आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

घर पर डबल साइडेड टेप का होना बहुत मददगार होता है, लेकिन इसे निकाल पाना असल में बहुत बड़ी मुश्किल का काम हो सकता है। डबल साइडेड टेप को निकालने की बेस्ट मेथड, उस सर्फ़ेस के ऊपर डिपेंड करेगी, जिस पर ये अटका हुआ है और इसे निकालने के लिए बार कोशिश करने की जरूरत होती है। डबल साइडेड टेप को निकालने के लिए कुछ मददगार सलाह पाने के लिए आगे पढ़ना जारी रखें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

दीवार और दरवाजे पर से डबल साइडेड टेप को निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to डबल साइडेड (Double sided) टेप निकालें
    हेयरड्रायर की मदद से एक जिद्दी चिपके हुए टेप को निकालें: हेयरड्रायर को सबसे करीबी पावर आउटलेट पर लगा लें और उसे मीडियम या हाइ सेटिंग पर चालू कर दें। हेयरड्रायर को टेप से कुछ इंचेस दूर रखें और फिर उसके ऊपर गरम हवा को जाने दें, इसके किनार और कोने की तरफ ज्यादा ध्यान दें। ऐसा करने से ग्लू सॉफ्ट हो जाएगी। कुछ ही मिनट्स के बाद, हेयरड्रायर को एक-तरफ रख दें, और फिर अपने फिंगरनेल से टेप के किसी एक कॉर्नर को खींचने की कोशिश करें। ऐसा करने पर ज़्यादातर टेप निकल आना चाहिए, लेकिन आपको इसके ऊपर फिर से हेयरड्रायर को लेकर जाना पड़ सकता है। [१]
    • अगर आपके फिंगरनेल्स काफी छोटे हैं या फिर आप अपने मेनीक्योर को बरबाद नहीं करना चाहती हैं, तो फिर आप एक बटर नाइफ या पेलेट भी यूज कर सकते हैं।
    • अगर आपके वहाँ पर अभी भी कुछ बचा हुआ नजर आता है, तो फिर आप गरम, सोप वाले पानी में भीगे हुए घिसने वाले पैड (सफाई के कपड़े) से भी साफ कर सकते हैं। ऑइल या ऑइल-बेस्ड कमर्शियल क्लींजर का यूज मत करें।
  2. Watermark wikiHow to डबल साइडेड (Double sided) टेप निकालें
    बचे हुए किसी भी हिस्से को पानी, विनिगर और सोप से धो लें: 2 कप (275 milliliters) पानी को ¼ कप (60 milliliters) विनिगर और लिक्विड सोप की कुछ बूंदों के साथ मिलाएँ। इस सोल्यूशन में एक स्पंज भिगोएँ, फिर अपनी दीवार या दरवाजे के प्रभावित हुए हिस्से पर, एक सर्क्युलर मोशन का यूज करते हुए इससे स्क्रब करें। ये क्लींजिंग सोल्यूशन माइल्ड होता है और इससे ज्यादा पेंट भी नहीं निकलता है; हालांकि आपको वो जरा सा फेड (हल्का) हुआ सा जरूर लग सकता है।
  3. Watermark wikiHow to डबल साइडेड (Double sided) टेप निकालें
    बचे हुए किसी भी हिस्से को निकालने के लिए मेजिक एरेज़र यूज करने के बारे में सोचें: मेजिक एरेज़र को पानी में भिगो लें और फिर प्रभावी हिस्से को तब तक इससे थपथपाकर निकालें, जब तक कि सारा छूटा हुआ हिस्सा न निकल जा। मेजिक एरेज़र हल्के से अब्रेसिव (घर्षण) होते हैं, जो उन्हें ग्लास और हाइली पॉलिश सर्फ़ेस के लिए नामुनासिब बनाता है, लेकिन ये दीवारों और दरवाजों के लिए सेफ होते हैं; हालांकि, आपको हल्की सी फेडिंग भी नजर आएगी।
    • मेजिक एरेज़र को आप किसी भी हार्डवेयर स्टोर या सुपरमार्केट के डिटर्जेंट सेक्शन से खरीद सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

ग्लास से डबल साइडेड टेप को निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपकी विंडो पर कुछ डबल साइडेड टेप अटक गया है, तो आप उसे हीट नहीं कर सकते नहीं तो आप ग्लास को क्रेक करने के रिस्क में रहेंगे। इसके अलावा आप किसी बहुत ज्यादा अब्रेसिव चीज़ का यूज भी नहीं कर सकते हैं, नहीं तो आप ग्लास को स्क्रेच करने के रिस्क में रहेंगे। इसकी जगह, आपको ऑइल का यूज करते हुए टेप को निकालना होगा। यहाँ पर आपके लिए जरूरी चीजों की एक लिस्ट दी हुई है:
    • बटर नाइफ (आप आपके फिंगरनेल का यूज भी कर सकते हैं)
    • विंडो क्लीनर
    • स्पंज और ग्लास स्क्रब
    • कुकिंग ऑइल या क्लीनिंग ऑइल (मिनरल ऑइल, बगैरह)
    • रबिंग अल्कोहल
  2. Watermark wikiHow to डबल साइडेड (Double sided) टेप निकालें
    आप अपने फिंगरनेल से किसी कॉर्नर को निकालकर ऐसा कर सकते हैं। आप एक बटर नाइफ या पेलेट नाइफ भी यूज कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें, ताकि आप से ग्लास स्क्रेच न हो जाए।
  3. Watermark wikiHow to डबल साइडेड (Double sided) टेप निकालें
    अगर आपके पास में कोई विंडो क्लीनर नहीं है, तो आप 2 कप (275 milliliters) पानी, ¼ कप (60 milliliters) विनिगर और लिक्विड सोप की कुछ बूंदों को मिलाकर, अपना खुद का विंडो क्लीनर तैयार कर सकते हैं। [२]
  4. Watermark wikiHow to डबल साइडेड (Double sided) टेप निकालें
    एक छोटे, सर्क्युलर मोशन का यूज करते हुए सोखे हुए एरिया को एक स्पंज से थपथपाएँ: ये बचे हुए कुछ हिस्से को गलाने में मदद करेगा। अगर स्पंज के दो साइड हैं (एक सॉफ्ट साइड और एक अब्रेसिव साइड), तो स्क्रेची साइड का यूज करने की कोशिश करें।
  5. Watermark wikiHow to डबल साइडेड (Double sided) टेप निकालें
    ऑइल और एक ग्लास-सेफ स्क्रबिंग स्पंज यूज करके देखें: अगर ग्लास क्लीनर या विनिगर सोल्यूशन से टेप नहीं निकला है, तो फिर आपको इसे जरा से कुकिंग ऑइल (जैसे कि ऑलिव ऑइल) से या क्लीनिंग ऑइल (जैसे कि गूफ ऑफ) से भरना होगा। ऑइल को प्रभावी हिस्से पर स्प्रे करें और इसे तब तक स्पंज से थपथपाएँ, जब तक कि बचा हुआ कोई भी हिस्सा पूरी तरह से न निकल जाए।
  6. Watermark wikiHow to डबल साइडेड (Double sided) टेप निकालें
    एक सॉफ्ट कपड़े को रबिंग अल्कोहल में डुबोएँ और उसे तब तक रब करें, जब तक कि ऑइल और टेप का बचा हुआ हिस्सा न निकल जाए।
    • अगर वहाँ पर अभी भी टेप बचा हुआ है, तो उसे फिर से एक ग्लास-सेफ स्क्रबिंग स्पंज से थपथपाएँ और रबिंग अल्कोहल यूज करते हुए उसे क्लीन कर दें। रबिंग ऑइल से ऑइल का बचा हुआ हिस्सा बिना कोई दाग छोड़े निकल जाएगा और एवेपोरेट हो जाएगा।
विधि 3
विधि 3 का 4:

डबल साइडेड टेप को दूसरे सर्फ़ेस से निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to डबल साइडेड (Double sided) टेप निकालें
    पेपर से टेप निकालने के लिए हेयरड्रायर का यूज करें: हेयरड्रायर को प्लग इन करें। एक मीडियम या हाइ हीट सेटिंग का यूज करते हुए, नोजल को एकदम ऊपर रखें और उस पर ब्लो करें। कुछ मिनट्स होने के बाद, फिंगरनेल की मदद से सर्फ़ेस पर मौजूद टेप को निकालने की कोशिश करें। ये पेपर के ऊपर खासतौर पर असरदार साबित होता है। [३]
    • फोटोग्राफ़्स बगैरह के ऊपर इसे यूज करते वक़्त बहुत सावधानी बरतें, क्योंकि हीट की वजह से वो डैमेज हो सकती हैं।
  2. Watermark wikiHow to डबल साइडेड (Double sided) टेप निकालें
    ज़्यादातर प्रोडक्ट्स, जैसे कि गू गोन (Goo Gone) और गूफ ऑफ (Goof Off) प्रभावी ढ़ंग से डबल साइडेड टेप को हटा सकते हैं, लेकिन ये प्लास्टिक सर्फ़ेस को डैमेज भी कर सकते हैं। अगर आप इनमें से किसी प्रोडक्ट को प्लास्टिक पर यूज करने के लिए चुनते हैं, तो इसे ध्यान में रखें। बस जरा से प्रोडक्ट को टेप पर डाल दें और उसे कुछ मिनट के लिए सोखने दें, फिर टेप को खींच लें। अगर टेप नहीं निकल रहा है, तो इसे तब तक एक स्क्रेची स्पंज से स्क्रब करते रहें, जब तक कि ये पूरी तरह से निकल नहीं जाए। फ्लुइड में मौजूद केमिकल्स, टेप के ऊपर स्टिकी अधेसिव छोड़ेंगे।
    • ये ग्लास के ऊपर ज्यादा असरदार होगा। इसे पेपर, कार्डबोर्ड और फैब्रिक्स पर यूज करने से बचें, क्योंकि आप उनके ऊपर दाग लगा सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to डबल साइडेड (Double sided) टेप निकालें
    ये भी गू गोन और गूफ ऑफ जैसे ठीक कमर्शिययल प्रोडक्ट्स की तरह ही काम करेगा, लेकिन इसमें कोई भी खतरनाक केमिकल्स मौजूद नहीं होंगे, जो इसे प्लास्टिक जैसी सेंसिटिव सर्फ़ेस पर यूज करने के हिसाब से सेफ बनाता है। बस प्रभावित हिस्से पर जरा सा ऑइल डाल दें और उसे कुछ मिनट के लिए रहने दें, फिर एक घिसने वाले पैड से उसे स्क्रब करें।
    • ऑइल को पेपर, कार्डबोर्ड या फेब्रिक सर्फ़ेस पर मत यूज करें, क्योंकि इसकी वजह से धब्बे छूट सकते हैं।
  4. Watermark wikiHow to डबल साइडेड (Double sided) टेप निकालें
    बिना पेंट वाली जगह पर एसीटोन (acetone) या नेल पॉलिश रिमूवर यूज करके देखें: ये अधेसिव को टेप में मिला देगा, जो उसे निकालना और आसान बना देगा। अल्कोहल के जैसे, ये भी एवेपोरेट होता है और अपने पीछे कुछ नहीं छोड़कर जाता है। लेकिन, बुरी बात ये है, कि ये कुछ पेंट और फिनिश को भी अपने साथ मिला लेता है, इसलिए इसे शायद प्लास्टिक या पेंटेड सर्फ़ेस के लिए बेस्ट प्रोडक्ट नहीं माना जाएगा। बस टेप के ऊपर कुछ एसीटोन और नेल पेंट रिमूवर डालें और टेप को निकालने से पहले, उसे कुछ देर के लिए सोखने दें। चूंकि इससे दाग नहीं लगता है, इसलिए ये फेब्रिक के ऊपर सबसे ज्यादा असरदार साबित होता है।
    • ये पेपर और कार्डबोर्ड के ऊपर काम करेगा, लेकिन ये इसकी वजह से पेपर अकड़ने या सिकुड़ने लग जाएगा (जैसे कि दूसरे लिक्विड के साथ होता है)।
    • अगर आप एक नेल पॉलिश रिमूवर यूज कर रहे हैं, तो फिर विटामिन्स और स्ट्रेथनिंग प्रॉपर्टीज़ के जैसे एडिटिव्स के बिना, एक बेसिक रिमूवर को ही यूज करें। इसके साथ ही कलर वाले नेल पॉलिश रिमूवर को भी मत यूज करें, क्योंकि उससे सर्फ़ेस पर दाग लग सकता है।
  5. Watermark wikiHow to डबल साइडेड (Double sided) टेप निकालें
    ये भी ठीक एसीटोन की तरह ही काम करता है, लेकिन ये उतना भी कठोर नहीं होता है; इसका मतलब कि ये पेंट या फिनिश को नहीं खराब करता है। इसका मतलब ये है, कि आपको अभी भी कुछ बचा हुआ हिस्सा दिख सकता है और आपको एक घिसने वाले पैड से किसी भी बचे हुए अधेसिव को भी स्क्रब करना होगा। ये फेब्रिक सर्फ़ेस के ऊपर ज्यादा असरदार होता है।
  6. Watermark wikiHow to डबल साइडेड (Double sided) टेप निकालें
    डबल साइडेड को निकालने के लिए एक मास्किंग टेप का यूज करें: [४] एक पीस मास्किंग टेप ले लें और उसे बहुत आराम से डबल साइडेड टेप के ऊपर प्रैस करें; मास्किंग टेप के कॉर्नर पर मजबूत ग्रिप बनाए रखने की पुष्टि कर लें। धीरे से मास्किंग टेप को अपनी तरफ खींच लें; इसके साथ में डबल साइडेड टेप भी निकल आना चाहिए।
    • आप चाहें तो डक टेप या स्कॉच टेप भी यूज कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

बचे हुए चिपचिपे हिस्से को हटाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to डबल साइडेड (Double sided) टेप निकालें
    प्लास्टिक या ग्लास पर से बचे हुए हिस्से को निकालने के लिए ऑइल का यूज करें: आप चाहें तो ऑलिव ऑइल, मिनरल ऑइल जैसे कुकिंग ऑइल का यूज कर सकते हैं या फिर गू गोन या गूफ ऑफ जैसे क्लीनिंग ऑइल को भी यूज कर सकते हैं। ऑइल में एक कॉटन बॉल को भिगोएँ और उसे सर्फ़ेस पर तब तक रब करें, जब तक कि बचा हुआ हिस्सा निकल नहीं जाता। रबिंग अल्कोहल में दूसरी कॉटन बॉल को भी भिगोएँ और बचे हुए किसी भी हिस्से को साफ करने के लिए इसे उस सर्फ़ेस के ऊपर रब कर दें।
    • अगर आप किसी बहुत बड़े हिस्से पर काम कर रहे हैं और वो सर्फ़ेस हॉरिजॉन्टल है, तो आप प्रभावित हिस्से पर जरा सा ऑइल डाल सकते हैं और उसे कुछ मिनट के लिए रहने दे सकते हैं।
    • किसी तैयार न हुई लकड़ी या दीवार पर ऑइल का यूज न करें: ये सर्फ़ेस पर सोख लिया जाएगा और धब्बे छोड़ देगा।
  2. Watermark wikiHow to डबल साइडेड (Double sided) टेप निकालें
    एसीटोन को कभी भी पेंटेड सरफेस, फिनिश्ड सर्फ़ेस या प्लास्टिक पर न यूज करें। ये पेंट निकाल देगा और कुछ खास तरह की प्लास्टिक को पिघला भी देगा। हल्के से अवशेष के लिए, एसीटोन में एक कॉटन बॉल को भिगोएँ और उसे तब तक अवशेष के ऊपर रब करें, जब तक कि सारा हिस्सा न निकल जाए। ज्यादा अवशेष के लिए, एसीटोन को एक स्प्रे बॉटल में भरें और उसे प्रभावित हिस्से पर स्प्रे करें; उसे साफ करने से पहले तब तक कुछ मिनट्स के लिए जमे रहने दें, जब तक कि सारा अवशेष निकल नहीं जाता।
    • इस मेथड को ऑइल मेथड के साथ कम्बाइन किया जा सकता है।
    • एसीटोन ज़्यादातर फेब्रिक्स के लिए सेफ होता है, लेकिन फिर भी इसे पहले किसी नजर न आने वाले एरिया पर टेस्ट कर लें; क्योंकि इसकी वजह से कुछ फेब्रिक डाइ खराब हो जाते हैं।
  3. Watermark wikiHow to डबल साइडेड (Double sided) टेप निकालें
    किसी भी हिस्से से अवशेष को निकालने के लिए रबिंग अल्कोहल का यूज करें: इसे दीवार, प्लास्टिक फिनिश्ड और अनफिनिश्ड लकड़ी, फेब्रिक और ग्लास के ऊपर यूज किया जाना सेफ है; इससे पेंट और फिनिश नहीं निकलना चाहिए, लेकिन इसकी वजह से जरा सा फेड जरूर हो सकता है। एक हाइ परसेंटेज़, जैसे कि 90%, बहुत ज्यादा असरदार रहेगा, लेकिन पेंटेड सर्फ़ेसेज़ के लिए आपको 70% जैसे कम परसेंटेज़ को यूज करना होगा।
    • स्मूद सर्फ़ेस के लिए, एक कॉटन बॉल को रबिंग अल्कोहल में भिगो लें और इसे प्रभावी हिस्से पर तब तक थपथपाएँ, जब तक कि सारा अवशेष निकल नहीं जाए।
    • रफ सर्फ़ेस के लिए, इसकी जगह पर एक टॉवल या कपड़े का यूज करें; ये टेक्सचर में किसी भी टुकड़े को फँसने से रोक लेगा।
    • अगर आपका अवशेष असल में बहुत जिद्दी है, तो फिर एक स्प्रे बॉटल को रबिंग अल्कोहल से भर लें और उस एरिया को एकदम भर दें। कुछ मिनट के लिए अल्कोहल को उस प्रभावी हिस्से पर ही रहने दें, फिर एक टॉवल या कपड़े से उसे साफ कर दें।
  4. Watermark wikiHow to डबल साइडेड (Double sided) टेप निकालें
    विनिगर, पानी और डिश सोप के एक मिक्स्चर का यूज करके देखें: एक हिस्से विनिगर को, पानी के आठ हिस्से में मिला लें। डिश सोप की एक या दो बूंद एड करें और मिक्स करें। बचे हुए हिस्से को मिक्स्चर से भर दें और फिर उसे कुछ मिनट्स के लिए रहने दें। एक पेपर या कपड़े की टॉवल का यूज करते हुए बचे हुए हिस्से को साफ कर दें। ये काफी सारी सर्फ़ेस पर सेफली यूज किया जा सकता है, लेकिन इससे कुछ खास दीवार के हिस्सों पर दाग या धब्बे पड़ सकते हैं।
  5. Watermark wikiHow to डबल साइडेड (Double sided) टेप निकालें
    एरिया को अपनी उंगली या एरेज़र से रब करने की कोशिश करें: कुछ हल्के से अवशेष रब करके बड़ी आसानी से चले जाते हैं। वो एरिया जरा सा भद्दा भी लग सकता है; अगर ऐसा होता है, तो उसे कुछ रबिंग अल्कोहल से साफ कर दें।

सलाह

  • हेयरड्रायर यूज करने के बजाय, धूप (सनलाइट) को दो घंटों में अपना कमाल दिखाने दें।
  • इस बात को भी समझें, कि इसके बाद आपको आपको एक बार फिर से पेंट करना पड़ सकता है। हालांकि इस सेक्शन में दिखाई हुई ज़्यादातर सारी टेकनिक्स दीवार और दरवाजों के लिए सेफ हैं, लेकिन फिर भी इनकी वजह से पेंट जरा सा फेड हो सकता है।

चेतावनी

  • गू गोन (Goo Gone) और गूफ ऑफ (Goof Off) जैसे कमर्शियल ऑइल-बेस्ड क्लीनर्स को बहुत सावधानी से यूज किया करें; ये प्लास्टिक सर्फ़ेस को खराब कर सकते हैं और कई तरह के पेंट को निकाल देता हैं, जिनमें लेटेक्स-बेस्ड पेंट भी शामिल है। [५]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,२३३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?