आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपको अपनी डिजिटल वॉच को सेट किया कुछ समय बीत गया है, तो हो सकता है आपको ऐसा करने की प्रक्रिया नहीं याद हो। सेटिंग्स बदलने के लिए, सबसे पहले आपको अपनी वॉच के टाइम मोड में जाना होगा, जिससे आप टाइम, डेट, डे ऑफ़ द वीक, इत्यादि चीज़ें बदल सकते हैं। एक बार आप टाइम मोड में पहुँच गए हों, आप ऐसा बटन देखेंगे जिससे आप सेटिंग्स में जाकर उन्हें बदल सकते हैं। जब वो सेट हो जाए, आप अपनी वॉच को प्रयोग कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

टाइम मोड पर जाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मुश्किल वॉच को खोलने के लिए निर्माता से संपर्क करें या मैन्युअल ढूंढें: अगर आपकी वॉच समझने में मुश्किल है और आपके पास निर्देश नहीं है, तो ऑनलाइन डिजिटल मैन्युअल ढूँढें । डिजिटल मैनुअल्स ढूंढने के लिए ऑनलाइन अपने वॉच ब्रैंड और मॉडल डाल कर सर्च करें।
    • अगर डिजिटल मैन्युअल ढूंढना आसान नहीं है, तो अपनी वॉच के कस्टमर केयर नंबर को ढूंढ उस पर फोन करें।
    • मॉडल और ब्रैंड की जानकारी अधिकतर वॉच के पीछे या उसके फेस पर लिखी या एंग्रेव की गयी होती है।
  2. डिजिटल वॉच में कई अलग प्रकार के फीचर और डिज़ाइन होती हैं। साधारण वॉचेज़ में सिर्फ एक या दो बटन्स होंगे, लेकिन मुश्किल वॉचेज़ में कई बटन हो सकते हैं। वॉच सेटिंग बटन्स अधिकतर वॉच के फेस के लेफ्ट या राइट साइड पर होंगे। [१]
    • हांलाकि ऐसा नहीं होता है, फिर भी कुछ वॉचेज़ में सेटिंग के बटन्स वॉच के पीछे या साधारण कवर के अंदर होंगे। कवर्स को आप अपनी उँगलियों से या एक छोटे स्क्रूड्राइवर से हटा सकते हैं।
    • कुछ वॉचेज़ में बटन पर लेबल लगे होंगे। डिजिटल वॉचेज़ में दिखने वाले आम बटन हैं “Mode,” “Set,” “Reset,” “Start,” और “Light ” [२]
    • अधिकतर आप या तो “Mode” बटन प्रयोग करें या/और “Set” बटन । “Mode” आपकी वॉच को टाइम मोड, स्टॉपवॉच मोड, इत्यादि में बदलने देता हैं। “Set” आपको टाइम मोड में टाइम बदल कर उन बदलाव को सहेजने देता है।
  3. एक पेन की मदद से उन मॉडल्स का मोड बदलें जिनमें पुश बटन दिया है: सिंपल वॉचेज़ में एक छोटा सा रेसेस्सेड (recessed) बटन देते हैं सेटिंग्स बदलने के लिए। पेन की मदद से उस रेसेस्सेड स्थान को दबाएं और अपनी वॉच का मोड बदल लें। [३]
    • जब आप टाइम सेटिंग मोड में जायेंगे, सेटिंग (जैसे मिनिट्स, आर्स, डेट इत्यादि ) झपकने लगेंगी।
    • अगर आपकी वॉच में रिसेस्ड बटन और एक और बटन है, तो रिसेस्ड बटन संभवतः मोड बदलने के लिए और दूसरा बटन सेटिंग्स में बदलाव करने के लिए होता है।
    • पेंसिल से रिसेस्ड बटन को दबाने का प्रयत्न नहीं करें: अगर पेंसिल की टिप होल के अंदर टूट गयी, तो वो बटन को जैम कर देगी, जिससे उसको सेट करना नामुमकिन हो जायेगा।
  4. Watermark wikiHow to डिजिटल वॉच सेट करें
    अगर आपकी वॉच बटन्स को लेबल नहीं करती है, तो आपको इन्हें इधर उधर क्लिक करना पड़ेगा जब तक आपको ये नहीं पता चलता की मोड किस बटन से बदलता है। अधिकतर डिजिटल वॉचेज़ के मिनट या घंटे जब आप टाइम सेटिंग मोड पर होंगे तो झपकने लगेंगे।
    • अक्सर, एक समय पर एक ही यूनिट (मिनिट्स, आर्स, डेट) झपकेगा। कुछ वॉचेज़ में ऑप्शन सिलेक्शन किसी और तरीके से दिखाया जायेगा, जैसे अंडरलाइन करके या बॉक्स बनाकर।
    • मुश्किल समझने में आने वाली वॉचेज़ में कई सारे फीचर्स होंगे। इन सब को जानने के लिए सभी बटन्स को दबा कर देखें की वो कैसे वॉच के डिस्प्ले को प्रभावित करते हैं।
    • कुछ वॉचेज़ में हो सकता है मोड बटन नहीं हो, जिस स्थिति में आपको “Set” बटन प्रयोग करना चाहिए, जो हमने अगले स्टेप में समझाया है। [४]
  5. Watermark wikiHow to डिजिटल वॉच सेट करें
    जहाँ ज़रूरी हो वहां “Set” बटन दबा कर टाइम सेटिंग मोड पर जाएँ: अगर आपकी वॉच में सिर्फ “Set” बटन है, आपको टाइम सेटिंग मोड में जाने के लिए सिर्फ इसे दबाना होगा। कुछ वॉचेज़ में टाइम सेटिंग मोड पर जाने के लिए “Mode” बटन और टाइम सेट करने के लिए “Set” बटन दिया गया होता है। [५]
विधि 2
विधि 2 का 2:

सेटिंग्स बदलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to डिजिटल वॉच सेट करें
    अधिकतर आप सबसे पहले मिनट सेटिंग में बदलाव कर पाते हैं, जो सेलेक्ट किये जाने पर झपकने लगेगा। झपकने के दौरान, टाइम बढ़ाने के लिए एडवांस बटन को दबाएं। बटन को धीरे से दबाएं ताकि आप गलती से उस नंबर से चूक नहीं जाएँ जिसे आप सेट करना चाहते हैं। [६]
    • सिंपल वॉचेज़ में अक्सर सिर्फ दो बटन होंगे: एक मोड बदलने के लिए और दूसरा हर बार बटन दबा कर सेटिंग्स में आगे बढ़ने के लिए।
    • अधिकतर वॉचेज़ सेटिंग्स में आर्डर से छोटे से बड़े (जैसे 1 मिनट से 59 मिनट) पर जाती है या पहले से आखिरी (जैसे संडे से सैटरडे) पर जाती हैं और फिर से सबसे छोटे/पहले ऑप्शन पर जाती हैं।
    • मल्टी-बटन वॉचेज़ अधिकतर “Reset,” “Adjust,” या “Set” बटन्स की मदद से सेटिंग्स को एक बार में एक यूनिट बढ़ाने देती हैं। t [७]
  2. Watermark wikiHow to डिजिटल वॉच सेट करें
    मोड बटन को दबा कर आर्स सेलेक्ट करें। जब वो सेलेक्ट हो जायेंगे तो वो मिनट्स की तरह झपकने लगेंगे जिससे आपको पता चलेगा की वो सेलेक्ट हो गए हैं। एक बार सेलेक्ट हो जाएँ, तो एडवांस फीचर चुन कर फिर से उसी तरह से अपनी वॉच के आर्स सेट करें।
  3. Watermark wikiHow to डिजिटल वॉच सेट करें
    अगर ज़रूरी लगे तो और सेटिंग्स भी बदलें, जैसे हफ्ते के दिन और डेट: मोड में ऑप्शंस का सामान्य आर्डर होता है: मिनट्स, आर्स्स, ऐ एम्/पी एम्, डेट और हफ्ते का दिन। मोड बटन को दबा कर इन सभी ऑप्शंस में आगे बढ़ें और एडवांस बटन से सिलेक्टेड सेटिंग को मॉडिफाई करें।
    • कुछ वॉचेज़ में खास सेटिंग्स के लिए तय बटन कॉम्बिनेशंस होती हैं। उदाहरण के तौर पर, आपको अलार्म सेट करने के लिए बटन को कुछ सेकण्ड्स के लिए दबा कर रखना होगा। [८]
  4. नॉर्मल मोड पर वापस लौट कर टाइम सेटिंग मोड से बाहर आ जाएँ: जब आपकी सारी सेटिंग्स सही लग रही होंगी, तो “Set” बटन दबा कर टाइम फाइनल करें और नार्मल मोड पर वापस आ जाएँ । अगर आपकी वाच में “Set” बटन नहीं है, तब तक “Mode” बटन को क्लिक करें जब तक कोई भी सेटिंग झपक/हाईलाइट नहीं हो रही हो। [९]

सलाह

  • टाइम सेट करने से पहले अपनी वॉच की सेटिंग्स को फिर से समझने के लिए सभी बटन्स को बार बार दबाने से घबराएं नहीं।
  • डिजिटल वॉच कैसे सेट करते हैं उससे जुड़े वीडियो देखने के लिए यूट्यूब एक सही स्थान है। अगर आपको अपनी वॉच का सही मॉडल नंबर नहीं पता है, तो वो अक्सर वॉच के पीछे एंग्रेव होगा।

संबंधित लेखों

क्लींजिंग मिल्क यूज करें (Use Cleansing Milk)
नीली आँखें पाएँ
मॉइस्चराइज़र लगाएँ (Apply Moisturizer)
घर पर ही सैलिसिलिक एसिड सीरम बनाएँ (Make a Salicylic Acid BHA Serum, Face Serum Banaen)
जानें कि त्वचा को टैन करने के लिए कितनी धूप की जरूरत होती है (How Much Sunlight Do You Need to Tan)
घर पर ही नेचुरल फेस क्लींजर बनाएँ (Chehre Ke Lie Cleansers Banaen, Homemade Natural Face Cleansers)
जांघों के बीच अंतर प्राप्त करें
बिना मेजरिंग टेप के अपनी कमर का नाप लें
एक सप्ताह में 5kg वजन घटायें (बिना दवाई के)
जांघों की चर्बी कम करें (Lose Thigh Fat)
अपने चेहरे की त्वचा को टाइट करें (Tighten Face Skin)
मूँछें बढ़ाएँ (Grow a Mustache)
व्हाइटनिंग क्रीम बनाएँ (Make Whitening Cream)
चश्मे को फिसलने से रोकें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २२,३०७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?