धोना (Washing New Jeans)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वैसे अधिकतर जीन्स को उल्टा करके ही धोया जाना चाहिए, फिर भी सुनिश्चित करने के लिए, अपने जींस के टैग को चैक करें। चूँकि जींस को धोने से उसका कलर और लुक फीका हो सकता है, इसलिए उल्टा कर देने पर उसके खराब होने के चांस कम हो जाते हैं। [५]
  2. हालाँकि, डेनिम बहुत अधिक सिकुड़ता नहीं है, फिर भी नए जीन्स को ठंडे पानी से धोना बेहतर होता है। वॉशर को एक स्मॉल लोड साइकिल पर सेट करें और अगर आपके पास विकल्प हो, तो एजीटेशन को हाई कर दें। जींस को डालने से पहले, बेसिन को भर जाने दें। [६]
    • फ्रंट-लोड वॉशिंग मशीन में, आपके पास मशीन को पहले भरने का विकल्प नहीं होगा: यदि आपके पास एक फ्रंट-लोड वॉशर है, तो जींस को नॉर्मल तरीके से मशीन में डाल दें।
  3. अपनी पसंद के किसी भी सॉफ्टनर को चुनें। फेब्रिक सॉफ्टनर को 1/2 से 1 ढक्कन तक मापें और इसे पानी में डाल दें। अपने हाथ या एक हैंगर की मदद से पानी को घुमाएँ, ताकि सॉफ्टनर पानी में मिल जाए।
    • जींस को पहली बार धोते समय, कोई डिटर्जेंट न डालें। केवल फैब्रिक सॉफ्टनर को डालें।
    • फ्रंट-लोड वॉशिंग मशीन के लिए, आपको सॉफ्टनर को डिटर्जेंट बॉक्स में डालना होगा, ताकि यह वॉश साइकिल के दौरान पानी में मिल जाएगा।
  4. जींस को वॉशिंग मशीन में डालें और उसे पानी में नीचे की तरफ दबाएँ। उसे कुछ देर के लिए वहीं पर रोक कर रखें, ताकि वह पानी को सोख सके। आपको यह सुनिश्चित करना होगा, कि वह पानी के ऊपर रखे रहने के बजाय, पानी में भीग जाता है। ढक्कन बंद करें और वॉशर को चालू कर दें।
  5. बहुत अधिक कड़क जींस के लिए, वॉश साइकिल के बाद मशीन को बंद कर दें: खासतौर से, यदि आपकी जीन्स अधिक कड़ी हैं, तो वॉश साइकिल के पूरे हो जाने पर और पानी के निकलने से पहले मशीन को बंद कर दें। थोड़े और सॉफ्टनर को डालें और वॉश साइकिल को फिर से शुरू करें। अधिक-कड़े, नए जीन्स के लिए, तीन या चार बार ऐसा करना ठीक होता है।
  6. यदि जींस बहुत अधिक कड़े नहीं हैं, तो पहली बार में ही वॉशिंग मशीन को नॉर्मल तरीके से चलने दें। इसके अलावा, यदि आप एक से अधिक बार सॉफ्टनर को डालकर वॉश साइकिल को चलाते हैं, तो भी आखिरी बार में मशीन के पूरे साइकिल (रिंज और स्पिन सहित) को चलाएं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

नए जींस को सुखाना (Drying New Jeans)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वॉशर में से जींस को निकालें और उसे उल्टा ही रहने दें। यह भी सुनिश्चित करें, कि जींस की जिप ऊपर है और उसके बटन बंद हैं। [७]
  2. हाई हीट जीन्स के मटेरियल पर अतिरिक्त और गैरजरूरी खिंचाव डालती है, इसलिए हीट को लो सेटिंग पर ही रखें। पर्मानेंट प्रेस या डेलीकेट दोनों ही अच्छे विकल्प हैं। एक समय में केवल कुछ ही जींस को सुखाना बेहतर होता है, नहीं तो उन्हें सूखने में बहुत अधिक समय लग जाएगा। [८]
  3. ड्राई बॉल्स रबर या वूल की बॉल्स होती हैं, जो ड्राई साइकिल के दौरान जींस पर टकराती हैं। वे जींस के फ़ाइबर्स को ढीला कर देती हैं, जिससे वे और अधिक नरम हो जाते हैं। ड्राई बॉल्स विशेषतौर से कठोर कपड़े जैसे, कि डेनिम के लिए सहायक होती हैं।
    • ड्रायर बॉल्स को, ग्रोसरी या बिग बाजार स्टोर के कपड़े धोने वाले भाग में खोजें। किफ़ायती स्टोर में आपको इसका एक सस्ता वर्जन भी मिल सकता है।
    • टेनिस बॉल एक सस्ता विकल्प है, जो ड्राई बॉल्स के जैसे प्रभाव को पूरा करता है।
  4. जैसे ही आप जींस को ड्रायर से बाहर निकालते हैं, उसे रोल करें: जींस को ड्रायर से बाहर निकालें और जब वे अभी भी गर्म होते हैं, उन्हें तुरंत रोल कर दें। जींस के पैरों को मोड़कर, उन्हें एक दूसरे के ऊपर रखें। फिर, पैंट को नीचे की तरफ से रोल करना शुरू करते हुए, उसके ऊपरी भाग तक पहुँचें। उन्हें कम से कम तब तक रोल करके ही रखेँ, जब तक कि वे ड्रायर से निकालने के बाद ठंडे न हो जाएँ।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६६७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?