आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको कंप्यूटर, फोन या टैबलेट का यूज करके जीमेल (Gmail) में किसी बहुत पुराने या ढूँढने में मुश्किल ईमेल को खोजना सिखाएगी। आप अपने ईमेल को डेट, उसे भेजने वाले (सेंडर) या मैसेज कंटैंट के द्वारा सर्च कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

मोबाइल पर डेट द्वारा खोजना (Searching by Date on Mobile)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसका आइकॉन एक एनवेलोप के ऊपर लाल "M" के जैसा दिखाई देता है। जीमेल ऐप (Gmail app) एंड्रॉइड डिवाइस पर गूगल प्ले स्टोर, या आइफोन और आइपैड के लिए ऐप स्टोर से उपलब्ध है।
    • यदि आप जीमेल में साइन इन नहीं हैं, तो आपको अपने एंड्रॉइड, या आइफोन या आइपैड पर अपना गूगल अकाउंट एड करना होगा।
  2. सर्च बार आपको पाने वाले, सब्जेक्ट या डेट के हिसाब से ईमेल सर्च करने देता है।
  3. before: टाइप करें: यह इंडिकेट करता है कि आप किसी खास डेट से पहले ईमेल सर्च करना चाहते हैं।
  4. यह एक खास डेट से पहले की डेट को सर्च करेगा। उदाहरण के लिए, यदि आप 2019 से पहले की ईमेल सर्च करना चाहते हैं, तो आप सर्च बार में before:2019/01/01 टाइप करेंगे।
    • वैकल्पिक रूप से, आप "after:" टाइप करके, उसके बाद में YYYY/MM/DD के फ़ारमैट में एक डेट टाइप करके, उसके बाद "before:" लिख के और आखिर में एंड डेट को भी YYYY/MM/DD के फ़ारमैट में लिखकर, एक स्पेसिफिक डेट रेंज में भी सर्च कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप सर्च बार में after:2019/05/01 before:2019/05/31 टाइप करके मई महीने के अंदर के सारे मेल सर्च कर सकते हैं।
    • आप डेट के बाद किसी पाने वाले या भेजने वाले का नाम या ईमेल एड्रैस, या वर्ड और फ्रेजेज़ ईमेल में शामिल करके अपनी सर्च को आगे बढ़ा सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप before:2019/01/01 wiki@wikiHow.com या after:2019/05/01 before:2019/05/31 doctor's visit टाइप कर सकते है।
  5. या मेग्नीफ़ाईंग ग्लास आइकॉन पर टैप करें: यह स्पेसिफिक डेट से पहले ईमेल को सर्च करता है।
विधि 2
विधि 2 का 5:

कंप्यूटर पर डेट द्वारा खोजना (Searching by Date On a Computer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. https://www.gmail.com पर जाएँ: यदि आप पहले से अपने अकाउंट में साइन इन नहीं हैं, तो अभी साइन इन करें।
  2. यह सर्च बार के दाएँ साइड पर होता है। यह सर्च फ़िल्टर ऑप्शन को डिस्प्ले करता है।
  3. यह सर्च फ़िल्टर ऑप्शन के नीचे ही कहीं होता है।
  4. यह किसी डेट के बाद की रेंज से पहले को सिलैक्ट करेगा। आप 1 दिन के अंदर "Date within" रेंज की एक वेराइटी को सिलैक्ट कर सकते हैं।
  5. इसमें एक आइकॉन है, जो दाएँ तरफ एक कैलेंडर जैसा दिखाई देता है। यह एक कैलेंडर डिस्प्ले करता है, जिसका यूज आप एक डेट को सिलैक्ट करने के लिए कर सकते हैं।
  6. डेट सिलैक्ट करने के लिए कैलेंडर पर एक दिन क्लिक करें। एक महीने में आगे या पीछे जाने के लिए कैलेंडर के टॉप पर " < " या " > " क्लिक करें।
    • सुनिश्चित करें कि " All mail " सर्च फ़िल्टर ऑप्शन के नीचे की तरफ "Search" के आगे की लाइन में सेलेक्टेड है।
    • आप सर्च फ़िल्टर ऑप्शन के "To:" या "From:" लाइंस में किसी रिसिपेंट या भेजने वाले का नाम या ईमेल एड्रैस टाइप करके अपनी सर्च को और अधिक रीफ़ाइन कर सकते हैं। ईमेल या सब्जेक्ट लाइन में किसी वर्ड या फ्रेज को सर्च करने के लिए, उस वर्ड या फ्रेज को "Has the words" दिखाने वाली लाइन में लिखें।
  7. पर क्लिक करें: यह सर्च फ़िल्टर ऑप्शन में सबसे नीचे नीला बटन है। यह आपके द्वारा सिलैक्ट की गई डेट से पहले और बाद की डेट रेंज के अंदर के ईमेल को सर्च करता है।
    • वैकल्पिक रूप से, आप सर्च बार में YYYY/MM/DD फॉर्मेट एक डेट के बाद "before:" टाइप करके ईमेल की सर्च कर सकते हैं। उदाहरण के लिए आप सर्च बार में कुछ before:2018/04/08 टाइप करके पुराने ईमेल सर्च सकते हैं।
    • आप सर्च बार में "after:" टाइप करके, उसके बाद में YYYY/MM/DD के फ़ारमैट में एक डेट टाइप करके, उसके बाद "before:" लिख के और आखिर में एंड डेट को भी YYYY/MM/DD के फ़ारमैट में लिखकर, एक डेट रेंज में भी ईमेल के लिए सर्च कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप सर्च बार में after:2019/05/01 before:2019/05/31 टाइप करके मई के अंदर ईमेल सर्च कर सकते हैं।
    • आप डेट के बाद किसी पाने वाले या भेजने वाले का नाम या ईमेल एड्रैस, या वर्ड और फ्रेजेज़ ईमेल में शामिल करके अपनी सर्च को आगे बढ़ा सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 5:

भेजने वाले या कंटैंट द्वारा खोजा जा रहा है (Searching by Sender or Content)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. https://www.gmail.com पर जाएँ: यदि आप पहले से अपने अकाउंट में साइन इन नहीं हैं, तो अभी साइन इन करें।
    • यदि आप अपने फोन या टैबलेट पर जीमेल का यूज कर रहे हैं, तो अपनी होम स्क्रीन पर या ऐप ड्रावर में "Gmail" लेबल वाले लाल और सफेद एनवेलोप पर टैप करें।
    • यह तरीका आपके जीमेल अकाउंट के सभी मैसेज को सर्च कर लेगा, जिन्हें आपने आर्काइव किया है।
  2. यह स्क्रीन के ऊपर होता है।
  3. सर्च बार जीमेल के सबसे ऊपर होता है। यहाँ कुछ अलग तरीके हैं, जिनसे आप स्पेसिफिक भेजने वाला, पाने वाला और कीवर्ड सर्च कर सकते हैं:
    • from: sender सर्च बार में Search by sender: टाइप करें, लेकिन मैसेज भेजने वाले पर्सन के नाम या ईमेल एड्रैस के साथ "sender" को रिप्लेस करें।
    • रिसिपिंट के द्वारा सर्च करें: to: recipient टाइप करें, लेकिन "recipient" की जगह उस नाम या उसके ईमेल एड्रेस को लिखें, जिसे आपने मेसेज भेजा है
    • शब्द या फ्रेज द्वारा सर्च करें: "word or phrase" टाइप करें, , लेकिन "word or phrase" की जगह उस शब्द या फ्रेज को लिखें, जिसे आप सर्च कर रहे हैं।
    • सब्जेक्ट द्वारा सर्च करें: subject: word टाइप करें, लेकिन "word" को उस वर्ड से रिप्लेस करें, जो भी आपको सब्जेक्ट के बारे में याद आता है।
    • आप सर्च टर्म्स को भी एड कर सकते हैं: उदाहरण के लिए, यदि आप webmaster@wikihow.com से मैसेज देखना चाहते हैं, तो सब्जेक्ट में "learn" वर्ड के साथ आप टाइप करेंगे: from:webmaster@wikihow.com subject:learn .
    • किसी खास डेट के पहले, बाद में या बीच में आए मेसेज को देखने के लिए डेट के जरिए सर्च करने का तरीका देखें।
  4. या Return दबाएँ: आपके सर्च रिजल्ट्स अब डेट के अनुसार, लिस्ट के ऊपर सबसे नया मैसेज डिस्प्ले होंगे।
    • यदि आप कंप्यूटर का यूज कर रहे हैं, तो आपको रिजल्ट्स के टॉप-राइट कोर्नर के ऊपर आपकी सर्च से मैच होने वाले मैसेज के नंबर्स दिखाई देंगे। ये काउंटिंग कुछ इस तरह से रहती है, "1-50 of 133" (ये नंबर अलग हो सकते हैं), रिजल्ट्स के अगले पेज को देखने के लिए दाएँ तरफ एरो या तीर का यूज करें।
    • यदि सैकड़ों सर्च रिजल्ट्स या और अधिक हैं, तो आप रिजल्ट्स को सबसे पुराने से लेकर सबसे नए तक फिर से ऑर्डर कर सकते हैं। रिजल्ट्स के नंबर पर क्लिक करें, फिर ऐसा करने के लिए Oldest को सिलैक्ट करें।
विधि 4
विधि 4 का 5:

कंप्यूटर पर डिलीट किए गए मैसेज देखना (Viewing Deleted Messages on a Computer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. https://www.gmail.com पर जाएँ: यदि आप पहले से अपने अकाउंट में साइन इन नहीं हैं, तो अभी साइन इन करें।
    • यदि आप जीमेल से पहले ही डिलीट हो चुके किसी मैसेज को देखना या रिस्टोर करना चाहते हैं तो इस तरीके का इस्तेमाल करें।
    • डिलीट किए गए मैसेज परमानेंटली डिलीट होने से पहले 30 दिनों के लिए ट्रैश फ़ोल्डर में रहते हैं। पूरी तरह से डिलीट हुए मैसेज रिकवर नही किए जा सकते हैं।
  2. पर क्लिक करें: यह मेनू में होता है, जो स्क्रीन के बाएँ तरफ रन करता है। यह उन सभी मैसेज की लिस्ट डिस्प्ले करता है, जिन्हें अभी तक परमानेंटली डिलीट नहीं किया गया है।
    • यदि आप मेनू ऑप्शन के बजाय केवल आइकॉन देखते हैं, तो ट्रैश आइकॉन पर क्लिक करें।
    • आपको मेनू के नीचे की तरफ More पर क्लिक करना होगा।
  3. आप मैसेज के सब्जेक्ट पर क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं। मैसेज का ओरिजिनल कंटेन्ट दिखाई देगा।
  4. दाएँ तरफ पॉइंट किए तीर के साथ एक फ़ोल्डर जैसे दिखने वाले आइकॉन पर क्लिक करें: यह सर्च बार के नीचे स्क्रीन में सबसे ऊपर रहता है। यह "Move to" आइकॉन है। यह आपके जीमेल और गूगल अकाउंट में फ़ोल्डर का ड्रॉप-डाउन मेनू डिस्प्ले करता है।
  5. पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू में है जो "Move to" आइकॉन पर क्लिक करने पर दिखाई देता है। यह आपके ट्रैश फ़ोल्डर से ईमेल मैसेज को आपके इनबॉक्स फ़ोल्डर में वापस ले जाता है।
विधि 5
विधि 5 का 5:

फोन ओर टेबलेट पर डिलीट किए गए मैसेज देखना (Viewing Deleted Messages on a Phone or Tablet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको आम तौर पर होम स्क्रीन (आइफोन/आइपैड) या ऐप ड्रावर (एंड्रोइड) में इसका लाल-और-सफेद एनवेलोप जैसा आइकॉन मिलेगा।
    • यदि आप जीमेल से पहले ही डिलीट हो चुके किसी मैसेज को देखना या रिस्टोर करना चाहते हैं तो इस तरीके का इस्तेमाल करें।
    • डिलीट किए गए मैसेज परमानेंटली डिलीट होने से पहले 30 दिनों के लिए ट्रैश फ़ोल्डर में रहते हैं। जो मैसेज पूरी तरह से डिलीट नही किए गए हैं, उन्हें रिकवर नहीं किया जा सकता है।
  2. मेनू पर टैप करें: यह टॉप-लेफ्ट कोर्नर पर होता है।
  3. को टैप करें: आपके स्क्रीन साइज़ के आधार पर, आपको इसे सर्च करने के लिए नीचे स्क्रॉल करना पड़ सकता है। यह उन मैसेज की एक लिस्ट खोलता है, जो अभी तक परमानेंटली डिलीट नहीं किए गए हैं।
  4. मैसेज का ओरिजिनल कंटैंट दिखाई देगा। यदि आप इस मैसेज को रीस्टोर करना चाहते हैं, तो इसे डिलीट नहीं किया जाएगा, इस तरीके के साथ जारी रखें।
  5. मेनू पर टैप करें: यह स्क्रीन के टॉप-राइट कोर्नर में छोटे एनवेलोप के दाएँ तरफ होता है।
  6. को टैप करें: यह मेनू के टॉप के पास होता है। इनबॉक्स और फ़ोल्डर की एक लिस्ट दिखाई देगी।
  7. यदि आप मैसेज को अपने रेगुलर इनबॉक्स में ले जाना चाहते हैं, तो Primary को सिलैक्ट करें। एक बार जब आप लोकेशन पर टैप करते हैं, तो मैसेज वहां मूव हो जाएगा।
    • यदि आपको कोई मैसेज नहीं मिल रहा है, जिसे आप ढूंढ रहे हैं और इसे डिलीट करने के लिए 30 दिनों से कम समय हो गया है, तो संभावना है कि मैसेज आर्काइव किया गया था। अपना मैसेज खोजने के लिए, इस आर्टिकल में सर्च मेथड में से किसी एक का यूज करें।

सलाह

  • यदि आपको अपने प्राइमरी इनबॉक्स में कोई ईमेल नहीं मिला है, तो एक बार चेक कर लें कि ये कहीं Spam , Social , Promotions , या Trash फोल्डर में तो नहीं।
  • यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप अपने सभी ईमेल सर्च कर रहे हैं, आपको इनबॉक्स की लिस्ट में All mail को सिलैक्ट करें।
  • आप रिसीव किए गए सब्जेक्ट और डेट के अनुसार, उन्हें ऑर्गनाइज़ करके पुराने ईमेल को वापस से पाना आसान बना सकते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८६७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?