आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक टॉयलेट बाउल जिसमें दाग लगे होते देखने में बहुत गंदा लगता है। अगर आपके टॉयलेट बाउल में दाग लगे होंगे तो आप नहीं चाहेंगे कि आपके मेहमान उसको देखें और खुद भी यूज़ करना पसंद नहीं करेंगे! अच्छी बात ये है कि दागों से छुटकारा पाने के कई तरीके हैं। अपने टॉयलेट की सामान्य सफाई करने और दागों के कारणों को पता करने के बाद आप सही प्रोडक्ट्स और तरीकों को इस्तेमाल करके दागों को पूरी तरीके से हटा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

प्रारंभिक सफाई (Initial Cleaning) करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टॉयलेट को साफ करने से पहले आप उसके उत्पादक के निर्देशों को पढ़ें। कुछ प्रोडक्ट्स से आपके टॉयलेट के अंदरूनी हिस्सों या कामकाज, जैसे कि फ्लैपर को नुकसान पहुँच सकता है और कुछ प्रोडक्ट्स के कारण टॉयलेट का रंग बिगड़ सकता है। [१]
    • टॉयलेट पर ब्रैंड के छपे हुए या गढ़े हुए नाम को देखें।
    • इन्टरनेट पर "[अपने टॉयलेट ब्रैंड का नाम] + सेफ क्लीनिंग प्रोडक्ट्स" सर्च करें।
    • आप उत्पादक का फोन नंबर भी पता कर सकते हैं और उनसे फोन पर बात कर सकते हैं।
  2. अगर टॉयलेट बाउल ब्लॉक होने की वजह से पानी से भर गया है तो आप पहले उसे प्लंज करें फिर सफाई का काम शुरू करें। इससे पानी का लेवल नीचे हो जायेगा और टॉयलेट बाउल को साफ करना आसान हो जायेगा।
  3. कड़े दागों से निपटने से पहले आपको टॉयलेट को सामान्य तरीके से साफ करना चाहिए। इसके लिए आपको एक क्लेंसर और टॉयलेट ब्रश या पुराने बर्तन धोने के ब्रश की ज़रूरत होगी। आप अपने पसंद के क्लेंसर को टॉयलेट के अंदर और उसके किनारों पर लगायें। फिर ब्रश से मलबे को हटायें और फ्लश करें। आप डिस्पोज़ेबल ग्लव्स पहनकर ये काम करें तो अच्छा है। [२] आप इनमें से कोई भी क्लेंसर इस्तेमाल कर सकते हैं -
    • आप दुकान से Comet, Soft Scrub, और अन्य टॉयलेट क्लेंसर्स खरीद सकते हैं।
    • घरेलु उपाय इस्तेमाल करना चाहें तो बेकिंग सोडा, बोरेक्स, सफेद सिरका, या ब्लीच यूज़ करें।
  4. अगर टॉयलेट ज्यादा गंदा हो तो आप उसे साफ करने से पहले रात भर भिगोकर रखें तो अच्छा है। आप टॉयलेट बाउल में 1/2 cup (118 ml) सफेद सिरका उंडेलें और उसकी लिड को बंद करें। उसे रात भर यूँ ही रहने दें। [३]
    • अगर टॉयलेट के किनारों पर दाग हों तो आप उनके ऊपर टॉयलेट पेपर बिछाएं। फिर पेपर के ऊपर सफेद सिरका उंडेलें ताकि सिरका दागों पर लगा रहे।
  5. टॉयलेट बाउल में किस प्रकार का दाग है उसके मुताबिक आप उसे साफ करने के लिए भिन्न प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर सकते हैं। खारा पानी, मोल्ड और मिल्ड्यू टॉयलेट बाउल के दागों के सबसे आम स्रोत होते हैं। [४] आपके टॉयलेट बाउल में किस प्रकार के दाग हैं ये जानने के लिए आप इन लक्षणों को देखें -
    • खारा पानी - इसके दाग टॉयलेट बाउल के अंदर के हिस्से में गोल-गोल रिंग्स जैसे होते हैं। ये सफेद, गुलाबी, लाल, या भूरे हो सकते हैं।
    • मोल्ड - ये एक प्रकार का फंगस है। इस तरह के दाग टॉयलेट में किसी भी जगह पर हो सकते हैं। ये हल्के से रोएंदार होते हैं और नीले, हरे, काले, पीले, सफेद, या ग्रे रंग के हो सकते हैं।
    • मिल्ड्यू - ये भी एक तरह का फंगस है। इसके दाग टॉयलेट में किसी भी स्थान पर हो सकते हैं पर आमतौर पर टॉयलेट बाउल के ऊपर के हिस्से के पास या टॉयलेट टैंक पर होते हैं। इसके दाग शुरू में सफेद होते हैं और कुछ समय बाद पीले या भूरे हो सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

खारे पानी के दागों (Hard Water Stains) को हटायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. खारे पानी के दाग बहुत आम हैं और देखने में भद्दे लगते हैं। अच्छी बात ये है कि आप उनको कुछ ऐसी चीजों से हटा सकते हैं जो पहले से आपके घर में मौजूद हैं। आप लेमन Kool-aid को इसके लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आप उसके एक पैकेट को खोलें और टॉयलेट बाउल में सब जगह डालें। उसे 1 घंटे के लिए काम करने दें फिर एक टॉयलेट ब्रश से दागों को रब करके हटायें। [५]
    • लेमन Kool-aid अधिकांश ग्रोसरी स्टोर्स में केवल 18-19 रूपये में मिलता है।
  2. खारे पानी के दागों को हटाने के लिए प्यूमिस स्टोन्स बहुत बढ़िया काम करते हैं। अगर आपके पास घर में एक प्यूमिस स्टोन हो तो उसे इस्तेमाल करें, नहीं तो बाज़ार से एक "प्यूमी" (लकड़ी पर लगा हुआ प्यूमिस स्टोन जिसे खासतौर से इस काम के लिए बनाया गया है) खरीदें। प्यूमिस स्टोन को 10 से 15 मिनट तक पानी में भिगोयें फिर दागों को उससे रब करके हटायें। [६]
  3. ड्रायर शीट भी खारे पानी के दागों को हटाने की खातिर एक लाजवाब चीज है। असल में इस्तेमाल करी हुई ड्रायर शीट्स, नयी शीट्स की तुलना में ज्यादा अच्छा काम करती हैं! आप रबर ग्लव्स पहनें और एक सामान्य ड्रायर शीट (इस्तेमाल करी हुई या नयी) से दागों को साफ करें। [७]
विधि 3
विधि 3 का 4:

मोल्ड के दागों (Mold Stains) से निपटें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मोल्ड के दाग देखने में बुरे लगते हैं, साथ ही वे हेल्थ की समस्याएं भी उत्पन्न करते हैं। अच्छी बात ये है कि मोल्ड से छुटकारा पाना काफी आसान है। आप अपने टॉयलेट बाउल में 1/2 cup (118 ml) सफेद सिरका डालें या उसे सीधे मोल्ड के ऊपर स्प्रे करें। उसके बाद टॉयलेट ब्रश से रब करके मोल्ड को हटायें। [८]
  2. साधारण ब्लीच भी इस काम के लिए एक आजमाया हुआ, असरदार प्रोडक्ट है। आप टॉयलेट बाउल में 1/4 cup (59 ml) ब्लीच डालें या उसे पानी मिलाकर पतला (dilute) करें और सीधे मोल्ड पर स्प्रे करें। उसके बाद टॉयलेट ब्रश से रब करके मोल्ड को साफ करें। [९]
  3. इस प्रोडक्ट को ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाता है पर ये मोल्ड हटाने के लिए बहुत असरदार है। आप टॉयलेट बाउल में टी ट्री ऑइल की 10 बूंदें डालें या टी ट्री ऑइल की सॉलूशन (एक बॉटल पानी में 5 से 10 तेल की बूंदें डालें) को सीधे मोल्ड के स्पॉट्स पर स्प्रे करें। फिर टॉयलेट ब्रश से साफ करें। [१०]
  4. अगर आप इनमें से किसी भी प्रोडक्ट को टॉयलेट में ज्यादा समय के लिए रहने देंगे तो वे आपके टॉयलेट के अंदरूनी कामकाज को खराब कर सकते हैं। इसलिए इनको टॉयलेट के सिस्टम में से फ्लश करके हटाना चाहिए। इन तीनों प्रोडक्ट्स को साफ करने के लिए यूज़ करने के बाद आपको कम से कम 3 बार ज़रूर फ्लश करना चाहिए। [११]
विधि 4
विधि 4 का 4:

मिल्ड्यू के दागों (Mildew Stains) से छुटकारा पाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मिल्ड्यू देखने में गंदी लगती है और हेल्थ के लिए भी बुरी होती है। यदि घर में मिल्ड्यू होगी तो श्वसन संबंधी और अन्य हेल्थ समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए उसे हटाना ज़रूरी है। उसे हटाने की खातिर आप जो मोल्ड के लिए प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किये जाते हैं उन्हीं को यूज़ कर सकते हैं, जैसे कि सफेद सिरका, टी ट्री ऑइल, या ब्लीच। लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा भिन्न तरीका अपनाना होगा। सबसे पहले आप इस्तेमाल करने के लिए एक प्रोडक्ट चुनें। [१२]
  2. अपनी पसंद की सॉलूशन, सिरके का पानी, ब्लीच का पानी, या टी ट्री ऑइल की 10 से 15 बूंदों को पानी में मिलाकर बनाई हुई सॉलूशन, को एक स्प्रे बॉटल में डालें। इसके लिए आप घर में मौजूद एक पुरानी स्प्रे बॉटल को खाली करके यूज़ करें या एक नयी बॉटल खरीदें। [१३]
  3. टॉयलेट को फ्लश करके जितना ज्यादा पानी हटाना संभव हो उतना हटायें: मिल्ड्यू को पानी बहुत पसंद है और वह गीले वातावरण में पनपती है (जैसे कि आपका टॉयलेट)। उसे ठीक से साफ करने की खातिर आपको टॉयलेट के अंदर के हिस्से को थोड़ा सूखा रखना पड़ेगा। इसलिए सफाई करते वक्त आप सबसे पहले उसको फ्लश करें।
  4. सॉलूशन को टॉयलेट के अंदर के हिस्से पर स्प्रे करें: जब टॉयलेट के अंदर का हिस्सा खाली (या करीब-करीब खाली) हो, आप अपनी स्प्रे सॉलूशन को टॉयलेट बाउल में स्प्रे करें ताकि उसके अंदर के हिस्से में क्लेंसर की एक कोटिंग लग जाये। [१४]
  5. आप फटाफट (टॉयलेट बाउल में फिर से पानी भरने से पहले) मिल्ड्यू को रब करके टॉयलेट बाउल के अंदर से हटायें। सारी मिल्ड्यू को हटाने के लिए आपको इस प्रक्रिया को कई बार दोहराना पड़ सकता है। [१५]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • टॉयलेट ब्रश
  • सामान्य टॉयलेट क्लेंसर (बाज़ार का या घरेलु)
  • डिस्पोज़ेबल ग्लव्स (Disposable gloves)
  • सफेद सिरका, टी ट्री ऑइल, या ब्लीच (White vinegar, tea tree oil, or bleach)
  • पेपर टॉवल्स या वॉश क्लॉथ (Paper towels or washcloth)
  • लिक्विड क्लेंसर (Liquid cleanser) - बाज़ार का या घरेलु

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२६१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?