आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

तह किये हुए कपड़ों में अनचाहे सलवट और सिकुड़न से आपकी यात्रा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है | कपड़ों को चौकोन आकार में मोड़ कर ढेर करने के बजाय, यात्रा के लिए कपड़े तह करने के और भी उपाय हैं, जैसे की लपेटना या पुलिंदा बनाना | यात्रा के लिए कपडे मोड़ने हेतु चरण 1 देखें |

विधि 1
विधि 1 का 3:

कपड़ों को लपेटना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to ट्रेवलिंग के लिए कपड़े सेट करें (Fold Clothes for Travel)
    यह प्रक्रिया सिकुडन को घटाती है और जगह भी बचाती है | अमरीकी सेना इसे अपने सैनिकों के लिए उपयोग करते हैं | अपने थैली में ज़्यादा चीज़ों को रखने का यह सबसे श्रेष्ठ तरीका है, खासकर तब जब आप अपने सामान को हल्का करना चाहें | [१]
    • यह प्रक्रिया ख़ास तौर पर शार्ट्स, मोज़े, सिंथेटिक टी-शर्ट, टैंक-टॉप्स, पैजामे और गर्म-कपड़ों के लिए अच्छी है |
    • इस प्रक्रिया का मक्सद चीज़ों को लपेटते समय उनको अच्छी तरह से जमाने से है | इससे निकालते समय उनमें ज़्यादा सलवट नहीं रहती |
  2. Watermark wikiHow to ट्रेवलिंग के लिए कपड़े सेट करें (Fold Clothes for Travel)
    याद रखें कि जीन्स मुलायम हो | जीन्स को निचले भाग से या कफ से लपेटें | जींस या फिर बड़े आकार की चीज़ों से शुरुआत करना अच्छा है ताकि आप इन्हें पहले थैले में जमा सकें | [२]
  3. Watermark wikiHow to ट्रेवलिंग के लिए कपड़े सेट करें (Fold Clothes for Travel)
    टी-शर्ट का सामने का भाग नीचे रखकर किसी समतल पृष्ठ पर रखें | उसके कलाई के भाग को वापर शरीर के भाग के ऊपर मोडें | ध्यान से सलवटों को समतल कर अच्छी तरह जमा लें | शर्ट को लपेटने से पहले एक बार लम्बाई में मोड़ लें | [३]
  4. Watermark wikiHow to ट्रेवलिंग के लिए कपड़े सेट करें (Fold Clothes for Travel)
    टी-शर्ट का ऊपरी भाग नीचे करके रखें | कलाई के भाग को पीछे की तरफ इस तरह मोडें कि कलाई-बंद, टी शर्ट की सिलाई को छुए | लम्बाई में एक बार मोडें और फिर सिलाई से लपेटें |
    • अच्छे कमीजों के लिए, समतल करके इस तरह मोडें कि कंधा छुए | नीचे से तिहाई भाग को लपेटकर, ऊपर से लपेटें ताकी ये नीचे के भाग के ऊपर आ सके | पलटकर समतल कर लें | पुलिंदे के सिलवटों के बीच हाथ से अच्छी तरह एक समान कर लें, यदि सलवट हो तो सिलाई से फिर लपेटें |
  5. Watermark wikiHow to ट्रेवलिंग के लिए कपड़े सेट करें (Fold Clothes for Travel)
    स्कर्ट, कपडे और ट्रौसेर (trouser) को मोडें:पुलिंदा होने और चुनवट से बचाने के लिए लपेटते समय पहले से इन्हें समतल कर जमा लें | इन्हें अटैची में नीचे की तरफ रखें ताकि ये सुरक्षित रहे (ये आमतौर पर टी-शर्ट या अन्दर के कपड़ों से बड़े होते हैं)
    • अच्छे पतलूनों के लिए, समतल मेज पर रखकर चिकना कर सलवटों को हटायें | एक पैर को दुसरे के ऊपर मोडें और फिर पौचे के भाग को ऊपर रख आधा मोडें | फिर समतल करें मोड हुए घुटने के भाग से लपेटें |
    • पतलून के अलावा (स्कर्ट या ड्रेस) को समतल मग पर ऊपर का भाग नीचे की और रखें| कपडे की गठरी बनने से बचने के लिए अच्छी तरह समतल कर लें | कपडे को लम्बाई में इस तरह मोडें की पहला आधा दुसरे आधे के ऊपर आ जाए | एक समान करें | इस तरह मोडें कि नीचे की सिलाई गर्दन को छुए | नीचे से लपेटना शुरू करें |
    • गर्म कपड़ों के लिए, उसका ज़िप लगाकर समतल मेज़ पर रखें | एक-एक कलाई को पीछे मोड़कर, जैकेट को आधा मोडें, किनारे से कालर की तरफ लपेटें, उसमें से हवा निकालने की कोशिश करें | इसे एक रस्सी या रबड़-बैंड की मदद से सुरक्षित करें |
  6. Watermark wikiHow to ट्रेवलिंग के लिए कपड़े सेट करें (Fold Clothes for Travel)
    यदि आप कपड़ों को लटकाएं तो (कम से कम अच्छे कपड़ों को ), ये इन्हें सलवट से दूर रखेगा | वैसे इस प्रक्रिया में ज़्यादातर कपड़ों में सलवट इसलिए पड़ती हैं, क्योंकि आप ढूंढते समय हडबडी में अपने थैले के अन्दर की सारी चीज़ें खराब कर देतें हैं |
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने कपड़ों को गठरी में लपेटें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to ट्रेवलिंग के लिए कपड़े सेट करें (Fold Clothes for Travel)
    एक आयताकार, समतल थैली इस मुख्य तत्व का काम कर सकती है | इसका आकार और स्थिति इस बात पर निर्भर करेगी कि आप कितने कपडे ले जा रहें है | [४]
    • एक आयोजक थैली आमतौर पर एक आयताकार थैली होती है, जिसमें बहुत से आयोजक खाने होते हैं | यह उन छोटी चीज़ों को रखने के लिए श्रेष्ठ है जो कि थैली में से गुम हो सकते हैं | [५]
  2. Watermark wikiHow to ट्रेवलिंग के लिए कपड़े सेट करें (Fold Clothes for Travel)
    मुलायम वस्तु रखें जैसे की जांघिया, मोज़े, तैरने का पोशाक, उतरे हुए कपड़ों के लिए थैली को उस थैली में डालकर तकिये का आकार दें | थैली में चीज़ों को न ठूंसे, इससे यह मोटा हो जाएगा |
  3. Watermark wikiHow to ट्रेवलिंग के लिए कपड़े सेट करें (Fold Clothes for Travel)
    भारी चीज़ से शुरुआत करें, जैसे की समतल मेज़ पर रखा हुआ जैकेट | जैसे-जैसे लपेटें, कपड़ों को समतल कर जमाते जाएँ |
    • ज़्यादातर कपडे ऊपर की और होंगे | सिर्फ सीला हुआ जैकेट नीचे की तरफ मुडा होना चाहिए और उसकी कलाई का भाग जितना हो सके प्राकृतिक रूप से रखा जाना चाहिए | यह इसलिए क्योंकि यह इस तरह से सिला जाता है कि यदि इसे सीधा रखें तो इसमें सलवट पड़ जायेगी |
    • जैकेट के ऊपर स्कर्ट या ड्रेस की परत लपेटें: स्कर्ट को लम्बाई से आधा मोडें | एक-एक कर दांये और बांये ओर से लपेटते जाएँ | [६]
      Watermark wikiHow to ट्रेवलिंग के लिए कपड़े सेट करें (Fold Clothes for Travel)
    • इसके बाद लम्बे हाथ वाले कमीज़ औत टी-शर्ट लपेटें वैकल्पिक रूप से ऊपर और नीचे लपेटें | शर्ट के कालर को दूसरी शर्ट का कांख के हिस्से के समतल रखें |
    • पतलून और स्लैक्स वैकल्पिक रूप से दांये और बांये और लपेटें |
    • गरम या बुने हुए कपडे वैकल्पिक रूप से ऊपर और नीचे की और लपेटें | उसके ऊपर शॉर्ट्स रखें |
  4. Watermark wikiHow to ट्रेवलिंग के लिए कपड़े सेट करें (Fold Clothes for Travel)
    इसके किनारों को शर्ट के कालर तथा स्कर्ट के कमार्बंधों से समन्वित करें | यह तय करने के लिए कि गठरी गिरे न जब आप इसे अटैची में रखने का प्रयत्न करें |
    • पतलून की टांगों से पोठली को अच्छी तरह लपेट कर बाँध लें: सलवटों से बचने के लिए कपड़ों को कसकर लपेटें मगर ध्यान रहे कि कपड़े न बिखरें | हर एक गरम कपडे और कमीज़ के हाथों को थैले के नीचे की और बांधें |
      Watermark wikiHow to ट्रेवलिंग के लिए कपड़े सेट करें (Fold Clothes for Travel)
  5. Watermark wikiHow to ट्रेवलिंग के लिए कपड़े सेट करें (Fold Clothes for Travel)
    पोठ्ली को रस्सी से अटैची के अन्दर सुरक्षित करें | आपकी पोठ्ली अटैची के अन्दर बिना सलवट के जाने के लिए तैयार है |.
    • इस प्रक्रिया के बारे में चिडचिडी चीज़ ये है की किसी चीज़ को निकलने के लिए आपको पूरी पोठ्ली को खोलना पडेगा | सबसे अच्छा होगा अपने गंतव्य पर पहुँचकर कपड़ों को टांग लें |
विधि 3
विधि 3 का 3:

जूतों को पैक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to ट्रेवलिंग के लिए कपड़े सेट करें (Fold Clothes for Travel)
    आपके सबसे भारी और सबसे बड़े जूते आपको सबसे ज़्यादा परेशान करेंगे | या तो आप उन्हें घर पर छोड़ दें (यदि आप किसी बहुत ठंडी या गरम जगह पर न जा रहे हों तो) या यात्रा के दौरान पहन लें |
  2. Watermark wikiHow to ट्रेवलिंग के लिए कपड़े सेट करें (Fold Clothes for Travel)
    जूते की थैली का उपयोग करें:जूते की थैली आपके जूतों को कपड़ों से दूर रखेगी ताकि जूते की गन्दगी कपडे में न लग जाए |यदि आप जूतों को अतैचे में सबसे नीचे रखदें तो वो सुरक्षित भी रहेगा और परेशानी भी नहीं होगी |
  3. Watermark wikiHow to ट्रेवलिंग के लिए कपड़े सेट करें (Fold Clothes for Travel)
    जूते के अन्दर की जगह को जाया न करें | उनमें मोज़े या फिर नाज़ुक चीज़ें रखें | बहुत से लोग भूल जाते हैं कि उनके जूते के अन्दर की जगह खाली चली जाती है |
    • आप उन जूतों को भी ला सकते हैं जो आपको अधिक पसंद न हो या फिर अपनी आख़री मोड़ पर हों | आप वापस जाने की तैयारी करते समय आप उन्हें पीछे छोड़ सकतें हैं |
  4. Watermark wikiHow to ट्रेवलिंग के लिए कपड़े सेट करें (Fold Clothes for Travel)
    आप यह नहीं कर सकते यदि आप हवाई-जहाज से यात्रा कर रहे हो तो परन्तु आप यदि किसी और माध्यम से जा रहे हो तो जगह बचाने का यह बहुत अच्छा उपाय है |
    • इस तरह से बांधे किउनसे आपको या किसी और को मार न लगे |

टिप्पणियाँ

  • जांघिये या अन्दर के कपड़ों जैसे नाज़ुक कपड़ों को नायलॉन बैग में रखें: इन थैलियों में आप बिना इन चीज़ों को बाहर निकाले सुरक्षा परख सकते हैं |
  • अपने भार को दोस्त से बांटें: अपने और उनकी अटैची में आधा-आधा सामान जमायें | इससे यदि एक थैली खो गई तो आपके भाग्य में दूसरी तो रहेगी |
  • सलवट कम करने के लिए बहुत सारे टी-शर्ट को एक साथ रखकर लपेटें |
  • एक साथ पहनने वाली चीज़ों को एक साथ जमाएं |
  • इसके बावजूद यदि गंतव्य पर पहुंचकर आपके कपड़ों पर सलवट पड जाए तो: इन्हें बाथरूम में टांग कर गरम पानी का फव्वारा चलादें इससे चुनवट ख़त्म हो जायेगी |
  • जूतों को सबसे आख़री में जमायें और सामान में सबसे ऊपर रखें |
  • हमेशा पतलूनों को जितना हो सके निकालने में आसान जगह पर रखें |

चेतावनियाँ

  • अधिक जूते ले जाने से बचें, कौनसे जूते ले जाने हैं इसका चयन सहीं तरीके से करें |
  • अपने कपड़ों को बंधने के लिए रबड़-बैंड का प्रयोग कम करें क्योकि इसके दबाव से कपड़ों पर रेखा का निशान आ जाएगा | आप पैकिंग बांड्स या पैकिंग क्यूब्स का उपयोग कर सकते हैं |
  • भारी कपडे ले जाने से बचें | परत में रखें (जैसे एक जैकेट की जगह दो स्वेटर) | एक थर्मल टी-शर्ट और लंबा पतलून आपको ठण्ड के दिनों में भारी जैकेट जमाने से बचा सकता है | [७]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,२४६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?