आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

टॉवर फैन में चलते समय धूल और दूसरा कचरा जमा हो जाता है। अच्छी बात ये है कि इन्हें ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि ज़्यादातर फैन को बस एक्सटीरियर वेंट को पोंछकर और कम्प्रेस्ड एयर से स्प्रे करके आसानी साफ किया जा सकता है। अगर फैन अभी ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है या फिर उसमें आवाज आना शुरू हो गई है, तो आपको केवल फैन की केसिंग को प्राई करके या कुरेदकर निकालने की जरूरत पड़ेगी। फैन के इंटीरियर को साफ करें और अपने घर को गर्मियों में ठंडा रखने के लिए बियरिंग्स को ग्रीस करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

फैन के एक्सटीरियर को साफ करना (Clearing the Fan’s Exterior)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप काम करें, उस दौरान फैन की ब्लेड को हिलने से रोकें। सुनिश्चित करें कि प्लग वॉल आउटलेट से निकला है और आप फैन को दोबारा चालू नहीं कर पा रहे हैं। [१]
    • पॉवर सोर्स को काटना किसी भी एक्सीडेंट से बचाकर रखेगा, साथ में धूल को भी मशीन के अंदर गहराई तक जाने दे रोक देता है।
  2. ग्रिल को साफ करने के लिए एक वेक्यूम ब्रश अटेचमेंट या डस्ट ब्रश का इस्तेमाल करें: खासतौर से वेंट्स पर, जहां से हवा एंटर होती है और फैन से बाहर निकलती है, पर ध्यान देकर एक्सटीरियर केसिंग से सारे कचरे को निकाल लें। केसिंग को स्क्रेच किए बिना ऐसा करने का सबसे आसान तरीका ये है कि आप वेक्यूम क्लीनर पर एक ब्रश अटेचमेंट का इस्तेमाल करें। जितनी हो सके, उतनी ज्यादा डस्ट, लिंट और दूसरे कचरे को निकाल दें। [२]
    • अगर आपके पास में एक ब्रश अटेचमेंट नहीं है, तो इसी तरह के किसी दूसरे सॉफ्ट टूल का इस्तेमाल करें, जैसे कि एक डस्ट ब्रश या एक माइक्रोफाइबर डस्टर।
  3. डस्ट को निकालने के लिए वेंट में कम्प्रेस्ड एयर डालें: केनिस्टर नोजल को सीधे वेंट के ऊपर रखकर, इसे डाइरैक्टली मशीन के अंदर लक्षित करें। फिर, हवा रिलीज करते हुए नोजल को वेंट के साथ में एक स्थिर रेट पर मूव करें। केनिस्टर को पूरे वेंट के ऊपर से लेकर जाएँ। [३]
    • कम्प्रेस्ड एयर कई होम इंप्रूवमेंट स्टोर पर और ऑफिस सप्लाई स्टोर पर मिल जाती है।
  4. बची हुई धूल को बाहर निकालने के लिए फैन को चालू करें: कम्प्रेस्ड एयर कनिस्टर को एक साइड सेट करें। सुनिश्चित करें कि फैन को चालू करने से पहले फैन के वेंट में कुछ भी नहीं है। फिर, पॉवर कॉर्ड को वापस दीवार पर प्लग करें और फैन को कुछ मिनट के लिए चलने दें।
    • धूल और कचरे को अपने घर में भरने से रोकने के लिए, फैन वेंट से बाहर आने वाली किसी भी चीज को रोकने के लिए एक वेक्यूम क्लीनर चलाएं। वैकल्पिक रूप से, फैन को बाहर साफ करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

इंटीरियर को वेक्यूम और ग्रीस करना (Vacuuming and Greasing the Interior)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फैन को अनप्लग करें और ब्लेड्स के मूव होना बंद करने का इंतज़ार करें: फैन को खोलने की कोशिश के पहले उसे हमेशा बंद करें। ब्लेड्स बहुत शार्प होती हैं और थोड़ी खतरनाक भी हो सकती है। फैन के बंद होने का इंतज़ार करें।
    • फैन को अनप्लग रहने दें, ताकि आप जब सफाई करें, तब ये चालू न हो जाए।
  2. फैन की केसिंग को जोड़कर रखने वाले स्क्रू को हटा दें: स्क्रू की सीरीज के लिए फैन के सामने और पीछे के सिरे को चेक करें। ज़्यादातर फैन में 2 से 4 स्क्रू होते हैं, आमतौर पर ये वेंट के ऊपर होते हैं। आपको एक फिलिप्स-हैड स्क्रूड्राईवर की जरूरत पड़ेगी। इन्हें निकालने के लिए स्क्रू को काउंटर-क्लॉकवाइज़ ट्विस्ट करें। [4]
    • आपको कितने स्क्रू निकालने होंगे, ये फैन के मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगा।
  3. स्क्रूड्राईवर से केसिंग को आधे में खींचकर अलग कर लें: पहले अपनी उँगलियों से आधे भाग को अलग करने की कोशिश करें। सामने के पैनल को अपने दूसरे हाथ से आपकी ओर खींचते समय केस के टॉप पार्ट पर पकड़ बनाएँ। एक फ्लेट हैड स्क्रूड्राईवर को पैनल के बीच के गैप में स्लाइड करें। पैनल को और सेपरेट करने के लिए स्क्रूड्राईवर का इस्तेमाल करके टॉवर को बॉटम की तरफ बढ़ते जाएँ। [5]
    • कुछ टॉवर फैन पर सामने और पीछे के सिरे पर एक साथ टॉप पैनल होते हैं। दूसरे पैनल को लूज करना आसान बनाने के लिए पहले टॉप पैनल को प्राइ करके निकाल लें।
  4. पैनल को ठीक उन्हें फिनिश करने के बाद दूर न खींच लें। पैनल को कुछ प्लास्टिक के टैब के जारिए, जिन्हें बड़ी आसानी से तोड़ा जा सके, एक दूसरे से अटेच करें। दूसरे पैनल को अपनी जगह पर छोड़कर, आराम से फ्रंट पैनल को दूर खींचें। [6]
    • अगर टैब टूटे हैं, तो आपको पीछे के पैनल को वापस टॉवर में फिट करने में बहुत मुश्किल जाएगी। केसिंग को डैमेज होने से रोकने के लिए आराम से काम करें।
  5. कचरे को लूज करने के लिए कम्प्रेस्ड एयर को फैन ब्लेड पर स्प्रे करें: एक कम्प्रेस्ड एयर केनिस्टर नोजल को फैन ब्लेड्स के टॉप एंड पर लेकर आएँ। ब्लेड्स एक लंबे, काले सिलिन्डर की तरह दिखेगा, जो फैन की केसिंग के अंदर की तरफ स्पिन होती है। नोजल को साइड से साइड मूव करते समय स्थिर प्रैशर बनाए रखकर हवा को ब्लेड्स पर स्प्रे करना शुरू करें।
    • आपको ऐसा करने के लिए फैन ब्लेड्स को हटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नोजल को ठीक ब्लेड के ऊपर रखें और आप जब इसे मूव करें, तब इसे वहीं पर रोके रखें।
    • फैन को लिटाने से काम थोड़ा सा आसान हो जाएगा। अगर आपके फैन में एक स्टैंड जुड़ा है, तो फैन को एक फ्लेट सरफेस पर रखने के लिए उसे कुछ समय के लिए अनस्क्रू करने के बारे में विचार करें।
  6. ब्लेड्स को साफ करने के सबसे प्रभावी तरीके के लिए वेक्यूम क्लीनर पर एक ब्रश अटेचमेंट का इस्तेमाल करें। दूसरे साइड पर पहुँचने के लिए इसे जरूरत के अनुसार रोटेट करके ब्लेड्स के सिलिन्डर कॉलम को ब्रश करें। केस के अंदर बची हुई डस्ट को भी ढीला कर दें। [7]
    • अगर आपके पास में एक वेक्यूम ब्रश नहीं है, तो एक माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो एक डस्ट ब्रश, डस्टर भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर और कम्प्रेस्ड एयर के साथ फैन ब्लेड्स पर जा सकते हैं।
  7. जब आप टॉवर के इनर पोर्शन को ब्रश करें, तब होज को साथ में रखें। अगर आप ऐसा कर सकें, ब्रश करते समय इसे चालू कर दें, ताकि ये फैन ब्लेड्स पर से ज्यादा से ज्यादा लूज डस्ट को निकालते जा सकें। अगर जरूरत पड़े, तो किसी और से वेक्यूम को पकड़ने का कहें। [8]
    • अगर एक अच्छा वेक्यूम नहीं उपलब्ध नहीं है, तो आप डस्ट और कचरे को अपने घर से दूर रखने के लिए अपने फैन को बाहर साफ करें। फैन ब्लेड्स को अच्छी तरह से साफ करें और हवा मारें।
  8. फैन की बियरिंग्स पर WD-40 या लुब्रिकेंट स्प्रे करें: फैन ब्लेड कॉलम के सिरों पर सिल्वर या ब्लैक रिंग की तलाश करें। ये ब्लेड्स के ठीक ऊपर रहेंगे, आमतौर पर ब्लेड्स को केसिंग से सिक्योर करने वाले एक मेटल प्लेट पर। लुब्रिकेंट की कुछ बूंदों को डाइरैक्टली हर बियरिंग के सिरे पर स्प्रे करें। [9]
    • अगर आपके फै से बहुत ज्यादा आवाज आती है, तो शायद ये आवाज बियरिंग की वजह से हो सकती है। ये कम्पोनेंट ब्लेड कॉलम को स्पिन करने का काम करते हैं।
    • WD-40 एक टेम्पररी सलुशन के रूप में अच्छी तरह से काम करता है। और भी ज्यादा असरदार किसी चीज के लिए, कार ग्रीस या व्हाइट लिथियम ग्रीस का इस्तेमाल करें, जो ज़्यादातर जनरल, होम इंप्रूवमेंट स्टोर पर और ऑटो पार्ट्स स्टोर पर मिल जाते हैं।
    • इन पार्ट्स को एक्सेस करने के लिए आमतौर पर आपको फैन की मोटर को अलग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, अगर आप चाहें तो टॉप बियरिंग पर मौजूद स्क्रू को और टॉवर के बॉटम में मौजूद स्क्रू खोलें। फैन ब्लेड और मोटर को निकालें, फिर उन्हें अच्छी तरह से साफ करें।
  9. कम्पोनेंट्स को वापस इन्स्टाल करें, फिर फैन को टेस्ट करें: सुनिश्चित करें कि बियरिंग और फैन ब्लेड जहां पर होने चाहिए, उसी जगह पर लगे हैं। अगर आपने इन्हें निकाला है, तो जरूरत के अनुसार इन्हें जगह पर लॉक करते जाएँ। केसिंग को फिर से जोड़ें, फिर फैन को प्लग करें और उसे कुछ मिनट के लिए चालू रखें।

सलाह

  • अगर फैन ब्लेड्स स्पिन होती हैं, लेकिन फैन से हवा नहीं आ रही है, तो ब्लेड्स को साफ करने से आमतौर पर मदद मिल जाती है।
  • एक आवाज करता फैन अक्सर कोई बहुत गंभीर परेशानी नहीं होता है। आपको फैन की केसिंग को ओपन करना होगा, लेकिन बियरिंग पर लुब्रिकेंट एड करना भी फैन को वापस वर्किंग कंडीशन में ले आएगा।
  • फैन को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए, इसे साल में कम से कम एक या दो बार साफ करें।
  • अगर आपको फैन को चालू करने में मुश्किल हो रही है, तो उसे एक प्रोफेशनल रिपेयर शॉप पर ले जाएँ। इसका मतलब अक्सर फैन में धूल की बजाय, जली मोटर के जैसी कोई बड़ी परेशानी होता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

फैन के एक्सटीरियर को साफ करना

  • डस्ट ब्रश
  • कम्प्रेस्ड एयर

इंटीरियर को वेक्यूम और ग्रीस करना

  • फिलिप्स-हैड स्क्रूड्राईवर
  • फ्लेट-हैड स्क्रूड्राईवर
  • वेक्यूम क्लीनर
  • ब्रश अटेचमेंट या डस्ट ब्रश
  • कम्प्रेस्ड एयर
  • WD-40 या वैकल्पिक लुब्रिकेंट

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०८९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?