आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी शर्ट को टाइ-डाइ (Tie Dye) करने के बाद, आपके द्वारा तैयार किए इस क्रिएशन को अब पानी में खँगालने और धोने की जरूरत होगी। पानी लूज डाइ को निकाल देता है और धोने से सारे कलर्स के सही तरह से सेट होने और कलर के न बहने या रिसने की पुष्टि भी हो जाती है। ये प्रोसेस जरा ज्यादा मेसी और वक़्त लेने वाली हो सकती है, लेकिन जब आपका कलरफुल कपड़ा पहनने या डिस्प्ले किए जाने के लिए तैयार होगा, तब आपको अपनी इस मेहनत का पूरा फल मिल जाएगा।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने टाइ-डाइ कपड़ों को पानी में खंगालना (Rinsing Your Tie-Dyed Fabrics)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने वर्क एरिया को दाग-धब्बों से बचाने के लिए न्यूज़पेपर या पेपर टॉवल्स से ढँक लें: आपके वर्क एरिया में एक सिंक शामिल हो सकती है, जिसे डिश सोप और पानी से आसानी से धोया जा सके, आमतौर पर ये किचन की या फिर लौंड्री सिंक हो सकती है। आसपास के हिस्सों को फैली हुई डाइ के निशान से बचाने के लिए न्यूज़पेपर या पेपर टॉवल्स की कई परतें बिछा लें। [१]
  2. अपने हाथों पर दाग लगने से बचाने के लिए रबर ग्लव्स पहन लें: फेब्रिक डाइ बहुत स्ट्रॉंग निशान छोड़ती है, जो आपकी त्वचा पर कई घंटों तक बने रह सकते हैं। आपकी कलाई के आगे तक पहुँचने वाले काफी मोटे रबर ग्लव्स पहनकर, अपने हाथों को इन निशानों को लगने से बचा लें। ग्लव्स को बार-बार चेक करते रहें, कहीं उनमें कहीं कोई छेद तो नहीं है या वो फट तो नहीं रहे हैं, और जरूरत पड़ने पर उन्हें अलग कर दें। [२]
    • अगर आपकी त्वचा पर डाइ लग गई है, तो फिर अपने हाथों को अच्छे से साबुन और पानी से धो लें। फिर, एक पेस्ट बनाने के लिए जरा से पानी में बेकिंग सोडा मिला लें। पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएँ और डाइ निकालने के लिए स्क्रब कर लें। [३]
  3. आपके कपड़ों को कलर्स को सेट करने के लिए डाइ में भरपूर समय तक रखा जाना जरूरी होता है। आप आपके कपड़े को जितनी ज्यादा देर तक डाइ में रहने देंगे, आपके लिए अपने कपड़े के ऊपर एक वाइब्रेंट कलर और पैटर्न छोड़ने के साथ, अतिरिक्त डाइ को निकाल पाना उतना ही आसान हो जाएगा। अगर हो सके, तो कपड़े को रातभर के लिए डाइ में ही रहने दें। [४]
  4. लूज डाइ हटाने के लिए, अपने कपड़े को ठंडे पानी के नीचे धोएँ: अपने कपड़े को अच्छी तरह से बांधकर या रबर-बैंड लगाकर, उसे ठंडे पानी के नीचे रख दें। अब जब तक कपड़े पर से पड़ता पानी एकदम साफ न दिखना शुरू हो जाए, तब तक लूज डाइ को कपड़े पर से जाने दें। इसमें सिर्फ कुछ ही मिनट का वक़्त लगता है, लेकिन पानी को कितनी बार डालना है, वो टाइम अलग हो सकता है। कपड़े को करीब 20 से 30 मिनट तक के लिए ठंडे पानी के नीचे रखने के लिए तैयार रहें। [५]
  5. अपने कपड़े पर से रबर बैंड निकाल दें या उसे खोल दें: अब जैसे कि आपने लूज डाइ के पहले पोर्शन को खंगाल दिया है, तो अब वक़्त है, आपके द्वारा पैटर्न बनाने के लिए बांधे गए धागे या रबर बैंड्स निकालने का वक़्त है। इन धागों को काटने के लिए एक कैंची का इस्तेमाल करें और कपड़े को आराम से खोल लें। अपने कपड़े को पहली बार अच्छी तरह से देखने में कुछ पल बिताएँ! [६]
  6. कपड़े पर से अतिरिक्त डाइ निकालने के लिए, उसे गरम पानी से धो लें: अपने कपड़े को भी तभी तक के लिए गरम पानी के नीचे रखें, जब तक कि पानी साफ नजर आना शुरू कर दे। पानी को इतना भी गरम नहीं होना चाहिए, कि वो आपके हाथों को ही जला दे। गरम पानी के नीचे भी रिंज करने का टाइम अलग होगा। आमतौर पर, इसके कम से कम पाँच मिनट से लेकर करीब 20 मिनट तक की उम्मीद लेकर चलें। [७]
  7. अपने कपड़े को प्लास्टिक रैप की एक लेयर के साथ एक साइड सेट करके रख दें: वॉशिंग मशीन तैयार करते वक़्त अपने कपड़े से कहीं भी दाग लगने को रोकने के लिए, प्लास्टिक रैप की एक इतनी बड़ी लेयर बना लें, जिसके ऊपर आपका कपड़ा एकदम सीधा रखा जा सके। और ज्यादा सुरक्षा के लिए, प्लास्टिक रैप को न्यूज़पेपर या पेपर टॉवल्स के ऊपर रखें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

टाइ डाइ किए कपड़े को धोना और सुखाना (Washing and Drying Your Tie-Dyed Fabrics)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बेस्ट रिजल्ट्स पाने के लिए वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करें: वैसे तो सिल्क या रेयॉन जैसे बेहद नाजुक कपड़ों को आपको हाथ से ही धोने के बारे में सोचना चाहिए, लेकिन ज़्यादातर कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोने से अच्छे रिजल्ट मिलते हैं। मशीन इस्तेमाल करने से आपके कपड़े के लिए जरूरी सही और पूरी धुलाई होती है। लूज डाइ को कपड़े पर ही छोड़ देने की वजह से कलर्स और पैटर्न्स रिस सकते हैं।
    • अगर आपके पास घर में मशीन नहीं है, तो फिर आपके किसी फ्रेंड से उसकी मशीन इस्तेमाल करने के बारे में पूछें। बस उन्हें इतना जरूर बता दें, कि आप टाइ-डाइ मटेरियल को धो रहे हैं और इसके लिए आपको कई बार मशीन चलाने की जरूरत पड़ सकती है। आप चाहें तो लॉन्ड्रोमैट (laundromat) भी जा सकते हैं। बस कंपनी के द्वारा टाइ-डाइ किए हुए कपड़ों को धोने की अनुमति दिए जाने की पुष्टि कर लें।
  2. अपनी वॉशिंग मशीन को उसके नॉर्मल कोल्ड-वॉटर साइकिल पर चला दें: ठीक हाथ से धोने की तरह ही, टाइ डाइ किए हुए कपड़ों को पहले ठंडे पानी से धोया जाना चाहिए। ये लूज डाइ को धीरे-धीरे निकलने देता है, जिससे कपड़े पर से एक बार में बहुत सारा कलर निकलने से बच जाता है। ज़्यादातर कपड़ों को नॉर्मल साइकिल की एक पूरी लेंथ तक धोया जा सकता है। आपके विशेष कपड़े के बारे में जानकारी पाने के लिए उस पर मौजूद इन्सट्रक्शन्स को चेक करने की पुष्टि कर लें। [८]
    • रेयॉन या किसी दूसरे डेलीकेट कपड़े के लिए, डेलीकेट साइकिल पर मेश लौंड्री बैग (mesh laundry bag) का इस्तेमाल करें। ये उन कपड़ों को किसी भी तरह के डैमेज से बचाए रखेगा। मेश बैग तब इस्तेमाल करें, अगर आपको उसे बदलने में कोई परेशानी न हो, क्योंकि डाइ के साथ में इस पर निशान पड़ सकते हैं।
  3. टॉप-लोडिंग मशीन के लिए सिंथ्रॉपोल (synthrapol) डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें: सिंथ्रॉपोल एक स्पेशल डिटर्जेंट है, जो खासतौर से कपड़े पर से एक्सट्रा डाइ को साफ करने में अच्छा है। ये एक हाइली कोंसंट्रेटेड सब्सटेन्स होता है, जो एक झागदार वॉश देता है, इसलिए इसे केवल टॉप-लोडिंग वॉशिंग मशीन में ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए। मशीन में करीब 1-2 tbsp. (14.79-29.57 mL) तक डालें। हैवी डाइ आइटम्स के लिए, जिन्हें आप और भी अच्छी तरह से धोने का सोच रहे हैं, करीब ¼ कप (118 mL) तक डालें। [९]
  4. फ्रंट-लोडिंग मशीन के लिए रेगुलर डिटर्जेंट चुनें: फ्रंट लोडिंग मशीन से झाग बहने से रोकने के लिए, रेगुलर लौंड्री डिटर्जेंट ही इस्तेमाल करें। अपने कपड़ों को धोने के लिए नॉर्मली रिकमेंड की हुई मात्रा का ही इस्तेमाल करें। एक बात से अवगत रहें, कि आपको रेगुलर डिटर्जेंट इस्तेमाल करने पर वॉशिंग प्रोसेस को कुछ और ज्यादा बार भी दोहराना पड़ सकता है। [१०]
  5. मशीन को ज्यादा भरने से बचें। वैसे तो डाइ-डाइ किए कपड़ों को एक-साथ धोने में कोई हर्ज नहीं, लेकिन उन्हें पूरी तरह से धोने और खंगाले जाने के लिए वॉशर में स्पेस की जरूरत होती है। इसके साथ ही आपको पानी को बहुत ज्यादा “गंदा” भी नहीं होने देना है। [११]
    • अगर आपको आपके कपड़ों के मशीन में एक-साथ कलर छोड़ने की चिंता है, तो फिर आप उन्हें एकदम अलग-अलग भी धो सकते हैं।
  6. धोने के लिए मशीन का वार्म- या हॉट-वॉटर साइकिल चला दें: अपने टाइ-डाइ किए कपड़ों को कुछ और साइकिल्स के लिए भी बाकी के दूसरे कपड़ों से अलग धोना ही अच्छा रहता है। ज़्यादातर आइटम्स पर से लूज डाइ के पूरी तरह से निकलने के लिए उन्हें कम से कम एक या दो और बार धोने की जरूरत पड़ेगी। आपकी वशीन मशीन के टाइप के हिसाब से सिंथ्रॉपोल या नॉर्मल डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना जारी रखें।
  7. लूज डाइ के लिए रिंज साइकिल में पानी को चेक करते रहें: इन फ़ाइनल वॉशिंग के दौरान, देखें, अगर आपके कपड़े पर से एकदम साफ पानी निकल रहा हो। रिंज साइकिल के दौरान पानी की जांच करने के लिए वॉशिंग मशीन ओपन करें (या अगर उसमें ग्लास डोर है, तो ऊपर से ही देखें)। अगर ये गंदा दिखने की बजाय, एकदम साफ नजर आता है, तो इसका मतलब आपका कपड़ा अच्छी तरह से धुल चुका है। आपके कपड़े के ऊपर से साफ पानी के निकलने से पहले, इसे कुछ बार गरम पानी से धोने की जरूरत पड़ेगी। [१२]
  8. अपने मटेरियल टाइप के हिसाब से इन्सट्रक्शन को फॉलो करते हुए अपने कपड़े को सुखा लें: अलग-अलग मटेरियल को सुखाने की मेथड भी अलग-अलग होती है। उदाहरण के लिए, कॉटन पहली बार फुल ड्रायर साइकिल में जाने पर थोड़ा सा सिकुड़ता है। वहीं दूसरे, ज्यादा नाजुक कपड़ों के लिए केवल टंबल-ड्राइ (tumble-dry) ही जरूरी होता है। आप आपके कपड़े को सही तरह से धो रहे हैं या नहीं, इसे जानने के लिए टैग को चेक कर लें। [१३]
    • अगर आप कपड़े के डैमेज होने या सिकुड़ने को लेकर परेशान हैं, तो फिर उसे हवा में ही सूखने दें।
  9. अपने टाइ-डाइ किए कपड़े को अपनी बाकी की लौंड्री ले साथ में धोएँ और सुखाएँ: अपने टाइ-डाइ को खँगालने, धोने और सुखाने के बाद, ये पहनने के लिए तैयार है। जब कपड़े को फिर से धोने का टाइम आए, तो फिर आप उसे आपके नॉर्मल लौंड्री लोड के कपड़ों के साथ में डाल सकते हैं। उन्हें नॉर्मल तरीके से धोएँ और सुखाएँ। आपके विशेष मटेरियल के टाइप के हिसाब से, नॉर्मल लौंड्री डिटर्जेंट और ड्रायर शीट्स का इस्तेमाल करें।
    • अगर आप ब्राइट कलर्स के फेड होने की चिंता में हैं, तो अपने टाइ-डाइ किए कपड़े को कोल्ड-वॉटर साइकिल में, धोने लायक हल्के कलर वाले कपड़ों के साथ ही डालें। एक कलर-सेफ डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। ये आपके कलर्स की लाइफ को बढ़ा देगा।

चेतावनी

  • अपने टाइ-डाइ किए हुए कपड़े के वक़्त के साथ फेड होने के लिए भी तैयार रहें। ठीक बाकी के दूसरे कपड़ों की तरह ही, कपड़े को बार-बार धोने की वजह से, कपड़े का कलर फीका पड़ने लगता है। इस प्रोसेस को धीमा करने के लिए कलर-सेफ लौंड्री डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पेपर टॉवल्स या न्यूज़पेपर्स
  • रबर ग्लव्स
  • प्लास्टिक रैप (Plastic wrap)
  • सिंक
  • वॉशिंग मशीन
  • डिस्पोज़ेबल ग्लव्स
  • सिंथ्रॉपोल डिटर्जेंट (Synthrapol detergent)
  • रेगुलर लौंड्री डिटर्जेंट

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८९८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?