आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

डिशवॉशर सॉल्ट को ज्यादातर डिशवॉशर में अपेक्षाकृत आसानी से डाला जा सकता है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपके बर्तन इसके बाहर साफ ​​और चमकते हुए निकलें! इस प्रकार के सॉल्ट को खासतौर से कठोर पानी को कोमल बनाने के लिए तैयार किया जाता है, कठोर पानी की वजह से बर्तन धोने के बाद भी गंदे दिखाई दे सकते हैं या मिनरल्स की एक पतली परत से ढके हो सकते हैं। कई जगहों पर, खासतौर से UK और यूरोप के कई जगहों पर, डिशवॉशर में पहले से ही एक कम्पार्टमेंट बना हुआ आता है, जिसमें आपका सॉल्ट जाता है। इस्तेमाल करने के पहले इसे चैक कर लेना चाहिए, और यदि जरूरत हो तो इसे कम्पार्टमेंट में फिर से भरें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने डिशवॉशर में डिशवॉशर सॉल्ट को डालना (Putting Dishwasher Salt in Your Dishwasher)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सॉल्ट स्टोरेज को देखने के लिए नीचे के रैक को हटा दें: नीचे के रैक को पूरी तरह से बाहर निकालें, और इसे अपने किचन काउंटर पर सेट करें। इसे अपने रोलर्स से अलग करने के लिए, आपको इसे थोड़ा ऊपर उठाने की जरूरत हो सकती है। आपका स्टोरेज डिशवॉशर में नीचे होगा, शायद एक साइड में। यदि आपको स्टोरेज दिखाई नहीं देता है, तो हो सकता है कि आपके डिशवॉशर में बिल्ट-इन वॉटर सॉफ्टनर न हो। [१]
  2. वॉटर सॉफ़्ट्नर यूनिट में ढक्कन होते हैं, जिन्हें हर इस्तेमाल के बाद टाइट बंद करके सुरक्षित करने की जरूरत होती है। इस ढक्कन को खोलकर साइड में रख दें। यदि आप पहली बार अपनी यूनिट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसे पानी से भरना होगा। इसे ऊपर तक भरने के लिए, पर्याप्त पानी डालें। [२]
    • पहली बार इस्तेमाल करने के बाद, आपकी सॉफ़्ट्नर यूनिट में हमेशा थोड़ा सा पानी होना चाहिए। तो, आपको इसे फिर से भरने की जरूरत नहीं होगी।
  3. अपनी सॉफ्टनर यूनिट में केवल डिशवॉशर सॉल्ट का इस्तेमाल करें: खासतौर से बने हुए डिशवॉशर सॉल्ट को आप ग्रोसरी स्टोर, हार्डवेयर स्टोर, या ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन सा ब्रांड चुनते हैं, लेकिन आप डिशवॉशर सॉल्ट के बदले टेबल सॉल्ट, सी सॉल्ट या कोषेर सॉल्ट (kosher salt) का इस्तेमाल नहीं कर सकते। इन खाना पकाने वाले सॉल्ट में एडिटिव्स (additives) होते हैं, जो असल में आपके पानी की कठोरता को बढ़ा सकते हैं। वे बहुत बारीक हो सकते हैं, जो आपकी यूनिट को भी गंदा कर सकते हैं। [३]
  4. जब तक कंटेनर भर नहीं जाता है, तब तक फनल (funnel) में सॉल्ट को डालें: अलग-अलग डिशवॉशर में अलग-अलग साइज की यूनिट होंगी, जिनमें सॉल्ट की अलग-अलग मात्रा की जरूरत होती है, इसलिए इस प्रोसेस के लिए सॉल्ट की कोई सही माप नहीं है। पूरी तरह से भर जाने तक यूनिट में सॉल्ट को डालें। चूँकि आपकी यूनिट में पानी भी है, तो आप एक सॉल्टवॉटर ब्राइन (saltwater brine) बना रहे हैं, जो कि बिल्टइन सॉफ्टनर में होने वाली केमिकल रिएक्शन को रिफ्रेश करेगा। [४]
    • सॉल्ट को डालने के लिए एक फ़नल का इस्तेमाल करने से, आपको उसे फैलने से बचाने में मदद मिलेगी। फ़नल को यूनिट में डुबोने के बजाय, सिंक के ऊपर पकड़ कर रखें। क्योंकि यदि फ़नल गीला हो जाता है, तो सॉल्ट ठीक से नहीं गिर पाता है।
  5. यदि आप डिशवॉशर यूनिट के चारों तरफ किसी भी सॉल्ट को गिराते हैं, तो इसे गीले कपड़े से पोंछ दें। असल में, सॉफ्टनर यूनिट में आपके द्वारा डाला गया सॉल्ट कभी भी आपके बर्तनों को नहीं छूता है, क्योंकि यह सिर्फ यूनिट में ही रहता है। हालांकि, यदि आप डिशवॉशर में लूज सॉल्ट को डालते हैं, तो यह आपके बर्तनों को साफ करने वाले पानी के साथ मिल जाएगा। इससे उन्हें कोई नुकसान नहीं होता है, लेकिन इससे आपको एक साइकिल में थोड़े गंदे (या सॉल्टी) बर्तन मिल सकते हैं। [५]
    • आप डिशवॉशर में गिरे हुए किसी भी अतिरिक्त सॉल्ट को साफ करने के लिए, रिंज साइकिल को बर्तनों के बिना भी चला सकते हैं।
  6. ढक्कन को सुरक्षित तरीके से लगाएँ और सुनिश्चित करें, कि यह टाइट हो। यदि एक साइकिल के दौरान ढक्कन ढीला हो जाता है और डिटर्जेंट यूनिट में चला जाता है, तो यह टूट सकता है। सिर्फ इसलिए, क्योंकि ढक्कन सही तरीके से टाइट नहीं है, आप निश्चित रूप से एक नए डिशवॉशर के लिए खर्च नहीं करना चाहेंगे! [६]
  7. नीचे के रैक को लगाएँ और डिशवॉशर को नॉर्मल तरीके से चलाएं: एक बार जब आप ढक्कन को चैक कर लेते हैं, तो आप नीचे के रैक को वापस डिशवॉशर में डाल सकते हैं। अपने डिशवॉशर में बर्तनों को भरें, फिर इसे हमेशा की तरह चलाएं। सॉल्ट को फिर से भरने के बाद, आपको अपने डिशवॉशर को बिना बर्तनों के रिंज या क्लीन साइकिल पर चलाने की कोई जरूरत नहीं है। [७]
विधि 2
विधि 2 का 2:

आपके डिशवॉशर में सॉल्ट की जरूरत को चैक करना (Checking if Your Dishwasher Needs Salt)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. केवल उसी डिशवॉशर में सॉल्ट का इस्तेमाल करें, जिसमें बिल्ट-इन सॉफ़्ट्नर यूनिट है: यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं, कि आपके डिशवॉशर में बिल्ट-इन यूनिट है या नहीं, तो अपने मेनुफ़ेक्चरर से संपर्क करें। यदि आपको डिशवॉशर के नीचे के भाग पर यह नहीं दिखती है, तो हो सकता है कि आपके डिशवॉशर में यह न हो। नॉर्मल डिटर्जेंट या डिशवॉशर क्लीनर के लिए मार्क की गई दूसरी जगहों में, डिशवॉशर सॉल्ट को न डालें। इससे आपका डिशवॉशर आसानी से टूट सकता है।
    • कुछ देशों के अधिकांश डिशवॉशर में बिल्ट-इन सॉफ्टनर यूनिट्स नहीं होती हैं, जिन्हें सॉल्ट से भरना होता है। केवल चुनिंदा मॉडल में ही यह फ़ीचर होता है। [८]
  2. आपके डिशवॉशर को अधिक सॉल्ट की जरूरत है या नहीं, यह जानने का सबसे आसान तरीका है कि, वह खुद आपको बता दे कि वह रीफिल के लिए तैयार है! कई डिशवॉशर में या तो डिशवॉशर के टॉप पैनल पर और/या यूनिट पर एक इंडीकेटर लाइट होती है। यदि आपकी लाइट हरी है, तो वे इस्तेमाल के लिए तैयार हैं। यदि आपकी इंडीकेटर लाइट लाल है (या, यूनिट पर ही, क्लियर है), तो आपको अधिक सॉल्ट डालने की जरूरत है। [९]
  3. यदि आपके डिशवॉशर में इंडीकेटर लाइट नहीं हैं, तो इसके लिए आपको अपना शेड्यूल बना लेना चाहिए। डिशवॉशर में हर माह लगभग एक बार सॉल्ट को फिर से भरना एक अच्छा तरीका है, जिसमें बिल्ट-इन यूनिट्स शामिल हैं। यहां तक ​​कि अगर आपके डिशवॉशर में इंडीकेटर लाइट है, तो भी एक महीने से अधिक का समय हो जाने पर, आपको इसे फिर से भरना चाहिए। [१०]
    • यदि आपको लगता है, कि इंडीकेटर लाइट आपकी यूनिट को फिर से भरने के लिए आपको बताने में एक महीने से अधिक समय ले रही है, तो वह टूट सकती है। यदि आपको ऐसा लगता है, तो अपने यूनिट लेवल को चैक करें और अपने मेनुफ़ेक्चरर को कॉल करें।
  4. यदि आपको बर्तनों पर बहुत अधिक लाइन दिखाई देती हैं, तो सॉल्ट कंटेनर को ऊपर तक भरें: पानी की कोमलता पर नज़र रखने के लिए, अपने बर्तनों को चैक करें। यदि आपका पानी बहुत कठोर हो रहा है, तो आपको अपने बर्तनों पर लाइन दिखाई देना शुरू हो जाएंगी, जो देखने में ऐसे लगेंगे जैसे कि उन पर एक सफेद फिल्म बनी है। यह खासतौर से क्लियर काँच पर साफ दिखेगा। सॉल्ट को भरकर, ढक्कन को बंद करें ताकि आपके वाइन ग्लासों को एक सुंदर चमक मिल सके। [११]

सलाह

  • यदि आपके डिशवॉशर में एक बिल्ट-इन सॉफ़्ट्नर है, तो महीने में कम से कम एक बार डिशवॉशर सॉल्ट का इस्तेमाल करने से, आपके पानी और बिजली के बिल में कटौती हो सकती है। सॉल्ट का इस्तेमाल, पानी में होने वाले मिनरल्स और कैल्शियम को तोड़ने में मदद करेगा, और आपके डिशवॉशर को लाइमस्केल (limescale) या दूसरे बिल्डअप को निकालने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी।

चेतावनी

  • अपने सॉल्ट के कम्पार्टमेंट में रेगुलर डिशवॉशर डिटर्जेंट न डालें। इससे आपकी यूनिट को टूट सकती है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?