आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

डच ब्रेड (Dutch braid) को बहुत सारे नामों से पहचाना जाता है, जिनमें "रिवर्स फ्रेंच ब्रेड" नाम भी शामिल है। असल में, डच ब्रेड को भी ठीक फ्रेंच ब्रेड की तरह ही बनाया जाता है, इसमें फर्क सिर्फ इतना होता है, कि आप इसमें स्ट्रैंड्स (बालों की लटों) को ऊपर से क्रॉस करने की बजाय नीचे से क्रॉस करेंगी। बिगिनर्स के लिए ये स्टाइल जरा सी टफ जरूर लग सकती है, लेकिन असल में ये काफी आसान है! एक बेसिक डच ब्रेड हर लंबाई के बालों पर बनाई जा सकती है, लेकिन अगर आपके बाल बहुत छोटे हैं, तो फिर इसकी बजाय डबल डच ब्रेड बनाने के बारे में सोचें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

बेसिक डच ब्रेड बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अच्छी तरह से ब्रश किए हुए, सूखे या गीले बालों के साथ स्टार्ट करें: आप आपके हल्के गीले या सूखे, दोनों ही तरह के बालों पर डच ब्रेड बना सकती हैं, लेकिन इन्हें अच्छी तरह से ब्रश किए हुए और बिना किसी गठान बगैरह के एकदम सुलझे हुए होना चाहिए। अगर आपके बाल बिखर रहे हैं, तो उन्हें जरा से पानी से नम कर लें या फिर सीरम या पोमेड (pomade) जैसे स्मूदिंग प्रोडक्ट्स से उन्हें सीधा कर लें।
    • गीले बालों की चोटी बनाना, बालों को बिना हीट के कर्ली करने का एक बेहतरीन तरीका है। हालाँकि, इसके लिए आपको चोटी खोलने से पहले अपने बालों को पूरी तरह से सुखा लेना जरूरी होता है।
  2. Watermark wikiHow to डच ब्रेड (बालों की चोटी) बनाएँ
    अपने बालों को सीधे पीछे की तरफ ब्रश कर लें, फिर अपनी हेयरलाइन से एक सेक्शन इकट्ठा कर लें: अपने सारे बालों को सीधे पीछे की तरफ कोम्ब कर लें, ताकि आपके पास में कोई साइड या सेंटर पार्ट न बचा रह सके। अपने बालों में से अपना अंगूठा लेकर जाएँ और अपने सामने की हेयरलाइन से एक सेक्शन इकट्ठा कर लें। इस सेक्शन को आपके फोरहेड (माथे) की चौड़ाई के हिसाब से होना चाहिए।
    • इस मेथड के जरिए, आप आपके सिर के सेंटर में से नीचे जाती हुई एक बड़ी चोटी तैयार कर सकती हैं।
    • वैकल्पिक रूप से, आप आपके बालों को आधी-ऊपर, आधी नीचे, लगभग आपकी आइब्रो के आइ लेवल में बनी पोनीटेल में ले सकती हैं।
  3. दाँई स्ट्रैंड को अपने दाँये हाँथ में पकड़ लें और बाकी दोनों को अपने बाँये हाँथ में रख लें। बीच वाली स्ट्रैंड को आपकी मिडिल फिंगर में लपेट लें और बाँई स्ट्रैंड को आपकी सबसे छोटी उंगली से, आपकी हथेली के सामने होल्ड करके रख लें। ये उन्हें अलग-अलग बनाए रखेगा।
    • आप आपकी चोटी को दाँई ओर से बनाना शुरू करेंगी। अगर आपके लिए बाँये तरफ से बनाना ज्यादा कम्फ़र्टेबल है, तो ऐसा ही करें, बस सब-कुछ को रिवर्स कर लें।
  4. Watermark wikiHow to डच ब्रेड (बालों की चोटी) बनाएँ
    डच ब्रेड को बनाए रखने के लिए एक स्टेंडर्ड ब्रेड बनाना शुरू करें: राइट स्ट्रैंड को मिडिल स्ट्रैंड के अंदर क्रॉस करें, फिर लेफ्ट स्ट्रैंड को अभी बनाई हुई मिडिल स्ट्रैंड के अंदर क्रॉस करें। ये जरूरी है, कि आप इन दोनों स्ट्रैंड को एक स्टैंडर्ड ब्रेड की तरह ऊपर से नहीं, बल्कि नीचे से ही क्रॉस करें। अगर आप ऐसा नहीं कर रही हैं, तो डच ब्रेड सही ढ़ंग से नहीं बन पाएगी। [१]
  5. Watermark wikiHow to डच ब्रेड (बालों की चोटी) बनाएँ
    अपने राइट स्ट्रैंड को, मिडिल स्ट्रैंड पर से क्रॉस करने से पहले राइट स्ट्रैंड में एक पतला सेक्शन जरूर एड कर लें: आपकी हेयरलाइन के दाँये तरफ से एक पतले सेक्शन को ले लें और उसे दाँई स्ट्रैंड में एड कर लें। दोनों स्ट्रैंड्स को एक स्ट्रैंड मानते हुए, इन्हें मिडिल स्ट्रैंड के नीचे से क्रॉस कर लें। अपने बालों को ठीक करने के लिए अपनी फिंगर्स का यूज करें और चोटी के एकदम टाइट होने की पुष्टि करें। [२]
    • पतली स्ट्रैंड को, आपके द्वारा एड की जाने वाली स्ट्रैंड राइट स्ट्रैंड से जरा पतला होना चाहिए।
    • कुछ लोगों को राइट स्ट्रैंड को पहले क्रॉस करना, फिर इसमें बाल एड करना आसान लगता है। बस पुष्टि कर लें, कि आपके द्वारा एड किए हुए बाल मिडिल स्ट्रैंड के नीचे ही जा रहे हैं।
  6. Watermark wikiHow to डच ब्रेड (बालों की चोटी) बनाएँ
    अपनी हेयरलाइन के बाँये तरफ से एक पतली स्ट्रैंड ले लें। इसे लेफ्ट स्ट्रैंड में एड कर लें, फिर इसे मिडिल स्ट्रैंड के नीचे से क्रॉस कर लें। अपने बालों को ठीक करने के लिए अपनी फिंगर्स का यूज करें और चोटी के एकदम टाइट होने की पुष्टि करें। [३]
    • फिर से, आप चाहें तो स्ट्रैंड को पहले भी क्रॉस करके, फिर उसमें बालों को एड कर सकती हैं। बस पुष्टि कर लें, कि आपके द्वारा एड किए हुए बाल मिडिल स्ट्रैंड के नीचे ही जा रहे हैं।
  7. Watermark wikiHow to डच ब्रेड (बालों की चोटी) बनाएँ
    जब तक आप आपकी गर्दन तक न पहुँच जाएँ, तब तक डच ब्रेड बनाना जारी रखें: राइट और लेफ्ट स्ट्रैंड को मिडिल स्ट्रैंड के नीचे से क्रॉस करने से पहले, उनमें एक पतली स्ट्रैंड एड करते जाएँ। पतली स्ट्रैंड के साइज़ को हर बार एक-सा ही रखें, और आपकी चोटी के आपके कंफ़र्ट लेवल के हिसाब से टाइट होने की पुष्टि कर लें। आप बाद में कभी भी चोटी को ढ़ीला कर सकती हैं। जब आप आपकी गर्दन के निचले हिस्से तक पहुँच जाएँ, तो रुक जाएँ। [४]
  8. Watermark wikiHow to डच ब्रेड (बालों की चोटी) बनाएँ
    बचे हुए बालों को बराबर बांटने की पुष्टि करते हुए, राइट, मिडिल और लेफ्ट स्ट्रैंड में इकट्ठा कर लें। राइट और लेफ्ट स्ट्रैंड को, मिडिल स्ट्रैंड के नीचे से ले जाते रेगुलर चोटी की तरह इसे पूरा करें। अपने टांकों को टाइट और स्मूद रखें। आपके पास में जब लगभग 2 inches (5.1 cm) बाल नीचे बचे हों, तब आप चोटी बनाना बंद कर सकती हैं या फिर आप आखिरी तक भी चोटी गूंथना जारी रख सकती हैं। [५]
  9. Watermark wikiHow to डच ब्रेड (बालों की चोटी) बनाएँ
    अगर आपका मन करे, तो चोटी को घनी बनाने के लिए, चोटी की बाहरी स्ट्रैंड्स को लूज कर लें: चोटी के आखिरी छोर से शुरू करते हुए, अपनी बाहरी स्ट्रैंड को हल्का सा खींचते जाएँ, ताकि वो लूज हो जाए। एक और भी ज्यादा केयरफ़्री लुक पाने के लिए, अपनी हेयरलाइन के पतले बालों को भी बिखरा सकती हैं। हालाँकि, इसे करने में अति भी न कर दें; आपकी चोटी दिनभर में खुद-ब-खुद ढ़ीली हो जाएगी। [६]
    • एक रोमांटिक ट्विस्ट पाने के लिए, अपनी चोटी को एक जूड़े में घुमाकर अपनी गर्दन के ऊपर ले आएँ और इसे बॉबी पिन्स से सिक्योर कर लें। [७]
विधि 2
विधि 2 का 2:

डबल-डच ब्रेड बनाना (Making a Double Dutch Braid)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to डच ब्रेड (बालों की चोटी) बनाएँ
    अच्छी तरह से ब्रश किए हुए, सूखे या गीले बालों के साथ स्टार्ट करें: आप आपके हल्के गीले या सूखे, दोनों ही तरह के बालों पर डच ब्रेड बना सकती हैं, लेकिन इन्हें अच्छी तरह से ब्रश किए हुए और बिना किसी गठान बगैरह के एकदम सुलझे हुए होना चाहिए। गीले बालों के ऊपर चोटी बनाकर, अगर आप इन्हें सूखने तक चोटी में ही रहने देती हैं और फिर इन्हें खोलती हैं, तो आप इससे खूबसूरत कर्ल्स भी पा सकती है।
  2. Watermark wikiHow to डच ब्रेड (बालों की चोटी) बनाएँ
    एक सिमेट्रिकल लुक पाने के लिए अपने बालों को सेंटर से नीचे तक बाँट लें: अपने बालों को सेंटर से नीचे, माथे से गर्दन तक पार्ट करने के लिए एक रेट-टेल (rat-tail) कोम्ब के हैंडल का यूज करें। अपने बाँये तरफ के बालों को अपनी बाँये तरफ के कंधे पर ब्रश करें और दाँये तरफ के बालों को अपने दाँये कंधे पर ब्रश करें।
  3. एक कूल, ऑफ-सेंटर स्टाइल के लिए एक साइड पार्ट भी बनाएँ: अपनी हेयरलाइन से शुरू करते हुए, अपने बालों को दाँये या बाँये तरफ पार्ट करें। फिर आपके बालों को ऊपर की तरफ लेकर आते हुए, इन्हें सेंटर के तरफ लेते आएँ। ये पार्ट आपके सिर के ऊपर सेंटर से शुरू होते हुए, गर्दन से जाते हुए नीचे तक जाना चाहिए।
  4. Watermark wikiHow to डच ब्रेड (बालों की चोटी) बनाएँ
    बालों के राइट साइड को अलग करके क्लिप कर दें या बांध लें। फिर, अपने बालों के लेफ्ट साइड से, ठीक हेयरलाइन पर, 2-इंच (5-cm) चौड़े सेक्शन को इकट्ठा करें। [८]
    • अगर आप चाहें, तो राइट साइड से भी शुरू कर सकती हैं, लेकिन फिर आपको बाकी सब-कुछ रिवर्स ऑर्डर में करना होगा।
  5. Watermark wikiHow to डच ब्रेड (बालों की चोटी) बनाएँ
    लेफ्ट स्ट्रैंड को आपके लेफ्ट हैंड में पकड़कर रखें और बाकी की दोनों स्ट्रैंड को आपके राइट हैंड में ही रहने दें। मिडिल स्ट्रैंड को अपनी मिडिल फिंगर पर बंधा रहने दें और राइट स्ट्रैंड को अपनी छोटी उंगली से पकड़कर अपनी हथेली के सामने ही रहने दें।
  6. Watermark wikiHow to डच ब्रेड (बालों की चोटी) बनाएँ
    लेफ्ट स्ट्रैंड को मिडिल स्ट्रैंड के नीचे से क्रॉस करें, फिर राइट स्ट्रैंड को इस नई मिडिल स्ट्रैंड के नीचे से क्रॉस करें। स्ट्रैंड को टाइट करने के लिए, उन्हें आराम से खींचते भी जाएँ। बस इतना ध्यान रखते हुए बढ़ें, कि अप स्ट्रैंड्स को मिडिल स्ट्रैंड ऊपर से नहीं, बल्कि के नीचे से क्रॉस कर रही हैं, नहीं तो डच ब्रेड नहीं बन पाएगी। [९]
    • अगर आप आपके सिर के दाँये तरफ से शुरू कर रही हैं, तो पहले राइट स्ट्रैंड को मिडिल स्ट्रैंड के नीचे से क्रॉस करें।
  7. Watermark wikiHow to डच ब्रेड (बालों की चोटी) बनाएँ
    लेफ्ट स्ट्रैंड में कुछ बाल एड करें, फिर उन्हें भी अंदर से क्रॉस करें: अपनी हेयरलाइन के बाँये तरफ से बालों के एक पतले सेक्शन को लें और इसे लेफ्ट स्ट्रैंड में एड कर दें। दो स्ट्रैंड्स को एक स्ट्रैंड मानते हुए, उन्हें मिडिल स्ट्रैंड के नीचे से क्रॉस कर दें। अगर जरूरत पड़े, तो बालों को ठीक करने के लिए अपनी उंगली का यूज करें। [१०]
    • ये पतला सेक्शन, आपके द्वारा इसे एड किए जाने वाले सेक्शन से जरा पतला होना चाहिए।
    • आप चाहें तो लेफ्ट स्ट्रैंड को मिडिल स्ट्रैंड के नीचे से क्रॉस कर सकती हैं, फिर बालों के पतले सेक्शन को इसमें एड कर सकती हैं। कुछ लोगों को ऐसा करना ज्यादा आसान लगता है।
  8. Watermark wikiHow to डच ब्रेड (बालों की चोटी) बनाएँ
    इसी प्रोसेस को राइट स्ट्रैंड के लिए भी रिपीट करें: इस बार, पार्ट में से बालों के एक पतले सेक्शन को इकट्ठा करें। मोटा बनाने के लिए, इसे राइट सेक्शन में एड कर दें, फिर इसे मिडिल सेक्शन के अंदर से क्रॉस कर दें। [११]
  9. Watermark wikiHow to डच ब्रेड (बालों की चोटी) बनाएँ
    जब तक आप गर्दन के नीचे तक पहुँच जाएँ, तब तक डच ब्रेड बनाना जारी रखें: राइट और लेफ्ट स्ट्रैंड को मिडिल स्ट्रैंड के नीचे से क्रॉस करने से पहले, उनमें एक पतली स्ट्रैंड एड करते जाएँ। स्ट्रैंड के साइज़ और टेंशन (खिंचाव) को एक-जैसा बनाए रखें। ब्रेड को आपके पार्ट और हेयरलाइन के सेंटर में रखने की कोशिश करें।
  10. Watermark wikiHow to डच ब्रेड (बालों की चोटी) बनाएँ
    आपके लेफ्ट साइड में बचे हुए पूरे बालों को इकट्ठा कर लें और इन्हें लेफ्ट, राइट और मिडिल स्ट्रैंड्स में बराबर बाँट लें। अब तब तक अपनी लेफ्ट और राइट स्ट्रैंड को, मिडिल स्ट्रैंड के नीचे क्रॉस करना जारी रखें, जब तक कि आप अपने बालों के आखिरी छोर तक न पहुँच जाएँ। चोटी को एक छोटे से रबर से बांध लें। [१२]
    • अगर आपके बाल काफी छोटे हैं, तो आपकी चोटी के बाद में ज्यादा बाल नहीं बचेंगे। इन्हें एक मिनी पिग टेल की तरह बांध लें।
  11. Watermark wikiHow to डच ब्रेड (बालों की चोटी) बनाएँ
    इस प्रोसेस को आपके सिर के दूसरे साइड के लिए भी रिपीट करें: आपकी हेयरलाइन में से बालों के एक पतले सेक्शन को इकट्ठा करें और इन्हें 3 छोटे भागों में बाँट लें। इस बार राइट साइड से चोटी बनाना शुरू करें। पहले एक रेगुलर ब्रेड बनाते हुए, 2 क्रॉस नीचे ले जाएँ, फिर तब तक डच ब्रेड बनाते रहें, जब तक कि आप अपनी गर्दन पर न पहुँच जाएँ। रेगुलर ब्रेड बनाते हुए इसे पूरा करें, फिर इसे बांध लें।
  12. Watermark wikiHow to डच ब्रेड (बालों की चोटी) बनाएँ
    अगर इच्छा हो, तो ब्रेड को बन या क्राउन में लपेट लें या ट्विस्ट कर लें: आपको ये करने की जरूरत नहीं है, लेकिन ये अपनी स्टाइल को अपडेट करने का और अपने बालों को अपने पीछे से हटाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। वैकल्पिक तौर पर, आप चाहें तो दो ब्रेड्स को एक पोनीटेल में भी बांध सकती हैं। यहाँ पर आपके लिए कुछ आइडियाज दिए हुए हैं:
    • मिनी बन्स (Mini buns): हर एक ब्रेड को एक बन में ट्विस्ट करें, आखिरी हिस्से को नीचे और नजरों से छिपाते हुए, दबा लें। बन्स को बॉबी पिन्स से सिक्योर कर लें। [१३]
    • ब्रेडेड क्राउन (Braided crown): लेफ्ट रेगुलर ब्रेड को आपके सिर के पीछे लपेट लें और इसे आपकी राइट डच ब्रेड की अंदरूनी एज पर पिन कर दें। ऐसा ही राइट रेगुलर ब्रेड और लेफ्ट डच ब्रेड के लिए भी रिपीट करें। [१४]
    • रिलेक्स्ड पोनीटेल (Relaxed ponytail): दो ब्रेड्स को एक-साथ पकड़ें और इन्हें एक रबर से बांध लें। दोनों छोटी वालो रबर को निकाल दें और ब्रेड्स को खोल दें। पोनीटेल की रबर को छिपाने के लिए आपके बालों की एक छोटी सी स्ट्रैंड को रबर के चारों तरफ बांध लें, फिर इसे बॉबी पिन्स से सिक्योर कर लें। [१५]

सलाह

  • अपने हाँथों को सिर के जितना करीब रख सकें, रखें। ये आपकी चोटी को टाइट बनाने में मदद करेगा।
  • एक ट्विस्ट के लिए, अपने बालों को साइड पर पार्ट कर लें, फिर पार्ट के मोटे वाले साइड पर बेसिक डच ब्रेड बनाना शुरू कर दें। चोटी को एक बन (जुड़ा) में घुमा दें।
  • ऐसी बॉबी पिन्स और हेयर टाई (रबर) का यूज करें, जो आपके बालों के कलर से मैच करती हों।
  • अगर आप न चाहें, तो आपको अपने बालों को हेयरस्प्रे से गीला करने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आपके बाल बहुत सिल्की हैं, और इनके ऊपर कोई भी स्टाइल नहीं ठहर पाती है, तो ऐसे में हल्का सा स्प्रे करना एक अच्छा आइडिया हो सकता है।
  • आप अगर आपकी हेयरलाइन से एक स्ट्रैंड लेती हैं, फिर साइड्स से बाकी की दो स्ट्रैंड्स को एड करती हैं, तब भी डच ब्रेड बन सकती है।
  • बिना धुले हुए बालों की चोटी करना, धुले बालों की चोटी बनाने से कहीं ज्यादा आसान होता है। धूल और ऑइल आपके बालों को और अच्छा टेक्सचर देगा, और आपके लिए काम करना और भी आसान बना देगा। [१६]
  • अगर आपके बाल बहुत सिल्की हैं या स्लिपरी हैं, तो इनके ऊपर पहले जरा सा टेक्सचर मूज़ (mousse) लगा लें। आप चाहें तो इसकी जगह पर जरा सा ड्राइ शैम्पू भी यूज कर सकती हैं। [१७]
  • अपने बालों को लंबा और मोटा बनाने के लिए शुरू करने से पहले कुछ क्लिप-इन एक्सटेंशन एड कर लें। ये आपकी चोटी को और भी भरा-भरा दिखाएगा! [१८]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

बेसिक डच ब्रेड (Basic Dutch Braid) बनाने के लिए

  • हेयर ब्रश
  • हेयर टाई (रबर)
  • बॉबी पिन्स (ऑप्शनल)

डबल डच ब्रेड (Double Dutch Braid) बनाने के लिए

  • हेयर ब्रश
  • रेट टेल कोम्ब (Rat-tail comb)
  • हेयर टाई (रबर)
  • बॉबी पिन्स (ऑप्शनल)

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

अपने बालों की डच चोटी बनाने के लिए, सबसे पहले उन्हें एक ऊपरी भाग और एक निचले भाग में बाँट लें। ऊपरी भाग को अपने दोनों हाथों से पकड़ें और निचले भाग को नीचे ही रहने दें। फिर, अपने बालों के ऊपरी भाग को 3 एक-बराबर स्ट्रेंड्स या हिस्से में बाँट लें। दाईं स्ट्रेंड या दाएँ भाग को अपनी बीच वाली स्ट्रेंड के नीचे से लेकर जाएँ, फिर बाएँ भाग को अपने बीच वाले भाग के नीचे से ले जाएँ। अब, आपने जिस हाथ में दाईं स्ट्रेंड को पकड़ा है, उसमें थोड़े और बाल मिलाएँ और फिर अपनी दाईं स्ट्रेंड के साथ में इस नए भाग को बीच वाली स्ट्रेंड के नीचे से लेकर जाएँ। जिस हाथ में अपने बाएँ भाग को पकड़ रखा है, उसमें थोड़े और बाल मिलाएँ और फिर ठीक ऐसा ही करें। जब तक आप नीचे के भाग के सभी बालों को चोटी में नहीं मिला लेते, तब तक इसी तरह से अपने बालों की चोटी करना जारी रखें। फिर, आखिर में रह गई तीनों स्ट्रेंड के साथ में एक एक नॉर्मल चोटी बना लें। फाइनली, आखिर में पहुँचने पर अपनी चोटी को एक रबर बैंड से बांध लें और यहाँ आपका काम पूरा हुआ। और भी ज्यादा जानकारी पाने और स्टाइलिंग आइडिया जानने के लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,१७२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?