आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ट्विटर (Twitter) से आपके फोन पर या कंप्यूटर पर, फोटो और अन्य इमेजेस डाउनलोड कर पाना मुमकिन है। ये लेख आपको वही करना सिखाएगा, साथ ही किसी ऐसे ट्वीट (tweet) पर से इमेज डाउनलोड करना भी सिखाएगा, जिस पर एक से ज्यादा इमेजेस मौजूद हैं। यदि आप किसी ऐसे ट्वीट से इमेज डाउनलोड कर रहे हैं, जिसमें एक से ज्यादा इमेज मौजूद हैं, तो आपको अलग-अलग स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा। ट्विटर गैलरी (Twitter gallery) इमेज को सेव करने में मदद पाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

आपकी आईओएस (iOS) डिवाइस पर फोटो डाउनलोड करना (Downloading Photos to Your iOS Device)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ट्विटर (Twitter) को आपकी फोटोज (photos) पर एक्सेस (Access) पाने की अनुमति दें: सेटिंग्स (Settings) एप खोलें। सेटिंग एप में, Privacy को छुएँ, फिर Photos को छुएँ। अब ट्विटर (Twitter) को छुएँ, ताकि ये टॉगल (toggle) हरे रंग का हो जाए। यदि ये पहले से ही हरे रंग का है, तो फिर आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है।
    • इस तरह से ट्विटर को आपके फोटो रोल पर इमेज सेव करने की अनुमति मिल जाएगी। यदि आप ट्विटर को एक्सेस प्रदान नहीं करेंगे, तो फिर फोटो सेव नहीं होंगी।
  2. आपकी लॉगिन इन्फोर्मेशन (login information) के साथ ट्विटर पर लॉगिन करें।
    • यदि आप ट्विटर एक्सेस करने के लिए किसी थर्ड-पार्टी (third party) एप का इस्तेमाल करते हैं, तब भी आप ट्विटर इमेज को सेव कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए कुछ अलग स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे। आपको फोटोज पर थर्ड पार्टी एप को एक्सेस प्रदान करना होगा।
  3. आपके ट्विटर फीड (Twitter feed) पर तब तक स्क्रॉल करें, जब तक कि आपको वो इमेज नहीं मिल जाती, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। इमेज को बड़ा करने के लिए, उसे छुएँ।
  4. इमेज को छुएँ और तब तक पकड़कर रखें, जब तक कि एक डायलॉग (dialog) सामने नहीं आ जाता और उसके बाद Save photo को छुएँ। अब ये इमेज आपके फोन के फोटोज (Photos) एप पर सेव हो जाएगी।
  5. फोटोज एप खोलें। सेव हुई इमेज, यहाँ पर मौजूद होगी।
विधि 2
विधि 2 का 4:

फोटो को आपके एंड्राइड डिवाइस पर डाउनलोड करना (Downloading Photos to Your Android Device)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी लॉगिन इन्फोर्मेशन के साथ ट्विटर पर लॉगिन करें।
    • यदि आपके पास में ट्विटर एप नहीं है, तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।
    • यदि आप ट्विटर एक्सेस करने के लिए किसी थर्ड-पार्टी (third party) एप का इस्तेमाल करते हैं, तब भी आप ट्विटर इमेज को सेव कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए कुछ अलग स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे। आपको फोटोज पर थर्ड पार्टी एप को एक्सेस प्रदान करना होगा।
  2. आपके ट्विटर फीड (Twitter feed) पर तब तक स्क्रॉल करें, जब तक कि आपको वो इमेज नहीं मिल जाती, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। इमेज को बड़ा करने के लिए, उसे छुएँ।
  3. ऊपरी-दांये कोने में मौजूद मेन्यू बटन को छुएँ। Save को छुएँ। अब ये इमेज आपके एंड्राइड स्टोरेज पर सेव हो जाएगी। यदि आपने इसके पहले कभी भी ट्विटर इमेज को सेव नहीं किया है, तो एक ट्विटर (Twitter) नाम का फोल्डर तैयार हो जाएगा।
  4. अब आप इस इमेज को गैलरी एप (Gallery app) से खोलते हैं, या फिर फोटोज एप से, ये आपके द्वारा की गई सेटिंग पर निर्भर करेगा।
विधि 3
विधि 3 का 4:

फोटो को कंप्यूटर पर डाउनलोड करना (Downloading Photos to Your Computer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक वेब ब्राउज़र खोलें और फिर twitter.com पर जाएँ। आपके ट्विटर अकाउंट पर साइन इन करें।
  2. आप जिस इमेज को सेव करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें: ये उस इमेज को ट्वीट पर ही बड़ा करके दिखाएगा। अभी इस वक़्त पर आप इमेज को सेव नहीं कर सकते हैं।
  3. इस तरह से उस इमेज का सबसे बड़ा वर्जन खुल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकेंगे।
    • यदि किसी एक ट्वीट पर बहुत सारी इमेज मौजूद हैं, तो ट्विटर की तरफ से इन हर एक इमेज को आपकी गैलरी में डाउनलोड करने के विकल्प को डिसेबल होता है। ट्विटर गैलरी (Twitter gallery) इमेज को सेव करने में मदद पाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।
  4. इमेज पर राईट-क्लिक करें और फिर इमेज को सेव करें। यदि आपसे पूछा जाए, तो फिर आप आपके कंप्यूटर के जिस फोल्डर पर इस इमेज को सेव कर रखना चाहते हैं, उसे चुन लें।
    • क्रोम(Chrome), फायरफॉक्स (Firefox) और सफारी (Safari) में, इमेज पर राईट-क्लिक करें और फिर Save Image As पर क्लिक करें।
    • इंटरनेट एक्स्प्लोरर (Internet Explorer) में, इमेज पर राईट-क्लिक करें और फिर Save as क्लिक करें।
    • अब ये इमेज आपके ब्राउज़र के डाउनलोड फोल्डर पर सेव हो जाएगी।
विधि 4
विधि 4 का 4:

कंप्यूटर पर गैलरी इमेजेस डाउनलोड करना (Downloading Gallery Images to Your Computer)

आर्टिकल डाउनलोड करें

ये स्टेप्स ज्यादातर क्रोम और सफारी पर बेहतर ढ़ंग से कार्य करते हैं। आप चाहें तो इन्हें फायरफॉक्स पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इन पर ये स्टेप्स जरा से जटिल भी महसूस हो सकते हैं।

  1. आप जिस इमेज को सेव करना चाहते हैं, उसे खोलने के लिए उस पर क्लिक करें।
  2. इमेज के यूआरएल (URL) को पाने के लिए, HTML सोर्स कोड को देखें: इमेज पर राईट-क्लिक करें और फिर Inspect Element पर क्लिक करें। इस तरह से ब्राउज़र का HTML कोड इंस्पेक्टर टूल (code inspector tool) खुल जाएगा।
  3. इंस्पेक्टर पेन (inspector pane) में, इंस्पेक्टर बटन (inspector button) क्लिक करें।
    • क्रोम (Chrome) में, ये इंस्पेक्टर पेन के ऊपरी बांये कोने में एक मैग्नीफायिंग ग्लास (magnifying class) की तरह दिखाई देगा।
    • सफारी (Safari) में, ये हैडर (Header) में दांयी तरफ एक टारगेट (target) की तरह नजर आएगा।
  4. आप जिस ट्विटर इमेज को सेव करना चाहते हैं, उसे क्लिक करें: इस तरह से इंस्पेक्टर HTML कोड में उस इमेज की संभावित लोकेशन पर पहुँच जाएगा।।
  5. गैलरी इमेज, <div> इस तरह के टैग्स की एक जाल की तरह बिखरी हुई लम्बी लाइन के बीच में होती है। वो इमेज <div class="Gallery">, <div class="Gallery-media">, <img class="media-image" src="IMAGE URL" /> में लोकेट होगी। अब div टैग को विस्तृत करने के लिए राईट एरो को क्लिक करते रहिये, जब तक कि आपको src टैग ना मिल जाए।
  6. इमेज यूआरएल (URL) को पायें: एक ऐसे यूआरएल को देखने की कोशिश करिये, जिसकी शुरुआत https://pbs.twimg.com/media/ कुछ इस तरह से हुई हो।
  7. क्रोम में, यूआरएल पर राईट-क्लिक करें और फिर Open Link in New Tab बटन पर क्लिक करें: नए टैब (tab) पर जाएँ और फिर इमेज को सेव कर दें।
  8. सफारी में, इमेज को इंस्पेक्टर (inspector) में खोलने के लिए, इस पर क्लिक करें और फिर इमेज पर राईट-क्लिक करें और इसके बाद Download Image को क्लिक करें: अब ये इमेज आपके डाउनलोड को सेव करने वाले डिफ़ॉल्ट फोल्डर पर जाकर सेव हो जाएगी।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,६०३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?