आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप कभी अपनी पसंद के लड़के का ध्यान अपनी तरफ लाने के लिए एक परफेक्ट मैसेज बनाने की कोशिश में फोन को देखती रही हैं? इस बात को समझ सकते हैं कि मैसेज में क्या लिखना चाहिए, ये जानने की कोशिश करना बहुत मुश्किल हो जाता है, लेकिन ऐसे कई तरीके हैं, जिन्हें आप अपने बीच में बातचीत को जारी रखने के लिए कह सकते हैं। इस गाइड में हमने आपके लिए कुछ मददगार टॉपिक और उदाहरण की एक लिस्ट तैयार की है, ताकि उसे मैसेज करने के बाद वापिस उसका जवाब मिलने की संभावना बढ़ जाए!

ये गाइड हमारे प्रोफेशनल डेटिंग कोच और लाइसेन्स प्राप्त सोशल वर्कर Julianne Cantarella के साथ हुए इंटरव्यू पर आधारित है। (how to text a guy you like to get his attention in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 16:

अपने बीच में हुई किसी पिछली बातचीत के बारे में कुछ कहें (Reference an earlier conversation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आसान शुरुआत के लिए ऐसे एक टॉपिक को सामने लाएँ, जिसके बारे में आपने पहले कभी बात की है: अगर आपने पहले कभी इस लड़के से बात की है, तो अपनी पिछली बातचीत से कुछ चीजों को याद करने की कोशिश करें। ऐसी किसी बात को सामने लाने, जिसके बारे में बात करके आपको मजा आया था, ताकि आपके बीच में हँसी-खुशी का माहौल बना रहे। यहाँ से, आप बाद में फिर कभी भी दूसरे टॉपिक पर जा सकते हैं। आप इस तरह का कुछ आजमा सकते हैं: [१]
    • “तो आखिर मैंने आपका रिकमेंड किया गाना सुन लिया और वो बहुत अच्छा है! आपने इस बैंड का पता कैसे लगाया?”
    • “मैं सबसे बुरी लैब पार्टनर हूँ। क्या तुम्हें याद है, हमने आज साइंस में क्या पढ़ा?”
    • “मुझे विश्वास नहीं हो रहा तुम कह रहे हो पिज्जा पर पाइनेप्पल अच्छा लगता है। क्या तुम सच में ऐसा मानते हो?? LOL”
विधि 2
विधि 2 का 16:

ऐसी किसी चीज के बारे में बात करें, जो उसे पसंद है (Mention something he enjoys)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वो किसी ऐसी चीज के बारे में बात करने में रुचि रखता होगा, जिसके लिए वो पैशनेट है: बातचीत के दौरान ध्यान दें कि लड़के किस बारे में बात किया करते हैं या फिर उसके सोशल मीडिया को चेक करके पता करें कि उसे क्या पसंद है। बस यूं ही अपनी चैट में उस टॉपिक को लाएँ और उसे फिर आगे बात करने दें। अगर आप भी उसकी पसंद के साथ में रुचि रखती हैं, तो वो बातचीत को जारी रखेगा। इस तरह के मैसेज आजमाकर देखें:
    • “क्या तुमने अब तक फुटबॉल मैच चेक किया? तुम किस टीम को सपोर्ट कर रहे हो?”
    • “हाय, मैं और मेरी फ्रेंड एक बोर्ड गेम की तलाश में हैं, जिसे हम खेलें। क्या तुम्हारे पास में कोई रिकमेंडेशन है?”
    • “तो, तुम्हें फिशिंग करना पसंद है? शहर में कौन सी जगह फिशिंग के लिए बेस्ट हैं?”
विधि 3
विधि 3 का 16:

उसकी तारीफ करें (Give him a compliment)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लड़कों को अच्छा लगता है जब आप उनके बारे में कुछ अच्छा बोलती हैं: आप उसके लुक्स के बारे में, उसकी पर्सनेलिटी या फिर और कोई बात, जो आपको उस लड़के में पसंद आती है, के बारे में बात कर सकती हैं। बहुत ज्यादा भी कुछ या अजीब कुछ कहने से बचें, नहीं तो आप उसे अनकम्फ़र्टेबल कर देंगी। आजमाने योग्य कुछ मैसेज इस प्रकार हैं:
    • “तुम्हें मुस्कुराते देखकर मेरा दिन बन जाता है!”
    • “कहना चाहती थी कि आज तुम्हारा आउटफिट 🔥 था!”
    • “तुम्हें हमेशा पता रहता है कब क्या कहना चाहिए!”
विधि 4
विधि 4 का 16:

पर्सनल क्वेश्चन पूछें (Ask personal questions)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसके बारे में ज्यादा जानें, ताकि आप उसके साथ में गहरा संबंध बना सकें: उसे क्या करना पसंद है, उसका परिवार, उसके करियर और ऐसे अन्य विषय के बारे में उससे पूछकर देखें, जो उसे रोचक लगते हैं। कुछ सवाल, जो आप पूछ सकती हैं, उनमें ये शामिल हैं: [2]
    • “तुम्हें बचपन में कौन सी मूवी अच्छी लगती थी?”
    • “50 वर्ष का होने से पहले तुम कौन से काम करना चाहोगे?”
    • “तुम्हारी फेवरिट मूवी/बुक/बैंड कौन सी है?”
विधि 5
विधि 5 का 16:

उसे एक चुटकुला सुनाएँ (Tell him a joke)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अब समय है कि आप अपने बीच की खामोशी को तोड़ें और अपना सेंस ऑफ ह्यूमर दिखाएँ: एक समान ह्यूमर होना रिश्ते को बहुत मजबूत बना देता है, इसलिए अपने मज़ाकिया साइड के बारे में उसे बताएं। [3] आप चाहें तो कुछ मजेदार वन लाइनर सुना सकती हैं, आपने जो देखा, उसके बारे में मजाक बना सकते हैं या फिर ऐसी किसी चीज के बारे में बताएं, जो आपको लगता है कि उसे फनी लगेगी। ऐसी कुछ बातें, जो उसके चेहरे पर हँसी ला सकती हैं, उनमें ये शामिल हैं:
    • “मेरे पास में गुब्बारे के बारे में एक बहुत मजेदार चुटकुला था, जो मैं तुम्हें बताना चाहती थी, लेकिन मैंने उसे उड़ा दिया।”
    • “क्या आप थकान महसूस कर रहे हैं? आप पूरे दिन से मेरे मन में जो दौड़ रहे हैं!”
विधि 6
विधि 6 का 16:

उससे सलाह मांगें (Ask him for advice)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे ये जानकर अच्छा लगेगा कि आप उसकी राय का सम्मान करती हैं: अगर आप किसी चीज से जूझ रहे हैं या फिर आप केवल अपने बीच में बात शुरू करने के एक आसान तरीके की तलाश में हैं, तो फिर मदद के लिए उसके पास जाएँ। आप किसी भी चीज के लिए सलाह मांग सकती हैं, फिर चाहे ये कोई बहुत गंभीर विषय न भी हो। यदि आप इसे हल्का रखना चाहती हैं, तो उससे म्यूजिक, मूवी या रेस्तरां के बारे में रिकमेंडेशन मांगें। उसे मैसेज करने के योग्य कुछ उदाहरण में ये शामिल हैं: [4]
    • “हाय! मैं मूवी देखना चाहती हूँ, लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा क्या देखूँ। क्या तुम मुझे कोई सलाह दे सकते हो?”
    • “हाय, मैं सोच रही थी अगर मुझे तुम्हारी मदद मिल जाती। क्या तुम्हारे पास थोड़ा समय है?”
    • “मुझे बहुत भूख लग रही है! क्या तुम्हें आसपास कोई अच्छा रेस्तरां मालूम है?”
विधि 7
विधि 7 का 16:

फनी मीम या GIF सेंड करें (Share a funny meme or GIF)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक शब्द भी बोले बिना अपने बीच में बातचीत को मजेदार रखें: जब आप ऑनलाइन ऐसा कुछ देखते हैं, जो आपके चेहरे पर स्माइल ले आए, उसे उस लड़के को भेज दें, ताकि वो भी हँस सके। ये आपके बीच में हुई बातचीत से संबन्धित हो सकता है या फिर किसी दिन अपने बीच में खामोशी को तोड़ने का और बातचीत शुरू करने का एक दूसरा मजेदार तरीका हो सकता है। [5]
    • उदाहरण के लिए, आप उसे पेड़ की एक शाखा से लटकी हुई एक बिल्ली की फोटो, “Hang in there!” कैप्शन के साथ भेज सकते हैं।
    • एक और अन्य उदाहरण के रूप में, अगर आप अपनी फेवरिट मूवी के बारे में बात कर रहे हैं, तो आप अपने फेवरिट सीन या मोमेंट का एक GIF उसे सेंड कर सकते हैं।
विधि 8
विधि 8 का 16:

मज़ाकिया रूप से उसे परेशान करें (Tease him playfully)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बीच में थोड़े-बहुत मजाक आपके बीच में बातों को बहुत गंभीर होने से रोक देते हैं: किसी को इस तरह से मज़ाकिया रूप से थोड़ा परेशान करना बीच में मस्ती शुरू करने का एक अच्छा तरीका है और ये थोड़ा फ़्लर्टी भी लगता है। केवल बहुत छोटी चीजों के बारे में मजाक करें और परेशान करें, जैसे कि स्पेलिंग मिस्टेक या फिर कोई छोटी, गैर-जरूरी बात, जो उसने बोली हो, ताकि उसे ऐसा न लगे कि आप उसे नीचा दिखा रही हैं। इमोजी भी मूड को हल्का करने में मदद कर सकती हैं। शामिल करने योग्य कुछ बातों में, ये उदाहरण शामिल हैं: [6]
    • “तुम्हें लगता है कि इसमें तुम मुझे हरा सकते हो? देखते हैं 😉”
    • “वाह, तुमने ‘fum’ नाइट स्पेंड की? वैसे मैंने भी ‘fum’ किया 😜”
विधि 9
विधि 9 का 16:

कुछ फ़्लर्टी कहें (Say something flirty)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप उसे पसंद करती हैं, तो थोड़ा सा फ़्लर्ट भरा कुछ कहने से भी न कतराएँ: अगर लड़के को पता है कि आप उसे पसंद करती है, तो हो सकता है कि वो आपके साथ में बात करना जारी रखे। पहले कुछ छोटे कमेंट्स के साथ शुरुआत करें, ताकि आप ये पता लगा सकें कि क्या वो भी आप में दिलचस्पी लेता है। केवल एकदम से बहुत ज्यादा स्पष्ट या सेक्सुअल होने से बचें, क्योंकि ऐसा करके आप उसे अनकम्फ़र्टेबल फील करा सकती हैं। आजमाने योग्य कुछ बातों में, ये शामिल हैं: [7]
    • “यहाँ बहुत अकेला फील कर रही हूँ। काश मेरा साथ देने के लिए यहाँ मैं किसी को ला सकती।”
    • “पिछली रात तुम मेरे सपने में आए थे। क्या तुम बता सकते हो, सपने में क्या हो रहा था? 😉”
    • “मैं सोच रही हूँ अगर हम दोनों अभी साथ होते, तो क्या कर रहे होते…”
विधि 10
विधि 10 का 16:

उसे एक क्यूट सेल्फी भेजें (Send him a cute selfie)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे अपनी और ज्यादा याद दिलाने के लिए उसे दिखाएँ आप कैसी दिख रही हैं: अपनी कुछ फ़्लर्टी पिक्चर लें और उनमें से एक ऐसी पिक्चर चुनें जिसमें आप सबसे ज्यादा अच्छी दिख रही हैं। आप चाहें तो उसे एक नया आउटफिट दिखा सकती हैं, जिसमें आप अच्छी दिख रही हैं या फिर आप जो कर रही हैं, वो भी उसके साथ शेयर कर सकती हैं। वो आपको देख पाने की सराहना करेगा और बातचीत को आगे जारी रखना चाहेगा। [8]
    • बस उसे न्यूड, खासतौर से अगर वो अजीब हैं, तो वैसी पिक्चर सेंड करने से बचें। आप उसे अनकम्फ़र्टेबल फील कराने की खतरा नहीं लेना चाहेंगी या फिर अपनी गलत छाप भी नहीं छोड़ना चाहेंगी। [9]
विधि 11
विधि 11 का 16:

उसका नाम इस्तेमाल करें (Use his name)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लड़के मैसेज में जब अपना नाम देखते हैं, तब वो मैसेज में ज्यादा ध्यान देते हैं: बात करते समय कुछ मैसेज में उसका नाम लिखें, ताकि ये उसका ध्यान आकर्षित करे। साथ ही वो जब अपना नाम मैसेज में देखेगा, तब उसे ऐसा भी फील होगा कि आप उसका सम्मान करती हैं। बस ध्यान रखें कि आप इसे बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं, नहीं तो ऐसा लगेगा जैसे आप उसे काबू में करना चाहती हैं। ये कुछ बातें हैं, जो आप कह सकती हैं: [10]
    • “मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि तुमने ऐसा कहा, नीरज!”
    • “हाय सैम, टाइम मिलने पर क्या तुम मुझे सलाह दे सकते हो?”
    • “हाय डेविड! काफी समय हो गया! तुम कैसे हो?”
विधि 12
विधि 12 का 16:

एक्सक्लैमेशन मार्क्स के साथ अपनी एक्साइटमेंट दिखाएँ (Show your excitement with exclamation marks)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके मैसेज उत्साही लगते हैं, तो उसके जवाब देने की संभावना ज्यादा रहेगी: क्या आपको कभी ऐसा कोई मैसेज मिला है, जो बाद में एक विराम से खत्म होता है और सोचा है कि वह व्यक्ति आपसे नाराज था? गलतफहमी से बचने के लिए विस्मयादिबोधक चिह्नों (एक्सक्लैमेशन मार्क्स) का प्रयोग करें। बस सावधान रहें कि इसे ज़्यादा न करें, क्योंकि अगर आप बहुत उत्साही लगते हैं, तो यह ईमानदार नहीं लगेगा। उदाहरण के लिए आप ऐसा कह सकते हैं: [11]
    • “तुमने आज कॉन्सर्ट में बहुत धूम मचाई! मैं तुमसे नज़रें नहीं हटा पाई!”
    • “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि आपने टॉय स्टोरी नहीं देखी है! यह एक क्लासिक मूवी है!”
विधि 13
विधि 13 का 16:

अपने संदेश के अंत में रहस्य छोड़ें (End messages on a cliffhanger)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप मैसेज को बीच में छोड़ देते हैं, तो वो और जानने के लिए आपको रिप्लाई करना चाहेगा: अगर आपके पास में एक क्रेज़ी या फनी स्टोरी है, जो आप उस लड़के को बताना चाहती हैं, तो इसे एक लंबे मैसेज में न भेजें। उसे अंदाजा लगाते रहते छोड़ने के लिए, असल में जो हुआ है, वो बताए बिना, जो हुआ है, उसका संकेत दें। वो निश्चित रूप से जानना चाहेगा कि क्या हुआ, जिससे वो आप से और अधिक जानकारी पाने के लिए बाध्य हो जाएगा। आप इनमें से किसी एक मैसेज को भेजकर देख सकती हैं: [12]
    • “आज काम बहुत थकाऊ था। मुझे तुम्हें इसके बारे में सब बताना होगा।”
    • “आज मैंने मैथ्स में बहुत गड़बड़ कर दी। तुम मुझ पर बहुत हँसोगे।”
    • “मेरे पास एक बड़ा सीक्रेट है, लेकिन मुझे नहीं पता कि तुम्हें बताना चाहिए या नहीं 😉”
विधि 14
विधि 14 का 16:

कुछ सेक्सी लिखें (Say something sexy)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे इस तरह से एक्साइटेड कर दें ताकि वो आपको वापिस मैसेज करने से खुद को रोक न पाए: अगर उस लड़के से बात करते आपको काफी समय हो गया है, तो उसे मैसेज करते समय थोड़ा चुलबुलापन दिखाने से भी न घबराएँ। इस तरह से, उसे पता चलेगा कि आप उसे एक फ्रेंड से ज्यादा पसंद करते हैं। बस इतना ध्यान रखें कि आप बहुत ज्यादा भी स्ट्रॉंग न लगें, नहीं तो आप उसे अनकम्फ़र्टेबल कर देंगे। शामिल करने योग्य कुछ बातों में ये शामिल हैं: [13]
    • “आज मेरा दिन बुरा गुजरा! मुझे पता है कि आप इसे सुधारने के लिए क्या कर सकते हैं 😉😉”
    • “काश मैं आपको दिखा सकती कि मैं अभी आपके साथ क्या करना चाहती हूँ…”
    • “मैं बस अभी शॉवर से बाहर आई हूँ। क्या आप मुझे बता सकते हैं कि मैं क्या पहनूँ?”
विधि 15
विधि 15 का 16:

आप से व्यक्तिगत रूप से मिलने की पेशकश करें (Propose getting together in person)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उससे पूछें अगर वो आप से मिलना चाहे, ताकि आप उसके साथ में एक करीबी संबंध बना सकें: भले मैसेज का आदान-प्रदान बात करने का एक शानदार तरीका है, जब आप व्यक्तिगत रूप से एक साथ होते हैं तो अपने बंधन को मजबूत करना आसान होता है। उससे पूछें कि क्या वह आपके साथ घूमना चाहता है, कॉफी पीना चाहता है या आपके साथ बाहर जाना चाहता है। भले यदि आप एक-दूसरे को आमने-सामने नहीं देख सकते हैं, तो उसे फोन या वीडियो कॉल की पेशकश करें। कुछ बातें जो आप आजमा सकते हैं, वो इस प्रकार हैं:
    • “क्या आज रात तुम ड्रिंक पर चलोगे और इस कन्वर्जेशन को बाद में पूरा करते हैं?”
    • “नेटफ्लिक्स पर कई सारी नई मूवी आई हैं! क्या तुम यहाँ आना चाहोगे और मेरे साथ एक देखना चाहोगे?”
    • “मुझे तुम्हारे साथ में बात करके अच्छा लगा, लेकिन मैं तुमसे मिलना चाहता हूँ! क्या तुम इस फ्राइडे नाइट को फ्री हो?”
विधि 16
विधि 16 का 16:

मैसेज के बीच में ब्रेक लें (Take breaks between texts)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे लगातार मैसेज करते रहना आपको हमेशा उपलब्ध रहने वाले व्यक्ति की तरह दिखाएगा: भले आप उस लड़के के साथ में बात करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं, लेकिन मैसेज भेजने और रिप्लाई करने के लिए थोड़ा इंतज़ार करें। अगर आप हमेशा मैसेज करती हैं, तो शायद उसकी दिलचस्पी खत्म हो जाएगी या वो इसे थोड़ा उबाऊ पाएगा। जब आप उसे थोड़ा अपना समय देती हैं, उसे अहसास होगा कि वो आपको याद करता है और बातचीत को चालू रखने के लिए वो आपको मैसेज करना चाहेगा।

सलाह

  • उस लड़के को मैसेज करते समय पॉज़िटिव रहें! इस तरह से, आपकी बातचीत मजेदार और हल्की रहेगी और वो आपके साथ में बात करते रहेगा।
  • अगर वो लड़का शॉर्ट मैसेज सेंड करता है या रिप्लाई करने में थोड़ा समय ले लेता है, तो हताश न हों। हो सकता है कि वो थोड़ा बिजी हो और उसके पास में जवाब देने का समय न हो। [14]

चेतावनी

  • ऐसी कोई भी अजीब पिक्चर न भेजें, जो आपत्तिजनक हों या फिर उन्हें लेते समय आपको असहज महसूस होता है। [15]

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फ़ोन सेक्स करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२१४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?