आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

टेम्पेरेरी टैटू बच्चों के लिए, किसी फैन्सी ड्रेस पार्टी में या असली टैटू के बिना अटल या कट्टर दिखने के लिए काफ़ी बढ़िया है, परंतु इन्हें हटाना मुश्किल साबित हो सकता है। टेम्पेरेरी टैटू बनवाने की जो भी वजह हो, वक्त के साथ टैटू निकलने लगेगा और आप इसे हटाना चाहेंगे। टैटू को रगड़कर निकालने, छीलकर निकालने और भिगोकर निकालने के लिए नीचे दिए गए तरीकों को अपनाएं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

रगड़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to टेम्पेरेरी टैटू (Temporary tattoo) हटाएं
    याद रखें कि पानी और साबुन से ज्यादातर टेम्पेरेरी टैटूओं को हटाना इतना आसान नहीं हैं। इसलिए टेम्पेरेरी टैटू हटाने के लिए ऑइल का इस्तेमाल करना सही रहेगा। आप इस कार्य के लिए फेस स्क्रब या बॉडी स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। स्क्रब में मौजूद मोती या बीड़्स आपकी त्वचा से टैटू को हटाने में मदद करते हैं।
    • वैकल्पिक तौर पर, आप खास टेम्पेरेरी टैटू रिमूवर वाइप्स जैसे लिमिसन (Limisan) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन वाइप्स में सिलिकॉन होता है, जो टेम्पेरेरी टैटू को आसानी से हटाने में मदद करता है।
    • इसके अलावा, थोड़ी मात्रा में रबिंग अल्कोहल (rubbing alcohol) को एक कॉटन बॉल या पेपर नैपकिन पर लगाकर टैटू हटा सकते हैं। पर ध्यान रहें, अल्कोहल रगड़ने पर टैटू वाली त्वचा पर थोड़ी जलन होगी।
    • अगर आपके पास बेबी ऑइल नहीं है, तो आप ऑलिव ऑइल का भी प्रयोग कर सकते हैं।
  2. ऐसा करने से बेबी ऑइल को टैटू (और आपकी त्वचा) में सोखने का समय मिल जाएगा, जिससे टेम्पेरेरी टैटू को आसानी से रगड़ सकते हैं। [१]
  3. Watermark wikiHow to टेम्पेरेरी टैटू (Temporary tattoo) हटाएं
    ऐसा करने से टैटू एक जगह पर इकट्ठा होने लगेगा और साथ ही छीलना शुरू होगा और त्वचा से निकल जाएगा। पूरा टैटू निकलने तक उसे रगड़ते रहें।
    • आप कपड़े की जगह पेपर नैपकिन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. Watermark wikiHow to टेम्पेरेरी टैटू (Temporary tattoo) हटाएं
    अब हाथ पर मौजूद तेल को गुनगुने पानी और साबुन से धो लें: त्वचा से तेल निकल जाने तक हाथ को धोते रहें। फिर सूखे टॉवल से हाथ पोंछ लें।
विधि 2
विधि 2 का 5:

छीलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मास्किंग या पेंटर टेप की जगह पर क्लिअर टेप, जैसे स्कॉच टेप (Scotch Tape) बेहतर नतीजा देता है। टेप के कटे हुए टुकड़ों के एक छोर को टेबल या काउंटर के किनारे पर लगाएं (जहाँ आप काम करने वाले हैं)।
  2. Watermark wikiHow to टेम्पेरेरी टैटू (Temporary tattoo) हटाएं
    सुनिश्चित करें कि टेप को टेम्पेरेरी टैटू पर दबाकर लगाया गया है ताकि वह टैटू पर अच्छे से चिपक जाएं। अपनी उंगली से टेप को नीचे की तरफ रगड़े।
  3. Watermark wikiHow to टेम्पेरेरी टैटू (Temporary tattoo) हटाएं
    टेम्पेरेरी टैटू टेप के साथ निकलना चाहिए। इस प्रक्रिया को कई बार दोहराना पड़ेगा, खासकर जब टैम्परेरी टैटू आकार में बड़ा है। [२]
  4. Watermark wikiHow to टेम्पेरेरी टैटू (Temporary tattoo) हटाएं
    बर्फ के टुकड़े को टैम्परेरी टैटू वाली जगह पर रगड़ें: जब आपका टैम्परेरी टैटू पूरी तरह से निकल गया है तब टैटू वाली त्वचा को बर्फ से रगड़ें। ऐसा करने से टेप को खिंचकर निकालते समय टैटू वाली त्वचा पर आने वाली लालिमा और जलन से राहत मिलेगी।
विधि 3
विधि 3 का 5:

कोल्ड क्रीम

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to टेम्पेरेरी टैटू (Temporary tattoo) हटाएं
    सुनिश्चित कर लें कि क्रीम टैटू पर पूरी तरह से फैला हुआ है। [३]
  2. क्रीम को लगभग एक घंटे तक लगाएं रखें ताकि क्रीम संपूर्ण रूप से टैटू पर असर करें।
  3. Watermark wikiHow to टेम्पेरेरी टैटू (Temporary tattoo) हटाएं
    गुनगुने पानी तथा साबुन की मदद से बचे हुए क्रीम को साफ़ करें।
विधि 4
विधि 4 का 5:

नेल पॉलिश रिमूवर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to टेम्पेरेरी टैटू (Temporary tattoo) हटाएं
    अगर आपके पास नेल पॉलिश रिमूवर नहीं हैं, तो आप रबिंग अल्कोहल (rubbing alcohol) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। [४]
  2. Watermark wikiHow to टेम्पेरेरी टैटू (Temporary tattoo) हटाएं
    टैटू को रगड़े ताकि वह आपकी त्वचा से निकलना शुरू हो जाएं। टेम्पेरेरी टैटू के आकार के हिसाब से आपको शायद कॉटन बॉल को पुनः भिगाने की या नए कॉटन बॉल की आवश्यकता पड़ सकती है।
  3. Watermark wikiHow to टेम्पेरेरी टैटू (Temporary tattoo) हटाएं
    टैटू वाली त्वचा को साफ़ कपड़े से पोंछ लें। गुनगुने पानी और साबुन से नेल पॉलिश से निकले ऐसीटोन के अवशेष को साफ़ करें।
विधि 5
विधि 5 का 5:

मेक अप रिमूवर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to टेम्पेरेरी टैटू (Temporary tattoo) हटाएं
  2. Watermark wikiHow to टेम्पेरेरी टैटू (Temporary tattoo) हटाएं
    टैटू पर हल्के हाथों से रगड़े।
  3. Watermark wikiHow to टेम्पेरेरी टैटू (Temporary tattoo) हटाएं
  4. Watermark wikiHow to टेम्पेरेरी टैटू (Temporary tattoo) हटाएं
    हवा में सूखने दें या फिर मुलायम टॉवल से हल्के हाथों से पोंछ लें:
  5. Watermark wikiHow to टेम्पेरेरी टैटू (Temporary tattoo) हटाएं

सलाह

  • रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें! इसका अधिक इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे तीव्र पीड़ा होती है।
  • अधिकतर टैटू अपने आप या नहाने से धुंधले पड़ जाते हैं, अतः यदि आप अपनी त्वचा को हानि नहीं पहुँचाना चाहते हैं, तो कुछ दिनों तक इंतज़ार करें – टैटू अपने आप हट जाएगा।
  • टैटू को हटाने के लिए मेकअप वाइप का इस्तेमाल करें।
  • पैम कुकिंग स्प्रे (Pam cooking spray) को 1 मिनट तक त्वचा में सोखने दे; फिर टैटू को रगड़ें।
  • अगर आपको टैटू लगाएं 6 घंटे या उससे कम समय हुआ है, तो उसे हटाने के लिए स्कॉच टेप का इस्तेमाल करें। यदि टैटू को लगाए 6 घंटे या उससे अधिक समय हुआ है, तो तकलीफ कम करके टैटू को पूरी तरह से हटाने के लिए सैनिटाइजर या रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करना उचित रहेगा।
  • आप अल्कोहल की जगह हैन्ड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने का विचार कर सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कॉटन बॉल्स
  • बेबी ऑइल या ऑलिव ऑइल
  • कपड़ा या पेपर नैपकिन
  • स्कॉच टेप
  • रबिंग अल्कोहल
  • साबुन
  • पानी
  • मेकअप या नेल पॉलिश रिमूवर
  • हाथ पोंछने के लिए मुलायम टॉवल

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२७३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?