आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपने अपने क्रश के साथ में फोन नंबर का आदान-प्रदान कर लिया है और अब आपके बीच में बातचीत आगे बढ़ना शुरू हो गई है। लेकिन आप बिना ज्यादा दबाव डाले, अपने बीच में इस लौ को कैसे जिंदा रख सकते हैं? चिंता न करें। टेक्स्ट मैसेज में किस के लिए हिंट देना, आपको जितना लगता है, उससे कहीं ज्यादा आसान है।

इस गाइड में टेक्स्ट मैसेज पर अपने क्रश को, अपनी किस करने की इच्छा के बारे में बताने के 10 फ़्लर्टी तरीके दिए गए हैं। (10 Flirty Texts to Tell Your Crush You'd Like to Kiss Them in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 10:

कुछ क्रिएटिव इमोजी सेंड करें (Send some creative emojis)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस बात पर भरोसा करें या न करें, लेकिन प्यार के मामले में इमोजी कीबोर्ड काफी मददगार भूमिका अदा करते है: बस कुछ इमोजी भी आपके बीच में मामला गरम कर सकती हैं और बातचीत को एक नई दिशा में लेकर जा सकती हैं। कुछ मजेदार कोंबिनेशन को मिक्स और मैच करके देखें, जैसे कि एक किस और/या विंक (wink) इमोजी। या फिर हार्ट आइ (heart-eyes) की एक सीरीज के साथ में अपने बीच में चीजों को सिम्पल रखें। [१] आप चाहें तो अपने मैसेज को पहुंचाने के लिए एक क्लासिक "किस ब्लो करती इमोजी (blowing a kiss emoji)" का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • इमोजी के जरिए फ़्लर्ट करने का कोई सही या गलत तरीका नहीं है। ये असल में इस बात पर निर्भर करता है कि आप किसके साथ में चैट कर रहे हैं और आप उसे कितनी अच्छी तरह से जानते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 10:

उसे किसी फ़्लर्टी मीम में टैग करें (Tag them in a flirtatious meme)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मीम आपके मैसेज को इस तरह से सामने वाले तक पहुंचाते हैं, जो एक नॉर्मल टेक्स्ट नहीं कर सकता: [२] बातचीत शुरू करने के लिए एक सिली, संबंधित मीम सेंड करें या फिर सीधे कुछ फ़्लर्ट भरा ट्राई करें। भले ही आपका क्रश किस के मूड में न हो, लेकिन आपके मीम अभी भी आपके बीच में कन्वर्जेशन को हल्का और मज़ाकिया रखेंगे।
    • आप इस तरह के मैसेज वाला कोई मीम सेंड कर सकते हैं, “I have to say… I want to kiss you” या “I want to kiss you… true story.”
    • आप ऑनलाइन कुछ अच्छे मीम पा सकते हैं! शुरुआत करने के लिए Know Your Meme और IMGur जैसी साइट्स को चेक करें। [३]
विधि 3
विधि 3 का 10:

GIF से फ़्लर्ट करें (Flirt with a GIF)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शब्दों में बयां करने के बजाय अपने क्रश दिखाएं कि आप कैसा महसूस करते हैं: इमोजी के विपरीत, GIF में समझने लायक बात में कोई गलतफहमी होने की उम्मीद कम रहती है और साथ ही ये आपके कन्वर्जेशन में एक मजेदार, मज़ाकिया टोन एड कर देती है। [४] भेजने के लिए परफेक्ट इमेज पाने के लिए ऑनलाइन कुछ GIF की तलाश करें।
    • आप एक और भी ड्रामेटिक टच के लिए किसी रोमांटिक मूवी से एक GIF सेंड कर सकते हैं या फिर एक सिली कार्टून की एक क्लिप के साथ में चीजों को हल्का रख सकते हैं।
    • GIPHY, Reddit, GIFbin, और Tenor जैसी साइट्स नई GIF पाने की अच्छी जगह हैं। [५]
विधि 4
विधि 4 का 10:

उसे एक फ़्लर्ट भरा सवाल टेक्स्ट करें (Text them a flirty question)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप चाहें तो इसे हिंट के जरिए या फिर स्पष्ट रूप से भी जता सकते हैं: टेक्स्ट मैसेज पर फ़्लर्ट करने के अपने फायदे और नुकसान हैं—लेकिन एक मजाकिया मैसेज के साथ में मिजाज का अंदाजा लगाना निश्चित रूप से फायदेमंद होता है। एक सिम्पल, फ़्लर्ट भरे मैसेज के साथ इसे सिम्पल रखें या फिर स्पष्ट हो जाएँ और आप जैसा फील कर रहे हैं, वो उन्हें बताएं। [६]
    • “Ready to have some fun?” या “Want to have this conversation in person?” मैसेज और भी कुछ के बारे में हिंट देने के कुछ प्लेफुल तरीके हैं।
    • “Our first kiss is going to be amazing!” मैसेज करना थोड़ा रिस्क भरा तो है, लेकिन ये अपनी फीलिंग को उन तक पहुंचाने का एक प्रभावी तरीका है।
विधि 5
विधि 5 का 10:

उत्साह बनाएँ (Build up the hype)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक्सप्लेन करें कि आप उससे मिलने के लिए कितने एक्साइटेड हैं: आपको किस के लिए पूछने के लिए स्पष्ट होने की भी जरूरत नहीं है। आप अपनी अगली डेट के लिए या फिर उनसे मिलने के लिए कितने उत्सुक हैं, उन्हें ये बताना भी अपने आप में एक अच्छी हिंट है। फिर, बाकी की बात को उनकी इमेजिनेशन के ऊपर छोड़ दें! [७]
    • आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, “आज रात को तुमसे मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड हूँ। हमारा समय बहुत अच्छा गुजरने वाला है!”
    • अपने टेक्स्ट के आखिर में एक विंक इमोजी सेंड करके थोड़ा और स्पष्ट बन जाएँ।
विधि 6
विधि 6 का 10:

एक सिली पिक अप लाइन भेजें (Draft a silly pick-up line)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस बात को मानें या न मानें, एक सिली हिंट भी आपके बीच में मामला सेट कर सकती है: किसी पुरानी लाइन को यूज करें या फिर किसी क्लासिक पिक-अप लाइन को थोड़ा बदलकर यूज करें। इस तरह से, आप कुछ भी ज्यादा आगे बढ़ाए बिना, अपने बीच में मामले को गरम रख सकते हैं। [८]
    • आप हमेशा क्लासिक लाइन “Welcome to kissville, population us!” लिख सकते हैं।
    • ये बात सच है कि कुछ पिक-अप लाइन सच में बहुत बेकार भी हैती हैं। लेकिन फिर भी, आप अपने क्रश के चेहरे पर हँसी लाकर उसकी नजरों में थोड़ा तो ऊपर जा सकते हैं!
विधि 7
विधि 7 का 10:

उसे अपने पास बुलाने के लिए एक बेतुका बहाना बनाएँ (Make up a silly excuse for them to come over)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक घटिया कहानी या सुझाव के साथ आप अपने लक्ष्य के करीब पहुंच सकते हैं: आप एक्सप्लेन कर सकते हैं कि आपको उसके बारे में एक अच्छा सपना आया और आप उस सपने को हकीकत में फिर से दोहराना चाहते हैं। या फिर, आप एक केजुअल रूट अपना सकते हैं और उसे "मूवी देखने और एंजॉय करने" के लिए भी बुला सकते हैं। [९]
    • उदाहरण के लिए, आप ऐसा कह सकते हैं, “हे स्वीटी! लास्ट नाइट मैं तुम्हारे बारे में सोचना बंद नहीं कर सका। सुबह उठने के बाद, मैं केवल इसे हकीकत में बदलना चाहता था।”
    • आप ऐसा भी बोल सकते हैं, “क्या आज मूवी देखने और एंजॉय करने को रेडी हो? हो सकता है हम मूवी देखने वाले प्लान को छोड़ दें।”
विधि 8
विधि 8 का 10:

कुछ गाने के लिरिक्स भेजें (Send over some song lyrics)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कभी-कभी, अपने मन की बात को कह पाना बहुत मुश्किल हो जाता है, खासतौर से जब आप किस करने के मूड में हों। इसकी बजाय, अपने क्रश तक अपने मन की बात पहुंचाने के लिए पसंद के प्यार भरे गाने के एक छोटे भाग को उसे सेंड करें। [१०]
    • आप ऐसा कह सकते हैं, “ये गाना मेरे मन से निकल ही नहीं रहा है!” या फिर “क्या तुम्हें ये गाना पसंद है? मैंने आज पूरे दिन इसे रिपीट मोड में चलाया है।”
विधि 9
विधि 9 का 10:

उसे बताएं कि आप उसके बारे में सोचते हैं (Let them know they’re on your mind)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप चाहें तो आप चाहें तो घर का कोई काम करते समय उसे टेक्स्ट कर सकते हैं या फिर बिस्तर में लेटे हुए भी मैसेज कर सकते हैं। बहुत ज्यादा फ़्लर्ट करना शुरू करने से पहले, अपने क्रश को बताएं कि आप उसके बारे में सोच रहे हैं और आपको उसके साथ में टाइम स्पेंड करना अच्छा लगता है। [११]
    • आप ऐसा कह सकते हैं, “मैं सोने की कोशिश कर रहा हूँ, लेकिन मैं आपके बारे में सोचना बंद नहीं कर पा रहा हूँ!” या “मेरा आज का दिन बहुत बिजी था, लेकिन मैं तुम्हें सबसे पहले मैसेज करना चाहता था।”
    • यदि आप दोनों असली जीवन में एक दूसरे से मिल चुके हैं और आपके बीच में एक अच्छा कनैक्शन है, तो बिना किसी हिचक के उसके बारे में बात करें। आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "तुमसे गले मिलना बहुत अच्छा लगता है।"
विधि 10
विधि 10 का 10:

सीधे पॉइंट पर बात करें (Get straight to the point)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टेक्स्ट करना, अपनी बात कहने का एक मुश्किल माध्यम है, और कभी-कभी हिंट करने से भी काम नहीं बनता है। इसकी बजाय, उन्हें बताएं कि आपके मन में असल में क्या चल रहा है। भले ही अगर वो न भी कह देता है, लेकिन कम से कम आपके बीच में गलत संचार होने से तो बच जाएगा। [12]
    • आप ऐसा कह सकते हैं, "क्या मैं तुम्हें किस कर सकता हूँ?" या “मैं तुम्हें अभी किस करना चाहता हूँ।"”

संबंधित लेखों

पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)
किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)
जानें दिल इमोजी का मतलब क्या होता है?
किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)
चैटिंग के समय "I Miss You" का जबाब देने के 15 बेहतरीन तरीके
किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)
गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)
टेक्स्ट मैसेज पर किसी लड़की की तारीफ करें (Compliment a Girl over Text)
किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)
किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)
मैसेज द्वारा SORRY बोलने के 12 सबसे आसान तरीके
टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज के जरिए पैसे उधार मांगने के 8 आसान तरीके
टेक्स्ट मैसेज पर अपने बॉयफ्रेंड को खुश करें (Make Your Boyfriend Happy over Text)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५८५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?