आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप अपने ट्यूलिप्स को फिर से बढ़ने में मदद के लिए या फिर वास यानि फूलदान में लगाने के लिए उनकी छँटाई कर सकते हैं। इसके लिए केवल गार्डन वाली कैंची (garden shears) का इस्तेमाल करके अपने ट्यूलिप फ्लॉवर को तनों के आधार पर काट लें। ऐसा तब करें जब आपके ट्यूलिप रंग खोने लगे या जब आप उन्हें डेकोरेटिव वास सजाकर में रखना चाहें। अगर ध्यान रखा जाए तो वास में रखे ट्यूलिप 3 से 7 दिनों तक चल सकते हैं। एक सुंदर गुलदस्ता बनाने या अगले सीजन के लिए तैयार करने के लिए आप अपने ट्यूलिप को आसानी से काट सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

नई ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए छँटाई करना (Pruning for Regrowth)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आपके ट्यूलिप में फूल खिलते हैं और फूलों का रंग हल्का होने लगता है, तब फूल मुरझाने लगते हैं और अपना आकर्षण खो देते हैं। आमतौर पर ट्यूलिप्स मई-जून में फेड होना शुरू होते हैं। [१]
    • ट्यूलिप के फूल किस महीने में मुरझाना शुरू होंगे, ये सही समय आपके स्थान और क्षेत्र की जलवायु पर निर्भर करेगा।
    एक्सपर्ट टिप

    Maggie Moran

    बाग़बानी विशेषज्ञ
    मैगी मोरान पेंसिल्वेनिया में एक पेशेवर गार्डनर है।
    Maggie Moran
    बाग़बानी विशेषज्ञ

    क्या आप जानते हैं? फूलों के खिलने के दौरान ट्यूलिप्स को प्रून करने की कोई जरूरत नहीं होती है। फूल के अपना समय पूरा करने के बाद, आप पौधे के तने को मिट्टी के स्तर से करीब 6 से 8 इंच या 15-20 सेमी ऊँचा छोड़कर फूल के सूखे हुए भाग को हटाएँ।

  2. गार्डन वाली कैंची का इस्तेमाल करके अपने ट्यूलिप्स के सिरों को प्रून करें: आपके ट्यूलिप्स के हल्के होने के बाद, अगले साल फिर से उगने के लिए उन्हें बढ़ावा देने के लिए अपने ट्यूलिप प्लांट को ट्रिम करें। तेज धार के गार्डन शियर्स या फिर तेज धार की कैंची का इस्तेमाल करके ट्यूलिप के सिरों को काटकर हटाएँ। [२]
    • फूलों के रंग हल्के होने के बाद ऐसा करें।
  3. छँटाई करते समय ट्यूलिप की पत्तियों को हटाने से बचें: "डैडहैड करना (Deadheading)", फूलों के खिले हुए भाग को हटाने की प्रक्रिया है। जब आप ऐसा करते हैं, आपको पत्तियों और ट्यूलिप पौधे के बाकी के हरे भाग को बचाने की कोशिश करना है। हरी पत्तियों की बजाय, केवल फूल के ऊपरी भाग को काटकर अलग करें। पत्तियों को कोई नुकसान न पहुंचाना उसके ग्रोथ साइकिल को आगे जारी रखेगा और ये अट्रेक्टिव भी लगेंगे। [३]
    • ट्यूलिप प्लांट्स की पत्तियाँ काफी खूबसूरत होती हैं, जो पूरे गर्मी के दौरान अच्छी दिखती हैं।
  4. फूल आने के करीब 6 सप्ताह के बाद पत्तियों को हटाएँ: ट्यूलिप के खिलने के तकरीबन 6 सप्ताह के बाद, आपका पौधा शायद सिरे पर पीला या भूरा हो जाएगा। जब ऐसा हो, तब अपनी इच्छा के अनुसार या तो भूरे वाले हिस्से को ट्रिम करके हटा दें या फिर तने के आधार पर पत्तियों को काटें। ये अगले साल पौधे को दोबारा बढ़ने का बढ़ावा देता है। [४]
    • अगर आपको अच्छा लगे, तो केवल तने को कुछ भी किए बिना, पत्तियों को ट्रिम करके पूरी तरह हटा दें। सर्दियों के आते ही तने शायद सिकुड़ सकते या मुरझा सकते हैं, लेकिन इस तरह से वसंत के आने पर पौधा वापिस बढ़ना शुरू हो जाएगा।
    • आप चाहें तो गार्डन की कैंची या फिर तेज धार की कैंची इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • अगर आप जून के आखिर में फूलों को ट्रिम करते हैं, तो आप पत्तियों को जुलाई के आखिर में या अगस्त की शुरुआत में काट सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

ट्यूलिप के फूलों को सजाने के लिए काटना (Trimming Tulips for Display)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ट्यूलिप्स को तब काटें, जब फूल बंद हो, लेकिन उसका कलर दिखने लगा हो: अपने फूल को ज्यादा समय के लिए रखने के लिए, ट्यूलिप को तब काटें, जब वो एक कली के रूप में हों। ये तब होता है, जब फूल पूरी तरह दे खुला न हो, लेकिन उसकी कली खिलने ही वाली हो और फूल का कलर दिखना शुरू हो चुका हो। फूल 1 से 4 दिन में पूरी तरह से खिल जाएगा। [५]
    • उदाहरण के लिए, आपको पूरी हरी कली के अंदर से एक पिंक या पर्पल जैसा कलर दिखाई देगा।
  2. अपने ट्यूलिप्स को करीब आधा इंच (1.3 cm) तने के नीचे तिरछा काटें: एक तेज चाकू, गार्डन शियर्स या कैंची से, फूल के तने पर थोड़ा सा टेढ़ा कट बनाएँ। पौधे को तिरछा काटना उसे हेल्दी रखता है और उसकी ग्रोथ को बढ़ावा देता है। आप अपने ट्यूलिप्स को अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी लंबाई पर काट सकते हैं। [६]
    • एक स्टैंडर्ड साइज के वास के लिए, तने को लगभग 12–18 इंच (30–46 cm) काटें।
  3. अपने ट्यूलिप्स को काटते समय उसकी पत्तियों को काटने से बचें: साथ में पत्तियों को भी काटने की बजाय, केवल अपने ट्यूलिप के पौधे के तने को काटें। पौधे के तने की तरफ अपना कट बनाएँ, लेकिन ध्यान रखें कि उसके बीच में कोई भी पत्ती नहीं आ रही है। इस तरह से आपका पौधा हेल्दी रहेगा। [७]
    • पत्तियों को उनकी जगह पर रखना पौधे को अगले साल के लिए ऊर्जा बनाने में मदद करता है।
  4. ट्यूलिप्स को पानी से भरे एक डेकोरेटिव वास में रखें: ठंडे पानी से अपने वास को तकरीबन ⅔ भरें और फिर अपने ट्यूलिप्स को उसमें रखें। आप अपने वास में कितने भी ट्यूलिप्स रख सकते हैं या फिर फ्लोरल टच पाने के लिए उसके साथ दूसरे फूल भी रख सकते हैं। [८]
    • ट्यूलिप और डैफोडील्स (daffodils) को एक ही फूलदान में न रखें। इनके तनों पर कट से चिपचिपा रस निकलता है, जो आपके ट्यूलिप्स को नुकसान पहुंचा सकता है।
    • ट्यूलिप के लिए पानी में फ्लोरल प्रिजर्वेटिव्स का इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं है। यदि आप एक इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो अपने ट्यूलिप्स को वास में रखने से पहले उसे पानी में घोल दें।
  5. हर 2-3 दिनों में अपने ट्यूलिप के तनों को फिर से ट्रिम करें: तने से तकरीबन 1⁄16–1⁄8 इंच (0.16–0.32 cm) हिस्सा हटाते हुए, पौधे के तनों को सिरों पर एक एंगल में काटने के लिए एक चाकू का इस्तेमाल करें। फूलों को तेज चाकू से काटना सबसे अच्छा है, क्योंकि कैंची तने को कुचल सकती है और पौधे के लिए पानी को प्रभावी ढंग से अवशोषित कर पाना मुश्किल बना सकती है। [९]
  6. अपने ट्यूलिप्स की हैल्थ को मेंटेन रखने के लिए, हर दिन उसके पानी को खाली करें। फिर अपने वास को ठंडे पानी से पूरा भरें। सही देखभाल के साथ, आपके ट्यूलिप्स एक वास में 7 से 14 दिन तक अच्छे बने रह सकते हैं। [१०]
    • ये पौधे को पानी सोखने में और वास में उनके जीवन को बढ़ाने में मदद करता है।
    • ट्यूलिप्स गुनगुने या गरम पानी की बजाय, ठंडे पानी में लंबे समय तक फ्रेश रहते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ट्यूलिप्स
  • गार्डनिंग शियर्स (Gardening shears)
  • कैंची (Scissors)
  • चाकू
  • डेकोरेटिव वास
  • पानी

सलाह

  • ट्यूलिप की कुछ किस्में अक्सर अपने आप विकसित हो सकती और फैल सकती हैं, जैसे ट्यूलिप के फोस्टरियाना (Fosterianas), कॉफमैनियाना (Kaufmannianas) और ग्रीगी (Greggis) पौधे।
  • ट्यूलिप की छंटाई करते समय गार्डनिंग ग्लव्स पहनना आपके हाथों को सुरक्षित रखने में मदद करेगा और पकड़ मजबूत करेगा।
  • अपने चाकू, कैंची और अन्य कटिंग टूल्स को इस्तेमाल करने से पहले और बाद में हमेशा आइसोप्रोपिल अल्कोहल से सैनिटाइज़ जरूर करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५५० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?