आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप नहीं जानती कि किसी लड़के को बाहर जाने के लिए कैसे टेक्स्ट किया जाए, तो चिंता न करें! लड़के कभी-कभी एक असंभव पहेली की तरह लग सकते हैं, लेकिन हो सकता है कि आप शायद चीजों को जरूरत से ज्यादा मुश्किल बना रही हैं। आप इसे कई तरीके से कर सकते हैं। इसमें आपकी मदद करने के लिए, इस गाइड में उन युक्तियों और रणनीतियों की एक लिस्ट तैयार की है, जिनका उपयोग आप उसके साथ मिलने के लिए कर सकते हैं—फिर चाहे ये Netflix के लिए है और आराम करने के लिए या फिर यूं ही, केजुअली मिलने के लिए।

ये गाइड हमारे रिलेशनशिप कोच Imad Jbara के इंटरव्यू पर आधारित है। (how to ask him out, secrets making first move)

विधि 1
विधि 1 का 12:

सबसे पहले, उसके आत्म-सम्मान को बढ़ाएं और फिर चीजों के साथ आगे बढ़ें (Boost his ego a bit to get things started)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उससे पूछने से पहले, उसे बताएं कि वह कितना आकर्षक, मजाकिया या बुद्धिमान है: सबसे पहले आपको उसके जो गुण सबसे ज्यादा पसंद हैं और जिनकी आप सराहना करते हैं, उनके बारे में कुछ मैसेज भेजकर उसकी तारीफ करें। उसे ये अच्छा लगेगा और हो सकता है कि जब आप उससे मिलने का पूछें, तब वो आपके इस प्रस्ताव को स्वीकार करने को तैयार भी हो जाए।
    • उसे ऐसा टेक्स्ट करके देखें, “शायद तुम मेरी पहचान के सबसे मजेदार व्यक्ति होगे” या “आप बहुत आकर्षक हैं।”
    • आप ऐसा भी कह सकती हैं, “एक इंटेलिजेंट लड़के से बात करना हमेशा बहुत रिफ्रेशिंग होता है। तुम एक मास्टरमाइंड हो।”
विधि 2
विधि 2 का 12:

उसे कम्फ़र्टेबल करने के लिए फ़्लर्ट भरे मैसेज करें (Use flirty questions to loosen him up)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. तनाव को दूर करने और उससे बात करने के लिए बातचीत को हल्का और मज़ेदार रखें: बातचीत जारी रखने के लिए प्रश्न पूछें। अपने प्रश्नों में उसे मजेदार तरीके से परेशान करना और छेड़खानी शामिल करें ताकि वह आपके साथ खुलकर बात कर सके और आपके साथ सहज महसूस कर सके, जिससे उसके आपके साथ अधिक समय बिताने की संभावना बढ़ जाएगी।
    • उससे ऐसा पूछकर देखें, “तुम अभी तक सिंगल क्यों हो? मुझे गलत मत समझना, मैं शिकायत नहीं कर रही हूँ। मेरा मतलब कि मेरे जैसे लोगों के साथ में ऐसा हो सकता है। लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है कि तुम किसी रिश्ते में नहीं हो?”
    • आप ऐसा भी कह सकते हैं, “तुम्हारी फैमिली कैसी है? क्या आपका कोई अमीर अंकल है जिसके बारे में मुझे पता होना चाहिए ताकि मैं अभी से साजिश रचना शुरू कर सकूं?”
विधि 3
विधि 3 का 12:

उसकी रुचि का आकलन करने के लिए एक साथ घूमने के बारे में बात करें (Tell him you should hang out to gauge his interest)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वह जो महसूस करता है उसे पहचानने के लिए काल्पनिक रूप से इसके बारे में बात करें: वास्तव में बिना पूछे, एक साथ मिलने का विचार सामने लाएं और देखें कि वह कैसे प्रतिक्रिया करता है। अगर वह इस विचार के लिए खुला है, तो यह बहुत अच्छा है! आपके लिए आगे बढ़ना और उससे पूछना बहुत आसान होगा। यदि वह इसके लिए बहुत उत्सुक नहीं है, तो आप अपने मन की बात को सामने रखे बिना पीछे हट सकते हैं। [1]
    • उसे ऐसा मैसेज करके देखें, “हमें कभी एक-साथ मिलना चाहिए!” या फिर कुछ ऐसा पूछकर इसे और भी केजुअल रखें, “हमें कभी मिलना चाहिए।”
    • आप यह भी लिख सकते हैं "चलो कभी एक साथ डिनर करते हैं" या "मैने काफी समय से फिल्म नहीं देखी हैं! चलो कभी चलते हैं।”
    • यदि वो न्यूट्रल भाव से प्रतिक्रिया देता है और बहुत उत्साहित या पूरी तरह से इस विचार के विरुद्ध नहीं हैं, तो कोई समस्या नहीं है। आप अभी भी उसे ठुकराए बिना बाहर जाने के लिए कह सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 12:

उसकी उपलब्धता के बारे में पूछें (Ask about his availability)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इससे पहले कि आप उससे पूछें, पता करें कि वह कब खाली है: यदि आपके मन में पहले से कोई योजना या कोई इवैंट है, जिसमें आप उसे आने के लिए कहना चाहते हैं, तो पूछें कि क्या वह उस दिन और समय पर उपलब्ध है। यदि आप उसके साथ प्लान बनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो पहले पता करें कि क्या वह आमतौर पर उपलब्ध है, ताकि जब आप पहले से ही जानते हैं कि वह उपलब्ध है, तो उससे पूछना आसान हो जाएगा। [2]
    • उदाहरण के लिए, आप पूछ सकते हैं, "क्या आप फ्राइडे को करीब 7 बजे फ्री रहेंगे?" या "आप इस वीकेंड पर क्या कर रहे हैं? क्या आप का अभी तक कोई प्लान रेडी है?”
विधि 5
विधि 5 का 12:

उसे बुलाने के लिए कुछ विशेष वजह चुनें (Choose something specific to invite him to)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसके लिए इसके साथ में सहमत होने की संभावना अधिक रहेगी: उसे अस्पष्ट रूप से न पूछें, नहीं तो संभव है कि वो आपके निमंत्रण को अस्वीकार कर देगा या फिर न चाहते हुए भी आधे मन से आपके विचार को स्वीकार कर देगा (और शायद इसका पालन न करें)। इसके बजाय, जब आप उसे आमंत्रित करते हैं तो एक विशिष्ट घटना या स्थान को ध्यान में रखें, और फिर उसके इसे स्वीकार करने की संभावना अधिक होगी। [3]
    • उदाहरण के लिए, "क्या आप मेरे साथ कभी रात का खाना खाना चाहते हैं?" ऐसा पूछने के बजाय "क्या आप फ्राइडे को मेरे साथ नए इटैलियन रेस्तरां को ट्राई करना पसंद करोगे?"
    • आप ऐसा कुछ भी कह सकते हैं, “मैं अभी शहर में होने वाले आर्ट शो में जाने की सोच रहा था। क्या आप भी साथ में आना चाहोगे?”
विधि 6
विधि 6 का 12:

उसे बताएं कि आपको अपने साथ में ले जाने के लिए किसी की जरूरत है (Say you need a wingman)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप उसके साथ एक फ्रेंड के रूप में बाहर जाना चाहती हैं, तो उसे अपने साथी के रूप में चलने के लिए कहें, ताकि वो किसी बार, किसी पार्टी या किसी सिंगल प्रोग्राम में आपकी मदद कर सके। भले आप शायद उसे फ्रेंड से थोड़ा ज्यादा समझती हैं, लेकिन अगर आप उसकी इस मदद को नॉन-रोमांटिक तरीके से पेश करती हैं, तो ये उसे आपकी तरफ और आकर्षित कर सकता है।
    • आप ऐसा भी आजमा सकती हैं, “हाय, मेरे ऑफिस में पार्टी है, क्या तुम वहाँ मेरे साथ चलना पसंद करोगे?”
    • आप ऐसा भी कह सकती हैं, “मैं जिस क्लब में जाना चाहती हूं, वहां पर सिंगल लोगों के लिए पार्टी है। क्या आप मेरे साथ आ सकते हो?”
विधि 7
विधि 7 का 12:

उसे अपने मौजूदा प्लान में शामिल करें (Include him in your current plans)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपने पहले से ही कुछ करने का प्लान बनाया है, तो उसे अपने साथ आने के लिए कहें: उसे अपनी मौजूदा योजनाओं के बारे में बताकर और उसे अपने साथ में आने के लिए बुलाकर इस निमंत्रण को कम अजीब बनाएं। यह अधिक स्वाभाविक लगेगा और हो सकता है कि वो आपके साथ में आने के लिए अधिक इच्छुक लगे। [4]
    • उदाहरण के लिए, आप कह सकते हैं, "हाय, इस वीकेंड पर ओलंपिक देखने के लिए मेरे कुछ दोस्त मेरे घर आ रहे हैं। आप चाहें तो आ सकते हैं!"
    • आप यह भी कह सकते हैं, "इस सैटरडे पार्क में एक फ्री योग क्लास है, मैं जाने वाली हूँ। क्या आप मेरे साथ जाना चाहते हैं?"
विधि 8
विधि 8 का 12:

कुछ फ्रेंड्स के साथ उसे ड्रिंक/कॉफी पर बुलाएँ (Invite him out for drinks with some friends)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि अन्य लोग होंगे तो उसके शामिल होने की संभावना अधिक रहेगी: किसी लड़के से अकेले में अपने साथ चलने का पूछना, उसके लिए थोड़ा डराने वाला हो सकता है। उसे बताएं कि आप कुछ दोस्तों के साथ बाहर जा रहे हैं ताकि इसे और अधिक आरामदायक और मजेदार बनाया जा सके, जिससे उसके द्वारा आपके आमंत्रण को स्वीकार करने की संभावना बढ़ सकती है। साथ ही, अगर वो नहीं आ सकता है, तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, आप अपने फ्रेंड्स के साथ में जाकर भी मस्ती कर सकती हैं! [5]
    • ऐसा कहें, "हाय! इस फ्राइडे नाइट को मैं अपने कुछ फ्रेंड्स के साथ पिज्जा खाने के लिए जा रही हूँ। क्या तुम भी चलना चाहोगे?”
    • आप ऐसा मैसेज भी कर सकती हैं, “कुछ फ्रेंड्स ने मुझे कॉन्सर्ट के लिए बुलाया है। क्या तुम हमारे साथ आना पसंद करोगे?”
विधि 9
विधि 9 का 12:

उससे पूछें अगर वो आपके साथ कॉफी या लंच पर चलना पसंद करे (Ask if he wants to grab coffee or lunch)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप उसके साथ दोस्तों के रूप में बाहर जाना चाहते हैं, या यदि आप चिंतित हैं कि वह शाम के निमंत्रण को स्वीकार नहीं करेगा, तो उसे दिन के दौरान मिलने के लिए कहें। एक आसान विकल्प के लिए किसी कॉफी शॉप या टेस्टी लंच स्पॉट के बारे में सलाह दें, ताकि उसके आपके साथ में आने की संभावना अधिक हो—आखिर लंच करना या कॉफी पीना किसे अच्छा नहीं लगता? [6]
    • ऐसा कहें, "हाय, मुझे भूख लगी है। क्या लंच पर चलना चाहोगे?" या "मैं अभी कॉफी पीना चाहती हूँ। तुम चाहो तो मेरे साथ उस नए कैफे चल सकते हो?”
विधि 10
विधि 10 का 12:

अपने सवाल को साथ में मिलने के एक अवसर के रूप में तैयार करें (Frame your question as an offer to hang out)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसे इस तरह दिखाएँ, जैसे कि उसे आपके साथ में समय बिताने का मौका मिला है: आप वो एक पुरस्कार बन जाएँ, जिसे वह आपके साथ बाहर जाना चाहता है या नहीं, यह तय करने का विकल्प देकर जीत सकता है। अपने ऑफर को इस तरह से बदल दें, ताकि ऐसा लगे आपके उससे मिलने का पूछे बिना, उसे आपके साथ में मिलने का मौका दिया जा रहा हो। हो सकता है कि वो ज्यादा उत्सुक होगा और संभावित रूप से मान भी जाएगा! [7]
    • उदाहरण के लिए, “क्या इस वीकेंड तुम मेरे साथ म्यूजियम चलना चाहोगे?”, ये पूछने की बजाय, ऐसा पूछने का प्रयास करें, “वैसे इस वीकेंड पर म्यूजियम जा रही हूँ। तुम भी आ सकते हो।”
विधि 11
विधि 11 का 12:

अगर आप कम दबाव डालना चाहती हैं, उसे कोई आसान रास्ता दें (Give him an easy out if you want less pressure)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसके लिए न कहना आसान बनाएं ताकि वह अटका हुआ महसूस न करे: यदि आप वास्तव में चिंतित हैं कि वह नहीं करेगा या आप नहीं चाहते कि वह आपके मिलने के इन्विटेशन को स्वीकार करने के लिए बाध्य महसूस करे, तो उसे बिना किसी समस्या के ना कहने का मौका दें। उसे बताएं कि अगर वह नहीं आ सकता है, तो कोई बात नहीं। वह माने या न माने, लेकिन हर हाल में आप उससे पूछने में सफल रहे होंगे! [8]
    • ऐसा कुछ कहें, “इस वीकेंड पर मैं नई Marvel मूवी देखने जा रही हूँ, तुम आना चाहो तो आ सकते हों। अगर नहीं आ सकते, तो भी कोई बात नहीं!”
    • आप ऐसा भी कह सकते हैं, “आप मना भी कर सकते हैं, लेकिन आज रात में पार्टी करने जा रही हूँ, आप भी आ सकते हैं!”
विधि 12
विधि 12 का 12:

उसके सहमत होने के बाद उसे कम मैसेज करें (Text him less after he agrees)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बहुत सारे मैसेज न भेजें, नहीं तो हो सकता है कि इससे उसके आने की उत्सुकता कम हो जाए: उसके हाँ कहने के बाद में उसे कई सारे टेक्स्ट मैसेज करने की कोशिश न करें। कुछ समय के लिए शांत रहें और उसके आने तक इंतज़ार करें। बधाई हो, आपने ये कर दिखाया! उसके फोन पर मैसेज की बाढ़ लगाकर अपने काम को न बिगाड़ें और फिर सब ठीक जाएगा। [9]
    • अगर वह नहीं मानता है, तो चिंता न करें। वह बाद में अपना विचार बदल सकता है, या हो सकता है कि वह बहुत व्यस्त हो। भविष्य में चीजें बदल सकती हैं।

सलाह

  • यदि आप दोनों के फ्रेंड्स एक-समान हैं, तो आप उसे उन लोगों के ग्रुप के साथ घूमने के लिए बुलाने का प्रयास कर सकते हैं जिन्हें वह पहले से जानता है। उसके सहमत होने की अधिक संभावना हो सकती है।

संबंधित लेखों

पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)
किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)
जानें दिल इमोजी का मतलब क्या होता है?
किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)
चैटिंग के समय "I Miss You" का जबाब देने के 15 बेहतरीन तरीके
किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)
गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)
टेक्स्ट मैसेज पर किसी लड़की की तारीफ करें (Compliment a Girl over Text)
किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)
किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)
मैसेज द्वारा SORRY बोलने के 12 सबसे आसान तरीके
टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज पर अपने बॉयफ्रेंड को खुश करें (Make Your Boyfriend Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज के जरिए पैसे उधार मांगने के 8 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?