आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ऐसा करने से जार के तले से एयर बबल्स बनकर ऊपर की ओर जाएंगे जिंदगी में हमारा कभी न कभी टाइट जार के ढक्कन से पाला पड़ ही जाता है। कभी-कभी तो ऐसा लगता है जैसे कि इसको गोंद से चिपका दिया गया हो। टाइट जार के ढक्कन को खोलने के कई तरीके मौजूद हैं, भले ही आपके पास इसको खोलने के लिए जरूरी सामान मौजूद न हों। हालांकि ढक्कन न खुलने तक हम कोशिश जारी रखते हैं, लेकिन ताकत लगाने के बावजूद भी हमें कोई भी नतीजा नहीं मिलता।

विधि 1
विधि 1 का 2:

जार के ढक्कन को अच्छे से पकड़ें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कोई और तरीका इस्तेमाल करने से पहले ढक्कन पर कपड़ा लपेटकर इसे खोलने की कोशिश करें: अगर ढक्कन पर हाथ की अच्छी ग्रिप (grip) मिल जाए, तो इसे खोलना बहुत आसान हो जाता है। जार के ढक्कन पर कोई पतला सूती कपड़ा लपेटें। इसके बाद ढक्कन को एंटीक्लाक वाइज (Anti-Clock Wise) दिशा में जितना मुमकिन हो सके उतनी ताकत से घूमाएं। कपड़े के कारण ढक्कन पर हाथ को अच्छी ग्रिप मिल जाएगी, जिसकी वजह से इसे खोलना आसान हो जाएगा। [१]
  2. Watermark wikiHow to टाइट जार को खोलें (Tight Jar Ya Dabbe k Dhakkan ko kaise kholen, Tarika)
    अगर कपड़े वाला तरीका काम न आए, तो ढक्कन के ऊपर इलास्टिक बैंड (Elastic band) लपेटें: आप इलास्टिक बैंड को ढक्कन पर ग्रिप बनाने के लिए दूसरे विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इलास्टिक बैंड को खींच कर ढक्कन पर लगाएं, जिसकी वजह से यह ढक्कन को चारों तरफ से अच्छे से जकड़ लेगा। अब ढक्कन को हाथों की मदद से एंटी क्लॉक वाइज दिशा में घुमाएं। ढक्कन को घूमाते समय इलास्टिक बैंड के कारण हाथ को अच्छी ग्रिप मिल जाएगी, जिसकी वजह से जार को खोलना आसान हो जाएगा। [२]
    • अगर एक इलास्टिक बैंड से बात न बने, तो आप ढक्कन को खोलने के लिए एक से अधिक इलास्टिक बैंड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to टाइट जार को खोलें (Tight Jar Ya Dabbe k Dhakkan ko kaise kholen, Tarika)
    जार के ढक्कन पर ग्रिप बनाने के लिए पॉलिथीन लपेटें: ढक्कन को एक बड़ी पॉलिथीन से पूरी तरह ढक दें। अब अपने हाथों से पॉलिथीन को ढक्कन के साथ पकड़े जिससे पॉलिथीन ढक्कन पर चिपक जाएगी। अब इसे जितना मुमकिन हो सके उतनी ताकत के साथ एंटीक्लाक वाइज दिशा में घुमाएं। पॉलिथीन और आपके हाथों की नमी के बीच में ग्रिप बन जाएगी। ढक्कन पर हाथों की जितनी अच्छी ग्रिप बनेगी, ढक्कन को खोलना उतना ही आसान हो जाएगा। [३]
    • जब आप जार का ढक्कन खोल चुके, तो उसको लगाने से पहले ढक्कन और जार के बीच में इस पॉलिथीन को लगा दे। ऐसा करने से अगली बार जार के ढक्कन को खोलना बहुत आसान हो जाएगा। [४]
  4. Watermark wikiHow to टाइट जार को खोलें (Tight Jar Ya Dabbe k Dhakkan ko kaise kholen, Tarika)
    अगर आपके पास रबर के दस्ताने हैं, तो ढक्कन खोलने से पहले उन्हें पहनें: रबर के दस्ताने बिल्कुल वही काम करेंगे, जो पॉलिथीन लगाने से हुआ था। क्योंकि यह बहुत लचीले होते हैं, तो इन्हें पहनने से आपको अच्छी ग्रिप मिल जाएगी और पॉलिथीन के मुकाबले यह काफी सुविधाजनक भी रहेंगे। अब अपने हाथों से जितना मुमकिन हो सके इतनी ताकत से ढक्कन को एंटी क्लॉक वाइज दिशा में घुमाएं। रबर के दस्तानों की वजह से आपको ढक्कन पर अच्छी ग्रिप मिल जाएगी, जिसकी वजह से इसे खोलना आसान हो जाएगा। [५]
विधि 2
विधि 2 का 2:

एयरटाइट ढक्कन की सील तोड़ें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to टाइट जार को खोलें (Tight Jar Ya Dabbe k Dhakkan ko kaise kholen, Tarika)
    जार को किसी सपाट जगह पर रखें। अब अपने हाथों में एक लकड़ी का चम्मच पकड़े। इसके बाद ढक्कन के ऊपर लकड़ी के चम्मच के कोने से एक समान दूरी पर छह जगह मारे। अब ढक्कन को हाथों से खोलने की कोशिश करें। ऐसा करने से अब ढक्कन को खोलना आसान हो जाएगा।
    • ऐसा करने से जार के तले से एयर बबल्स बनकर ऊपर की ओर जाएंगे, जिससे जार की सील खुल जाएगी। [६]
  2. Watermark wikiHow to टाइट जार को खोलें (Tight Jar Ya Dabbe k Dhakkan ko kaise kholen, Tarika)
    अगर आपके पास बोतल ओपनर (bottle opener) है, तो इसकी मदद से ढक्कन को खोलें: बोतल ओपनर में नुकीला हिस्सा जार के ढक्कन में फंस जाता है। बोतल ओपनर को ढक्कन में फंसा कर इसे ऊपर उठाएं। अगर इसे ऊपर उठाते समय धप जैसी आवाज सुनने को मिले, तो इसका मतलब है कि ढक्कन की सील टूट गई है। अब हाथों से ढक्कन को घुमा कर खोल लें। [७]
  3. Watermark wikiHow to टाइट जार को खोलें (Tight Jar Ya Dabbe k Dhakkan ko kaise kholen, Tarika)
    अगर आपके पास कोई भी औजार मौजूद नहीं है, तो जार के ढक्कन के ऊपर गर्म पानी डालें: जार के ढक्कन को गर्म पानी की धार के नीचे रखकर 1 मिनट तक चारों ओर घुमाएं। गर्म पानी से लिड (lid) यानी ढक्कन के मॉलिक्यूल फेल जाएंगे, जिससे इसे ऊपर उठाना आसान हो जाएगा। 1 मिनट के बाद जार को सुखाएं और उसके बाद अपने हाथों में एक कपड़ा लेकर ढक्कन को गोल घुमा कर खोल लें। [८]
    • अगर आपके पास ज्यादा मात्रा में गर्म पानी मौजूद नहीं है, तो आप किसी बाउल में गर्म पानी भरकर जार को उसमें उल्टा करके 1 मिनट के लिए डुबो सकते हैं। अब जार को बाहर निकालकर कपड़े से सुखाएं और इसे एंटी क्लॉक वाइज दिशा में घुमा कर खोलें।
  4. Watermark wikiHow to टाइट जार को खोलें (Tight Jar Ya Dabbe k Dhakkan ko kaise kholen, Tarika)
    एयर बबल्स (Air Bubbles) बनाने के लिए जार के तले पर हाथ मारे: जार को एक हाथ से ढक्कन की तरफ से पकड़े और अब दूसरे हाथ को हथेली की तरफ से जार के तले पर आहिस्ता से मारे। ऐसा करने से जार के तले से एयर बबल्स बनकर ऊपर की ओर जाएंगे। [९]
    • हो सकता है कि आपको ऐसा कई बार करना पड़े।
  5. Watermark wikiHow to टाइट जार को खोलें (Tight Jar Ya Dabbe k Dhakkan ko kaise kholen, Tarika)
    अगर हाथ मारने से काम न बने, तो जार के ढक्कन को आहिस्ता से टेबल पर ठोकें: जार को ढक्कन की तरफ से 45 डिग्री एंगल पर हाथ में पकड़े। अब जार के ढक्कन को टेबल के कोने पर आहिस्ता से ठोकें। ऐसा करने से जार के अंदर एयर बबल्स बनेंगे और ये एयर बबल्स ऊपर की ओर जाकर एयर सील को खोल देंगे। [१०]
    • जार को टेबल पर ज्यादा तेज न मारें। ऐसा करने से जार टूट सकता है।
  6. Watermark wikiHow to टाइट जार को खोलें (Tight Jar Ya Dabbe k Dhakkan ko kaise kholen, Tarika)
    अगर आप व्यस्क नहीं हैं, तो यह तरीका इस्तेमाल न करना आपके लिए बहुत उचित रहेगा। सबसे पहले जार को नीचे की ओर से पकड़ें और इसके बाद जार के ढक्कन को आग के ऊपर तपाएं। इस काम के लिए चूल्हा बहुत उचित रहेगा। आग पर तपाते समय जार को घुमाते रहें। यह करने में 1 मिनट का समय भी नहीं लगेगा। ऐसा करते समय अगर जार के ढक्कन पर उभार आए, या ढक्कन अंदर की ओर दब जाए, तो जार को आग पर से हटा दें।
    • आग की गर्मी, गर्म पानी की तरह ही ढक्कन के मॉलिक्यूल को फैला देगी, जिससे ढक्कन को खोलना आसान हो जाएगा। [११]
    • ढक्कन को गर्म करने के बाद ढक्कन पर कपड़ा रखकर या दस्ताने पहनकर ही इसे खोलने की कोशिश करें, ऐसा न करने पर आपका हाथ जल सकता है। ढक्कन को खोलने के लिए इसे एंटी क्लॉक वाइज दिशा में घुमाएं।

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

जार के टाइट ढक्कन को खोलने के लिए, सबसे पहले ढक्कन के चारों ओर एक टॉवल लपेटकर एक मजबूत पकड़ बनाएँ और ढक्कन को घुमाकर खोलें। अगर ये तरीका काम न आए, तो ढक्कन पर पकड़ बनाने के लिए चारों ओर एक पॉलिथिन लपेटें या फिर रबर के ग्लव्स पहन लें। जार को खोलने से पहले उसकी एयरटाइट सील को तोड़ने के लिए, एक लकड़ी की चम्मच के सिरे को ढक्कन की किनार पर 6 जगह पर मार कर ढक्कन घुमाने से पहले उसमें हवा के बुलबुले बनाएँ। अगर इससे भी बात न बने, तो ढक्कन को गरम पानी की धार के नीचे रखें, ताकि ढक्कन थोड़ा सा बढ़ जाए, फिर उसे घुमाकर वापिस कोशिश करें! किसी भी टाइप के फंसे हुए ढक्कन को खोलने के लिए दूसरे टूल्स और तरीकों को इस्तेमाल करने के बारे में सलाह पाने के लिए पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,७५४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?