आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
स्क्रीन दरवाज़ा एक घर को और खूबसूरत बनाता हैँ, एक ओर वह आपके दरवज़ों को सर्दी की ठंडी हवाओं से बचाता है और दूसरी और गर्मी में ठंडी हवा का प्रवाह घर में बना कर रखता है । इनको खुद से स्थापित करना बेहद आसान होता है ! कैसे पता लगाने के लिए नीचे लिखे कदम एक से शुरू करते हैँ ।
-
पहले उसके आकार का माप लेलें: जिस दरवाज़े पर आपको नया स्क्रीन दरवाज़ा चाहिए उस दरवाज़े का बाहर से माप ले लें । स्क्रीन दरवाज़े अक्सर स्टैण्डर्ड मापों में मिलते हैँ इसीलिए आपको ये पता करना होगा की कौनसा माप आपके दरवाज़े के माप से मेल खाता है । अपने स्थानीय होम इम्प्रूवमेंट स्टोर में जाकर ऐसा ही दरवाज़ा ढूंढें ।
- अक्सर दरवाज़ों की चौड़ाई स्थिर होती है और लम्बाई में परिवर्तन हो सकता है । सबसे नज़दीकी माप वाला दरवाज़ा खरीदें, पर याद रखें की कुछ कांट छांट की आवश्यकता पड़ सकती है । लम्बाई बढ़ाने के लिए रेन कैप्स का इस्तेमाल कर सकते हैँ ।
-
अपने सारे औज़ारों को एकत्रित करें: ज़्यादातर जब आप स्क्रीन दरवाज़ा खरीदेंगे तो उनकी पैकेजिंग पर सभी ज़रूरी औज़ारों का विवरण दिया होगा । अक्सर औज़ार जैसे शिम्स , स्क्रूड्राइवर्स, बिजली अभ्यास , लेवल और मेटल कटर का इस्तेमाल किया जाता ।
-
ये सोचें की दरवाज़ा किस तरफ खुलेगा: अक्सर स्क्रीन दरवाज़े का हत्था उस तरफ होता है जिस तरफ मुख्य दरवाज़े का हत्था होता है । लेकिन दोनों दरवाज़े अगर आपस में टकराएं या स्क्रीन दरवाज़े के खुलने में कोई रुकावट आ रही हो तो आप उसको मुख्य दरवाज़े से विपरीत दिशा में भी खोल सकते हैँ ।
-
बारिश से बचने के लिए दरवाज़े पर बारिशि ढक्कन या रेन कैप्स लगाएं: अगर आप ज़्यादा बारिश वाले इलाके में रहते हैँ तो आपको दरवाज़े पर रेन कैप लगानी होगी ताकि पानी अंदर न आ सके । निर्माता के निर्देश पढ़ें और रेन कैप दरवाज़े पर लगाएं ।
-
दरवाज़ों को ड्राई फिट करें और उनका सही माप ले लें: स्क्रीन दरवाज़े को मुख्य दरवाज़े की ओपनिंग में ऐसे खड़ा करें की वह चारों तरफ से ठीक से बैठ जाये । उसे कम से कम दोनों तरफ से 1/8 इंच (3.18 मिलीमीटर) होना चाहिए और ऊपर और नीचे की तरफ से 1/4 इंच (6.35 मम) होना चाहिए ।
- अक्सर दरवाज़े सिल एक्सपैंडेर के साथ आते हैँ जिससे अगर वह माप में छोटे हों तो उन्हें सही माप का बनाया जा सके ।
-
अपने दरवाज़े के आकार को सही माप दें : अगर स्क्रीन दरवाज़ा बहुत बड़ा हो तो हिन्ज चेनल या सिल एक्सपैंडेर को काट कर उसका माप सही बनाएं । दरवाज़े को भी सही माप का काटा जा सकता है अगर वह किसी विशेष सामग्री का बना हो तो (पर उसकी सलाह नहीं दी जाती है ) ।
-
दरवाजे और उसकी चौखटों पर सही माप के निशान बनाएं: जब दरवाजे को फिट करने लगें तो पेंसिल से चौखट के पेचों के लिए निशान बना लें । ध्यान रहे जब ऐसा करें तब दरवाज़ा सही दिशा में लगा होना चाहिए ।
-
कब्जों को दरवाज़ों के साथ जोड़ें : दरवाज़े को किसी मज़बूत जगह पर रखें और जहाँ पर निशान बनाये थे वहां पर कब्जों को लगाएं और ध्यान रखें की कब्ज़े सही दिशा में खुल रहे हों ।
-
कब्जों को दरवाज़े की चौखट पर लगाएं: उसी जगह पर जहाँ अपने निशान बनाये थे ड्रिल से 1.8 " का छेद बनाएं और पेचों से दरवाजों और कब्जों को ढांचे से जोड़ दें । सबसे ऊपर वाले कब्ज़े के नीचे वाले छेद को पहले लगाएं , यह देखें की दरवाज़े सीधे लग रहा है और उसके बाद बाकी के पेचों को कसें ।
- ऐसा करते वक़्त आप शिम्स और कीलों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ।
-
हत्थे को स्थापित करें अगर अभी तक ऐसा नहीं किया है: कीलों को निकाल कर स्क्रीन दरवाज़े को लगाएं जैसे निर्माता ने निर्देशों में लिखा है । कई स्क्रीन दरवाज़ों में हत्था पहले से लगा आता है ।
-
दरवाज़े को जांच लें : यह देख लें की उसको सही से खोल और बंद कर पा रहे हैं ।
-
निर्माता के निर्देश अनुसार अगर आटोमेटिक डोर क्लोज़र हो तो उसे भी लगाएं:
सलाह
- अगर आप स्प्रिंग वाले कब्जों का इस्तेमाल करते हैं तो आपको आटोमेटिक डोर क्लोज़र की ज़रुरत नहीं पड़ेगी |
- स्क्रीन दरवाज़ा लगाने से पहले उसे अपने अनुसार पैन्ट करलें । यह काम अलग रखे दरवाज़े में ज़्यादा आसानी से कर पाएंगे ।
- एक स्व केंद्रित ड्रिल आपको कब्जों में लगे पेचों को लगाने में मदद करेगी और उससे दरवाज़े की लकड़ी भी नहीं ख़राब होगी ।
चेतावनी
- जब दरवाज़ा खरीदें यह याद रखें की वह ज़्यादा छोटा न हो । ज़्यादा से ज़्यादा स्क्रीन दरवाज़ा आपके निर्धारित माप से 9 मिलीमीटर या 3/8 इंच छोटा हो सकता है ।
- जब दरवाज़े को काटें तो उसे ज़्यादा न काटें नहीं तो दरवाज़ा कमज़ोर पड़ सकता है |
चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी
- लकड़ी का स्क्रीन दरवाज़ा
- स्क्रीन दरवाज़े के कब्ज़े
- स्क्रीन दरवाज़े के हत्थे
- आटोमेटिक डोर क्लोज़र
- गोलाकार आरा
- आरा
- कार्डलेस ड्रिल /ड्राइवर बिट के साथ
- स्वकेंद्रित ड्रिल बिट
- लकड़ी के पेच
- पेंन्ट
- ब्रुशेस
- सोहोर्सेस की जोड़ी
रेफरेन्स
विकीहाउ के बारे में
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१४८ बार पढ़ा गया है।