आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपके जूतों पर मोजूद रबर का रंग अक्सर गंदगी और चिकनाई की परत चढ़ने से मटमैला लगने लगता है, और जहाँ वो आपको देखने से पुराने लगने लगेंगे, आप थोड़ी सी मेहनत करके उनमें नयी जान डाल सकते हैं | अपने जूतों के रबर सोल को साफ़ करके आप उन्हें लम्बे समय तक नया जैसा दिखा सकते हैं, और इस तरह आप कुछ समय तक नया जोड़ा खरीदने के खर्च से भी बच जायेंगे |

विधि 1
विधि 1 का 3:

बेकिंग सोडा और लांड्री डिटर्जेंट के प्रयोग से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर जूते ख़ास तौर से कुछ ज्यादा ही गंदे हैं, तो आप शुरुआत के लिए उन्हें बाहर ले जाकर आपस में रगड़ कर गंदगी और मिट्टी के बडे टुकडो को हटा सकते हैं | अगर आप अपने जूते पर बहुत सारी मिट्टी लगी छोड़ देंगे, तो उसे साफ़ कर पाने में ज्यादा वक़्त लगेगा | [१]
    • ध्यान से जूतों को घर से बाहर ले जाकर इस प्रक्रिया को अंजाम दें नहीं तो अंदर गंदगी फैल जाएगी |
    • आप चाहें तो बटर नाइफ (butter knife) या चाबी से जूतों के ग्रूव्स (grooves) में फंसी हुई गंदगी को निकाल सकते हैं |
  2. अपने जूतों के अन्दर के हिस्से को रगड़ने से पहले, उसके ऊपर चिपकी हुई ढीली गंदगी को ब्रश कर दें | आप जितना सूखे ब्रश से इसे हटायेंगे, उतना ही सफाई प्रक्रिया शुरू करने के बाद आपको कम गंदगी का सामना करना पड़ेगा | [२]
    • ज्यादा रगड़ने की फ़िक्र नहीं करें, अगर गंदगी जल्दी बाहर नहीं आती है, तो क्लीनिंग सोलयूशन (cleaning solution) लगाने के बाद आ जाएगी |
    • टूथब्रश जैसा ड्राई ब्रश प्रयोग करें, पर स्टील ब्रिसल के ब्रश का प्रयोग नहीं करें क्योंकि इससे आपके जूतों के रबर सोल भी ख़राब होते हैं |
  3. एक भाग बेकिंग सोडा और एक भाग लांड्री डिटर्जेंट मिलाएं: इस बात पर निर्भर की आपको कितनी सफाई करनी है, शायद आपको ज्यादा बेकिंग सोडा या लांड्री डिटर्जेंट की ज़रुरत नहीं होगी | सबसे पहले दोनों की एक एक टेबलस्पून एक छोटे बाउल में अच्छे से मिलाएं | अगर आपको लगे की आपने ज्यादा मात्रा नहीं बनायीं है तो आप उनका अनुपात बढ़ा सकते हैं | [३]
    • बेकिंग सोडा गंदगी और चिकनाई को हटाने के लिए अब्रेसिव की तरह काम करेगा |
    • ब्लीचिंग एजेंट युक्त लांड्री डिटर्जेंट के प्रयोग से बचें |
  4. बेकिंग सोडा और लांड्री डिटर्जेंट के मिश्रण को ब्रश से जूतों के रबर वाले हिस्से पर लगायें, और फिर रगड़ें | घुमावदार तरीके से ब्रश को इस्तेमाल करने से मिटटी और गंदगी असरदार तरीके से हटाई जा सकती है | [४]
    • आप इस मिश्रण को अपने जूतों के फैब्रिक पर प्रयोग नहीं करना चाहेंगे, क्योंकि बेकिंग सोडा को उस पर से हटाना मुश्किल काम हो सकता है |
    • आप अपने जूते के कपड़े वाले हिस्से को साफ़ करने के लिए अलग से डिटर्जेंट और पानी का मिश्रण बना सकते हैं |
  5. एक बार आपने मिश्रण को अपने जूते के रबर सोल में रगड़ लिया हो, एक और साफ़ कपड़ा या स्पंज ले और उसे साफ़ पानी में भिगो लें | इसे रबर पर घुमाएं, तब तक जब तक सारा मिश्रण नहीं धुल जाए | [५]
    • अगर आपने सभी मिश्रण को नहीं निकाला तो रबर का रंग फीका लगता रहेगा |
    • जूते पर अगर डिटर्जेंट का मिश्रण बना रहेगा तो वह फिसलने और खतरनाक हो सकते हैं |
  6. एक बार आपने जूते पर से सारा साबुन धो लिया, तो जूते पहनने से पहले साफ़ तौलिये से रबर को सुखा लें | एक बार आपने जूते को सुखा लिया, आपको इस बात का बेहतर अंदाज़ा लगेगा की मिश्रण ने कितना काम किया, और अगर ज़रुरत हो तो आप इस प्रक्रिया को फिर दोहरा सकते हैं | [६]
    • जूतों को गीला छोड़ने से उनमें बदबू आने लगती है |
    • गीले जूते पहनना खतरे से खाली नहीं है, इसलिए उन्हें पहनने से पहले देख लें की वह पूरी तरह से सूखे और साबुन रहित हों |
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने जूतों के रबर सोल को भिगो कर रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक ऐसा पैन ढूँढें जिसमें आपके जूते आराम से आ सकें, फिर उसमें इतना पानी भरें की सिर्फ रबर के सोल पूर्ण रूप से भीग जाएँ | ध्यान रहे की पानी गुनगुना गरम हो और उसमें कोई मिटटी या गंदगी नहीं हो | [७]
    • ये भी याद रखें की जैसे आप पैन में जूते रखेंगे, पानी का स्तर बढ़ जाएगा |
    • अगर आप चाहें तो, आप एक समय पर एक जूता भी भिगो सकते हैं |
  2. एक बार पानी का स्तर बिलकुल सही हो जाए, तो उस पानी में नम्र डिश डिटर्जेंट का छोटा सा हिस्सा डालें और सही से मिला लें | जूतों को भिगो के रखने में डिश डिटर्जेंट बहुत अहम् है, क्योंकि खाली पानी से चिपकी हुई गंदगी नहीं छूटेगी | [८]
    • अगर आप सफ़ेद जूतों पर सफ़ेद रबर को भिगो रहे हैं तो आप डिश सोप के बजाय थोड़ा सा ब्लीच भी प्रयोग कर सकते हैं | [९]
  3. अपने जूते के रबर के हिस्से को पानी में कुछ मिनटों के लिए भिगो कर रखें | इससे उस पर चिपकी हुई गंदगी और चिकनाई को टूटने का समय मिल जायेगा और फिर रबर पर मोजूद गंदगी को निकालना आपके लिए आसान हो जाएगा |
    • ध्यान से देख लें की सिर्फ रबर ही पानी में भीग रही हो |
    • अगर जूते बहुत ज्यादा गंदे हों तो आप अपने जूतों को 15 मिनट से ज्यादा भी भिगो सकते हैं |
  4. एक बार रबर थोड़ी देर के लिए पानी में भीग गयी हो, जूतों को बाहर निकालें और साबुन के पानी की मदद से जूते के रबर पर अभी भी चिपकी गंदगी और चिकनाई को हटा लें | स्टील ब्रिसल ब्रश नहीं प्रयोग करें क्योंकि इससे आपके जूते को नुकसान पहुँच सकता है | [१०]
    • अगर ज़रुरत हो तो, आप इस चरण के बाद फिर से जूते भिगो सकते हैं |
    • अगर आप ब्लीच सोलयूशन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचे इसके लिए आप ग्लव्स पहन सकते हैं |
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्क्फ्फ़स (Scuffs) पर नेल पोलिश रिमूवर का प्रयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सबसे पहले रबर पर मोजूद कोई गंदगी और मिटटी हटा लें: नेल पोलिश रिमूवर जूतों के रबर वाले हिस्सों से चिकनाई और भद्दे रंग हटाने का एक बेहतरीन तरीका साबित हो सकता है, पर अगर आपके जूते मिटटी से भरे हैं या उनका रंग सफ़ेद के इलावा कुछ और तो ये अच्छा विकल्प नहीं साबित होगा | [११]
    • आप स्क्फ्फ़ पर नेल पोलिश रिमूवर लगाने से पहले ऊपर लिखे तरीकों में से किसी एक या ज्यादा तरीके से जूते के रबर के हिस्से धोना चाहेंगे |
    • जूते के कपड़े वाले हिस्से पर नेल पोलिश रिमूवर नहीं इस्तेमाल करें |
  2. वैसे तो अपने जूतो के रबर सोल्स पर नेल पोलिश रिमूवर लगाने के लिए आप कई चीज़ों का प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन कॉटन बॉल्स का आकार और प्रकार रबर सोल्स और अन्य रबर के छोटे हिस्सों को साफ़ करने के लिए उपयुक्त रहता है | [१२]
    • नेल पोलिश रिमूवर के साथ काम करते समय आप ग्लव्स पहनना चाहेंगे |
    • अगर जूते ज्यादा गंदे हैं तो आपको शायद एक से ज्यादा कॉटन बॉल की ज़रुरत पड़ेगी |
  3. नेल पोलिश रिमूवर में डूबे कॉटन बॉल्स की मदद से, सबसे पहले रबर सोलेस पर लगे स्क्फ्फ़ मार्क्स को रगड़ के हटा दें | ऐसा करने में, आप देखेंगे की जो पूरा हिस्सा आपने अभी रगडा है वो सोल (जो अभी आपने साफ़ नहीं किये है) के देखे ज्यादा सफ़ेद लग रहा है | [१३]
    • जितने महत्वपूर्ण स्क्फ्फ़ के निशान हैं उन्हें रगड़ने के बाद पूरे सोल की सफाई करें |
    • आपको कुछ जिद्दी स्क्फ्फ़ मार्क्स पर एक से ज्यादा कॉटन बॉल की ज़रुरत पड़ेगी |
  4. एक बार जूते के सोल से स्क्फ्फ़ और दाग पूरी तरह से निकल गए हों तो, नेल पोलिश रिमूवर में डूबी कॉटन बॉल्स को पूरे सोल पर लगायें, और जहाँ ज़रूरी लगे वहां उसको जोर से रगड़ें | [१४]
    • अगर आपने पूरा सोल साफ़ नहीं किया, तो उन हिस्सों को जिन्हें आपने रगड़ रगड़ कर सफ़ेद किया है उनके मुताबिक ये हिस्सा फीका लगेगा |

सलाह

  • अगर आप सफ़ेद जूते साफ़ कर रहे हैं तो बात और है नहीं तो ब्लीच वाले डिटर्जेंट या क्लीनर का प्रयोग नहीं करें |
  • ये ध्यान रहे की आपके जूतों में से पानी अच्छे से निकल गया हो, नहीं तो वो बहुत फिसलने हो जायेंगे |
  • एक बार आपके जूते साफ़ हो जाएँ, आप नेल पोलिश रिमूवर लगा कर टच अप कर सकते हैं |
  • आपको अपने जूतों को दोबारा से नया दिखाने के लिए ये सफाई की प्रक्रिया बार बार दोहरानी पड़ सकती है |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९७७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?