आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप अपने मन से उसे नहीं निकाल पा रही हैं? हो सकता है कि आपके पास में उसे कहने के लिए काफी कुछ हो, लेकिन आप अभी भी केवल अपने फोन की स्क्रीन पर देखे जा रही हैं। क्या आप अपने क्रश को भेजने के लिए कुछ ऐसे टेक्स्ट की तलाश कर रही हैं, जो उसे हल्के हिंट तो दे, लेकिन साथ में आप जो बताना चाहती हैं, वो भी उस तक पहुंचा सकें? अगर आप उसका ध्यान आकर्षित करना चाहती हैं और शायद उसका दिल भी जीतना चाहते हैं, तो पढ़ते जाएँ। इस गाइड में एक स्वीट मैसेज से लेकर कुछ स्पाइसी मैसेज तक, टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़के को अपने मन की बात उस तक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किए जाने कुछ संकेत दिए गए हैं। (art of dating, make someone like text)

विधि 1
विधि 1 का 12:

एक मज़ेदार शुरूआती वाक्य के साथ हल्की-फुल्की बातचीत शुरू करें (Kick a playful convo off with a quirky opener)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. असल में उसका ध्यान आकर्षित करने के लिए, "हैलो" जैसी ओर्डिनरी लाइन यूज करने से बचें: एक क्रिएटिव मैसेज यह दिखा सकता है कि आप बात करने के लिए थोड़ी और मेहनत करने को तैयार हैं। यदि आप अभी-अभी मिले हैं, तो उसे चुलबुले तरीके से याद दिलाएं कि आप कैसे एक-दूसरे से मिले थे। दूसरी ओर, यदि आप एक-दूसरे को कुछ समय से जानते हैं, और आप अपने रिश्ते को कम प्लेटोनिक स्तर पर रखना चाहते हैं तो रैनडम कमेंट्स काम कर सकते हैं। [1]
    • "हाय, ये मैं हूँ! जो आपको सुपरमार्केट में मिली थी। आपसे वहाँ मिलकर अच्छा लगा! 🛒 सॉरी मैंने आखिरी बचे स्ट्रॉबेरी के पैक को ले लिया। अगली बार मौका मिला, तो मैं आपके लिए कुछ करना चाहूंगी।”
    • "मैंने देखा कि आपकी Steam विशलिस्ट में लीग ऑफ लीजेंड्स हैं। इतने वर्षों के बाद भी वो आपके पास नहीं है? मुझे लगता है, अब इसे ठीक करने की आवश्यकता है।”
    • "मैंने गलती से एक और एक्सट्रा पौधा खरीद लिया। क्या आपको पौधे पसंद हैं? मुझे कोई चाहिए, जो मुझसे ये ले सके।”
विधि 2
विधि 2 का 12:

तारीफ़ों के साथ उसे खुश करें (Butter him up with compliments)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. तारीफ करते हुए कमेंट्स देना, आपके बीच में बातचीत की शुरुआत करने का एक अच्छा तरीका है। उसकी किसी विशेष प्रतिभा या लक्षणों के साथ में शुरुआत करें, जो आपको समझ में आए हैं। आप उसकी उन आदतों की भी बात कर सकती हैं, जो अन्य लोग उसके बारे में सराहना करते हैं। वो जो है और वो जिस तरह से व्यवहार करता है, उसके लिए उसे स्वीकार करके, आप उसे दिखाते हैं कि आप उसकी अधिक परवाह करते हैं। [2]
    • "यह बहुत अच्छी बात है कि आप हमेशा अपने मन की बात कह देते हैं। आप वास्तव में अपने मन में कुछ दबाकर नहीं रखते हैं!”
    • "मैंने देखा कि ब्रेक के दौरान आपने जब कैफे के मालिक को कैफे के अंदर बिजी देखा, तब आपने उसके डॉग के कटोरे में पानी भरा था। मुझे वो लोग बहुत अच्छे लगते हैं, जो जानवरों से प्यार करते हैं।”
    • "मैंने कल रात तुम्हें शो में देखा! तुम बहुत अच्छा गिटार प्ले करते हो!”
विधि 3
विधि 3 का 12:

उसे GIF और मीम भेजें (Be his go-to for gifs and memes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह दिखाएगा कि आप उनके सेंस ऑफ ह्यूमर पर ध्यान दे रही हैं। चुटकुलों के रूप में उसके हास्य और पसंदीदा विषयों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने का प्रयास करें। इस तरह, यदि आपको उसकी स्टाइल के अनुकूल कंटेन्ट मिल जाता है या फिर जिन विषयों के बारे में बहुत ज्यादा बात करता है, उस पर आपका ध्यान देना, उसे बहुत स्पेशल फील कराएगा।
    • "आपका दिन खराब बीता, ये सुनकर दुख हुआ! यहाँ सैंडपेपर की एक तस्वीर है जो आपको दिखाती है कि मैं भी आपका दर्द महसूस करता हूँ।”
    • "मुझे ये मीम मिला, जिससे मुझे तुम्हारी याद आई! 🤣 ये पूरा हॉरर मूवी जैसा है, है न?!”
    • "मैंने सोचा था कि यह प्रेरक पोस्टर आपके लिए बनाया गया था।! ”
विधि 4
विधि 4 का 12:

आने वाली उन घटनाओं के बारे में उसके साथ चैट करें जिसका आप इंतजार कर रहे हैं (Chat about what you’re both looking forward to)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक-दूसरे के कैलेंडर देखें और स्पेशल दिनों की तलाश करें: इस तरह, आप न केवल एक-दूसरे के शौक और रुचियों के बारे में अधिक जानेंगे, बल्कि आप उन्हें एक-साथ शेयर करने का अवसर भी बनाएंगे। आप उसके साथ में ऐसे किसी इवैंट के बारे में बात कर सकते हैं जिसमें आप जा रहे हैं। साथ ही, उसकी गतिविधियों में से किसी एक के लिए आपके उत्साह दिखाने से हो सकता है कि वो आपको साथ में आने के लिए बुलाए। दोनों ही तरह से, आप उस तक ये संकेत पहुंचा रही हैं कि आप उसके साथ अधिक समय बिताना चाहती हैं। [3]
    • "हाय, मेरे पास में कल रात के कॉन्सर्ट की एक्सट्रा टिकेट हैं। क्या तुम्हें चाहिए?”
    • "मुझे विश्वास नहीं हो रहा, तुमने इस शहर में हाइकिंग स्पॉट कैसे ढूंढ निकाला? मैं वहाँ जाना चाहती हूँ।”
    • "मैं इस एरिया में नई हूँ और मुझे जिम में एक स्पॉटर की जरूरत है। क्या तुम इसमें इन्टरेस्टेड हो?”
विधि 5
विधि 5 का 12:

शांत और तनावमुक्त शैली बनाए रखें (Keep it chill and relaxed)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपको थोड़ा शर्म महसूस हो रही है, तो केजुअल मैसेज आपको कम दबाव महसूस कराएंगे: ऐसा करके आप अपने लिए थोड़ा और समय ले सकती हैं और सही समय महसूस होने पर आप उस पर अपने क्रश की बात बता सकती हैं। जब भी आपको फ्री टाइम मिले, आप उस तक पहुँच सकती हैं या फिर आसान टोन के साथ में सके मैसेज का जवाब दे सकती हैं। इस तरीके का एक बड़ा फायदा यह है कि वह जानता है कि आप उसके साथ में कम्फ़र्टेबल होकर अपनी बातें शेयर कर सकती हैं।
    • "TGIF! मैं पूरी तरह से थक गई हूँ और अब मैं हॉट चॉकलेट लेकर सोफे पर आराम कर रही हूँ। तुम क्या कर रहे हो?”
    • "हाँ, मैं हाइक करना चाहती हूँ। लेकिन मुझे नए शूज की जरूरत है। आपको क्या लगता है मुझे कौन सी ब्रांड खरीदना चाहिए?”
    • "अभी फैमिली रीयूनियन से वापिस आई हूँ। मेरे पास में तुम्हारे लिए कुछ स्टोरी हैं…”
विधि 6
विधि 6 का 12:

सब कुछ आसान न बनाएँ (Play hard to get)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बस इसलिए, क्योंकि आप उसे पसंद करती हैं, आपको इस बात को साबित करने के लिए हर समय उसके लिए उपलब्ध रहने की जरूरत नहीं है: बहुत सारे टेक्स्ट मैसेज भेजना भी इसे एक मजेदार गेम के बजाय एक डेली रूटीन जैसे काम की तरह बना देता है। जवाब देने से पहले रुकें और उसे थोड़ी देर प्रतीक्षा करने दें। कभी-कभी उसे इंतज़ार कराना उसे यह संकेत दे सकता है कि उसे आपको पाने की और बातचीत को आगे बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए। बस उसे बहुत देर तक भी इंतज़ार न कराएं, नहीं तो वह सोच सकता है कि आपको कोई दिलचस्पी नहीं है। चीजों को ताजा रखने के लिए एक या दो दिन का समय देना काफी है। [4]
    • "सॉरी, मैंने अभी आपका मैसेज देखा।”
    • "क्या मैं बाद में आपको जवाब दे सकती हूँ?”
विधि 7
विधि 7 का 12:

उसकी दिलचस्पी को बनाए रखने के लिए उसे ओपन-एंडेड टेक्स्ट मैसेज भेजें (Throw open-ended texts at him to keep him on his toes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने चुलबुले, रहस्यमयी साइड को दिखाने के लिए उसे एक क्विक टेक्स्ट सेंड करें: कभी-कभी एक सही वन-लाइनर आपके लापरवाह और मजेदार व्यक्तित्व को प्रदर्शित कर सकता है। एक मजाकिया, अप्रत्याशित कमेन्ट भी बातचीत की ऊर्जा को बदल सकती है। यदि आप इसे औपचारिक या गंभीर नहीं बनाते हैं, तो वह समझ जाएगा कि आप एक हल्की-फुल्की बातचीत की तलाश में हैं। छोटे मैसेज भी उसके लिए आपको जवाब देने और आपका मज़ाक उड़ाने का अवसर प्रदान कर सकते हैं। [5]
    • "आप गिरे!”
    • "चलो ये छोटी-छोटी बातें नहीं करते हैं।”
    • "तुम जानते हो, अभी मैं किस मूड में हूँ?”
विधि 8
विधि 8 का 12:

उसके साथ में जुडने के लिए गहरे सवाल पूछें (Ask deep questions to connect with him)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बीच में बातचीत को थोड़े कम केजुअल विषयों पर मोड़ें। उन चीजों के बारे में पूछकर जो महत्वपूर्ण हैं और जिनके बारे में सोचने की जरूरत है, वो फोन पर बात करते बने रह सकते हैं और आपके साथ में खुल सकते हैं। आप उससे उसके, अपने मूल्यों, उसके जीवन दर्शन, परिवार, आशाओं या यहां तक ​​कि आपके डर के बारे में पूछ सकते हैं। उसे बताएं कि आप उसके बारे में और भी ज्यादा जानना चाहती हैं और उसका नजरिया आपके लिए असल में मायने रखता है। [6]
    • "अगर तुम्हारे पास में दुनिया का सारा पैसा आ जाए, तो तुम उसे कैसे खर्च करोगे?”
    • "तुम्हें क्या लगता है, अगले 10 साल में तुम क्या करोगे?”
    • "आपको क्या लगता है कि सपने देखने वाला या यथार्थवादी होना बेहतर है?”
विधि 9
विधि 9 का 12:

फ़्लर्ट भरे मैसेज के साथ में उसे आश्चर्यचकित करें (Hit him with a flirty text)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बीच के माहौल को गर्म करके, आप उसे दिखा रहे हैं कि आप उसे आकर्षक पाते हैं: आप पहले उसके पहनावे या बाल कटवाने पर उसकी तारीफ करके इसे आसान बना सकते हैं। यदि आप अधिक स्पष्ट होना चाहते हैं, तो सीधे उसके अच्छे रूप के बारे में बात करें या लिखें कि आप उसके साथ रहना चाहेंगे। [7]
    • "क्या कभी किसी ने आपसे कहा है कि आपके पास सबसे अच्छी जॉलाइन है?”
    • "मुझे नहीं पता कि अगर तुम इसी तरह से इतनी अच्छी लेदर जैकेट पहने रहोगे, तो हम अभी भी फ्रेंड बनकर रह सकते हैं! तुम मुझे बैड बॉय वाली फीलिंग दे रहे हो।”
    • "मुझे सर्दियों का मौसम अच्छा लगने लगा है। जब भी तुम वो स्वेटर पहनते हो, तब मैं बस तुम्हारी बाँहों में आना चाहती हूँ।”
विधि 10
विधि 10 का 12:

आप डेट पर जाना चाहती हैं, उसे ये हिंट देने के लिए किसी लोकल स्पॉट पर इनवाइट करें (Invite him to a local spot to hint you want a date)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप उसे एक साथ घूमने के लिए कहते हैं, तो आप उसे बता रही हैं कि आप उसके साथ को पसंद करती हैं: यदि आप सामान्य रूप से कुछ विशेष परिस्थितियों में मिलते हैं, तो मिलने के लिए एक नई जगह का सुझाव दें। यदि आप एक सुनियोजित गतिविधि को स्पष्ट और विशेष रूप से बता देते हैं, तो आप दिखाएंगे कि एक साथ समय बिताना प्राथमिकता है। साथ ही, ऐसी जगह चुनने से जहां आप दोनों मौज-मस्ती कर सकें, चीजों को प्रवाहित रखने में मदद मिलेगी। [8]
    • "मुझे लगता है कि हमें थोड़ा आराम करने की ज़रूरत है। क्या हम शनिवार को पेंटबॉल खेलने जा रहे हैं?”
    • "मुझे याद है कि आपने कहा था कि आपको थाई खाना पसंद है और मुझे एक परफेक्ट प्लेस मिल गया है। क्या आप गुरुवार को खाली हैं?”
    • "मुझे ऐसा लगता है कि हम केवल सुबह ही एक दूसरे से मिलते हैं। हम आज रात फिल्म देखने क्यों नहीं जाते?”
विधि 11
विधि 11 का 12:

उसे स्नेह दिखाएँ (Heap on the affection)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्यूट और ईमानदार संदेश शायद ही कभी प्रभावित करने में असफल होते हैं: एक स्पष्ट संकेत देने के लिए उन्हें अपनी चैट में शामिल करें। कभी-कभी आप शायद इसे कूल नहीं प्ले करना चाहेंगे। अगर आप उसे दिखाना चाहती हैं कि वह आपको कैसा महसूस कराता है, तो उसे बताएं कि आप किस तरह से उसके साथ में गले मिलना चाहती हैं। आप उसे दूसरे लोगों से ज्यादा अटेंशन भी दे सकते हैं। उसे कहें कि आप उसकी मदद के लिए कुछ भी कर सकती हैं या फिर वो आपको बहुत स्पेशल फील कराता है। [9]
    • "आज मुझे सुनने के लिए थैंक यू। काश मैं अभी तुम्हें गले लगा पाती।”
    • "क्या तुम फाइनल्स के लिए रातभर पढ़ाई करने वाले हो? क्या मैं भी आ सकती हूँ और अच्छा सा डिनर बना सकती हूँ? तुम्हें इसकी जरूरत है।”
    • "किसी और के साथ मुझे ऐसा नहीं फील होता, जैसा तुम्हारे साथ होता है।”
विधि 12
विधि 12 का 12:

उसके आपको पसंद करने के संकेतों को समझें (Point out signs that he likes you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे पहले उसकी भावनाओं को स्वीकार करने के लिए प्रेरित करें: फिर आप अपनी भावनाओं को बाद में उसके सामने ला सकती हैं। यदि आप उसके अलग तरह से व्यवहार करते समय बोलती हैं, तो हो सकता है कि आपको बहुत ज्यादा हिंट देने की कोई जरूरत भी न पड़े। वह जो करता है उसके बारे में केजुअली बात करना उसे यह समझाने के लिए प्रेरित कर सकता है कि वह आपको पसंद करता है। इस तरह से, आप उसे बता सकती हैं कि आपको भी उस पर क्रश है। [10]
    • "मेरे लिए हमेशा इस तरह से खड़े होने के लिए तुम्हारा धन्यवाद। क्या कोई और बात है, जो तुम मुझे बताना चाहते हो?”
    • "वाह, क्या हम सारा दिन से बात कर रहे हैं? क्या तुम अपने सभी फ्रेंड्स से इतना ही बात करते हो?”
    • "तुम मेरे सभी जोक्स पर रिएक्ट करना 'पसंद' करते हो! क्या मैं सच में इतनी फनी हूँ?”

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फ़ोन सेक्स करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५८६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?