आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जिन लोगों को ट्रेवल करना, भीड़ में मजे लेना पसंद है और जो लोग कई काम एकसाथ करने (मल्टीटास्किंग) में माहिर होते हैं, उनके लिए टूर गाइड बनना एक बेहतरीन कैरियर ऑप्शन हो सकता है | अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं तो ऑनलाइन और अपने एरिया में इस तरह के जॉब के मौके खोजना शुरू कर दें | आप प्रोफेशनल रूप से सर्टिफिकेट पाकर या कोई डिग्री हासिल करके अपने जॉब पाने के चांसेस बढ़ा सकते हैं | जॉब मिलने पर, इस मजेदार और यूनिक लेकिन कई बार परेशान कर देने वाली पोजीशन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो जाएँ |

विधि 1
विधि 1 का 3:

मौके खोजें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टूर गाइड्स पार्क में, ऐतिहासिक घरों, दर्शनीय स्थलों पर ट्रेवल कम्पनीज में, क्रूज शिप्स पर और कई दूसरी लोकेशन्स पर काम करते हैं | इसलिए ऐसी जगह चुनें जहाँ आप सबसे ज्यादा एन्जॉय कर पायें | इस तरह की पोजीशन के लिए नीचे दिए गये तरीके से अपनी खोज का दायरा कम करें: [१]
    • शुरुआत करने के लिए अपने फेवरेट सर्च इंजन में, कुछ इस तरह से एंटर करें, “कॅरीबीयन के लिए क्रूज शिप पर टूर गाइड बनें” | इस तरह से आप अलग-अलग कम्पनीज, जॉब रिक्रूटमेंट और सैलरी को खोज सकते हैं |
  2. कुछ टूर करें और देखें कि आपको उनमे से किस तरह की जॉब पसंद है: आपको कहाँ काम करना चाहिए, ये तय करने के लिए कई तरह के टूर पर जाएँ | अपने एरिया में म्यूजियम और ऐतिहासिक घरों में जाएँ और दर्शनीय स्थलों पर घुमाकर टूर कराने वाली बस बुक करें | अलग-अलग तरह की टूर गाइड जॉब्स के फायदे और नुकसान के नोट्स बनायें | [२]
    • आपको इस तरह के टूर के लिए थोडा बजट बनाकर चलना होगा क्योंकि इनमे से कुछ काफी महंगे हो सकते हैं | प्रत्येक दो सप्ताह या इससे ज्यादा में एक टूर का बजट बनाकर चलें | चूँकि आप जॉब खोज रहे हैं इसलिए बाहर खाने और दूसरी फन एक्टिविटीज करने की बजाय टूर पर ही जाएँ |
    • अपने साथ टूर पर जाने के लिए अपने दोस्तों या फैमिली को बुलाएं | वे आपके साथ अपनी पसंद और नापसंद बता पाएंगे जिससे जॉब खोजने पर आपको एक बेहतर गाइड बनने में मदद मिलेगी |
  3. अलग-अलग टूर्स के बारे में अपने विचार रिकॉर्ड करने के लिए नोट्स बनायें: जब आप टूर्स पर जाएँ तो अपने अनुभवों के बारे में अपने विचारों का ट्रैक रखने के लिए अपने साथ एक नोटबुक ले जाना न भूलें | बाद में, जब आप अलग-अलग जॉब ऑफर्स में से अपने लिए जॉब चुन रहे होंगे तो इन नोट्स का रिफरेन्स ले सकते हैं | इस तरह के नोट्स से आपको खुद अपनी टूर गाइडिंग स्टाइल को डेवलप करने में मदद मिल सकती है |
  4. कई शहरों, देशों और जगहों में टूर गाइड के लिए प्रोफेशनल आर्गेनाइजेशन्स होती हैं | ये आर्गेनाइजेशन्स टूर गाइड्स को उनके कैरियर को एडवांस करने और टूर गाइडिंग को एक इंटरनेशनल टूरिज्म के सकारात्मक दृष्टिकोण के रूप में प्रोमोट करने में मदद करती हैं | ये एजुकेशन के लिए मौके खोजने में आपकी मदद कर सकती हैं और ये आपको जॉब ओपनिंग की दिशा में मौके दे सकती हैं | [३]
    • और अधिक जानकारी के लिए और दुनियाभर में स्थित एसोसिएशन्स की लिस्ट खोजने के लिए यहाँ विजिट करें: http://www.beabetterguide.com/tour-guide-associations/ .
  5. ब्रोचर (brochures) पाने के लिए लोकल ट्रेवल एजेंसीज पर जाएँ: ट्रेवल एजेंसीज आमतौर पर एडवरटाइजिंग के लिए लोकल जगह दिखाने वाली कम्पनीज के साथ पार्टनरशिप कर लेती हैं | उनके ऑफिस में रखे हुए ब्रोचर्स लें और उनसे पूछें कि वे अपने क्लाइंट्स को ज्यादातर कौन सी कम्पनीज के साथ जाने की सिफारिश करते हैं | ब्रोचर में दी गयी जानकारी का इस्तेमाल करके बेस्ट कम्पनीज से सम्पर्क करें और उनसे जॉब ओपनिंग्स के बारे में पूछें |
    • सावधान रहें क्योंकि ट्रेवल एजेंट्स अगर किसी एक ख़ास कंपनी के साथ पार्टनर हुआ तो वो आपको उसी कंपनी का गुणगान करके सुना सकता है, भले ही उसे मालूम हो कि कंपनी में कुछ इशू चल रहे हैं | ऑनलाइन सर्च करके या उस कंपनी के ऑफिस जाकर खुद अपने हिसाब से रिसर्च करके ही सुनिश्चित करें |
  6. अपने एरिया की बड़ी-बड़ी दर्शनीय स्थल घुमाने वाली कम्पनीज से सम्पर्क करें: विशेषरूप से अगर आप किसी बड़े शहर या किसी महानगर में रहते हैं तो आपको दर्शनीय स्थलों पर घुमाने वाली कम्पनीज आसानी से मिल जाएँगी | ईमेल या फ़ोन के जरिये इन कम्पनीज के सम्पर्क में रहें और उनसे पूछते रहे कि जॉब कब निकलने वाली हैं | एक टूर गाइड के रूप में अपना कैरियर शुरू करने के लिए ये स्थानीय मौके आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं |
    • कम्पनीज की जॉब ओपनिंग्स चेक करने के लिए आप ऑनलाइन भी सर्च कर सकते हैं क्योंकि ज्यादातर कम्पनीज इन पोजीशन की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर डाल देती हैं |
    • अगर आप ट्रेवल करने के लिए टूर गाइड बनने की उम्मीद बांधे हुए हैं तो यह आपका फेवरेट ऑप्शन नहीं होगा | याद रखें, लोकली काम करने से आपका रिज्यूम बन सकता है जबकि अपने कम्फर्ट जोन में रहते हुए आपको अनुभव मिल सकता है | आप काम करते हुए भी हमेशा ट्रेवल-ओरिएंटेड जॉब्स खोज सकते हैं !
विधि 2
विधि 2 का 3:

जॉब पायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कई शहरों और देशों में टूर गाइड्स को किसी ग्रुप को ज्वाइन करने से पहले कुछ एग्जाम पास करने पड़ते हैं | कुछ दर्शनीय स्थलों पर घुमाने वाली कम्पनीज ने किसी पोजीशन के लिए अप्लाई करने से पहले इस एग्जाम को पास करने की शर्त रख सकती हैं | ऑनलाइन सर्च करके पता लगायें कि क्या आपके एरिया की कम्पनीज भी आपसे लाइसेंसिंग एग्जामिनेशन की मांग कर सकती हैं और इसके बाद इन टेस्ट में रजिस्टर होने के लिए जरुरी फीस जमा करें | [४]
    • इन टेस्ट की डिटेल, स्टडी गाइड्स और रजिस्ट्रेशन की जानकारी पाने के लिए ऑनलाइन भी जानकरी हासिल कर सकते हैं | टेस्ट की तैयारी करने के लिए सभी जानकारी पाने और टेस्ट देने के लिए कुछ इस तरह से ऑनलाइन सर्च करें “दिल्ली में दर्शनीय स्थलों के लिए होने वाले प्रोफेशनल लाइसेंसिंग एग्जामिनेशन ” |
    • एग्जाम अच्छी तरह से दें | अगर आप फेल हो जायेंगे तो आपको फिर से फीस भरनी पड़ेगी !
  2. एक्सपीरियंस और कांटेक्ट हासिल करने के लिए ट्रेनिंग करें: डेनवर,कोलोराडो की इंटरनेशनल टूर गाइड एकेडमी जैसे प्रोफेशनल टूर गाइड एसोसिएशन और ग्रुप्स प्रोफेशनल गाइड्स के लिए क्लासेज ऑफर करते हैं | इन क्लासेज में पब्लिक स्पीकिंग, टूरिज्म और ट्रेवल इंडस्ट्री की शब्दावली, लीडरशिप और टीमवर्क और टूर गाइड्स के लिए दूसरी कीमती स्किल्स सिखाई जाती हैं | जब आप उनका प्रोग्राम पूरा कर लेते हैं तो वे आपको एक सर्टिफिकेशन देंगे | [५]
    • टूर डायरेक्टर्स की बजाय टूर गाइड के लिए जरुरी कोर्सेज के लिए रजिस्टर कराएं | टूर डायरेक्टर्स लोजिस्टिक्स और मैनेजमेंट के लिए जिम्मेदार होते हैं जबकि टूर गाइड ग्रुप को लीड करता है और ग्रुप को घुमाने वाली जगहों के बारे में विस्तृत वर्णन देता है |
    • ये प्रोग्राम इस फ़ील्ड में लोगों से मिलने के लिए बेहतरीन होते हैं | विशेषरूप से आपके टीचर आपको उन लोगों से मिला सकते हैं जो टूर गाइड खोजने वाले लोगों को जानते हों |
  3. अपने ज्ञान को बढाने के लिए इनसे सम्बंधित फील्ड में क्लासेज लें: अगर आप किसी लोकल यूनिवर्सिटी या कम्युनिटी कॉलेज के पास रहते हैं तो उनमे पढाये जाने वाले कोर्स चेक करें | अगर उनमे लिंग्विस्टिक्स, लीडरशिप, हॉस्पिटैलिटी और/या टूरिज्म पढ़ाया जाता है तो समझ लें कि ये कोर्सेज आपके रिज्यूम को सुधार देंगे और टूर गाइड के रूप में जॉब पाने के चांसेस बढ़ा देंगे | [६]
    • ध्यान दें कि इन क्लासेज के प्रति समर्पित होने के लिए आपके पास समय और पैसे दोनों होना चाहिए | अगर आप वर्तमान में फुल-टाइम जॉब कर रहे हैं तो नाईट क्लासेज ज्वाइन करें |
  4. अगर आप थोड़े पैसे खर्च कर सकते हैं तो हॉस्पिटैलिटी या टूरिज्म में डिग्री हासिल करें: लेकिन इस तरह की डिग्री हासिल करने पर टूर गाइड के रूप में जॉब मिलने की कोई गारंटी नहीं मिलेगी लेकिन इन फील्ड में बेसिक स्किल्स हासिल करने पर आप एक योग्य कर्मचारी के रूप में प्रदर्शित होंगे | अगर आप वर्तमान में एक कॉलेज या यूनिवर्सिटी स्टूडेंट हैं और आपने अपना कैरियर टूर गाइड के रूप में तय किया है तो ये डिग्री ऑप्शन्स आपके लिए बेहतरीन साबित होंगे | [७]
  5. ऑनलाइन या व्यक्तिगत रूप से पोजीशन्स के लिए अप्लाई करें: जब अप अपनी पसंद की कुछ अलग-अलग कम्पनीज चुन लें तो ऑनलाइन सर्च करके या कम्पनी से एप्लीकेशन पेपर लेकर एप्लीकेशन भरें | आपको उसमे अपनी कांटेक्ट इनफार्मेशन, एम्प्लॉयमेंट हिस्ट्री, कुछ अच्छे रिफरेन्स और एक रिज्यूम देना होगा |
    • अधिकतर प्रतिष्ठित कंपनियां आपको नौकरी पर रखने से पहले आपका बैकग्राउंड चेक करेंगी |
    • अगर उनको आपकी एप्लीकेशन पसंद आती है तो हायरिंग से पहले ज्यादातर कम्पनीज आपको एक या दो फॉलोअप इंटरव्यूज के लिए बुलाएंगी |
  6. एप्लीकेशन में कास्तौर पर बनाये गये सवालों के जबाव के लिए तैयार रहें: टूर गाइडिंग कंपनियां आपकी एप्लीकेशन में देखना चाहती हैं कि आप टूर गाइड बनने के लिए तैयार हैं | उनके सवाल यह देखने के लिए खासतौर पर बनाये जाते हैं कि आप अचानक आई मुसीबतों को कैसे हैंडल करेंगे, गाइडिंग के लिए आपकी पर्सनालिटी सही है या नहीं और इससे वे सुनिश्चित करती हैं की आप टूर गाइड बनने के लिए कितने उत्साहित हैं |
    • ये सवाल कुछ इस तरह होंगे, “अगर बस खराब हो जाए तो आप क्या करोगे?” या “हमारे साथ टूर गाइड बनने के लिए आपको कौन सी बात उत्साहित करती है?”
  7. अगर आप काफी भाग्यशाली हुए तो आपको कई सारे ऑफर्स मिल सकते हैं इसलिए एक फायदे और नुकसान वाली लिस्ट बनायें | काम की लोकेशन, कार्य समयसीमा और आय पर ध्यान दें | तय करें कि कौन सी जॉब से आप जीवन के आनंद और फाइनेंसियली स्टेबिलिटी के बीच संतुलन बना सकते हैं और उसे ही चुनें!
विधि 3
विधि 3 का 3:

चुनौतियों का सामना करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टूर गाइड होने का मतलब है कि आपको लोगों के लिए काम करने वाला व्यक्ति बनना होगा | लगातार पूछे जाने वाले सवालों का जबाव देने, मुश्किल पर्सनालिटी वाले लोगों और मजेदार साइट्स और लोकेशन पर लोगों के सामूहिक झुण्ड को हैंडल करने के लिए तैयार रहें | जॉब के समय आपको खुशमिजाज़ और उत्साहित रहना होगा | [८]
    • अपने वर्क शिड्यूल को संतुलित करने के लिए अपने डे ऑफ या छुट्टी वाले दिनों में खुद के लिए समय निकाल सकते हैं |
  2. अच्छे गाइड बनने के लिए बहुत सारी जानकारी ग्रहण करें और उसे याद रखें: आपकी प्राइमरी जॉब है- लोगों को घुमाने वाली जगह के बारे में रोचक तथ्य बताना | उन जगहों के बारे में थोड़ी जानकारी इकट्ठी करने में समय बिताएं | अपना नॉलेज बढाने के लिए अपनी कंपनी, लोकल लाइब्रेरी और ऑनलाइन जानकरी पायें | [९]
    • आपके कस्टमर्स आपसे कुछ ऐसे सवाल भी पूछ सकते हैं जो थोड़े बेतुके हों | लेकिन उन सवालों के जबाव पाकर वे आपसे काफी इम्प्रेस होंगे और आपको एक बेहतरीन टूर गाइड के रूप में याद रखेंगे |
    • अगर आपको सवालों का जबाव न आता हो तो उनसे न कहें | अपने श्रोताओं से कहें कि मुझे ठीक से इसका जबाव मालूम नहीं है लेकिन मुझे भी इसका जबाव जानकार ख़ुशी होगी और जितना जल्दी होगा, इसका जबाव खोज लेंगे |
  3. जब आप लोगों को ट्रेवल प्लान्स को और घूमने वाली जगहों के साथ कोआर्डिनेट कर रहे होते हैं तो मुश्किल में फंसने के बहुत सारे मौके होते हैं | अगर कोई बीमार हो जाए, टूर वाली बस खराब हो जाए या उस दिन पार्क रैंडमली बंद हो तो घबराएँ नहीं | आपकी जॉब यही है कि खुद सोचें और उस सिचुएशन का सामना करें | [१०]
    • इस तरह की सिचुएशन में सहयोग के लिए आप अपनी कंपनी से सम्पर्क कर सकते हैं लेकिन आपको अपना दिमाग ठंडा रखकर बात करनी होगी | जब आप टूर पर होते हैं तो आप उस ग्रुप के लीडर होते हैं और वे लोग हमेशा आपका गाइडेंस पाना चाहेंगे |
  4. फ्रीलांस वर्कर के रूप में काम करने के लिए तैयार रहें: टूर गाइड होने का सबसे कठोर दृष्टिकोण यही है कि आमतौर पर कंपनी आपको एक अस्थायी वर्कर के रूप में हायर करती हैं | अगर आप किसी ऐसे देश में रहते हैं जहाँ कर्मचारियों का हेल्थ इंश्योरेंस किया जाता है तो आपको खुद अपना प्राइवेट इंश्योरेंस करवाने के लिए कोआर्डिनेट करना पड़ सकता है | आपको अपने एम्प्लॉयमेंट और टैक्स रिकार्ड्स की जिम्मेदारी भी खुद ही उठानी होगी | [११]
  5. ग्रुप को गाइड करते समय अपनी जरूरतों को सबसे आखिर में रखें: याद रखें, आपका ग्रुप छुट्टियों पर आया है और आप काम पर हैं | ग्रुप को खुश और सुरक्षित रखने के लिए आप जो भी कर सकते हैं, करें | जब तक कार्यसमय पर हों उन पर फोकस बनाये रखें |
    • अपने ग्रुप को किसी सुंदर और रिलैक्सिंग लोकेशन पर ले जाना बड़ी मुसीबत लग सकती है लेकिन आपको स्ट्रोंग बने रहना होगा! आखिरकार आपको इस काम के पैसे दिए जाते है |
  6. टूर गाइड के रूप में आपको ज्यादा एक्टिव रहना पड़ता है और दिन में ज्यादातर समय पैदल ही चलना पड़ता है | इसलिए आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना होगा और इस वर्क लाइफ की लय में आगे बढ़ने के लिए खुद को फिजिकली फिट रखना होगा || [१२]
  7. अपनी ऑडियंस को तथ्यों को रोचकता के साथ सुनने के लिए एक स्टोरीटेलर बनें: अपने टूर्स को गतिमान और संलग्न रखने के लिए कहानियां कहें | सिर्फ नाम, तारीखें और इवेंट्स की लिस्ट रटें नहीं | बल्कि टूर की शुरुआत, मिडिल और अंत के साथ अलग-अलग स्पॉट्स पर छोट-छोटी कहानियां सुनाते हुए उन्हें नयी जानकारी देते रहें | [१३]
    • आपको यह भी सुनिश्चित करना पड़ेगा कि आप और आपका ग्रुप उस जगह का सम्मान बरकरार रखें जहाँ आप घूमने जा रहे हैं | नियमों का पालन करवाने के लिए आप भी जिम्मेदार होंगे |
    • टूर के समय हमेशा अपने ऑडियंस का सामना करें | [१४]

सलाह

  • अगर आप किसी ऐसे देश में जॉब ढूंढ रहे हैं, जहाँ की भाषा आप नहीं बोल पाते तो आपको उस भाषा का कोर्स ज्वाइन करके या लैंग्वेज लर्निंग सॉफ्टवेयर के द्वारा वो भाषा सीखनी होगी |
  • फर्स्ट ऐड और CPR और ट्रेनिंग कोर्स पूरा करें | आपकी जॉब के आधार पर, यह जरुरी नहीं है लेकिन एक टूर गाइड के रूप में आपका पता होना चाहिए कि इमरजेंसी सिचुएशन में क्या करना चाहिए | इससे आपके रिज्यूम का प्रभाव भी बढ़ जायेगा |

चेतावनी

  • ध्यान रखें कि आप किसी वेकेशन स्पॉट पर काम तो कर सकते हैं लेकिन खुद को छुट्टी नहीं दे सकते | आपका ज्यादातर समय काम करने में भी बीतेगा |
  • टूर गाइड के तौर पर, आपको लम्बे समय तक काम करना पड़ सकता है | आपकी जॉब बहुत आकर्षक जगहों पर जाने की हो सकती है लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि आप कठिन शिड्यूल में भी काम करने क्षमता रखते हों |
  • ध्यान दें कि कई टूर गाइड जॉब्स सीजनल होती हैं | इसका मतलब यह है कि आपको एक ही लोकेशन पर लगातार काम नहीं करना पड़ेगा | इसलिए, अगर आपको ट्रेवल करने से कोई परहेज़ नहीं है तो आप दुनिया के किसी भी कोने पर हमेशा ट्रेवल कर सकते हैं |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९८५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?