आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

वाल्ट डिज़्नी पार्क और रेसोर्ट्स, थीम और मनोरंजन (amusement) के पार्क हैं, जो दुनिया में चारों ओर स्थित है, और उनमे शामिल हैं फ्लॉरिडा में डिज़्नी वर्ल्ड, कैलिफोर्निया में डिज़्नी लैंड, और अन्य डिज़्नी पार्क और रेसोर्ट्स जो पेरिस, टोक्यो, और हाँग काँग जैसे स्थानों में हैं। डिज़्नी रेसोर्ट्स परिवार-केन्द्रित पार्क हैं जो दुनिया भर से हजारों परिवारों को आकर्षित करते हैं, लेकिन यहाँ छुट्टियाँ बहुत महंगी हो सकती हैं जब आप यात्रा का खर्चा, प्रवेश टिकिट, होटल में रहना, भोजन, और बाकी खर्चों को एक साथ जोड़ेंगे।अगर आप अपनी अगली डिज़्नी यात्रा को थोड़ा कम महंगा बनाना चाहते हैं, तो रियायती टिकिट पाने के कई तरीके हैं, तथा वह टिप्स और ट्रिक्स, जिन्हें आप अपनी छुट्टियों में पैसे बचाने के लिए, प्रयोग कर सकते हैं।

भाग 1
भाग 1 का 2:

रियायती टिकिट को खरीदना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डिज़्नीलैंड की साइट पर प्रोमोशन्स के लिए चेक करें: डिज़्नीलैंड हमेशा अपनी website से प्रोमोशन्स देते रहते हैं, और हालांकि उनके डिस्काउंट आम तौर पर होटल के किराए के लिए होते हैं, आप कई बार रियायती पार्क के टिकिट भी पा सकते हैं।
    • उदाहरण के लिए, डिज़्नीलैंड कई बार मल्टी-पार्क, मल्टी-डे पास ऑफर करता है जो टिकिट धारक को, विभिन्न डिज़्नी थीम पार्क में, विभिन्न दिनों में जाने की अनुमति देता है, और यह प्रवेश टिकिट रियायती दर पर आते हैं। यह उन परिवारों के लिए उत्तम हैं जो रोड ट्रिप में हैं!
  2. दोनों American Automobile Association और Canadian Automobile Association , आपने सदस्यों के लिए, रियायती डिज़्नी टिकिट और पैकेज ऑफर करते हैं।
    • अगर आप सदस्य हैं, तो अपना कार्ड या नंबर तैयार रखिए और AAA या CAA में से किसी एक की वैबसाइट पर जाइए, या डील के बारे में पता करने के लिए, उनके निकटतम लोकेशन पर जाइए।
  3. फ्लॉरिडा निवासियों के लिए डिज़्नी वर्ल्ड की रियायतों का फायदा उठाएँ: फ्लॉरिडा में रहने वाले लोग, डिज़्नी वर्ल्ड के विशेष दामों पर टिकिट और पास के अधिकारी हैं। आप डिज़्नी वर्ल्ड के रियायती टिकिट की पूरी लिस्ट और जानकारी डिज़्नी वर्ल्ड site पर देख सकते हैं।
    • फ्लॉरिडा वासियों के लिए विशेष डील में एक-दिवसीय टिकिट, मल्टी-डे पास, और सालाना पास के रियायती दाम शामिल होते हैं।
    • नोट करें की इन ऑफर का फायदा उठाने के लिए, आपको यह साबित करना पड़ेगा की आप फ्लॉरिडा के निवासी हैं।
  4. Shades of Green एक सशत्र सेनाओं के सदस्यों द्वारा परिचालित रिज़ॉर्ट है, और वह भी, डिज़्नी वर्ल्ड के रियायती टिकिट और पैकेज उन मिलिटरी सेवा कर्मियों को देते हैं, जिनके पास वैध आईडी हो। इसी प्रकार, Disneyland अक्सर मिलिटरी कर्मियों को रियायती टिकिट प्रदान करती है, और Disney World भी प्रदान करती है।
  5. यूरोपियन यूनियन के निवासियों को डिज़्नी वर्ल्ड टिकिट बहुत अच्छे दामों पर मिल सकते हैं अगर वह अमेरिका की यात्रा के पहले टिकिट खरीदते हैं। विदेश से टिकिट खरीदने के लिए, डिज़्नी वर्ल्ड की international site पर टिकिट के दाम पता करने के लिए जाएँ।
  6. कई क्रेडिट कार्ड प्लान और ट्रैवल रिवार्ड प्लान हैं, जैसे Aeroplan [१] और Air Miles, [२] जो समय समय पर आपने सदस्यों को, डिज़्नी वर्ल्ड और डिज़्नीलैंड में रियायती प्रवेश के लिए पॉइंट्स भुनाने की अनुमति देते हैं।
  7. डिज़्नी का YES प्रोग्राम, बच्चों और युवाओं के लिए, एक शैक्षिक सिरीज़ है जो आर्ट, विज्ञान, पर्यावरण अध्यन (environmental studies), और लीडरशिप जैसे विषयों पर ऑन-साइट प्रोग्राम उपलब्ध कराती है। पंजीकरण में एक रियायती टिकिट का दाम शामिल है, लेकिन कोर्स उन बच्चों के लिए जरूरी है जो पंजीकरण कराते हैं।
    • ये प्रोग्राम आम तौर पर एलीमेंट्री, जूनियर, और हाइ स्कूल के विद्यार्थियों पर केन्द्रित करते हैं। [३]
  8. कुछ वैध साइट भी हैं जो असली डिज़्नी टिकिट को रियायती दामों पर बेचती हैं। ना केवल आप विभिन्न डिज़्नी पार्क (अकेले या कई दिनों के लिए) में रियायती प्रवेश पा सकते हैं, बल्कि आप विशेष डील और प्रोमोशन को भी यहाँ पा सकते हैं। इसमे Typhoon Lagoon, जैसे वॉटर पार्क, शो टिकिट, और Hollywood Studios जैसे आकर्षण के सस्ते प्रवेश, डिज़्नी कैरक्टर एक्सपिरियन्स जैसे मनोरंजन के टिकिट, और अन्य विशेष फीचर्स शामिल होते हैं। कुछ विश्वसनीय साइट हैं:
  9. डिज़्नी थीम पार्क के लिए सामान्य या रियायती टिकिट खरीदने के समय, फ़ाइन प्रिंट में अतिरिक्त फीस, जो टिकिट का दाम बदल सकती है, को पढ़ें। आपको एक रियायती बिक्रेता मिल सकता है जो बाकी से कम दाम पर टिकिट देने को ऑफर करता है, लेकिन छुपी हुई फीस जोड़कर, अंतिम दाम बाकी सबसे अधिक हो सकता है। [४]
भाग 2
भाग 2 का 2:

अपनी ट्रिप में धन बचाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डिज़्नी थीम पार्क में ऑफ-सीज़न को वैल्यू सीज़न कहते हैं। लेकिन, आम तौर पर, यह केवल जनवरी में होता है। हालांकि टिकिट के दाम साल भर वही रहेंगे, वैल्यू सीज़न के दौरान ट्रिप में बेहतर होटल के रेट्स मिलेंगे। [५]
    • होटल, सामान्य तौर पर, डिज़्नी ट्रिप का सबसे महंगा अंश होते हैं, इसलिए रहने पर खर्चे को कम करने से आप वास्तव में रियायती टिकिट से ज्यादा धन बचा सकते हैं।
  2. हर डिज़्नी, बीच बीच में, प्रमोशन रिलीज करते हैं जो किसी के द्वारा प्रयोग किए जा सकते हैं, तथा Mouse Savers जैसी साइट, ऐसे सभी उपलब्ध प्रमोशन को कंपाइल (compile) और लिस्ट करती हैं।
  3. डिज़्नी छुट्टियों का एक और महंगा अंश भोजन होता हैं, लेकिन इसमे आप धन बचा सकते हैं fan pages , और आधिकारिक डिज़्नी पार्क साइट पर, भोजन के कूपन और डिस्काउंट के लिए देख कर।
    • विकल्प के रूप में, आप ऑफ-साइट भोजन करके भी धन बचा सकते हैं, क्योंकि थीम पार्क, पार्क के अंदर खरीदे गए भोजन पर, हमेशा प्रीमियम चार्ज करते हैं।
  4. अधिकतर डील, सीधे Disneyland और Disney World के द्वारा दी जाती हैं, जिनमे होटल रेट पर डिस्काउंट और विशेष रेट, छुट्टियों के पैकेज, भोजन, तथा शो और मनोरंजन के टिकिट शामिल होते हैं।
    • आधिकारिक पार्क साइट पर सीधे दिये गए प्रमोशन, लगातार बदलते रहते हैं और कुछ समय के लिए ही वैध रहते हैं, इसलिए अक्सर उसे चेक करें यदि आप भविष्य में ट्रिप प्लान कर रहे हैं।
  5. यह विशेष ऑफर होते हैं जो डिज़्नी थीम पार्क के वर्तमान अतिथियों (मतलब आपको ऑफर तभी मिलता है जब आप अभी भी वेकेशन (छुट्टी) पर हों) को दिये जाते हैं। डील अतिथियों को वापस बुलाने को प्रोत्साहित करने के लिए दिये जाते हैं, इसलिए वह बुकिंग और होटल पर बहुत आकर्षक डील दे सकते हैं, अगर आप भविष्य की ट्रिप के लिए अभी से बुक करें तो।
  6. डिज़्नी PIN कोड ऑफर करते हैं जो लोगों को विशेष ऑफर से संबद्ध हैं। यह PIN कोड अक्सर एक विशिष्ट व्यक्ति के लिए होते हैं, लेकिन कई बार सामान्य PIN कोड होते हैं जो भेजे जाते हैं और किसी के द्वारा रिडीम (redeem) किए जा सकते हैं। ऑफर में आम तौर पर होटल डिस्काउंट, भोजन के कूपन, और टिकिट के उपग्रेड होते हैं। [६]
    • PIN प्रमोशन पाने का केवल एक ही तरीका है, डिज़्नी पार्क पर प्रोफ़ाइल होना, और आप जितने एकाउंट खोलेंगे तथा जितनी प्रोफ़ाइल बनाएँगे, उतनी अधिक संभावना है की आपको PIN ऑफर की जाएगी।
    • डिज़्नी किस प्रकार से अपने पैट्रन (patron) को, PIN प्रमोशन के लिए चुनती है, यह ट्रेड सीक्रेट है, लेकिन आप अपने औड्ड्स (odds) को, मल्टीपल एकाउंट बनाकर, सर्वे में भाग लेकर, विभिन्न प्रोग्राम और ग्रुप में रजिस्टर कर के, डीवीडी और नक्शे के लिए अनुरोध करके, और अपने एकाउंट के साथ एक्टिव हो करके, बढ़ा सकते हैं।

चेतावनी

  • कभी भी आंशिक रूप से प्रयोग किए गए टिकटों को मत खरीदें, क्योंकि ऐसे टिकटों को दोबारा बेचना गैर कानूनी है, केवल एक व्यक्ति को ही एक टिकिट के प्रयोग की अनुमति है, और आपके पास वाकई ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे आप यह पता कर सकें की पास में कोई दिन बाकी है या नहीं।
  • इसी प्रकार, उन बिक्रेताओं से टिकिट ना खरीदें जो इन्हें बहुत कम दामों पर बेचने का दावा करते हों, क्योंकि यह अधिकतर स्कैम होते हैं। [७]
  • आपने और आपने परिवार के लिए डिज़्नी यात्रा का प्लान बनाने से पहले, इसपर ध्यान दें की टिकिट किस पार्क के लिए हैं। डिज़्नी के कई विभिन्न पार्क और रिज़ॉर्ट हैं, और डिज़्नी लैंड के टिकिट हस्तांतरित (transferable) नहीं हो सकते हैं और आपको डिज़्नी वर्ल्ड (तथा इसके विपरीत) नहीं जाने देंगे अगर आप गलत टिकिट खरीदते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१८८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?