आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको एक आईपैड या एंड्रॉयड टेबलेट को किसी विंडोज (Windows) या मैकओएस (macOS) कंप्यूटर से कनैक्ट करना सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 5:

एक केबल (पीसी) के साथ एक एंड्रॉयड टैबलेट कनेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके टेबलेट के साथ में आए या फिर उसके साथ में कंपेटिबल किसी चार्जिंग केबल का यूज करें। टेबलेट पर एक नोटिफ़िकेशन दिखाई देगा।
    • यदि आपका टैबलेट ड्राईवर और/या सॉफ़्टवेयर के साथ आया है, तो जारी रखने से पहले उन्हें इन्स्टाल करें।
    • एंड्रॉइड को विंडोज से कनेक्ट करने के लिए आमतौर पर खास ड्राइवर को इन्स्टाल करने की जरूरत नहीं होती है।
  2. कनेक्शन ऑप्शन की एक लिस्ट दिखाई देगी।
  3. को दबाएँ: इससे आप अपने कंप्यूटर और टैबलेट के बीच फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं।
  4. यह फ़ाइल एक्सप्लोरर को खोलता है।
  5. पर क्लिक करें: यह बाएँ कॉलम में होता है। आपके कंप्यूटर से जुड़ी ड्राइव और डिवाइस की एक लिस्ट मुख्य पैनल में दिखाई देनी चाहिए।
  6. यह आपके टेबलेट पर फ़ाइल्स को डिस्प्ले करता है। अब आप टेबलेट को किसी अन्य ड्राइव पर फ़ाइल से खींच सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 5:

एक केबल (मैक) के साथ एक एंड्रॉयड टैबलेट कनेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने मैक पर एंड्रॉयड फ़ाइल ट्रान्सफर इन्स्टाल करें: आपको अपने मैक से एंड्रॉइड पर फ़ाइल्स को ब्राउज़ और एक्सेस करने में योग्य होने के लिए इस फ्री में उपलब्ध एप्लिकेशन की जरूरत होगी। इसे कैसे प्राप्त करें: [१]
    • वेब ब्राउज़र में https://www.android.com/filetransfer पर जाएँ।
    • फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए DOWNLOAD NOW पर क्लिक करें।
    • androidfiletransfer.dmg (जिस फ़ाइल को आपने अभी डाउनलोड किया है) को खोलें।
    • Android File Transfer को Applications फोल्डर में खीचें।
    • इन्स्टालेशन को पूरा करने के लिए ऑन-स्क्रीन इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
  2. उस चार्जिंग केबल का इस्तेमाल करें, जो आपके टेबलेट या कम्पेटेबल के साथ आई हो।
  3. यह Applications फोल्डर में होता है।
  4. कनेक्शन ऑप्शन की एक लिस्ट दिखाई देगी।
  5. को दबाएँ: इससे आप अपने कंप्यूटर और टैबलेट के बीच फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 5:

वाई-फाई (पीसी या मैक) पर एक एंड्रॉइड टैबलेट कनेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक फ्री ऐप है, जो आपको वाई-फाई कनेक्शन पर अपने एंड्रॉइड को किसी भी कंप्यूटर से कनेक्ट करने देता है। इसे इस प्रकार से करें: [२]
    • वेब ब्राउज़र में http://www.ushareit.com/ पर जाएँ।
    • ऐप को डाउनलोड करने के लिए अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
    • आपके द्वारा डाउनलोड की गई फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें ( uShareIt_official.dmg मैक के लिए, या SHAREit-KCWEB.exe विंडोज के लिए)।
    • एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए ऑन-स्क्रीन इन्सट्रक्शन का पालन करें।
  2. रिजल्ट्स की एक लिस्ट दिखाई देगी।
  3. को दबाएँ: यह नीले आइकन वाला ऐप है, जिसमें 3 डॉट्स और कर्व या घूमी हुई लाइनें हैं।
  4. को दबाएँ: यह आपके एंड्रॉयड पर एप्लिकेशन इंस्टॉल करता है।
  5. यह विंडोज में स्टार्ट मेनू के All Apps के एरिया में है और macOS में Applications फोल्डर में होता है।
  6. यह ऐप ड्रावर में ब्लू और व्हाइट आइकन (प्ले स्टोर से वही) है।
  7. यह स्क्रीन के ऊपर की तरफ होता है।
  8. अब आप टेबलेट पर फ़ाइल्स को ब्राउज़ करने के लिए अपने कंप्यूटर पर SHAREit का इस्तेमाल कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 5:

केबल (पीसी या मैक) के साथ एक आइपैड कनेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप मैक का यूज कर रहे हैं, तो आपके पास पहले से ही iTunes इन्स्टाल है। यदि आप विंडोज का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और अभी तक iTunes इन्स्टाल नहीं किया है, तो आप इसे https://www.apple.com/itunes/download से फ्री में पा सकते हैं।
    • iTunes इन्स्टाल करने में मदद के लिए, देखें।
  2. उस केबल का यूज करें, जो आपके iPad के साथ आई है या जो कम्पेटेबल है। इस क्रिया को iTunes को ऑटोमेटिकली लॉन्च करना चाहिए, और आइपैड पर एक पॉप-अप संदेश दिखाई देना चाहिए।
    • यदि iTunes ऑटोमेटिकली शुरू नहीं होता है, तो डॉक (macOS) में म्यूजिक नोट आइकन पर क्लिक करें या स्टार्ट मेनू (विंडोज) के All Apps एरिया में iTunes पर क्लिक करें।
  3. यह आपके आइपैड को कंप्यूटर के साथ कम्यूनिकेट करने देता है।
    • आपको अपने कंप्यूटर पर Continue पर भी क्लिक करना पड़ सकता है।
  4. यह एक छोटा आइकन है जो आइफोन या आइपैड जैसा दिखता है। यह iTunes के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर के पास होता है। आपका आइपैड अब आपके कंप्यूटर से कनेक्ट है।
विधि 5
विधि 5 का 5:

ब्लूटूथ का उपयोग कर एक आइपैड कनेक्ट करना (macOS)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में होता है।
  2. पर क्लिक करें।
  3. पर क्लिक करें।
  4. पर क्लिक करें: यह विंडो के बाएँ साइड पर होता है। यदि आप इसके बजाय “Turn Bluetooth Off” देखें, तो ब्लूटूथ पहले से चालू है, और आपको विंडो के दाएँ तरफ अपने आइपैड का नाम देखना चाहिए।
  5. यह विंडो के दाएँ तरफ होता है।
  6. यह टैबलेट को कंप्यूटर से एड करेगा।
    • आपका मैक एक कोड दिखा सकता है, जिसे आपको पेयरिंग को पूरा करने के लिए अपने आइपैड पर दर्ज करना होगा। यदि हां, तो कोड को पेयर में एंटर करें।
  7. यह स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में होता है।
  8. पर क्लिक करें: यह ब्लूटूथ मेनू के नीचे होता है।
  9. अब आप अपने मैक का यूज अपने आइपैड पर फ़ाइल्स को ब्राउज़ करने और इस्तेमाल करने के लिए कर सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२०१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?