आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

टॉय कार बनाना एक ऐसा आसान और मजेदार प्रोजेक्ट है, जिसे आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं। ये एक ऐसी मजेदार एक्टिविटी है, जिसके जरिए आप आपके बच्चों के साथ बॉन्ड बढ़ा सकते हैं या फिर आपके अंदर के बच्चे के साथ फिर से जुड़ा हुआ महसूस कर सकते हैं। उम्मीद है कि इसमें इस्तेमाल होने वाला सारा सामान पहले से ही आपके घर में मौजूद हो। एक नई टॉय कार खरीदने की बजाय, अपनी खुद की कार बनाकर देखें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

प्लास्टिक बॉटल से कार बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    बॉटल पर लगे हुए लेबल निकाल लें। बॉटल को गुनगुने पानी और डिश सोप के अंदर तकरीबन 10 मिनट के लिए सोखने दें। ये आपके लिए बॉटल में पहले के बचे हुए किसी भी अवशेष को साफ करना आसान कर देगा, और इसके साथ ही उसमें मौजूद बैक्टीरिया को भी साफ कर देगा।
  2. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    ये छेद ही वो जगह बनने वाले हैं, जहां पर एक्सेल्स (axles) या धुरी जाएंगे। इन छेद को एक-दूसरे के पेरेलल होना चाहिए। [१]
  3. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    आप आपके एक्सेल्स के लिए कई तरह की चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं: स्ट्रॉ, स्टिक्स या छोटी छड़ी जैसी, टूथपिक्स या वायर (जिससे एक वायर हैंगर बनता है) बगैरह। अगर ये ऑब्जेक्ट कुछ बहुत छोटा है, जैसे कि एक टूथपिक, तो ऐसे में आपको चार पीस की जरूरत पड़ेगी।
  4. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    आप इन कैप्स को आपके व्हील्स की तरह इस्तेमाल करेंगे।
  5. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    आप बॉटल के बाहरी हिस्से और व्हील्स को पेंट कर सकते हैं। कार को पूरा असेंबल करने के पहले, बॉटल और बॉटल कैप्स को पेंट करना ज्यादा आसान होता है।
  6. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    आपने जिस भी मटेरियल को चुना है, उसके अनुसार, ये दो या चार एक्सेल हो सकते हैं। एक लंबे ऑब्जेक्ट के लिए, एक्सेल को एक साइड से दूसरे साइड तक लेकर जाएँ। छोटे ऑब्जेक्ट, जैसे कि टूथपिक के लिए, हर एक छेद में एक टूथपिक लगा लें।
  7. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    धागे के एक सिरे पर गठान कर लें और फिर उसे लिड से लेकर जाएँ। इस गठान के लिड के अंदर होने की पुष्टि कर लें। लिड को प्लास्टिक बॉटल में स्क्रू करें।
  8. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    विंडशील्ड (windshield) बनाने के लिए बॉटल के ऊपरी हिस्से को काट लें: बॉक्स कटर जैसे एक तेज धार के ऑब्जेक्ट का इस्तेमाल करके, बॉटल के टॉप पर एक रेक्टेंगल या स्क्वेर काट लें। केवल तीन साइड से ही काटें, ताकि आप उसे ऊपर मोड़ सकें। इसे ऐसे काटें, कि जब आप इसे मोड़ें, तब ये विंडशील्ड बॉटल की लिड को फेस करे।
  9. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    एक ड्रिल या तेज धार के ऑब्जेक्ट का इस्तेमाल करके, लिड्स के सेंटर में एक छेद करें।
  10. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    आपने बॉटल कैप्स पर जिन छेद को किया है, उनमें से एक्सेल को ले जाएँ। देखें कार कैसी बैठ रही है। अगर लिड्स बहुत ज्यादा बड़ी या छोटी हैं, तो कार शायद चल नहीं सकेगी। लिड्स के ऊपर हिस्से को कार की तरफ फेस किया रहने दें, ताकि उसे और ज्यादा स्थिरता मिले।
  11. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    कार खींचने के लिए स्ट्रिंग या धागे का इस्तेमाल करें: अगर आप स्ट्रिंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो आप कार को चलाने के लिए, धक्का दे सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

दूध के कार्टन से कार बनाना (Making a Car with a Milk Carton)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    बॉक्स कटर, कैंची या एक चाकू जैसे किसी तेज धार के ऑब्जेक्ट का इस्तेमाल करके कैप्स में छेद कर लें। ये कैप्स आपके व्हील्स होंगे।
  2. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    स्क्यूअर को कुछ इस तरह से काटें, ताकि ये मिल्क कार्टन से हल्का सा लंबा रहे। स्क्यूअर कार के लिए एक्सेल की तरह काम करेंगे। अगर आप एक्सेल को मिल्क कार्टन से लेकर जाना चाहते हैं, तो अभी समय लेकर कार्टन के दोनों साइड्स पर दो पेरेलल छेद कर लें। [२]
  3. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    सुनिश्चित करें कि टॉप लिड मिल्क कार्टन की तरफ फेस की हुई है, क्योंकि इससे बेहतर स्टेबिलिटी मिलेगी। जहां पर स्क्यूअर और कैप मिलते हैं, वहाँ मजबूती के लिए ग्लू का इस्तेमाल करें: आगे बढ़ने से पहले ग्लू के सूखने की पुष्टि कर लें।
  4. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    हर एक स्क्यूअर के फ्री एंड को स्ट्रॉ में से लेकर जाएँ। अब, जब तक कि ये स्ट्रॉ, स्क्यूअर से हल्की सी छोटी नहीं हो जाती, तब तक उन्हें काटना जारी रखें। स्क्यूअर को स्ट्रॉ के अंदर रखने की वजह से आपकी कार और भी तेजी से मूव होगी।
  5. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    स्क्यूअर्स (skewers) को बची हुई बॉटल कैप्स में से धकेलें: अगर आपने मिल्क कार्टन में छेद किए हैं, तो फिर दूसरे व्हील को एड करने के पहले स्क्यूअर के फ्री एंड को छेद में से लेकर जाएँ। इसके साथ ही आपके एक्सेल्स का काम पूरा हुआ।
  6. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    एक्सेल्स को मिल्क कार्टन पर हॉरिजॉन्टली टेप करें: इन्हें कार्टन की चौड़ाई के पेरेलल होना चाहिए। [३]
  7. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    कार्टन को डेकोरेट करने के लिए कंस्ट्रक्शन पेपर, पेंट या मार्कर्स का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो केरेक्टर देने के लिए, मिल्क कार्टन में शेप्स भी कट कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक बलून कार बनाना (Making a Balloon Car)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    इस पीस का माप 8 cm बाई 10 cm होना चाहिए। मेजरिंग टेप का एक पीस लें और पेन या पेंसिल की मदद से कार्डबोर्ड पर मेजरमेंट्स ट्रेस कर लें। अब, आपके द्वारा ट्रेस की हुई लाइन को काटने के लिए बॉक्स कटर का इस्तेमाल करें।
  2. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    ड्रिल या तेज धार के ऑब्जेक्ट का इस्तेमाल करके, लिड्स के सेंटर में एक छेद कर लें। ये कार के लिए व्हील्स तैयार करेंगे।
  3. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    स्ट्रॉ के हर एक आधे भाग को लें और उन सभी को कार्डबोर्ड के पीस के ऊपर हॉरिजॉन्टली टेप कर दें। इन स्ट्रॉ के कार्डबोर्ड पीस के ठीक पेरेलल होने की पुष्टि करें। [४]
  4. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    स्क्यूअर आपके एक्सेल्स की तरह काम करेंगे।
  5. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    बॉटल कैप के ऊपरी हिस्से के रुख को कार्डबोर्ड की तरफ रखे हुए रहने की पुष्टि करें। ये कार्डबोर्ड को लिड के साथ में फँसने या अटकने से रोक लेगा।
  6. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    सारे पीस के एक-समान लंबाई के होने की पुष्टि कर लें। स्ट्रॉ को जो हिस्सा मुड़ता नहीं है, उसे अलग कर दें।
  7. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    रबर को स्ट्रेच करने के लिए बलून को कई बार फुलाएँ और सिकोड़ें।
  8. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    एक रबर बैंड के साथ बलून को एक फ्लेक्सिबल ड्रिंकिंग स्ट्रॉ के साथ सिक्योर कर दें: बलून के इलास्टिक वाले हिस्से को स्ट्रॉ के एक साइड पर रखें। एक रबर बैंड लें और उसे बलून के इलास्टिक पार्ट के अंदर स्ट्रॉ रखकर, उसके चारों तरफ लपेट लें।
    • रबर बैंड के भरपूर टाइट होने की पुष्टि करने के लिए स्ट्रॉ में हवा मारें। बलून के अंदर से जरा भी हवा बाहर न निकलने दें।
  9. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    बलून और स्ट्रॉ को कार्डबोर्ड पीस के ऊपर टेप कर दें: कार्डबोर्ड के पीस को कुछ इस तरह से उल्टा करें, ताकि एक्सेल्स नीचे की तरफ चली जाएँ। बलून और स्ट्रॉ को कार्डबोर्ड के ऊपर, पीस की लंबाई के पेरेलल रखें। स्ट्रॉ के सिरों के कार्डबोर्ड की किनार के ऊपर लटकते रहने की पुष्टि करें। स्ट्रॉ के सिरे को कार्डबोर्ड के ऊपर टेप करें।
  10. Watermark wikiHow to टॉय कार बनायें
    कार को ऊपर लाएँ और स्ट्रॉ से बलून में हवा मारें। स्ट्रॉ को दबाएँ, ताकि उसमें से हवा न निकल सके। कार को सीधी सतह पर रख दें और स्ट्रॉ को जाने दें। ये हवा बलून को छोड़ते हुए निकलेगी और कार को धकेल देगी। [५]
    • आपने एक सही मूवमेंट को पाने के लिए शायद व्हील्स को कुछ बार स्ट्रेट भी किया होगा।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • प्लास्टिक बॉटल
  • ड्रिल
  • 4 बॉटल कैप्स
  • दो स्ट्रेट स्ट्रॉ
  • एक फ्लेक्सिबल स्ट्रॉ
  • दो बैम्बू स्क्यूअर्स
  • एक रेगुलर साइज का बलून
  • टेप
  • रबर बैंड
  • एक कार्डबोर्ड का पीस
  • मेजरमेंट टेप
  • बॉक्स कटर
  • कैंची
  • ग्लू गन

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

"एक टॉय कार बनाने के लिए, सबसे पहले कार के बेस के लिए कार्डबोर्ड का एक 8 बाइ 10 सेंटीमीटर का पीस काट लें फिर, व्हील्स या पहिये बनाने के लिए ड्रिल या किचन वाले छोटे चाकू की मदद से 4 छोटे प्लास्टिक लिड या ढक्कन के बीच में छेद कर लें। फिर, एक स्ट्रॉ को बीच से दो भागों में काटें और आधे भाग को कार की बॉडी के सामने हाफ हॉरिजॉन्टली चिपका दें और दूसरे आधे हिस्से को पीछे चिपका दें। स्ट्रॉ में से एक स्क्यूअर या पतली लकड़ी डालकर ऐक्सल बना लें। फिर, हॉट ग्लू की मदद से व्हील्स को ऐक्सल से जोड़ दें और बस यहाँ आपका काम पूरा हुआ!"

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६७७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?