PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

फ़ाइल डाउनलोड करना इंटरनेट की सबसे मुख्य उपयोगिताओं में से एक है | आपको ऑनलाइन कुछ भी मिल सकता है, और ये भी सम्भावना है की जबसे आप कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हैं तबसे आप फाइल डाउनलोड कर रहे हों | आपका ऑपरेटिंग सिस्टम सभी डाउनलोड्स को एक केंद्रित स्थान पर रखने की कोशिश करेगा लेकिन फिर अंत में आपके पूरे कंप्यूटर पर डाउनलोडेड फाइल्स मौजूद होंगी | अपनी डाउनलोडेड फाइल्स को जल्दी कैसे ढूँढा जाए आपका काफी समय और तकलीफ कम कर सकता है |


विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने विंडोज़ डाउनलोड्स को ढूंढना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विंडोज़ में एक डाउनलोड्स फ़ोल्डर होता है जो हर यूज़र के अलग अलग प्रोग्राम की डिफ़ॉल्ट डाउनलोड लोकेशन होता है | कई तरीके हैं जिनसे आप अपने डाउनलोड्स फ़ोल्डर को ढूंढ सकते हैं |
    • स्टार्ट मेनू क्लिक करें और फिर अपने यूजरनेम पर क्लिक करें | जो विंडो खुलता है उसमें आप एक डाउनलोड्स फ़ोल्डर देख पाएंगे |
    • Windows Explorer Win + E ओपन करें: आपका डाउनलोड्स फ़ोल्डर लेफ्ट फ्रेम में "Favorites" या "Computer/This PC" के अंतर्गत मिल जायेगा |
    • Win + R प्रेस करें और फिर टाइप करें shell:downloads | Enter प्रेस करके Downloads ओपन करें |
  2. अगर आप कई सारे प्रोग्राम से डाउनलोड करते हैं तो ऐसा मुमकिन है की आपके डाउनलोड सब जगह फैले हुए हैं |अन्य लोकप्रिय स्थान जहाँ आपको अपने डाउनलोड्स मिल सकते हैं वो हैं आपका डेस्क-टॉप और Documents/My Documents फ़ोल्डर |
    • अगर आपके पास कोई सेकेंड्री ड्राइव है जो फाइल स्टोरेज की तरह काम करती है, तो ये जांचें की उस पर आपने डाउनलोड फ़ोल्डर तो नहीं बना दिया है |
  3. अगर आपको उस फाइल का नाम याद है जो आपने डाउनलोड की थी, तो उसे खोलने के लिए आप सर्च कर सकते हैं | Win प्रेस करें और फाइल का नाम टाइप करें | आपको सर्च रिजल्ट में फाइल का नाम दिखाई देगा |
  4. आपने जो फाइल्स ऑनलाइन डाउनलोड की हैं उन्हें खोलने में कोई ख़ास तकलीफ नहीं होनी चाहिए, पर फिर भी ऐसी कई फाइल टाइप्स हैं जो समस्या पैदा कर सकती हैं | ऐसी परेशानी वाली फाइल्स को खोलने के लिए नीचे दी गयी गाइड के निर्देश पढ़ें |
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपने OS X डाउनलोड्स ढूंढना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. OS X में एक डाउनलोड्स फ़ोल्डर होता जहाँ हर यूज़र द्वारा डाउनलोड किये गए प्रोग्राम पाए जाते हैं | अपने डाउनलोड्स फ़ोल्डर को ढूंढने के कई तरीके हो सकते हैं:
    • अपने Dock में मौजूद डाउनलोड्स फ़ोल्डर पर क्लिक करें |
    • Go मेनू क्लिक करें और फिर Downloads सेलेक्ट करें |
    • एक Finder विंडो ढूंढे: डाउनलोड्स फ़ोल्डर खोलने के लिए Opt + Cmd + L प्रेस करें |
  2. अगर आप कई सारे प्रोग्राम से डाउनलोड करते हैं तो ऐसा मुमकिन है की आपकी डाउनलोडेड फाइल्स सब जगह फैली हुई हैं | अन्य लोकप्रिय स्थान जहाँ आप अपने डाउनलोड्स ढूंढ सकते हैं वो हैं आपका डेस्क टॉप या डॉक्यूमेंट्स फ़ोल्डर |
    • अगर आपके पास कोई सेकेंडरी ड्राइव है जो फाइल स्टोरेज की तरह काम करती है, तो ये जांचें की क्या उस पर आपने डाउनलोड फ़ोल्डर तो नहीं बना दिया है |
  3. अगर आपको उस फाइल का नाम याद है जो आपने डाउनलोड की थी, तो उसे खोलने के लिए आप सर्च कर सकते हैं | एक फाइंडर विंडो खोलें और Cmd + F प्रेस करके सर्च बार को खोलें | फाइल का नाम टाइप करें और उसे सर्च रिजल्ट में से चुन लें |
  4. आपने जो फाइल्स ऑनलाइन डाउनलोड की हैं उन्हें खोलने में कोई ख़ास तकलीफ नहीं होनी चाहिए, पर फिर भी ऐसी कई फाइल टाइप्स हैं जो समस्या पैदा कर सकती हैं |ऐसी परेशानी वाली फाइल्स को खोलने के लिए नीचे दी गयी गाइड के निर्देश पढ़ें:
विधि 3
विधि 3 का 4:

क्रोम (chrome) डाउनलोड्स मैनेज करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप क्रोम में अपने हाल के डाउनलोड्स की सूची देखने के लिए Menu button (☰) क्लिक करके Downloads सेलेक्ट कर सकते हैं, या Ctrl + J (Windows) या Cmd + J (Mac) प्रेस कर सकते हैं |
  2. क्रोम स्टोर्स कुछ हफ़्तों की डाउनलोड हिस्ट्री स्टोर करके रखते हैं | हाँ मगर इस बीच किसी ने उसे हटा नहीं दिया हो | इस सूची में किसी भी आइटम को क्लिक करने से वो खुलने लगेगा (अगर वो मौजूद है) | आप उस फाइल के फ़ोल्डर को खोलने के लिए "Show in folder" लिंक को क्लिक कर सकते हैं |
  3. जो Open your Downloads folder. Click the "Open downloads folder" लिंक अप्पर राइट में स्थित हैं उस पर क्लिक करके उस फ़ोल्डर को खोलें जिस पर क्रोम आपकी फाइल्स को डाउनलोड करता है | ये आपकी यूज़र डायरेक्टरी का डाउनलोड्स है |
  4. क्रोम मेनू बटन (☰) क्लिक करें और फिर Settings सेलेक्ट करें | नीचे स्क्रॉल करें और "Show advanced settings" लिंक पर क्लिक करें | In the "Downloads" सेक्शन में, आप अपने क्रोम डाउनलोड्स के लिए नया फ़ोल्डर बनाने के लिए Change... पर क्लिक कर सकते हैं |
    • आप ये भी चुन सकते हैं की क्या क्रोम को कोई फाइल डाउनलोड करके सेव करने से पहले आपको बताना चाहिए |
विधि 4
विधि 4 का 4:

फायरफॉक्स (firefox) डाउनलोड्स मैनेज करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फायरफॉक्स विंडो के टॉप राइट कॉर्नर में स्थित नीचे के एरो बटन पर क्लिक करें | इससे आपके हाल के डाउनलोड्स की सूची सामने आ जाएगी | इस सूची में किसी भी आइटम को क्लिक करने से वो खुलने लगेगा (अगर वो मौजूद है) | फाइल के बगल में बना फ़ोल्डर आइकॉन क्लिक करने से वो फाइल जिस फ़ोल्डर में स्थित है वो खुल जाएगी |
  2. Recent Downloads सूची में, "Show All Downloads" पर क्लिक करें | इससे फायरफॉक्स लाइब्रेरी खुल जाएगी, जिसमें सेलेक्ट किया हुआ Downloads टैब भी मौजूद होगा | आपके सभी स्टोर्ड डाउनलोड्स यहाँ पर दिखाई देंगे | आप सर्च बार की मदद से किसी निर्धारित फाइल की खोज कर सकते हैं |
  3. Firefox Menu button (☰) क्लिक करें और फिर Options सेलेक्ट करके "General" टैब पर क्लिक करें | आप जिस फ़ोल्डर में अपने डाउनलोड्स को सेव करते हैं उसे Browse... पर क्लिक करके बदल सकते हैं |
    • आप ये भी चुन सकते हैं की क्या फायरफॉक्स को कोई फाइल डाउनलोड करके सेव करने से पहले आपको बताना चाहिए |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,००५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?