PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपके पास में एक ऐसा डार्क कलर का जीन्स है, जिसे आप हल्का करना चाहते हैं, तो उसे ब्लीच करना सबसे सही रहेगा। जीन्स को ब्लीच करना, आपके जीन्स को एक काफी पहना हुआ, सॉफ्ट फील भी देगा। भले ही आप स्टोर से एक प्री-ब्लीच जीन्स खरीद सकते हैं, लेकिन आप इस प्रोसेस को अपने घर में भी कर सकते हैं। ब्लीच करने की प्रोसेस पर करीब से नजर रखकर और पहले से ही सावधानी बरतकर, आप अपने जीन्स को अपने मनचाहे कलर में ब्लीच कर सकते हैं और अपने जीन्स में बर्निंग होल्स पड़ने से भी बच सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ब्लीच करने की तैयारी करना (Preparing to Bleach)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ब्लीच के टपकने की वजह से दाग लगने को रोकने के लिए फर्श पर न्यूज़पेपर बिछा लें: आप ब्लीच करना शुरू करें, उसके पहले आप जिस जगह पर ब्लीच करने का सोच रहे हैं, वहाँ पर कुछ न्यूज़पेपर बिछा लें। कई सारी सर्फ़ेस खासकर कि, कार्पेट वाले फ्लोर पर, ब्लीच से दाग लगने का खतरा ज्यादा रहता है। [१] वॉशिंग मशीन के आसपास भी न्यूज़पेपर बिछा लें, क्योंकि आपको ब्लीच करने के बाद में जीन्स को धोना होगा।
  2. ऐसे कपड़े पहन लें, जिन पर दाग लगने पर आपको कोई फर्क न पड़ता हो: स्वेट्स और टी-शर्ट जैसे ऐसे पुराने कपड़े पहनें, जिनके ऊपर ब्लीच का दाग लगने से आपको कोई परेशानी न हो। अगर आप चाहें तो एप्रन (Apron) भी पहन सकते हैं।
    • इस मिश्रण से त्वचा को कोई भी तकलीफ होने से रोके रखने के लिए मोटे रबर ग्लव्स पहन लें। [२] इसके अलावा आपको ब्लीच को आपकी आँखों में जाने से रोकने के लिए सेफ़्टी गॉगल्स भी पहनना चाहिए।
  3. ब्लीच के धुएं को अंदर लेने से बचने के लिए एक अच्छे हवादार एरिया को चुनें: ब्लीच अकेले को सूंघने की वजह से तो वैसे हैल्थ पर कोई असर नहीं पड़ता, लेकिन ये कुछ लोगों को परेशान कर सकता है। अगर आपका सिर चकराने लगे या बेहोशी जैसा महसूस होता है, तो उस एरिया को तुरंत छोड़ दें और तुरंत पॉइजन कंट्रोल को कॉल करें। पॉइजन कंट्रोल के ऊपर खास जानकारी पाने के लिए, अगर मुमकिन हो, तो प्रॉडक्ट लेबल को अपने करीब रखें। [३]
    • ब्लीच को कभी भी घरेलू प्रॉडक्ट्स के साथ में मिक्स मत करें। कुछ केमिकल्स को जब ब्लीच के साथ में मिक्स किया जाता है, तो टॉक्सिक या जहरीला धुआँ छोड़ते हैं। ब्लीच और अमोनिया या अमोनिया और रबिंग अल्कोहल मिक्स करने से बचें। [४]
  4. Watermark wikiHow to जीन्स को ब्लीच करें
    एक बाल्टी या बाथटब में एक भाग पनि और एक भाग ब्लीच भर लें: आप आपके ब्लीच के मिश्रण को एक बाल्टी में मिक्स कर सकते हैं, लेकिन बाथटब का इस्तेमाल करना, फ़ैन को चालू करना और धुएँ को दूर करना आसान बना देता है। हाइ कोंसंट्रेटेड ब्लीच सलूशन का इस्तेमाल करने से बचें। भले ही आपको इससे तेजी से रिजल्ट्स मिल सकते हैं, ये सलूशन संक्षारक (corrosive) होगा और इसकी वजह से कपड़े में बर्न होल्स होने की संभावना भी ज्यादा रहेगी।
  5. Watermark wikiHow to जीन्स को ब्लीच करें
    अगर आपने इसके पहले कभी भी जीन्स को ब्लीच नहीं किया है, तो अपने साथ में एक पुराने जीन्स या जीन्स मटेरियल को साथ में रखें। इस सलूशन को अपने फेवरिट जीन्स के ऊपर लगाने के पहले, अपने किसी पुराने या खराब हुए जीन्स के ऊपर लगाकर देखें। आपको ब्लीच के द्वारा जीन्स के कलर के हल्के होने के बारे में और कोन्संट्रेशन के ज्यादा स्ट्रॉंग होने के बारे में बेहतर जानकारी मिल सकती है।
    • अलग-अलग जीन्स कलर्स, अलग तरीके से रिएक्ट कर सकते हैं। सबसे सही आइडिया पाने के लिए अपने किसी ऐसे पुराने जीन्स का इस्तेमाल करें, जिसका कलर आपके इस फेवरिट जीन्स के साथ में मिलता हो।
  6. Watermark wikiHow to जीन्स को ब्लीच करें
    अगर सीधे ब्लीच का इस्तेमाल करने से आपको तकलीफ होती है, तो फिर आप एक ब्लीच पेन (ये ज़्यादातर स्टोर्स में मिल जाते हैं) का इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्लीच पेन्स से नेचुरल लुक नहीं बनेगा, लेकिन इनमें कम क्लीन-अप शामिल होता है और ये बहुत आसानी से लग जाते हैं। आप आपके जीन्स के ऊपर कोई जटिल डिजाइन या वर्ड्स (शब्द लिखने) बनाने के लिए भी ब्लीच पेन का इस्तेमाल कर सकते हैं। [५]
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने जीन्स को हल्का करना (Lightening Your Jeans)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to जीन्स को ब्लीच करें
    अगर मटेरियल पहले से ही गीला होगा, तो ब्लीच मटेरियल को अच्छे से डाइ करेगा। अपने जीन्स पर काम करने के पहले उसको ठंडे पानी से गीला कर लें। उन्हें एकदम पानी में डूबे होने की जरूरत नहीं है, इसलिए अगर उनमें से पानी टपक रहा है, तो उन्हें निचोड़ लें।
  2. Watermark wikiHow to जीन्स को ब्लीच करें
    एक स्पंज, पेंटब्रश या स्प्रे बॉटल से ब्लीच को ऊपर डालें: अगर आप आपके जीन्स पर पैटर्न्स बनाना चाहते हैं, तो अपने जीन्स को सीधे ब्लीच सलूशन में मत डाल दें। इसकी बजाय, ब्लीच को कई ऑप्शन का इस्तेमाल करके लगाएँ।
    • एक-समान, बड़े एरिया के लिए, ब्लीच को डालने के लिए एक स्पंज का इस्तेमाल करें।
    • अगर आप उसमें कलर के फैलाए गए होने का प्रभाव देखना चाहते हैं, तो पेंटब्रश या टूथब्रश का इस्तेमाल करें। ब्लीच को ब्रश में लगाएँ, फिर कलर फैलाए जैसा इफेक्ट पाने के लिए, अपने अंगूठे को ब्रिसल के पीछे रगड़ें।
    • अगर आप जल्दी काम करना चाहते हैं, तो एक सस्ती सी स्प्रे बॉटल को सलूशन से भर लें और फिर उसे उन हिस्सों पर लगाएँ, जिन्हें आप हल्का करना चाहते हैं।
  3. पहले सामने या पीछे ध्यान दें, फिर जीन्स को पलटकर, उसकी दूसरी साइड के ऊपर काम करें। अगर आप किसी एक खास साइड को ब्लीच नहीं करना चाहते, तो शुरू करने से पहले, अपने पेंट को न्यूज़पेपर से भर लें। न्यूज़पेपर ब्लीच को दूसरे साइड पर सोखने से रोक लेगा। [६]
  4. Watermark wikiHow to जीन्स को ब्लीच करें
    एक-समान कलर पाने के लिए अपने जीन्स को सलूशन में डुबो दें: अगर आप आपके जीन्स को पूरा हल्का करना चाहते हैं, तो जीन्स को 20 से 30 मिनट के लिए ब्लीच सलूशन में डुबो दें। किसी एक ही हिस्से को ज्यादा ब्लीच में रहने से बचाए रखने के लिए, बीच-बीच में जीन्स की पोजीशन बदलते जाएँ और पानी को भी हिलाते जाएँ। हर बार पोजीशन बदलने के साथ कलर को चेक करें और जब आपको आपके पसंद का कलर मिल जाए, तब जीन्स को निकाल लें। [७]
    • फर्श पर दाग लगने से रोकने के लिए, अपने जीन्स को बाल्टी या बेसिन के ऊपर निचोड़ लें।
    • टाई-डाई (tie-dye) इफेक्ट पाने के लिए, जीन्स को डुबोने के पहले उसमें एक रबर बैंड बांध दें। ये कपड़े पर एक फूल जैसा इफेक्ट क्रिएट करेगा। [८]
विधि 3
विधि 3 का 3:

फ़ाइनल टच एड करना (Adding Final Touches)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to जीन्स को ब्लीच करें
    ब्लीच लगाने और अपने जीन्स को डुबोने के बाद, उसे पाँच मिनट के लिए न्यूज़पेपर पर रहने दें। फिर, जीन्स को या तो आपकी सिंक में या बाथटब में, ठंडे पानी से धो लें।
    • जब आपका जीन्स गीला होगा, तब आपको ब्लीच के द्वारा कपड़े के ऊपर छोड़े हुए असर को समझ पाने में आसानी होगी। उनके कलर को समझने के लिए, उनके सूखने का इंतज़ार करें।
  2. अपने जीन्स को डिटर्जेंट के बिना वॉशिंग मशीन में डाल दें: अपने जीन्स को न्यूज़पेपर में लपेटकर वॉशिंग मशीन तक ले जाएँ, ताकि फर्श पर दाग न लगें। अपने जीन्स को फेब्रिक सॉफ्टनर या डिटर्जेंट, जो आपके जीन्स को पीला कर सकते हैं, के बिना ही मशीन में चला लें। ये एक्सट्रा ब्लीच को धो देगा और फिर उसे दूसरे कपड़ों के साथ में धोना सुरक्षित बना देगा।
    • अपने कपड़ों के ऊपर ब्लीच लगने से रोकने के लिए, अपने जीन्स को दूसरे कपड़ों के बिना, वॉशिंग मशीन में रखें।
  3. Watermark wikiHow to जीन्स को ब्लीच करें
    अपने जीन्स को पहली बार धोने के बाद, उसे ड्रायर (जिसकी वजह से भी पीलापन आता है) में मत सुखाएँ। इसकी बजाय, अपने जीन्स को ड्रायर की तेज हवा से बचाए रखने के लिए हवा में सुखाएँ। जीन्स को धोने और सुखाने के बाद, अब आपका जीन्स पहनने के लिए तैयार है।
  4. अब जैसे कि आपका जीन्स सूख गया है, तो आपको कलर के बारे में ठीक समझ मिलेगी। अगर आपका जीन्स अभी भी ज्यादा हल्का नहीं हुआ है, तो फिर ब्लीच सलूशन के साथ में इसी प्रोसेस को फिर से दोहराएँ। जब तक कि जीन्स आपके मनचाहे कलर में न आ जाए, तब तक इसे दोहराते रहें। [९]

सलाह

  • ब्लीच के साथ, कम भी बहुत ज्यादा होता है। जब आप आपके पसंद के कलर तक पहुँच जाएँ, तब ब्लीच करना बंद कर दें। याद रखें: आप हमेशा बाद में और ब्लीच कर सकते हैं, लेकिन एक बार आपके जीन्स के ब्लीच से डाई हो जाने के बाद, आप उसके कलर को फिर से पुराने जैसा नहीं कर सकते।
  • अपने कपड़ों और फर्श पर दाग नहीं लगने के लिए सावधानी बरतें।

चेतावनी

  • ब्लीच को कभी भी अमोनिया या विनिगर के साथ में मिक्स न करें, क्योंकि ये दोनों ही जहरीली गैस छोड़ सकते हैं।
  • अगर आपको बेहोशी जैसा महसूस होने लगता है, तो उस जगह को तुरंत छोड़ दें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • जीन्स
  • ब्लीच (लिक्विड या पेन)
  • रबर बैंड्स (वैकल्पिक)
  • एक बाल्टी, बेसिन या बाथटब
  • पानी
  • ग्लव्स
  • सेफ़्टी गॉगल्स
  • ब्लीच लगाने के लिए टूल्स: स्पंज, पेंटब्रश, टूटब्रश या स्प्रे बॉटल

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १५,४०० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?