आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

वेक्टर ग्राफिक्स लोगो, इमेजों, या सरल चित्रों (simple illustrations) में उपयोग के लिए आइडियल फॉर्मेट है क्योंकि उनमें स्पष्ट लाइनें (clear lines) और आकृति (contours) हैं। क्योंकि वे पिक्सेल के बजाय समीकरणों (equations) का उपयोग करके बनाए जाते हैं, उन्हें स्पष्टता (clarity) खोए बिना किसी भी साइज़ में फिर से बदला जा सकता है। वेक्टर इमेज अक्सर ग्राफिक डिजाइन, वेबसाइट डिजाइन और कॉमर्शीयल मार्केटिंग में उपयोग की जाती हैं। जबकि अधिकांश वेक्टर इमेजें शुरू (scratch) से बनाई जाती हैं, आप इमेज एडिटिंग प्रोग्रामों का उपयोग जेपीजी (JPEG) इमेजों को "trace" करने और उन्हें वेक्टर में बदलने के लिए कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एडोब इलस्ट्रेटर (Adobe Illustrator) का इस्तेमाल करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एडोब इलस्ट्रेटर इमेज बनाने का एक प्रोफ़ेशनल प्रोग्राम है, और जेपीजी (JPG) फ़ाइलों से वेक्टर इमेज बनाने का सबसे सरल तरीका है। अगर आप एडोब इलस्ट्रेटर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, तो अगले सेक्शन में फ्री जीआईएमपी (GIMP) और इंकस्केप (Inkscape) को इस्तेमाल करने के निर्देशों को देखें।
  2. आप ऊपरी-दाएं कोने में मेनू पर क्लिक करके और "Tracing" को सेलेक्ट करके ऐसा कर सकते हैं। आपको "Image Trace" पैनल दिखाई देगा।
  3. जेपीजी (JPG) इमेज जोड़ें जिसे आप अपने आर्ट बोर्ड में बदलना चाहते हैं: आप फ़ाइल मेनू से या फ़ाइल को ड्रैग और ड्रॉप करके ऐसा कर सकते हैं।
  4. इमेज ट्रेस पैनल में ट्रेसिंग विकल्प सक्रिय (active) हो जाएंगे।
  5. यह आपको यह देखने की अनुमति देगा कि उन्हें अप्लाई करने से पहले विभिन्न सेटिंग्स क्या करेंगी, लेकिन यह बदलाव करने के समय को बढ़ाएगा।
  6. इमेज ट्रेस पैनल में प्रीसेट में से एक को ट्राई करें: पैनल के टॉप पर पांच प्रीसेट बटन हैं, और ड्रॉप-डाउन मेनू में ज़्यादा प्रीसेट उपलब्ध हैं। बटनों की टॉप क़तार में निम्नलिखित प्रीसेट शामिल हैं:
    • Auto Color - असली रंगों के आधार पर रंगों का एक स्टाइल सेट तैयार करता है।
    • High Color - सभी असली रंगों को फिर से बनाने का प्रयास करता है।
    • Low Color - असली रंगों का एक सरल वर्जन बनाता है।
    • Grayscale - रंगों को ग्रे रंग के अलग अलग शेड में बदल देता है।
    • Black and White - रंगों को घटाकर ब्लैक एंड व्हाइट कर देता है।
  7. कलर की जटिलता (color complexity) को एडजस्ट करने के लिए कलर स्लाइडर का उपयोग करें: वेक्टर में बदली हुई इमेज आमतौर पर अपने सभी प्राकृतिक रंगों के साथ अच्छा नहीं दिखते हैं, इसलिए आप उपयोग किए गए रंगों की संख्या को कम करके बेहतर रिजल्ट प्राप्त करेंगे। इससे इमेज "flatter" दिखेगी।
  8. इमेज ट्रेस पैनल के "Advanced" सेक्शन का विस्तार (expand) करें: यह ट्रेस कंट्रोलों की ज्यादा जानकारी देगा।
  9. "Paths" स्लाइडर का उपयोग करके यह एडजस्ट करें कि पाथ पिक्सल को कितना फॉलो करता है: स्लाइडर को बाईं ओर ले जाने से पाथ लूज हो जाता है, जबकि दाईं ओर खिसकाने से पाथ टाइट हो जाते हैं। एक लूज पाथ से किनारे स्मूथ हो जाएँगे।
  10. आपके कोने कितने गोल होंगे यह एडजस्ट करने के लिए "Corners" स्लाइडर का उपयोग करें: स्लाइडर को बाईं ओर ले जाने से कोनों को गोल किया जा सकेगा, जिससे स्मूद इमेज बनेगी।
  11. ब्लीड को कम करने के लिए "Noise" स्लाइडर का उपयोग करें: नॉइज़ स्लाइडर यह निर्धारित करता है कि पिक्सल के किन ग्रुपों को "noise" माना जाता है और ट्रेस में शामिल नहीं किया गया है। यह लाइनों को सीधा करने और रफ स्पॉट्स को हटाने में मदद कर सकता है।
  12. इलस्ट्रेटर तब ट्रेसिंग एक्शन पूरा कर लेगा, जिसे पूरा होने में कुछ समय लग सकता है।
  13. यह आपके ट्रेसिंग ऑब्जेक्ट को वास्तविक वेक्टर पाथ में बदल देगा, और आपकी जेपीजी (JPG) इमेज को वेक्टर में बदल देगा।
  14. एक बार जब आप ट्रेसिंग ख़त्म कर लेते हैं, तो आप तैयार की गई इमेज को वेक्टर फ़ाइल के रूप में एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
    • फ़ाइल या इलस्ट्रेटर मेनू पर क्लिक करें और "Save As" सेलेक्ट करें।
    • एक कॉपी .Ai फ़ाइल के रूप में सेव करें। यह आपको इलस्ट्रेटर में फ़ाइल को आसानी से खोलने और ज्यादा बदलाव करने देगा।
    • "Save As Type" मेनू से एक वेक्टर फॉर्मेट सेलेक्ट करें। इनमें एसवीजी (SVG) (वेबपेज) और पीडीएफ (PDF) (प्रिंट) शामिल हैं।
    • फाइल को पीएनजी (PNG) या जेपीजी (JPG) के रूप में सेव न करें, क्योंकि ये वेक्टर फॉर्मेट नहीं हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

जीआईएमपी (GIMP) और इंकस्केप (Inkscape) का उपयोग करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जीआईएमपी (GIMP) और इंकस्केप (Inkscape) डाउनलोड और इनस्टॉल करें: ये फ्री, ओपन-सोर्स प्रोग्राम हैं जिनका उपयोग आप जेपीजी (JPEG) फाइलों से वेक्टर इमेजों को बनाने के लिए कर सकते हैं। जीआईएमपी (GIMP) फ़ोटोशॉप के जैसा एक इमेज एडिटर है, और इंकस्केप (Inkscape) इलस्ट्रेटर (Illustrator) की तरह एक वेक्टर ग्राफिक्स एडिटर है। दोनों सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध हैं।
    • आप जीआईएमपी (GIMP) को gimp.org से डाउनलोड कर सकते हैं। अपने ऑपरेटिंग सिस्टम पर इंस्टॉलर चलाएं और सेटिंग्स को उनके डिफॉल्ट्स पर रहने दें।
    • आप इंकस्केप (Inkscape) को inkscape.org से डाउनलोड कर सकते हैं। अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इंस्टॉलर को चलाएं और सेटिंग्स को उनके डिफॉल्ट्स पर रहने दें।
    • यह तरीका केवल बेसिक रंगों के साथ सरल इमेजों जैसे लोगो और चिन्हों के लिए उपयुक्त है। ज्यादा-डिटेल वाली इमेजों को बदलने से रफ किनारों (rough edges) को स्मूथ करने और अच्छे रंग प्राप्त करने में बहुत काम करना पड़ेगा।
  2. जीआईएमपी (GIMP) को ओपन करें और रेक्टेंगल सेलेक्ट (Rectangle Select) टूल का उपयोग इमेज के उस हिस्से को सेलेक्ट करने में करें, जिसे आप वेक्टर में बदलना चाहते हैं: अपनी इमेज का एक रफ बॉर्डर बनाने के लिए सिलेक्शन टूल का उपयोग करें। इससे इसे फिर से रिकलर करना आसान कर देगा।
  3. यह आपके द्वारा सेलेक्ट किए हुए के अलावा हर चीज को हटा देगा।
  4. "Image" मेनू को फिर से क्लिक करें और "Autocrop" सेलेक्ट करें: यह आपके सिलेक्शन को मजबूत करेगा।
  5. फ़ाइल को क्रॉप करने के बाद, आप उसे एक्सपोर्ट कर सकते हैं। फ़ाइल मेनू पर क्लिक करें और "Export As" सेलेक्ट करें सेटिंग्स को उनके डिफ़ॉल्ट पर छोड़ दें और फ़ाइल को एक नाम दें ताकि आपको पता चल जाए कि यह क्रॉप किया वर्जन है।
  6. फ़ाइल को एक्सपोर्ट करने के बाद, इसे इंकस्केप में खोलें। आप इसे अपने इंकस्केप वर्कस्पेस में देखेंगे।
  7. इंकस्केप (Inkscape) में इसे ट्रेस करने से पहले आपको इमेज को सेलेक्ट करना होगा।
  8. इससे ट्रेस बिटमैप विंडो खुल जाएगी।
  9. अलग-अलग तरीके सेलेक्ट करें और "Update" बटन पर क्लिक करें: यह उस वेक्टराईजेशन तरीके से वेक्टर इमेज कैसी दिखेगी उसका प्रीव्यू दिखाएगा।
    • "Colors" विकल्प आपको लगभग असली इमेज जैसा देगा।
  10. आप ज्यादातर प्रीसेट के लिए कुछ सेटिंग्स एडजस्ट कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए प्रत्येक सेटिंग में बदलाव के बाद "Update" पर क्लिक करें।
  11. असली इमेज ट्रेस की जाएगी और इसे वेक्टर इमेज से बदल दिया जाएगा।
  12. बारीक़ एडजस्टमेंट के लिए "Edit paths by nodes" टूल का उपयोग करें: यह टूल आपको वेक्टर इमेज के एरिया को सेलेक्ट करने की अनुमति देगा और फिर साइज़ और शेड को एडजस्ट करने के लिए नोड्स को ड्रैग करें। अपनी इमेजों के एक हिस्से पर क्लिक करें और आपको कई सारे छोटे बॉक्स दिखेंगे। अपने सिलेक्शन की शेप बदलने के लिए इन बॉक्सों को ड्रैग करें। [१]
  13. नोड को अलग करने के लिए "Break Path" टूल का उपयोग करें जो कनेक्ट नहीं होना चाहिए: ट्रेस के दौरान, इमेज के कुछ हिस्से कनेक्ट हुए हो सकते हैं जब उन्हें नहीं होना चाहिए था। ब्रेक पाथ्स टूल आपको कनेक्टिंग नोड्स को हटाकर इन हिस्सों को अलग करने की अनुमति देता है।
  14. जब आप ख़त्म कर लें तो अपनी इमेज को वेक्टर फ़ाइल के रूप में सेव करें: एक बार जब आप अपनी वेक्टर इमेज से संतुष्ट हो जाते हैं, तो आप इसे वेक्टर फॉर्मेट के रूप में सेव कर सकते हैं।
    • फ़ाइल मेनू पर क्लिक करें और "Save As" सेलेक्ट करें।
    • "Save as type" मेनू से एक वेक्टर फॉर्मेट सेलेक्ट करें: सामान्य फोर्मेटों में एसवीजी (SVG) (वेबसाइटों के लिए) और पीडीएफ (PDF) (प्रिंट के लिए) शामिल हैं।
    • वापस जाने के लिए और आसानी से बदलाव करने में सक्षम होने के लिए एक इंकस्केप एसवीजी (SVG) के रूप में एक कॉपी सेव करें।

रेफरेन्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३५१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?