PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

लोग गलती से आपको आपके भाई-बहनों से छोटा समझ लेते हैं, लेकिन आपको यह पसंद नहीं है, और क्या यह सब सुन-सुन कर आप थक चुके हैं ? आप अपनी उम्र से ज़्यादा बड़े और समझदार दिख सकते हैं | बस आपको अपने कपड़ों पर ध्यान देना होगा और खुद को लोगों के सामने प्रस्तुत करने के तरीके सीखने होंगे, जिससे लोग आपके बारे में सोचेंगे, कि आप बड़े हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

सही कपड़े पहनें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आजकल लोग कपड़े देखकर हमें जज (judge) करते हैं | हम जैसे कपड़े पहनते हैं उसे देखकर लोगों के दिमाग में हमारे बारे में उनकी राय बदल सकती है | अगर आप बड़े दिखने की कोशिश में हैं तो टीनेजर जैसे कपड़े पहनना बंद कर दें | शॉपिंग करने के लिए स्टोर के अलग-अलग सेक्शन में जाएँ | जूनियर सेक्शन को छोड़ कर वयस्कों के सेक्शन में जाएँ | जूनियर सेक्शन में ज़्यादातर पतले, सस्ते और पारदर्शी टाइप के कपड़े होते हैं, जिन्हें पहनने से आप छोटे दिखते हैं | इसलिए ऐसे हल्के कपड़ों को लेने कि बजाय आप अच्छी क्वालिटी के कपड़े लें | [१]
    • लड़कियों को मेरी जेन्स (mary janes) जैसी फैशन के कपड़े और पीटर पेन (peter pan) कॉलर वाले ड्रेस नहीं पहनना चाहिए | बहुत सारी लेस वाले और फ्रिल वाले टॉप्स और इसके साथ ही स्कर्ट और जो कपड़े आपको ज्यादा छोटा दिखाएँ, वो नहीं पहनना चाहिए |
    • स्पोर्टी स्टाइल (sporty style) के कपड़े न पहनें | स्वैटपेंट्स (sweatpants), बास्केटबॉल शॉर्ट्स (shorts), बेसबॉल हैट (baseball hat), और जिम शॉर्ट्स पहनना आपके लुक को सुस्त और खराब बना सकता है | यह सभी कम उम्र के लोगों को पहनने के सामान्य कपड़े हैं | [२]
  2. अपने ढीले-ढाले कपड़ों के बदले ऐसे कपड़े पहनें जो आपको फिट हों | आप ऐसे ढीले कपड़े पहनना नहीं चाहेंगे जिनसे आपके शरीर की बनावट फ़ैली हुई दिखे | इससे आपका लुक भी फैला हुआ और खराब दिखेगा | इसका मतलब यह नहीं है कि आप स्किन टाइट कपड़े पहनने लगें | बॉडी से चिपके हुये कपड़े पहनने से आप और छोटे तथा नासमझ लग सकते हैं |
    • लड़कों को, अपनी शर्ट्स कंधों से नाप कर लेना चाहिए | यदि शर्ट की हेमलाइन (hemline) आपके कंधे से आगे निकलती है, तो वह शर्ट आपके लिए बड़ी होगी और सही फिट नहीं होगी |
    • लड़कियाँ, इस तरह के कपड़े पहनें जो उनके बॉडी शेप को स्पष्ट दिखाएँ | यदि आपके हिप्स (hips) छोटे हैं, तो आप ए-लाइन स्कर्ट पहनें, जिससे आपके हिप्स का शेप और उभरा हुआ दिखेगा | गहरे गले वाले और वी-नेक वाले कपड़े लें | इस तरह के जैकेट और स्वेटर्स खरीदें जो आपकी बॉडी बनावट के लिए फिट आएँ | [३]
  3. यदि आप ऐसे टी-शर्ट्स जिस पर लोगो (logo) या जोक्स (jokes) बने हों, पहनते हैं तो इससे आप छोटे दिखेंगे | इन टी-शर्ट्स पर ब्रैंड (brand) के नाम, लोगो या किसी ग्रुप के नाम छपे रहते हैं | यदि आप चाहते हैं कि लोग आपको बड़ा समझें, तो इस तरह के टी-शर्ट्स पहनना छोड़ दें |
    • लड़कों के लिए, प्लेन कलर या धारी वाली शर्ट्स ठीक रहेंगी | आप हल्का गुलाबी, पीला, और नारंगी कलर भी ट्राइ कर सकते हैं | बड़े और समझदार लोगों जैसे कपड़े पहनने का मतलब यह नहीं है कि आप दबे हुये कलर पहनें |
    • पुरुषों के लिए, टी-शर्ट्स की बजाय हेनली (Henley) और पोलो (polo) स्टाइल की शर्ट्स पहनना बड़िया विकल्प है |
    • लड़कियों के लिए, जड़ाऊ टॉप और शर्ट्स पहनना सही है | [४] लाइट कलर के टॉप या प्रिंट वाले टॉप भी ट्राइ कर सकती हैं |
  4. किसी भी उम्र के लोगों की वार्डरोब (wardrobe) में जींस होना सबसे जरूरी होता है | जबकि आप बड़ों जैसे दिखना चाहते हैं तो जींस पहनने के बारे में सोचें | अच्छी क्वालिटी की और सही कट वाली जींस खरीदें | ध्यान से देख लें कि आप जो जींस ले रहे हैं वह हाई-वेस्ट वाली नहीं हो, और न ही ज्यादा लो-वेस्ट हो |
    • लड़के स्ट्रेट कट जींस खरीदें | लड़कियों के लिए बूट कट (boot cut), वाइड-लेग (wide leg) और स्किनी जींस सही रहेगी | यदि आप स्किनी जींस ले रही हैं तो देख लें वह बहुत अधिक टाइट न हो |
    • फेडेड (faded) और रिप्ड जींस (ripped jeans) की जगह आप गहरे कलर की जींस लें | वर्क वाली और स्टोन लगी जींस नहीं खरीदें |
  5. अपने मेच्योर (mature) दिखावे को पूरा करने के लिए सही शूज पहनें | स्निकर्स (sneakers) और कैनवास शूज (canvas shoes) बिल्कुल नहीं पहनें | बहुत ज्यादा चमकीले शूज भी नहीं पहनें | यदि आप लड़की हैं, तो बहुत ज्यादा हाई-हील्स और अधिक स्टायलिश शूज नहीं पहनें | आप चाहे लड़के हों या लड़की स्लीपर्स नहीं पहनें | इनके अलावा आप अच्छे, और आरामदायक शूज पहनें |
    • लड़कों को काले जूते पहनना चाहिए | काले जूते पहनना सभी के ऊपर सही जँचते हैं | लेस वाले लेदर के ब्राउन बूट्स तो हमेशा से ही बहुत बढ़िया लगते हैं | यदि आप बूट्स पहनना नहीं चाहते हैं, उस समय लोफर्स और बोट शूज भी पहन सकते हैं | पॉलिश किए हुये लेदर के शूज मेच्योर लुक देते हैं |
    • लड़कियों को अपने काम के अनुरूप शूज पहनना चाहिए | जैसे कि यदि आप किसी कैजुअल इवेंट्स (casual events) में या कोई सामान्य जगह पर जा रही हैं, तो रनिंग शूज, फ्लैट्स (flats), या दूसरे आरामदायक शूज पहनना एक अच्छा विकल्प है | फॉर्मल काम से जाने में आप फ्लैट्स और हील्स कुछ भी पहन सकते हैं | बस यह ध्यान रखें कि हील्स बहुत हाई न हों | यदि आपको हील्स पहनना पसंद नहीं है तो आप सादा चप्पल भी पहन सकते हैं | गर्मियों में सेंडिल पहनना भी ठीक रहेगा |
  6. मेच्योर दिखने का एक तरीका यह भी है कि आप अच्छे कपड़े पहनें | आप अच्छे से संवर कर खुद को एक अलग व्यक्तित्व के साथ प्रस्तुत करें | इससे लोग आपको देखकर मेच्योर और बड़ा समझेंगे, छोटा नहीं | [५]
    • लड़कों के लिए खाकीज़ (khakis) या ढीले पैंट पहनना चाहिए | इसके साथ पोलो शर्ट्स को अंदर खोंसकर पहनें या बटन वाली शर्ट पहनें | उसके साथ ही बढ़िया लेदर का बेल्ट और शूज पहनकर अपने पहनावे को पूरा करें | टाई पहनना जरूरी तो नहीं है, लेकिन इसे पहनने से आप अधिक मेच्योर दिखेंगे |
    • लड़कियों के लिए ऐसे ड्रेस पहनने चाहिए जो कि घुटने तक लंबे हों और उनके गले बहुत ज्यादा गहरे न हों | आप एक बढ़िया-सी स्कर्ट और ब्लाउज भी ट्राइ कर सकते हैं | स्कर्ट और ब्लाउज के साथ ही आप कार्डिगन या ब्लेजर पहनना बहुत अच्छा रहेगा | अपने ड्रेस से मैच करते हुये शूज पहनें |
  7. जब आप कहीं बाहर जाते हैं, तो बैग लेकर न जाएँ | इससे आप बच्चे लगते हैं | आप मेसेंजर बैग (messenger bag) या ब्रीफकेस (briefcase) ले जाएँ | लड़कियों को सिम्पल क्लच (clutch) या होबो पर्स (hobo purse) लेना चाहिए | [६]
विधि 2
विधि 2 का 3:

वयस्क के समान अपने आपको संवारें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बाल और हेयर स्टाइल से आप उम्र में छोटे दिख सकते हैं | ऐसी कोई भी हेयरस्टाइल नहीं है, जो आपको मेच्योर दिखाती हो | फिर भी, यहाँ कुछ बातें हैं जिनको आप नहीं करें, तो आप छोटे नहीं लगेंगे | अपने बालों में क्रेज़ी कलर, फैशन के अनुरूप कलर न करवाएँ और न ही बालों की धारियाँ कलर करवाएँ | बहुत ज्यादा हेयर स्टाइल करवाने से बचें, जैसे कि मोहॉक (Mohawks), हॉफ शेव हैड (half-shaved heads), और ड्रेडलॉक (dreadlocks) | अपने बालों को पुराने और सिम्पल तरीके से स्टाइल करें |
    • लड़कों के शैगी हेयर (shaggy hair) उन्हें बहुत छोटा दिखाते हैं | आपके ऐसे बाल हैं, तो उन्हें छोटे और अच्छे तरीके से कटवाएँ | स्पाइक (spike) हेयर, लंबे हेयर, या ऐसे और भी हेयरस्टाइल आपको छोटा दिखा सकते हैं |
    • लड़कियों के लिए, बॉब कट (bob cut), पिक्सी (pixie) कट, और अन्य फैशनेबल हेयरकट नहीं कराने चाहिए | लंबे और आकर्षक बाल उन्हें मेच्योर लुक देते हैं | इसलिए बालों को सिम्पल रखें और हेयरबैंड, हेयरबो, रबरबैंड, या किसी भी प्रकार की सजाने की चीजें उनमें न लगाएँ | [७]
  2. लड़कों के लिए, चेहरे के बाल जैसे दाढ़ी और मूछें बढ़ाना उन्हें मेच्योर लुक देता है | हाल ही में हुये शोध से पता चला है कि दाढ़ी रखने से व्यक्ति अपनी उम्र से 10 साल बड़े लगते हैं | [८] यदि आप भी दाढ़ी और मूछें बढ़ाने का सोच रहे हैं, तो पहले देख लें कि यह आप पर अच्छी लगेगी या नहीं | कुछ टीनेज लड़कों के चेहरे पर इतने बाल नहीं आते कि वे दाढ़ी या छोटी दाढ़ी रख सकें |
    • अपनी दाढ़ी को ट्रिम करना और संवारना नहीं भूलें | गंदी और बिखरी हुई दाढ़ी आपके लुक को बिगाढ़ देगी |
    • यदि आपके चेहरे के बाल कम आते हैं, तो आप क्लीन-सेव ही रखें | थोड़ी- बहुत दाढ़ी आने पर आप और छोटे दिखेंगे |
  3. आकर्षक मेकअप करें , इससे आप बड़े दिखते हैं | अपनी आँखों पर गोल्ड या ब्राउन जैसे नेचुरल कलर का आईलाइनर लगाएँ | चमकीले और पेस्टल कलर (pastel colors) नहीं लगाएँ | अपनी स्किन को स्मूथ बनाने के लिए फाउंडेशन (foundation) लगाएँ |
    • अपनी आँखों के नीचे के सर्कल को छिपने के लिए कंसीलर (concealer) लगाएँ | [९]
    • टीनेज लड़कियों के समान मोटे और स्पार्कली लिप-ग्लॉस (sparkly lip-gloss) न लगाएँ और बेबी पिंक नैल पॉलिश भी नहीं लगाएँ |
  4. साफ-सुथरी स्किन होने से आपका चेहरा वास्तव में और ज्यादा मेच्योर लगेगा | आप कंसीलर लगाकर अपने चेहरे के मुँहासे और दाने छिपाएँ | इसके लिए आप अच्छे स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदें | आप स्टोर से स्पॉट क्रीम (spot cream), और क्लीजिंग वाइप्स (cleansing wipes) जैसे एक्ने प्रोडक्ट (acne product) खरीदें |
    • अपने चेहरे को रोज दो बार एक्ने क्लीजिंग फेस वॉश से धोएँ | स्किन में मॉइश्चराइजर (moisturizer) लगाएँ | यदि आपकी स्किन ऑइली है, तो ऑइल-फ्री मॉइश्चराइजर लगाएँ | यदि आपकी स्किन ड्राइ है तो उसके अनुरूप मॉइश्चराइजर लगाएँ | [१०]
    • यदि आप लड़की हैं, तों अपने माथे के दागों को छिपाने के लिए सामने के बालों के बैंग (bang) बनाएँ |
  5. एक्सरसाइज करने से न केवल फैट कम करने में मदद मिलती है, बल्कि यह मसल्स को भी विकसित करता है, और टीनेज लोगों को बड़ा दिखने में भी मदद करता है | लड़कों को अपनी ऊपरी बॉडी के लिए एक्सरसाइज करना चाहिए, जिससे उनके कंधे फैलते हैं और उनके आर्म्स भी गठीले होते हैं | वहीं लड़कियों को एक्सरसाइज करने से उनकी कमर पतली होती है और चेस्ट और बट (butt) के मसल्स बढ़ते हैं और सुडौलता आती है | इसलिए एक्सरसाइज करें और अच्छे कर्व्स पाएँ (Get Curves) |
विधि 3
विधि 3 का 3:

बड़ों के समान अभिनय करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आत्मविश्वासी बनें क्योंकि इससे ही मेच्योरिटी झलकती है | यदि आपका रंग-रूप अच्छा नहीं है, तो अपने अपीयरेंस (लुक) में सुधार करें , आपका व्यक्तित्व बहुत खास नहीं है, न ही आप बहुत मिलनसार स्वभाव के हैं, फिर भी आप स्वयं में सेल्फ कॉन्फिडेंस या आत्मविश्वास जगायें (Build Self Confidence) और उसे मजबूत करें |
    • आत्मविश्वासी होने और घमंडी होने या दूसरों को नीचा दिखाने में बहुत अंतर होता है | आत्मविश्वास होने पर अपने आप में कॉफी अच्छा लगता है, न कि इसमें अपने जान-पहचान के लोगों से खुद को बेहतर समझते हैं | इसलिए दूसरों के सामने, अपनी उपलब्धियों की बहुत अधिक डींगें न मारें, और न ही ऐसी बातें करें कि आप दूसरों से बहुत ऊपर हैं | यह बहुत ही बेहूदा हरकत होती है |
  2. टीनेज लोगों का कंधों को झुकाकर चलना, लटके हुये बैठना, उनका एक खास अंदाज होता है | आपको बड़े दिखने के लिए अपनी आदतों को बदलना होगा | अपने सिर को थोड़ा ऊपर करें और पीठ को सीधी रखें | सीखें कि कैसे आत्म विश्वास के साथ चलें और आसन स्थिति में सुधार करें (Improve Posture) | इसके लिए सबसे पहले आप कहीं भी खड़े होते हैं, सीधे खड़े हों, चाहे आप सड़क पर घूम रहे हैं, सीधे रहें, चाहे आप कंप्यूटर चला रहें हैं डेस्क पर बैठे हैं, या लाइन में लगे हैं | आप जब भी महसूस करें कि आपका पॉश्चर बिगड़ रहा है, उसे ठीक करें | आपको इसकी आदत हो जानी चाहिए |
    • आप जब अपने आत्मविश्वास को बढ़ा रहे हैं उसके साथ ही अपने आपको प्रस्तुत करने के तरीके भी बदल लें | अपना सिर हमेशा ऊपर रखें, जमीन को न देखेँ | जब लोगों से बात करें तो उनकी आँखों से आँख मिलाकर बात करें |
  3. आप हमेशा धीरे और सुदृढ़ता से अपनी बात कहें, ज्यादा ज़ोर से न बोलें | हमेशा अपने शिष्टाचारों को याद रखें जैसे कि “कृपया” और “धन्यवाद” | जब दूसरे बात करें तो उसे ध्यान से सुनें; इस तरह एक अच्छा श्रोता होना आपकी मेच्योरिटी को प्रदर्शित करता है | [११]
    • यदि कोई व्यक्ति आपको अपनी कहानी सुना रहा है, तो उसकी कहानी खत्म होते ही आप तुरंत अपनी कहानी सुनना शुरू न कर दें | इससे लगेगा कि आप खुद में ही मगन हैं, और उसकी बातों में आपकी कोई दिलचस्पी नहीं है | इसके बजाय आप दूसरों की कहानी सुनकर पहले उस बारे में अपनी राय दें, फिर अपनी बात शुरू करें |
    • थोड़ी-थोड़ी बात करना सीखें | जैसे कि लोगों से पूछें कि वो कैसे हैं, क्या कर रहे हैं आजकल | मौसम के बारे में बातें करें | उनके परिवार के बारे में पूछें | इसी तरह नम्रता से बोलें और लोगों से हल्की-फुल्की बातचीत करते रहें |
  4. जो लोग हमेशा शिकायतें करते रहते हैं वो मतलबी और नासमझ होते हैं | अगर आप मेच्योर हैं, तो यह समझ लें कि परेशानी आती-जाती रहती हैं और शिकायतें करने से कोई हल नहीं निकलता | यदि आप बैठकर यही सोचते रहेंगे कि आपकी ज़िंदगी में सब कुछ गड़बड़ चल रहा है, तो इससे आपको आगे बढ़ने में कोई मदद नहीं मिल जाएगी | अपने दोस्तों से शिकायतें करने से आपके अंदर की भड़ास निकल सकती है, या उनकी सलाह आपके लिए फायदेमंद हो सकती है, लेकिन हमेशा ही छोटी-छोटी बातों पर शिकायतें करते रहना बिल्कुल बचकाना हरकत है | [१२]
  5. इसका अर्थ यह बिल्कुल नहीं है कि आप रोजाना बिना जरूरत के ही बड़े-बड़े शब्द बोले जा रहे हैं, इससे ऐसा लगेगा कि आप लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए आतुर हैं | बचकाने शब्दों को नहीं बोलना है, इसका ध्यान रखें, इससे आप टीनेज लगेंगे | आराम से और जितनी जरूरत हो उतना ही बोलें | फालतू शब्दों को न बोलें |
    • प्रभावशाली शब्दों को सीखें: एसएटी (SAT) के एक्जाम में जो शब्द-संग्रह उपयोग होता है आप उससे शुरू करें | जैसे कि “यह एक नया विचार है” की जगह “यह एक अद्भुत विचार है” बोलें | यदि आप किसी से “ईमानदार” कह रहे हैं तो उसकी जगह “सच्चरित्र” कहें | अधिक प्रभावशाली भाषा आपको मेच्योर और बुद्धिमान बनाती है |
    • खराब भाषा का ज्यादा उपयोग न करने की कोशिश करें | “जैसे कि”, और चिल्लाकर “हे भगवान!”, बोलना या फिर “कुल मिलाकर”, “आपको पता है”, और इसी प्रकार के अर्थरहित शब्दों को बोलने से बचें | “बहुत अच्छे” और “छैला” जैसे शब्द न ही बोलें | जब आप टाइपिंग कर रहे हों या किसी को मैसेज भेज रहे हों, तब केपिटल लेटर में नहीं लिखें, इससे पढ़ने वाले को ऐसा लगेगा कि आप चिल्ला रहे हैं, और यह किसी भी स्थिति में वयस्कों को शोभा नहीं देता है | इसके अलावा, अगर आप उल्टी-सीधी भाषा का उपयोग करते हैं तो बहुत कम ही करें, या करने से बचें | क्योंकि सुनने वाले को आपकी इस तरह की भाषा समझ में नहीं आएगी, तो उसका कोई मतलब नहीं निकलेगा |
  6. अपने सम्मान के लिए विनम्रता से पर दृढ़ता के साथ विरोध करें: यदि कोई आपका अपमान करता है, तो निसंकोच उसे रोकें | आखिरकर, सम्मान पाना मेच्योरिटी का ही हिस्सा होता है | इसलिए किसी के ऐसे व्यवहार का तुरंत विरोध करें और आपको क्या ठीक लगता है यह उसे बताएं | अत्यधिक कटाक्ष करने या बहुत ज्यादा क्रोध करने से बचें | यदि आप इस तरह के चिढ़ाने वाले ताने मारेंगे, तो यह आपके लिए सही नहीं होगा, आप सम्मान पाना चाहते हैं और मेच्योर होने के लिए यह ठीक नहीं है |
    • उदाहरण के लिए, यदि कोई आपके काम में हस्तक्षेप करता है, तो आप उससे कहें, “बस बंद करो, कृपया मेरे काम में दखलंदाज़ी मत करो |”
    • इस तरह से नहीं बोलें, “मुझे विश्वास नहीं होता, तुमने मुझे कैसे टोका | तुम चुप रहो !”
    • कुछ बातों को ऐसे ही छोड़ दें | सभी लोगों के साथ ऐसे लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं, लेकिन आप अपनी लड़ाई को किस नजरिए से देखते हैं, यह आपके विवेक पर निर्भर है | ईर्ष्यालु, क्रोधी, दूसरों से द्वेष रखने वाला होना आपको नासमझ दर्शाता है | अपने दोस्तों के सामने अपने अंदर की भड़ास निकालने और उनके पीठ पीछे बुराई करने में अंतर होता है |
    • कभी-कभी लोग आपको बेवजह इरिटेट (irritate) करते हैं, उनका उद्देश्य ये नहीं होता | आप उनकी भावनाओं का सम्मान करें, या तो उन्हें नजरंदाज करें, या फिर उन्हें साफ-साफ बता दें कि आपको क्या बुरा लग रहा है |

सलाह

  • आपके आत्मविश्वास से ज्यादा मेच्योरिटी आती है, इस बात को कम न समझें | मेच्योर बनाने के लिए, लोगों के सामने आप खुद को कैसे पेश करते हैं यह ज्यादा महत्व रखता है न कि आपका अच्छी ड्रेस पहनना |
  • यदि आपके फेस के बाल नहीं बढ़ पा रहे हैं, तो आप अपने फेस के फीचर्स को और अधिक आकार दें जिससे आप ज्यादा मेच्योर दिखें |
  • कभी-कभी आपको अपनी एज के लोगों जैसा ही व्यवहार करना चाहिए | टीनेज दोबारा वापिस नहीं मिलेगी, इसलिए इसका आनंद उठाएँ और ज्यादा बड़े बनना छोड़ दें | आत्मविश्वासी और शिष्ट होना अच्छी बात है, पर समय से पहले ही बड़े बनने के चक्कर में, अपनी टीन लाइफ को न छोड़ें |
  • आप वयस्कों के कपड़े ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए यह सही होगा है कि आप उनके फैशन का पता करने पिंटरेस्ट (pinterest) या जो भी सोशल मीडिया एप पर भरोसा करते हों, उस पर देखें, और आपके पास जो कपड़े हैं उनसे मैच करें | आप जो भी कपड़े पसंद करें उनका ध्यान रखें कि वो बहुत ज्यादा खुले हुये न हों या कार्टून जैसे न लगें |
  • सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा टाइम बर्बाद न करें | यह खुद को आधुनिक रखने का अच्छा तरीका है, आपको पता रहता है आजकल क्या चल रहा है | यदि आप सोशल मीडिया द्वारा किसी से जुड़े हुये हैं, आपको इसकी बहुत ज्यादा आदत हो जाती है, इसके साथ ही यदि आप कुछ भी बहुत अधिक शेयर कर रहे हैं, या ज्यादा पोस्ट कर रहे हैं, या बहुत सेल्फी ले रहे हैं, तो यह सब बहुत ही बचकाना लगता है |
  • गालियों कम दें | टीनेज लोग अक्सर गाली देते रहते हैं, लेकिन आप यह ध्यान रखें कि जिनके अंदर अच्छी समझदारी होती है वे ऐसी गंदी भाषा नहीं बोलते |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२१९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?