आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

प्रत्येक व्यक्ति ने जीवन में किसी न किसी क्षण च्युइंगम पर गलती से पैर रखा है—यह एक मज़ेदार अनुभव नहीं है, खासकर जब आपके जूते बिलकुल नये हों. संयोग से ऐसे बहुत से आसान उपाय हैं जिनसे आपके जूते के तलवे (sole) से च्युइंगम आसानी से निकाला जा सकता है. ऐसी छलांग के बाद अपने पसंदीदा तरीके को अपनाएं!

विधि 1
विधि 1 का 7:

च्युइंगम को जमने दें (हिमीकरण)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. च्युइंगम लगे हुए जूते को एक प्लास्टिक बैग जैसे कि किराने या भोजन सामग्री रखने की थैली में रखें. यदि पूरा जूता प्लास्टिक बैग में फिट न हो तो भी कोई बात नहीं सिर्फ यह सुनिश्चित कर लें की गम लगा हुआ हिस्सा प्लास्टिक से दबा हो.
  2. Watermark wikiHow to जूते से चिपकी हुई च्युइंगम निकालें
    कई सेकंड तक प्लास्टिक पर से च्युइंग-गम के टुकड़े को मजबूती से दबायें. आपको यह ध्यान देने की जरुरत है की प्लास्टिक से गम पूरी तरह चिपक जाये नहीं तो यह तरीका कारगर नहीं होगा.
  3. Watermark wikiHow to जूते से चिपकी हुई च्युइंगम निकालें
    अपने फ्रीजर में प्लास्टिक से लपेटे हुए जूते को रखने की जगह बनाइये. यदि जूता पूरी तरह प्लास्टिक बैग के अंदर नहीं है तो आपको इसे अन्य खाद्य-सामग्री से दूर रखना चाहिए ताकि वे दूषित न हों.
  4. जूते को एक या दो घंटों के लिए फ्रीजर में ही रहने दें: इससे च्युइंगम को प्लास्टिक बैग पर जमने का मौका मिलेगा. पूर्णतया जम जाने पर प्लास्टिक में रखे हुए जूते को फ्रीजर में से निकाल लीजिये.
  5. Watermark wikiHow to जूते से चिपकी हुई च्युइंगम निकालें
    च्युइंगम को जूते की जगह पर प्लास्टिक बैग से चिपका होना चाहिए और अब आपका जूता होगा च्युइंगम मुक्त! [१]
विधि 2
विधि 2 का 7:

बर्फ का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to जूते से चिपकी हुई च्युइंगम निकालें
    च्युइंगम लगे हुए जूते को आइस-क्यूब्स पर इस तरह रखें की गम लगा हुआ हिस्सा बर्फ पर रहे. आइस-क्यूब्स को जूते के भीतर या उपर लगने से बचाएं क्योंकि इससे जूता गीला हो सकता है.
  2. Watermark wikiHow to जूते से चिपकी हुई च्युइंगम निकालें
    बर्फ को जल्द पिघलने से रोकने के लिए जिप से बंद हो सकने वाला बैग का इस्तेमाल करें या बैग को बंद करके बांध दें.
  3. Watermark wikiHow to जूते से चिपकी हुई च्युइंगम निकालें
    बर्फ को च्युइंगम पर मजबूती से दबायें जब तक वह जम न जाये: आप च्युइंगम को तब ही निकाल पाएंगे जब वह जमकर सख्त हो जायेगा. इसमें थोडा टाइम लग सकता है इसलिए जरा सब्र करें!
  4. Watermark wikiHow to जूते से चिपकी हुई च्युइंगम निकालें
    जब च्युइंगम पूरी तरह जम जाये तो उसे जूते पर से खुरच कर निकल लें: जूते पर से जमे हुए च्युइंगम को निकलने के लिए बटर या पुट्टी लगाने वाले कुंद धार वाले चाक़ू का सावधानी से इस्तेमाल करें. चाकू से जूते पर धीरे-धीरे खुरचिये जिससे आपको या जूते को कोई नुकसान न पहुंचे.
विधि 3
विधि 3 का 7:

WD-40 का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to जूते से चिपकी हुई च्युइंगम निकालें
    WD-40 का एक कैन खरीद लायें (सुपरमार्केट तथा क्लीनिंग सप्लाई स्टोर पर उपलब्ध) और इसे जूते के तलवे पर गम के आसपास स्प्रे करें. कम से कम एक मिनट तक इसको ऐसे ही रहने दे जिससे WD-40 च्युइंगम के चिपकाने वाले पदार्थ को ढीला कर सके.
  2. Watermark wikiHow to जूते से चिपकी हुई च्युइंगम निकालें
    च्युइंगम को जूते के तलवे पर से पोंछकर हटाने के लिए पेपर टॉवल, गोनी या किसी कपडे का इस्तेमाल करें. इसे आसानी से निकल जाना चाहिए. अगर च्युइंगम न निकले तो दोबारा इस पर स्प्रे करें तथा पुनः प्रयास करें.
  3. Watermark wikiHow to जूते से चिपकी हुई च्युइंगम निकालें
    च्युइंगम पूरी तरह से निकल जाए तो पेपर टॉवल या किसी साफ़ कपडे से जूते को ठीक से पोंछ लें जिससे यदि स्प्रे के बचे-खुचे हिस्से साफ़ हो जाएँ. काम हो जाने पर पेपर टॉवल या कपडे को फेंक दें.
विधि 4
विधि 4 का 7:

पी-नट बटर(Peanut Butter) का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to जूते से चिपकी हुई च्युइंगम निकालें
    च्युइंगम पर पी-नट बटर की एक मोटी परत (लगभग २ टेबलस्पून) लगायें. फिर इसे १० मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें.
  2. Watermark wikiHow to जूते से चिपकी हुई च्युइंगम निकालें
    10 मिनट के बाद , एक तार के ब्रश की सहायता से च्युइंगम तथा पीनट बटर दोनों को रगड़कर निकाल लें. इसमें थोडा परिश्रम करना होगा पर इससे च्युइंगम भी निकल जायेगा.
    • यह ध्यान रहे कि जूते के तलवे (सोल) के खांचो की दिशा में ही रगड़ना है ना की विपरीत दिशा में, अन्यथा जूते ख़राब हो जायेंगे. [२]
  3. Watermark wikiHow to जूते से चिपकी हुई च्युइंगम निकालें
    जूते के तलवे (सोल) को बहते हुए ठन्डे पानी के नीचे रखिये और स्पंज से मांज कर बचे हुए पीनट बटर को हटा लें.
विधि 5
विधि 5 का 7:

लकड़ी और रेत का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह तरीका तब कारगर होता है जब आपने ठीक अभी च्युइंगम पर पैर रखा हो और वो लचीला तथा कोमल हो और आप बाहर हों. बस आपको जरुरत है एक छोटी लकड़ी और कुछ रेत (या मिट्टी) की.
  2. Watermark wikiHow to जूते से चिपकी हुई च्युइंगम निकालें
    जूता उतार लें और च्युइंगम के उपर थोड़ी रेत छिड़क दें. लकड़ी से रेत को च्युइंगम के उपर मसलें—यह छोटे टुकड़ो में निकलने लगेगा.
  3. Watermark wikiHow to जूते से चिपकी हुई च्युइंगम निकालें
    जैसे ही च्युइंगम निकलना शुरू हो, थोड़ी रेत और मिलाकर मसलते रहिये. रेत आपके जूते के तलुए पर छाल (exfoliator ) का काम करती है!
    • जब तक च्युइंगम पूरी तरह ना निकल जाये ऐसा करते रहिये: इसमें थोडा टाइम लगेगा लेकिन च्युइंगम को जूते पर सख्त होने देने से बेहतर है कि त्वरित काम किया जाये.
विधि 6
विधि 6 का 7:

च्युइंगम को घुला दें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to जूते से चिपकी हुई च्युइंगम निकालें
    मिट्टी के तेल में एक पुराने कपडे का टुकड़ा या पेपर टॉवल भिगायें और इसे च्युइंग-गम पर रगड़ें. च्युइंग-गम पिघलना शुरू हो जाएगा.
    • मिट्टी के तेल का उपयोग करते समय आप खुले हवादार क्षेत्र में हों इस बात का खयाल रखें क्योंकि मिट्टी का तेल बहुत ज्वलनशील होता है.
  2. Watermark wikiHow to जूते से चिपकी हुई च्युइंगम निकालें
    एसीटोन-युक्त नेल पोलिश रिमूवर का उपयोग जूते के तलवे से चिपके हुए च्युइंग-गम को घुलाने में भी किया जा सकता है. रिमूवर में पेपर टॉवल या कपडे का टुकड़ा डुबाकर च्युइंग-गम पर तब तक रगड़े जब तक वो गायब न हो जाये.
    • इस तरीके को अपनाते समय इस बात का ध्यान रखे की आप किस तरह के जूते इस्तेमाल करते हैं क्योंकि एसीटोन आपके जूते की फिनिश को बर्बाद कर सकता है. [३]
विधि 7
विधि 7 का 7:

जैतून तेल (ओलिव आयल) का उपयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to जूते से चिपकी हुई च्युइंगम निकालें
    इसे जूते के चमड़े पर न लगने दें नहीं तो दाग लग जायेगा.
  2. Watermark wikiHow to जूते से चिपकी हुई च्युइंगम निकालें
  3. Watermark wikiHow to जूते से चिपकी हुई च्युइंगम निकालें
    अतिरिक्त गम को ओलिव आयल में किसी नुकीले औजार को डुबाकर निकाल लें.
  4. गम अब पूरी तरह निकल जायेगा.

सलाह

  • यदि आप तुरंत ही च्युइंग-गम हटा न सकें तो भी जितना संभव हो उतना च्युइंग-गम रगड़कर निकालने की कोशिश करें. एक कुंद धार वाले चाकू से गम को निकालें या फिर जूते के तलवे को फूटपाथ के कंक्रीट पर ऐसी जगह रगड़ें जहाँ फिर से गम पर किसी का पैर न पड़ सके.

चेतावनी

  • कभी भी च्युइंग-गम निकलने में अपने हाथों का प्रयोग न करें. आप ये नहीं जानते कि ये कहाँ का है.

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,०१४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?