आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ लेख आपको विंडोज (Windows) और मैक (Mac) कीबोर्ड में एक ट्रेडमार्क (™) और एक रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क (®) सिंबल टाइप करना सिखाएगा।

विधि 1
विधि 1 का 8:

विंडोज कीबोर्ड पर नुमेरिक (numeric) कीपैड के साथ (On Windows Keyboards With Numeric Keypads)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस जगह पर सिंबल एड करना चाहते हैं, वहाँ पर क्लिक करें।
    • आपके कीबोर्ड पर यदि एक अलग से नुमेरिक कीपैड नहीं है, लेकिन अन्य कीस (keys) के सब-फंक्शन के तौर पर मौजूद है, तो फिर नुमेरिक कीपैड को एक्टिवेट करने के लिए Fn या NumLock को दबाएँ।
    • भले ही कीस पर कोई लेबल मौजूद ना हो, लेकिन Num Lock के ऑन होने पर कीपैड फिर भी काम करेगा। [१]
  2. को दबाएँ।
  3. ट्रेडमार्क (™) सिंबल के लिए कीपैड में 0153 टाइप करें।
  4. रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क (®) सिंबल के लिए 0174 टाइप करें।
विधि 2
विधि 2 का 8:

विंडोज प्रोग्राम पर यूनिकोड इस्तेमाल करना (On Windows Programs Using Unicode)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस जगह पर सिंबल एड करना चाहते हैं, वहाँ पर क्लिक करें।
    • ये विधि सिर्फ ऐसे एप्लीकेशन पर काम करेगी, जो यूनिकोड को सपोर्ट करते हैं, जैसे कि वर्डपैड (WordPad)।
  2. रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क (®) सिंबल के लिए 0174 लिखें और Alt + X दबाएँ।
विधि 3
विधि 3 का 8:

मैक पर (On Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस जगह पर सिंबल एड करना चाहते हैं, वहाँ पर क्लिक करें।
  2. रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क (®) सिंबल के लिए Option + R दबाएँ।
विधि 4
विधि 4 का 8:

क्रोंमबुक पर (On Chromebook)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस जगह पर सिंबल एड करना चाहते हैं, वहाँ पर क्लिक करें।
  2. दबाएँ।
  3. ट्रेडमार्क (™) सिंबल के लिए 2122 लिखें और Enter दबाएँ।
  4. रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क (®) सिंबल के लिए 00AE लिखें और Enter दबाएँ।
विधि 5
विधि 5 का 8:

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एप्लीकेशन पर (On Microsoft Office Applications)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस जगह पर सिंबल एड करना चाहते हैं, वहाँ पर क्लिक करें।
    • या (tm) टाइप करें।
  2. रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क (®) सिंबल के लिए Ctrl + Alt + R दबाएँ।
    • या (r) टाइप करें।
विधि 6
विधि 6 का 8:

वेब से कॉपी और पेस्ट करना (Using Copy and Paste from the Web)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस लेख के इंट्रोडक्शन भाग में दिए हुए सिंबल को हाईलाईट करें।
  2. ऐसा करने के लिए Ctrl + C दबाएँ।
  3. आप जिस जगह पर सिंबल एड करना चाहते हैं, वहाँ पर क्लिक करें।
  4. सिंबल को डॉक्यूमेंट में पेस्ट करें:ऐसा करने के लिए Ctrl + V दबाएँ।
विधि 7
विधि 7 का 8:

आईफोन पर (On iPhone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस जगह पर सिंबल एड करना चाहते हैं, वहाँ पर टैप करें।
  2. टैप करें: ये एमोजी कीबोर्ड (Emoji keyboard) के लिए एक की है और ये स्पेसबार के बाँये तरफ मौजूद होती है।
    • आपके पास में यदि कोई अतिरिक्त कीबोर्ड इंस्टॉल है, तो फिर 🌐 को टैप करें और दबाए रखें, फिर Emoji टैप करें।
  3. ये स्क्रीन के निचले-बाँये तरफ मौजूद होगा और इसमें एक म्यूजिकल नोट (musical note), एक "&" और एक "%" साइन होगा।
  4. रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क (®) सिंबल के लिए ®️ पर टैप करें।
विधि 8
विधि 8 का 8:

एंड्राइड पर (On Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस जगह पर सिंबल एड करना चाहते हैं, वहाँ पर टैप करें।
  2. टैप करें: ये स्पेसबार में बाँयी तरफ मौजूद होगा।
  3. ये स्पेसबार में बाँयी तरफ ABC के ऊपर मौजूद होगा।
  4. ये सिंबल की सबसे नीचे की लाइन में मौजूद होगा।
  5. ये सिंबल की सबसे नीचे की लाइन में मौजूद होगा।

सलाह

  • विंडोज पर कैरेक्टर मैप (Character Map) का इस्तेमाल करके और मैक में कैरेक्टर व्यूअर (Character Viewer) इस्तेमाल करके भी ट्रेडमार्क सिंबल बनाया जा सकता है।
  • आप ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड की मदद से भी विंडोज में सिंबल टाइप कर सकते हैं। स्टार्ट (Start) बटन क्लिक करें, ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड तक जाएँ, Num Lock को चालू करें। Alt बटन को तीन दबाएँ। नंबर पैड में 4-अंकों का कोड लिखें। Alt की को एक बार फिर से दबाए। अब वो सिंबल नजर आएगा।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२४७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?