PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

स्क्रीन दरवाज़ा एक घर को और खूबसूरत बनाता हैँ, एक ओर वह आपके दरवज़ों को सर्दी की ठंडी हवाओं से बचाता है और दूसरी और गर्मी में ठंडी हवा का प्रवाह घर में बना कर रखता है । इनको खुद से स्थापित करना बेहद आसान होता है ! कैसे पता लगाने के लिए नीचे लिखे कदम एक से शुरू करते हैँ ।

  1. Watermark wikiHow to ठण्ड से बचने के लिए स्क्रीन दरवाज़ा लगायें
    जिस दरवाज़े पर आपको नया स्क्रीन दरवाज़ा चाहिए उस दरवाज़े का बाहर से माप ले लें । स्क्रीन दरवाज़े अक्सर स्टैण्डर्ड मापों में मिलते हैँ इसीलिए आपको ये पता करना होगा की कौनसा माप आपके दरवाज़े के माप से मेल खाता है । अपने स्थानीय होम इम्प्रूवमेंट स्टोर में जाकर ऐसा ही दरवाज़ा ढूंढें ।
    • अक्सर दरवाज़ों की चौड़ाई स्थिर होती है और लम्बाई में परिवर्तन हो सकता है । सबसे नज़दीकी माप वाला दरवाज़ा खरीदें, पर याद रखें की कुछ कांट छांट की आवश्यकता पड़ सकती है । लम्बाई बढ़ाने के लिए रेन कैप्स का इस्तेमाल कर सकते हैँ ।
  2. Watermark wikiHow to ठण्ड से बचने के लिए स्क्रीन दरवाज़ा लगायें
    ज़्यादातर जब आप स्क्रीन दरवाज़ा खरीदेंगे तो उनकी पैकेजिंग पर सभी ज़रूरी औज़ारों का विवरण दिया होगा । अक्सर औज़ार जैसे शिम्स , स्क्रूड्राइवर्स, बिजली अभ्यास , लेवल और मेटल कटर का इस्तेमाल किया जाता ।
  3. Watermark wikiHow to ठण्ड से बचने के लिए स्क्रीन दरवाज़ा लगायें
    अक्सर स्क्रीन दरवाज़े का हत्था उस तरफ होता है जिस तरफ मुख्य दरवाज़े का हत्था होता है । लेकिन दोनों दरवाज़े अगर आपस में टकराएं या स्क्रीन दरवाज़े के खुलने में कोई रुकावट आ रही हो तो आप उसको मुख्य दरवाज़े से विपरीत दिशा में भी खोल सकते हैँ ।
  4. Watermark wikiHow to ठण्ड से बचने के लिए स्क्रीन दरवाज़ा लगायें
    बारिश से बचने के लिए दरवाज़े पर बारिशि ढक्कन या रेन कैप्स लगाएं: अगर आप ज़्यादा बारिश वाले इलाके में रहते हैँ तो आपको दरवाज़े पर रेन कैप लगानी होगी ताकि पानी अंदर न आ सके । निर्माता के निर्देश पढ़ें और रेन कैप दरवाज़े पर लगाएं ।
  5. Watermark wikiHow to ठण्ड से बचने के लिए स्क्रीन दरवाज़ा लगायें
    दरवाज़ों को ड्राई फिट करें और उनका सही माप ले लें: स्क्रीन दरवाज़े को मुख्य दरवाज़े की ओपनिंग में ऐसे खड़ा करें की वह चारों तरफ से ठीक से बैठ जाये । उसे कम से कम दोनों तरफ से 1/8 इंच (3.18 मिलीमीटर) होना चाहिए और ऊपर और नीचे की तरफ से 1/4 इंच (6.35 मम) होना चाहिए ।
    • अक्सर दरवाज़े सिल एक्सपैंडेर के साथ आते हैँ जिससे अगर वह माप में छोटे हों तो उन्हें सही माप का बनाया जा सके ।
  6. Watermark wikiHow to ठण्ड से बचने के लिए स्क्रीन दरवाज़ा लगायें
    अगर स्क्रीन दरवाज़ा बहुत बड़ा हो तो हिन्ज चेनल या सिल एक्सपैंडेर को काट कर उसका माप सही बनाएं । दरवाज़े को भी सही माप का काटा जा सकता है अगर वह किसी विशेष सामग्री का बना हो तो (पर उसकी सलाह नहीं दी जाती है ) ।
  7. Watermark wikiHow to ठण्ड से बचने के लिए स्क्रीन दरवाज़ा लगायें
    जब दरवाजे को फिट करने लगें तो पेंसिल से चौखट के पेचों के लिए निशान बना लें । ध्यान रहे जब ऐसा करें तब दरवाज़ा सही दिशा में लगा होना चाहिए ।
  8. Watermark wikiHow to ठण्ड से बचने के लिए स्क्रीन दरवाज़ा लगायें
    दरवाज़े को किसी मज़बूत जगह पर रखें और जहाँ पर निशान बनाये थे वहां पर कब्जों को लगाएं और ध्यान रखें की कब्ज़े सही दिशा में खुल रहे हों ।
  9. Watermark wikiHow to ठण्ड से बचने के लिए स्क्रीन दरवाज़ा लगायें
    उसी जगह पर जहाँ अपने निशान बनाये थे ड्रिल से 1.8 " का छेद बनाएं और पेचों से दरवाजों और कब्जों को ढांचे से जोड़ दें । सबसे ऊपर वाले कब्ज़े के नीचे वाले छेद को पहले लगाएं , यह देखें की दरवाज़े सीधे लग रहा है और उसके बाद बाकी के पेचों को कसें ।
    • ऐसा करते वक़्त आप शिम्स और कीलों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ।
  10. Watermark wikiHow to ठण्ड से बचने के लिए स्क्रीन दरवाज़ा लगायें
    हत्थे को स्थापित करें अगर अभी तक ऐसा नहीं किया है: कीलों को निकाल कर स्क्रीन दरवाज़े को लगाएं जैसे निर्माता ने निर्देशों में लिखा है । कई स्क्रीन दरवाज़ों में हत्था पहले से लगा आता है ।
  11. Watermark wikiHow to ठण्ड से बचने के लिए स्क्रीन दरवाज़ा लगायें
    यह देख लें की उसको सही से खोल और बंद कर पा रहे हैं ।
  12. Watermark wikiHow to ठण्ड से बचने के लिए स्क्रीन दरवाज़ा लगायें
    निर्माता के निर्देश अनुसार अगर आटोमेटिक डोर क्लोज़र हो तो उसे भी लगाएं:

सलाह

  • अगर आप स्प्रिंग वाले कब्जों का इस्तेमाल करते हैं तो आपको आटोमेटिक डोर क्लोज़र की ज़रुरत नहीं पड़ेगी |
  • स्क्रीन दरवाज़ा लगाने से पहले उसे अपने अनुसार पैन्ट करलें । यह काम अलग रखे दरवाज़े में ज़्यादा आसानी से कर पाएंगे ।
  • एक स्व केंद्रित ड्रिल आपको कब्जों में लगे पेचों को लगाने में मदद करेगी और उससे दरवाज़े की लकड़ी भी नहीं ख़राब होगी ।

चेतावनी

  • जब दरवाज़ा खरीदें यह याद रखें की वह ज़्यादा छोटा न हो । ज़्यादा से ज़्यादा स्क्रीन दरवाज़ा आपके निर्धारित माप से 9 मिलीमीटर या 3/8 इंच छोटा हो सकता है ।
  • जब दरवाज़े को काटें तो उसे ज़्यादा न काटें नहीं तो दरवाज़ा कमज़ोर पड़ सकता है |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • लकड़ी का स्क्रीन दरवाज़ा
  • स्क्रीन दरवाज़े के कब्ज़े
  • स्क्रीन दरवाज़े के हत्थे
  • आटोमेटिक डोर क्लोज़र
  • गोलाकार आरा
  • आरा
  • कार्डलेस ड्रिल /ड्राइवर बिट के साथ
  • स्वकेंद्रित ड्रिल बिट
  • लकड़ी के पेच
  • पेंन्ट
  • ब्रुशेस
  • सोहोर्सेस की जोड़ी

संबंधित लेखों

दरवाजे को खोलें (अनलॉक करें)
दीवार में पानी के लीकेज की जांच करें (Detect Water Leaks in Walls)
पाइप की साइज नापें
टाइल वाले फर्श को साफ करें (Clean Tile Flooring)
कनखजूरों से छुटकारा पाएं (Get Rid of Centipedes)
सफेद कपड़ों पर लगे पीले दाग हटाएँ (Remove Yellow Stains from White Clothes)
स्विमिंग पूल में मौजूद हरे पानी से छुटकारा पाएं
स्टेनलेस स्टील के ऊपर पड़े निशानों को हटाएँ (Remove Stains from Stainless Steel)
छिपकली को घर से बाहर निकालें (Chase Lizards out of Your House)
जीन्स पर लगे तेल के निशानों को हटाएँ (Get Oil Stains Out of Jeans)
कपड़ों को स्ट्रेच करें (Stretch Clothes)
एक शर्ट को तह करें
हाथ से कपड़े धोएं
धोए बिना कपड़ों से बारिश, पसीने की बदबू हटाने के 11 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०७३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?