आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
जेल नेल्स (gel nails) टिकाऊ, पेंट करे हुए नाखून होते हैं जो देखने में असली नाखूनों जैसे लगते हैं। लोग ज्यादातर सैलून में जाकर एक व्यावसायिक व्यक्ति से उनको निकलवाते हैं, पर आप चाहें तो उनको घर में निकाल सकते हैं। जेल नेल्स को निकालने के तीन तरीके हैं। यहाँ, उनको भिगोकर, फाइल करके, और छीलकर निकालने, के बारे में जानकारी दी गयी है
चरण
-
एक कटोरे में ऐसीटोन भरें: ऐसीटोन एक ऐसा रसायन है जो जेल नेल के साथ अभिक्रिया करके उसके गोंद को कमजोर कर देता है और वह (जेल नेल) आपके नेचुरल नाखून से अलग हो जाता है। नेल पॉलिश रिमूवर में ऐसीटोन होता है, पर जेल नेल्स को हटाने के लिए आपको शुद्ध ऐसीटोन की कॉनसेंट्रेटिड मात्रा की जरूरत होगी
- ऐसीटोन के कटोरे को प्लास्टिक रैप से ढकें। उसके ऊपर एक रबर बैंड लगायें ताकि वह जगह पर रुका रहे।
- ऐसीटोन के कटोरे को गर्म पानी के बड़े पात्र में रखें ताकि वह गर्म हो जाये। उसे 3 से 5 मिनट तक रहने दें। फिर ऐसीटोन को बाहर के कटोरे में से निकालें ताकि वह जरूरत से ज्यादा न गर्म हो। ये काम सावधानी से करें, क्योंकि ऐसीटोन ज्वलनशील होता है। ऐसीटोन को डायरेक्ट हीट या सीधी गरमाहट के स्रोतों से दूर रखें और सिर्फ हल्का सा, संभालकर गर्म करें।
-
नाखूनों के चारोंओर की त्वचा को पेट्रोलियम जेली से सुरक्षित रखें: ऐसीटोन के कारण त्वचा सूखी या खराब हो सकती है। इसलिए उसके ऊपर पेट्रोलियम जेली की एक परत लगाकर उसे सुरक्षित रखना चाहिए। अगर आपके पास प्लेन पेट्रोलियम जेली नहीं है तो आप कोई अन्य लोशन या बाम इस्तेमाल करें जिसमें पेट्रोलियम जेली हो।
- एक फुरेरी को पेट्रोलियम जेली में डिप करें और उससे नाखूनों के किनारों के चारोंओर पेट्रोलियम जेली लगायें। उँगलियों की त्वचा को ऊपर के पोर के नीचे तक ढकें।
- नाखूनों पर ज्यादा जेली न लगने दें, ताकि ऐसीटोन जेल को विघटित कर सके।
-
अपने नाखूनों को ऐसीटोन में लपेटें: एक रुई के गोले को ऐसीटोन से अच्छी तरह भिगोयें, फिर उसे अपने नाखून पर पकड़ें और एक एलुमिनम फॉयल की स्ट्रिप से लपेटें ताकि वह जगह पर रुका रहे। बाकी नाखूनों के साथ दोहराएं। इस प्रकार अपने नाखूनों को 30 मिनट ऐसीटोन में भिगोयें।
- अगर ऐसीटोन आपकी त्वचा में दाह या जलन नहीं उत्पन्न करता है तो आप रुई के गोले और एलुमिनम फॉयल इस्तेमाल करने की जगह अपने नाखूनों को सीधे कटोरे में भिगो सकते हैं। पर उन्हें 30 मिनट से ज्यादा न भिगोयें।
-
फॉयल और रुई के गोले हटायें: पहले एक नाखून पर से फॉयल और रुई का गोला हटायें। जब आप जेल को रुई के गोले के साथ निकालेंगे तो उसे निकल जाना चाहिए। अगर वह निकल जाता है तो आप प्रक्रिया को बाकी नाखूनों के साथ दोहराएं।
- जेल को निकालने के लिए आपको जेल को थोड़ा सा पीछे की ओर छीलना पड़ सकता है।
- अगर जिस नाखून को आप टेस्ट करके देख रहे हैं उसका जेल नहीं निकलता है, तो आप ऐसीटोन से भीगे हुए रुई के गोले को फिर से उसके ऊपर रखें और फॉयल लपेटें। नाखूनों को 10 मिनट और भीगा रहने दें, जबतक गोंद नरम हो जाये और आप नेल्स को निकाल सकें। अगर एक घंटे के अंदर ये विधि काम न करे तो आप समझ सकते हैं कि सम्भवतः उनका गोंद ऐसीटोन रेसिस्टेंट है और आपको कोई अन्य विधि इस्तेमाल करनी चाहिए।
-
अपने नाखूनों को कंडीशन करें: ऐसीटोन को रिंस करके हटायें, फिर एक नेल फाइल से अपने नेचुरल नाखूनों को शेप करें। नेल बफ्फर से बफ्फ करके खुरदरे हिस्से हटायें। अपने नाखूनों और हाथों को लोशन या कॉस्मेटिक ऑयल से मॉइस्चराइज़ करें।
- सिर्फ एक दिशा में फाइल करें ताकि नाखून खराब न हों। सॉइंग मोशन (sawing motion) न इस्तेमाल करें ।
- ऐसीटोन से आपके नाखून सूख सकते हैं। उन्हें अगले कुछ दिनों के लिए संभालकर इस्तेमाल करें। जेल्स के अगले सेट को लगाने से पहले करीब एक हफ्ता इंतज़ार करें।
-
अपने नाखूनों को ट्रिम करें: अपनी उँगली के आगे निकले हुए नाखून को नेल क्लिपर से काटें। नाखूनों को जितना छोटा करना संभव हो उतना ट्रिम करें। अगर वे नेल क्लिपर से काटने के लिए ज्यादा मोटे हैं तो उन्हें एक कोर्स या मोटी फाइल से फाइल करके छोटा करें।
-
नाखूनों की सतह को फाइल करें: एक 150 और 180 ग्रिट के बीच की कोर्स ग्रिट फाइल (coarse grit file) इस्तेमाल करें। हल्के से और क्रॉसहैचिस (crosshatches) में फाइल करें ताकि बराबर से काम हो। जगह बदल बदलकर फाइल करें क्योंकि एक ही जगह पर करने से जलन हो सकती है।
- फाइल करने की प्रक्रिया में काफी समय लग सकता है। जल्दी और अनियमित रूप से काम करने की कोशिश न करें, उससे आपका नीचे का नेचुरल नाखून खराब हो सकता है।
- डस्ट को बारंबार पोंछकर हटायें, ताकि आप ठीक से देख सकें कि नेचुरल नाखून तक पहुँचने के लिए कितना और जेल हटाना बाकी है।
-
नेचुरल नाखून के पास पहुँचने के चिन्ह देखें: नेचुरल नाखून पर पहुँचने के बाद अगर आप फाइल करेंगे तो उसको हानि पहुँच सकती है। आप नीचे दिए गये चिन्हों द्वारा समझ सकते हैं कि आप नेचुरल नाखून के पास पहुँच गये हैं:
- जेल को फाइल करने से जो डस्ट निकलती है वह बहुत कम हो जायेगी।
- नाखूनों की नेचुरल रिजिस (ridges) दिखाई देंगी।
-
बाकी जेल को फाइनर ग्रिट फाइल (finer grit file) से फाइल करें: हल्के से धीरे धीरे काम करें ताकि आप गलती से नेचुरल नाखून की सतह को न फाइल करें। सामान्य जेल नेल्स के साथ काम करते समय हानि से बचना मुश्किल है, पर हल्के से काम करके आप उसे कम कर सकते हैं। फाइल करते रहें जबतक जेल्स पूरी तरह से निकल जाएँ।
-
अपने नाखूनों को कंडीशन करें: फाइल करने की प्रक्रिया के कारण नाखूनों की सतहों पर खरोंच लग गयी होगी, एक बफ्फर से उनको चिकना या बराबर करें। अपने नाखूनों और हाथों को लोशन या तेल से मॉइस्चराइज़ करें और उन्हें कुछ दिनों के लिए रसायनों और अन्य तेज़ पदार्थों से दूर रखें। जेल्स के अगले सेट को लगाने से पहले एक हफ्ता इंतज़ार करें।
-
नाखून चिप होकर अधिक से अधिक निकल जाएँ तबतक इंतज़ार करें: जेल्स एक या दो हफ्तों बाद चिप होकर निकलने लगते हैं। इसलिए थोड़ा इंतज़ार करना अच्छा है। जेल्स को छीलने से पहले उन्हें अधिक से अधिक चिप हो जाने दें ताकि आपके नाखून की सतह को कम हानि पहुँचें।
-
एक जेल की सतह के नीचे एक क्यूटीकल स्टिक डालें: उसे हल्के से जेल के नीचे अंदर की ओर ले जाएँ ताकि वह किनारे से थोड़ा सा उठ जाये। उसे जेल के नीचे ज्यादा कसके न खिसकायें नहीं तो आपका नेचुरल नाखून खराब हो सकता है।
-
जेल को छीलें: अपनी उँगलियों या चिमटी से जेल के किनारे को पकड़ें और उसे पीछे की ओर छीलें। प्रत्येक उँगली के साथ दोहराएं जबतक सारे जेल्स निकल जाएँ।
- जेल्स को चीरें या रिप न करें उनके साथ आपके नेचुरल नाखूनों की एक परत भी निकल जायेगी।
- अगर जेल्स छीलने के लिए ज्यादा सख्त हैं तो आप उन्हें हटाने के लिए कोई अन्य विधि इस्तेमाल करें।
-
अपने नाखूनों को कंडीशन करें: एक फाइल से किनारों को बराबर करें, और नेल बफ्फर से नाखूनों की सतह के खुरदरे हिस्सों को चिकना करें। अपने नाखूनों और हाथों पर लोशन या तेल मलें। जेल्स के अगले सेट को लगाने से पहले एक हफ्ता इंतज़ार करें।
सलाह
- जेल नेल्स को हटाने के बाद आपके नेचुरल नाखून नाज़ुक और रसायनों व क्लीनिंग प्रोडक्ट्स के प्रति संवेदनशील होंगे। इसलिए कई हफ्तों तक सफाई करते समय प्रोटेक्टिव ग्लव्स पहनें।
- अगर आप धैर्य रख सकते हैं तो नाखूनों को बढ़ने दें। जैसे जैसे वे बढ़ते जाएँ आप जेल कोटिड एंड्स को काटते रहें जबतक पूरा जेल कोटिड नाखून निकल जाये। इस में समय लगता है पर ये पॉलिश को निकालने का सबसे स्वास्थ्यकर और नेचुरल तरीका है।
- ऐक्रेलिक नेल्स को हटाने के लिए समान विधियाँ इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आप काफी पहले सोचे तो आप "स्लो पीलिंग" कर सकते हैं। आप जेल नेल्स को जिस दिन निकालना चाहते हैं उससे कई दिनों पहले उन्हें प्रतिदिन बिना ऐसीटोन के थोड़ा थोड़ा छीलें। एक पात्र में ज्यादा गर्म पानी (जितना गर्म आपके हाथ सहन कर सकें) भरें और अपने नाखूनों को उसमें 15 मिनट भिगोकर रखें। थोड़ा सा ऑलिव ऑयल गर्म करें और उससे अपने हाथों और उँगलियों की मालिश करें, उपचर्म और जेल नेल्स के नीचे खुली हुई जगहों पर विशेष ध्यान दें। हल्के से जेल नेल और अपने नेचुरल नाखून के बीच की जगह पर भी मालिश करें पर जेल नेल्स को एक बार में चीरने या रिप करने की कोशिश न करें। कुछ दिनों (दिन में एक बार) के लिए दोहराएं। 4 या 5 दिनों में जेल नेल्स को निकल जाना चाहिए।
चेतावनी
- नाखूनों को छीलने से आपके नेचुरल नाखूनों को हानि पहुँच सकती है।
- तैयारी करते समय और भिगोकर रखने के समय ऐसीटोन की धूम को साँस के साथ अंदर न लें। ये काम ऐसी जगह पर करें जहाँ हवा का अच्छा आना जाना हो।
- मेल्टेड शुगर को कभी न इस्तेमाल करें उससे बर्न्स हो सकते हैं।
- ऐसीटोन अत्यधिक ज्वलनशील है। उसे सक्रिय रूप से माइक्रोवेव में या स्टोव पर गर्म न करें। उसे गर्म पानी से गर्म करते समय भी सावधानी से काम करें। [१] X रिसर्च सोर्स http: //www.luluandsweetpea.com/2013/03/diy-gel-nail-removal.html
चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी
भिगोयें
- ऐसीटोन
- कटोरा
- रुई के गोले या टिश्यू
- एलुमिनम फॉयल
- नेल फाइल
- नेल बफ्फर
- लोशन या तेल
फाइल करें
- कोर्स ग्रिट नेल फाइल
- फाइन ग्रिट नेल फाइल
- नेल बफ्फर
- लोशन या तेल
छीलें
- क्यूटीकल स्टिक
- चिमटी
- नेल फाइल
- नेल बफ्फर
- लोशन या तेल
रेफरेन्स
- ↑ http: //www.luluandsweetpea.com/2013/03/diy-gel-nail-removal.html
- HealthyBeautySpot.com on removing gel nails
- http://www.nailcaresalon.com/gel-nails.html