PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

टोरेंट इंटरनेट पर फाइलों को शेयर करने का सबसे लोकप्रिय तरीका हैं, जो कि पूरे इंटरनेट ट्रैफिक का 50% से ज्यादा हैं। जैसा कि यह काफी विशाल है, फिर भी नए लोगो के लिए इसका इस्तेमाल करना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता हैं। लेकिन किस्मत से, टोरेंट की दुनिया में जाना काफी आसान है, और चंद मिनटों में आप फाइलें साझा करना शुरू कर सकते हैं। नीचे दिए गए चरण 1 को पढ़े और जानिए यह कैसे किया जा सकता हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

एक टोरेंट क्लाइंट इंस्टॉल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टोरेंट आपको उन फाइलों को डाउनलोड करने की इजाजत देता है जिन्हें इंटरनेट जगत में कोई भी किसी अन्य के साथ साझा कर रहा होता हैं। टोरेंट फाइलों को छोटे छोटे टुकड़ो में विभाजित कर देता है। ये छोटे भाग अन्य लोगो से फाइल को डाउनलोड करता है जिनके कंप्यूटर में समान प्रकार की फाइल के छोटे भाग होते हैं। जब उस फाइल के सारे टुकड़ें डाउनलोड हो जाते है, फाइल का आपके कंप्यूटर में पुनर्निर्माण होता है और वह इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाती हैं। [१]
    • जब आप किसी टोरेंट फाइल को डाउनलोड कर रहे होते हैं तो आप “लीचर (leecher)” होते हैं। वही जब आप कोई फाइल शेयर कर रहे होते है, तो आप एक “सीडर (seeder)” होते हैं। इस शब्दावली बाद में कईं बार इस्तेमाल किया जायेगा।
    • कॉपीराइट कानून के बारे में पढ़ें: टोरेंट का इस्तेमाल कर जो चीजें शेयर की जाती है उनमें से ज्यादातर गैरक़ानूनी होता हैं। ऐसे लोगो की तरह नहीं बने। केवल उन्ही चीजों को शेयर और डाउनलोड करे जिनको शेयर करने का अधिकार आपके पास हैं।
  2. बिटटोरेंट क्लाइंट (client) आपके टोरेंट डाउनलोड और सीडिंग (seeding) का प्रबंधन करता हैं। किसी टोरेंट को डाउनलोड करने के लिए यह आवश्यक हैं। टोरेंट क्लाइंट (client) को किसी विश्वसनीय स्त्रोत से ही डाउनलोड करें। इंटरनेट पर बहुत से क्लाइंट उपलब्ध है, लेकिन उनमे से सबसे अधिक पसंद किये जाने वाले क्लाइंट बिटटोरेंट (BitTorrent), यू टोरेंट (uTorrent), और वुज़ (Vuze) हैं।
  3. टोरेंट क्लाइंट (client) इंस्टॉल करते समय सावधानी बरते। बहुत सारे क्लाइंट में एडवेयर (adware) और ब्राउज़र हाईजेकर साथ ही इंस्टॉल हो जाते है जिन्हें इंस्टॉल की प्रक्रिया के दौरान अनुमति नहीं दें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

टोरेंट (torrent) डाउनलोड करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टोरेंट ट्रैकर (tracker) एक तरह से टोरेंट फाइलों की एक सूची होती हैं। ये ट्रैकर असल में इन फाइलों को होस्ट नहीं करते है बल्कि ये केवल टोरेंट फाइलों के संग्रह की तरह है। ट्रैकर (tracker) दो तरह के होते हैं: सार्वजानिक और निजी।
    • सार्वजानिक ट्रैकर (tracker) सभी के लिए खुले होते हैं, और इन्हें गूगल सर्च की सहायता से आसानी से खोजा जा सकता हैं। इनके लिए कोई पंजीकरण या शेयर करने के लिए मांग नहीं होती हैं। सार्वजानिक ट्रैकर अक्सर विज्ञापनों से भरे होते हैं। इन टोरेंट फाइलों के सार्वजानिक होने की वजह से इन पर कईं बार कॉपीराइट धारकों द्वारा नजर रखी जाती हैं, और उन्हें। डाउनलोड करने स्थिति में आपके फोन सर्विस प्रोवाइडर आप पर कार्यवाही कर सकते हैं।
    • निजी ट्रैकर हमेशा आमंत्रण तरीके पर काम करता है, और इन्हें सामान्य रूप से गूगल पर खोजने से नहीं देखा जा सकता हैं। इसके लिए आपको उस वेबसाइट में साइन अप (sign up) करना होगा, और वहाँ पर आपकी फाइलों के अनुपात पर भी नजर रखी जा सकती हैं ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि आप जितनी सीडिंग कर रहे है उतनी ही लीचिंग भी कर रहे हैं।
  2. टोरेंट ट्रैकर में दिए गए सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल कर आप उस फाइल को खोज सकते है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। इससे ट्रैकर आपको सर्च के आधार पर परिणामों की एक सूची दिखायेगा। यदि आपकी फाइल मशहूर फाइलों में से एक है तो वहाँ पर आपको कई सारे परिणाम दिखाई देंगे।
    • आपकी फाइल को खोजने के लिए उन्हें छोटे नाम से सर्च करें। उदाहरण के लिए यदि आप कार्यक्रम के चौथे संस्करण के पांचवे एपिसोड को खोज रहे है, इसके लिए “<कार्यक्रम का नाम> s04e05” इस प्रकार के प्रारूप में खोजें।
    • बहुत से सार्वजानिक ट्रैकर (tracker) विज्ञापनों को आपके परिणाम सूची की शुरुआत में रख देते है ताकि वे आपको असली परिणाम के रूप में नजर आये।
  3. आपको कौनसी फाइल डाउनलोड करनी है इसका निर्धारण करें: जब वहाँ पर बहुत सारे परिणाम होते है तो आपको उनमे से किसी एक सही फाइल का निर्धारण करना होता हैं। डाउनलोड करने के लिए फाइल का निर्धारण आप कुछ कारको के आधार पर कर सकते हैं।
    • गुणवत्ता - यदि आप कोई वीडियो डाउनलोड कर रहे है, एनकोड (encode) करने की प्रक्रिया आपको विभिन्न गुणवत्ता की वीडियो फाइलें परिणाम के रूप में दिखाएगी। सामान्य रूप से देखे तो बड़े आकार की फाइल छोटे आकार की फाइलों से गुणवत्ता में अच्छी होती हैं। टोरेंट पर लिखी टिप्पणियों को जांच कर आप सुनिश्चित कर सकते है कि फाइल की गुणवत्ता अच्छी है। बहुत से टोरेंट फाइलों का मूल्यांकन करने की अनुमति देता है जो आपको फैसला लेने में मदद कर सकता हैं।
    • सीडर (seeder) की संख्या - जिस फाइल के लिए सीडर (seeder ) की संख्या जितनी अधिक होती है आप उतनी ही तेज गति से उस फाइल को डाउनलोड कर पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि उस फाइल से उस समय बहुत सारे लोग जुड़े है जिनके आप फाइलों के छोटे छोटे भाग डाउनलोड कर रहे हैं। यदि लीचर (leecher) की संख्या तुलनात्मक रूप से सीडर (seeder) की संख्या से ज्यादा है तो आपको उस फाइल को डाउनलोड करने में ज्यादा समय लग सकता हैं। लगभग सभी ट्रैकर फाइलों के नाम के आगे सीडर (seeder) और लीचर (leecher) की संख्या दिखाते हैं। बहुत से ट्रैकर आपको सीडर की संख्या के अनुसार फाइलों का क्रम देखने की सुविधा उपलब्ध करवाते है।
  4. सुनिश्चित करे कि आप उस फाइल को चलाने में सक्षम हैं: यह खासकर किसी वीडियो फाइल के मामले में महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि जैसा कि उन्हें कईं बार दूसरे फाइल फॉर्मेट में एनकोडेड (encoded) किया जाता है जो कि विंडोज मीडिया प्लेयर (Windows Media Player) या क्विक टाइम (QuickTime) में सपोर्ट नहीं करते हैं। सुनिश्चित करने के लिए कि आप उन फाइलों को आसानी से चला पाये इसके लिए कोई विशेष वीडियो प्लेयर जैसे वीएलसी (vlc) प्लेयर डाउनलोड कर लें।
    • कईं बार टोरेंट फाइलें आईएसओ (ISO) फॉर्मेट में आती हैं: ये सीडी की प्रति होती है जिसे चलाने के लिए आपकी उसे बर्न (burn), किसी डिवाइस में माउंट (mount) करने की आवश्यकयकता होती हैं।
  5. टोरेंट वायरस (virus) और संक्रमित फाइलें भेजने का एक लोकप्रिय तरीका हैं। यदि किसी फाइल में बहुत सारे सीडर (seeder) है तो उस फाइल को ज्यादा सुरक्षित माना जा सकता हैं। वैसे उस टोरेंट का टिप्पणी भाग आपको काफी हद तक घटिया गुणवत्ता की फाइल का अनुमान करवा देता हैं।
  6. आप जिस फाइल को डाउनलोड करना चाहते है उसे खोजने के बाद, ट्रैकर (tracker) पर दिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर टोरेंट को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करें। असली टोरेंट फाइल बहुत ही छोटी होती है, और केवल चंद सेकंडो में डाउनलोड हो जायेगी। याद रहे, इस टोरेंट फाइल में किसी तरह का डेटा नहीं होता है, यह केवल आपको उन लोगो से जोड़ता है जो उस फाइल को शेयर कर रहे हैं।
  7. जब भी आप टोरेंट फाइल को खोलेंगे, विंडोज आपका टोरेंट क्लाइंट खोज देगा। यदि ऐसा नहीं होता है, आपका टोरेंट क्लाइंट खोले और उसका इस्तेमाल कर टोरेंट फाइल को खोलें।
    • यदि आपने क्लाइंट इंस्टॉल करते समय डाउनलोड की गयी सामग्री के लिए किसी फोल्डर का चुनाव नहीं किया था, तो आपको टोरेंट लोड होने पर जगह का चुनाव करने के लिए पूछा जायेगा।
    • यदि आपके पास डाउनलोड होने वाली फाइल के आकार के लिए पर्याप्त रिक्त स्थान नहीं है, तो आप इस प्रक्रिया को शुरू नहीं कर पाएंगे।
  8. कुछ ही क्षण बाद, आपका टोरेंट क्लाइंट सीडर्स के साथ जुड़ना शुरू हो जायेगा। आप डाउनलोड गति को स्टेटस बार में बढ़ते हुए देख सकते है, और फाइल 100% डाउनलोड की ओर बढ़ती हुई नजर आएगी। [२]
    • आप एक से अधिक टोरेंट को एक ही समय में डाउनलोड कर सकते है, हालाँकि ऐसा करने के आपकी डाउनलोड करने की गति उन दोनों सक्रीय टोरेंट में विभाजित हो जायेगी।
विधि 3
विधि 3 का 4:

टोरेंट को सीड करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी फाइल पूर्ण हो जाने के बाद उसे दुसरो के साथ साझा करते रहें: टोरेंट सामाजिक साझाकरण पर निर्भर करता है। टोरेंट ख़त्म हो जायेगा यदि किसी भी सीडर के पास पूर्ण फाइल नहीं होगी। प्रत्येक सीडर को अपना डाउनलोड पूर्ण करने के बाद अपना योगदान देने के लिए उसे दुसरो के साथ साझा करना चाहिए।
    • अधिकतर इंटरनेट सेवा प्लान में अपलोड गति डाउनलोड गति की तुलना में कम होती है। जिसका मतलब लीच (leech) और सीड (seed) के मध्य 1:1 का अनुपात रखने के लिए आपको डाउनलोड करने में लगने वाले समय के बाद भी टोरेंट ट्रैकर को शुरू रखना होगा। ऐसा करने का सबसे बेहतर तरीका है कि आप ट्रैकर को बेकग्राउंड में शुरू ही छोड़ दें।
    • नोट: यदि आप उस फाइल को वहाँ से दूसरे स्थान पर भेज दे, अथवा उसे मिटा देने की स्थिति में आप सीड (seed) नहीं कर पाएंगे।
  2. बहुत सारे टोरेंट क्लाइंट इस्तेमालकर्ता को टोरेंट की संख्या को तय करने का चुनाव देते हैं। यह चुनाव आप कतार (Queueing) विभाग के अंतर्गत प्राथमिकता मेन्यू में देख सकते हैं।
    • एक कमतर अनुपात को तय करें। यह डाउनलोड करने के पश्चात सीड करने का कम से कम आंकड़ा होगा। इसे कम से कम 100% प्रतिशत पर रखने की कोशिश करे जिसका मतलब यदि आपने कोई 100MB की फाइल डाउनलोड की है तो आपका क्लाइंट भी 300MB डेटा की सीडिंग करेगा।
    • यदि आप तय मात्रा के पूर्ण हो जाने के बाद सीडिंग रोकना चाहते है, गति सीमा को 0 पर कर दें।
  3. बहुत से निजी ट्रैकर के सीडिंग करने को लेकर काफी कड़े नियम होते है। ज्यादातर वे 100% सीड करने का कहते है कभी कभार इससे ज्यादा की भी मांग राखी जाती है। यदि आप इस अनुपात को बनाये रखने में सफल नहीं होते है तो वे आपके खाते को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित भी कर सकते है और इससे आपका उस ट्रैकर के खाते का इस्तेमाल बंद कर दिया जायेगा। [३]
विधि 4
विधि 4 का 4:

एक टोरेंट बनाना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टोरेंट क्लाइंट डाउनलोड करने के अलावा नए टोरेंट फाइलें बनाने का कार्य भी करता हैं। टोरेंट फाइलों को मित्रो, परिवार, समर्थकों के साथ फाइलें डाउनलोड करने का एक शानदार तरीका है। किसी भी कॉपीराइट विषय सामग्री को शेयर करते समय सावधानी बरतें, ऐसे समय पर उस टोरेंट को बनाने वाला उसे डाउनलोड करने वालो से ज्यादा गुनहगार होता हैं।
  2. यह प्रक्रिया टोरेंट क्लाइंट के अनुसार अलग अलग हो सकती हैं, आप सामान्य रूप से फाइल को सलेक्ट करके “नयी टोरेंट फाइल बनाएँ” पर क्लिक या कुछ समान कर सकते हैं। इससे टोरेंट बनाने वाला टूल खुल जायेगा।
  3. टोरेंट में आप एक अथवा उससे ज्यादा फाइलें शामिल कर सकते हैं। “एड फाइल” और “एड डायरेक्टरी” बटन का इस्तेमाल कर आप उन फाइलों को आपके कंप्यूटर में खोज सकते है जिन्हें आप डाउनलोड करना चाहते है। आप किसी भी प्रकार की फाइल को टोरेंट के द्वारा शेयर कर सकते हैं।
  4. टोरेंट के प्रॉपर्टीज (properties) भाग में आप “ट्रैकर्स (trackers) भाग खोज सकते है। ट्रैकर पता डाल कर आप टोरेंट को एक से ज्यादा ट्रैकर पर शेयर कर सकते हैं। बहुत से टोरेंट क्लाइंट सभी लोकप्रिय ट्रैकर को स्वतः ही जोड़ लेते हैं, लेकिन यदि आप कोई निजी ट्रैकर का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको ट्रैकर खुद ही जोड़ने पड़ेंगे।
  5. बनाएँ बटन पर क्लिक करे और आपका टोरेंट सीडिंग करना शुरू कर देगा। आप तब तक सीडिंग करना जरी रखे जब कि कुछ अन्य लोग उसे सीडिंग करना शुरू नहीं कर दें। यदि आप अन्य लोगो के डाउनलोड पूर्ण करने से पहले सीडिंग बंद कर देंगे तो टोरेंट फाइल खत्म हो जायेगी।

सलाह

  • आपका वायरस (virus) प्रोग्राम समय समय पर अपडेट करते रहें।
  • हमेशा सुरक्षित फाइल डाउनलोड करना सुनिश्चित करें। किसी भी फाइल को खोलने से पहले उसे स्कैन (scan) करें।
  • किसी रक्षात्मक प्रोग्राम जैसे पीयर ब्लॉक (PeerBlock) या पीयर गार्डियन (Peer Guardian) को डाउनलोड कर लें।

चेतावनी

  • कुछ इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनिया टोरेंट को रोकने की कोशिश करती है ये आपके को धीमा या पूर्ण रूप से बंद कर सकते हैं।
  • यदि आप टोरेंट का इस्तेमाल किसी कॉपीराइट के उल्लंघन के लिए करते है तो आपके ऊपर क़ानूनी कार्यवाही हो सकती है। ऐसा कभी नहीं करें।
  • अपलोड गति को कम करने से निजी टोरेंट वेबसाइटें आप पर साइट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा सकती है।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,७०१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?