आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ट्रेसिंग पेपर एक सेमी-ट्रांसपेरेंट पेपर होता है जिसकी मदद से आप कोई भी इमेज या ड्राइंग ट्रेस कर सकते हैं | एक बार आपने इमेज ट्रेसिंग पेपर पर ड्रा कर ली, आप उसे आसानी से किसी और पेपर या कैनवास पर भी ट्रांसफर कर सकते हैं | ये सुनिश्चित करें की आप ग्रेफाइट पेंसिल का प्रयोग कर रहे हैं ताकि ट्रांसफर करते समय आपकी ड्राइंग साफ दिखाई दे!

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपनी ड्राइंग को ट्रेस करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जो इमेज आपको ट्रेस करनी है उसके ऊपर ट्रेसिंग पेपर की शीट रखें: आप जितनी सरल इमेज का प्रयोग करेंगे, उतना ही उसे ट्रेस करना आसान होता है | ये ध्यान रहे की पूरी इमेज ट्रेसिंग पेपर से ढकी हुई हो | [1]
  2. Watermark wikiHow to ट्रेसिंग पेपर (tracing paper) इस्तेमाल करें
    मास्किंग टेप की मदद से ट्रेसिंग पेपर को उसके स्थान पर रखें: ट्रेसिंग पेपर के कोनों को उस पेपर के कोनों पर मोड़ दें जिस पर इमेज या ड्राइंग बनी है और उस पर टेप लगा दें | अगर आप जिस पेपर पर ट्रेस कर रहे हैं उससे ट्रेसिंग पेपर छोटा है, तो ट्रेसिंग पेपर के कोनों को उस कागज़ के सामने वाले हिस्से में टेप कर दें | [2]
  3. Watermark wikiHow to ट्रेसिंग पेपर (tracing paper) इस्तेमाल करें
    ग्रेफाइट पेंसिल से ओरिजिनल इमेज को ट्रेसिंग पेपर पर ट्रेस करें: पेन, मार्कर या कलर्ड पेंसिल का प्रयोग नहीं करें क्योंकि आप इस ट्रेस की गयी इमेज को किसी और पेपर पर ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे | सावधानी से ओरिजिनल इमेज की लाइन्स को पेंसिल से फॉलो करें | ओरिजिनल इमेज में शेडिंग को ट्रेस करने की चिंता नहीं करें | बस इस पर ध्यान दें की ओरिजिनल इमेज से सारी लाइन्स ट्रेसिंग पेपर पर आ गयी हों | [3]
    • अगर काम करते समय ट्रेसिंग पेपर अपने स्थान से हिल जाये, तो जो लाइन्स आपने पहले ट्रेस की हैं उनके आधार पर उसे फिर से लाइन-अप करें |
    • जो भी गलतियां हों उन्हें इरेज़र से हटा दें, लेकिन ध्यान से करें ताकि ट्रेसिंग पेपर फट नहीं जाए |
  4. Watermark wikiHow to ट्रेसिंग पेपर (tracing paper) इस्तेमाल करें
    वो टेप निकाल दें जिससे ट्रेसिंग पेपर अपने स्थान पर लगा था, और ट्रेसिंग पेपर वाली शीट को ओरिजिनल इमेज के बगल में रखें | दोनों को बगल में रख कर दें | ये बिलकुल समान दिखनी चाहिए (शेडिंग और कलरिंग को छोड़ के) अगर आप देखें की आपने कोई भी स्थान छोड़ दिया है, तो ट्रेसिंग पेपर को फिर से पुरानी ड्राइंग पर रख कर मिस हुई लाइन को ट्रेस करें |
विधि 2
विधि 2 का 2:

ड्राइंग ट्रांसफर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कुछ ऐसा ढूंढें जिस पर आप अपनी ट्रेस्ड ड्राइंग को ट्रांसफर कर सकते हैं: सकेच्बुक के पेपर की शीट, वाटरकलर पेपर, कैनवस या कोई भी ऐसा माध्यम चुनें जिस पर पेंसिल दिखाई दे | ये ध्यान रहे की आप ट्रेस्ड ड्राइंग को किसी हलके रंग की चीज़ पर ट्रांसफर कर रहे हों क्योंकि तब ही आपकी पेंसिल दिखाई देगी |
  2. अपनी ट्रेस्ड ड्राइंग को मुँह के बल करके अपने नए माध्यम पर लिटाएं: मास्किंग टेप या ऑफिस टेप का प्रयोग करें | ट्रेसिंग पेपर को ऐसे रखें ताकि ट्रेस्ड ड्राइंग उसी स्थान पर लाइन अप हो जहाँ आपको इमेज ट्रांसफर करनी है | आपने ट्रेसिंग पेपर की जिस साइड पर ड्रा किया था वो नीचे को फेस कर रही हो | [4]
  3. Watermark wikiHow to ट्रेसिंग पेपर (tracing paper) इस्तेमाल करें
    ट्रेस्ड ड्राइंग के पीछे के हिस्से को रब करें ताकि वो नीचे वाले माध्यम पर ट्रांसफर हो सके: पेंसिल, मार्कर का एन्ड या कोई भी हार्ड वस्तु प्रयोग करें | जैसे आप अपनी ट्रेस्ड ड्राइंग पर लाइन्स रब करें उन पर दबाव बनाए रखें | इस दबाव से ही ट्रेसिंग पेपर के एक तरफ का ग्रेफाइट नीचे स्थित माध्यम पर ट्रांसफर होगा | [5]
  4. Watermark wikiHow to ट्रेसिंग पेपर (tracing paper) इस्तेमाल करें
    टेप हटा दें और ट्रेसिंग पेपर को अलग हटा दें | आपने जो ड्राइंग बनायीं उसकी हलकी कॉपी उस नए माध्यम पर बनी हुई होगी | अगर ऐसे कोई स्पॉट्स हैं जो ट्रांसफर नहीं हुए हैं, उन्हें पेंसिल से भर दें | [6]
  5. Watermark wikiHow to ट्रेसिंग पेपर (tracing paper) इस्तेमाल करें
    पेन्सिल से बनायी हुई लाइन को गहरा करें ताकि वो अब ज़्यादा साफ़ दिखाई दें | जब आपका हो जाए, आप उसे ऐसे ही छोड़ सकते हैं या इंक, कलर्ड पेंसिल, या पेंट से और खूबसूरत बना सकते हैं |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ग्रेफाइट पेंसिल
  • ट्रेसिंग पेपर
  • मास्किंग टेप

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,८९२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?